पाक में सामान्य हो रहे हालात, इंटरनेट सेवा बहाल, रिहाई के बाद घर पहुंचे इमरान ने कहा-शांतिपूर्ण विरोध के लिए रहें तैयार
#imran_khan_back_at_lahore
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को शुक्रवार शाम कोर्ट ने जमानत मिल गई। इसके साथ हिंसाग्रस्त इलाकों में हालात सामान्य हो रहे है।पीटीआई समर्थकों के हिंसक आंदोलन के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया था। कई इलाकों में शांति के बाद इंटरनेट वापस शुरू कर दिया गया है।इधर, कोर्ट से बेल मिलने के बाद इमरान खान लाहौर पहुंचे।इमरान खान दो दिन की नजरबंदी के बाद शनिवार तड़के लाहौर के जमान पार्क स्थित अपने आवास पर पहुंचे। पीटीआई समर्थकों ने इस्लामाबाद से लाहौर आते समय रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत किया।
खान के यहां जमान पार्क स्थित आवास पर पहुंचने पर पीटीआई के कई कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने खान के पक्ष में और सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के नेतृत्व वाले गठबंधन के खिलाफ नारे भी लगाए। पीटीआई ने खान के घर में प्रवेश करने का एक वीडियो जारी किया। वीडियो में उनकी बहनें और परिवार के अन्य सदस्य उनका स्वागत करते और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करते दिख रहे हैं।
इमरान खान के खिलाफ देशद्रोह, ईशनिंदा, हिंसा भड़काना और आतंकवाद जैसे 121 मामले पूरे देश में दर्ज हैं। इमरान खान के खिलाफ 12 केस अकेले लाहौर में दर्ज हैं।अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले से संबंधित एक मामले, जिसमें उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा भड़क गई थी। नाराज पीटीआई समर्थकों ने लाहौर, रावलपिंडी और पेशावर में आर्मी से लेकर सरकारी इमारतों पर हमला किया था. आर्मी हेडक्वार्टर और एयरबेस पर भी हमला किया गया।
हालांकि,अब हालात सामान्य हो रहे हैं। स्थिति बेकाबू होता देख इंटरनेट बंद कर दिया गया था,उसे बहाल कर दिया गया है।इंटरनेट बंद हो जाने से सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारियों को हुआ। वो डिजिटल माध्यम से लेन-देन नहीं कर पाए।इंटरनेट बंद होने के कारण टेलीकॉम ऑपरेटरों को 820 मिलियन रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है।
May 13 2023, 11:46