समीर वानखेड़े के घर पर सीबीआई ने मारा छापा, भ्रष्टाचार का केस दर्ज, एनसीबी चीफ रहते की थी शाहरूख के बेटे की ड्रग्स केस की जांच
#cbiregisterscorruptioncaseagainstformerncbofficersameer_wankhede
शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को जिन्होंने ड्रग्स केस में अरेस्ट किया था, अब उसी केस में समीर वानखेड़े खुद फंसते दिख रहे हैं। दरअसल एनसीबी मुंबई जोन के पूर्व चीफ समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने शुक्रवार (12 मई) को बड़ी कार्रवाई की। सीबीआई ने समीर वानखेड़े के परिसरों पर आर्यन खान क्रूज केस से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में हमने छापा मारा है। दिल्ली, मुंबई और रांची सहित 29 जगहों पर रेड की गई है। सीबीआई की टीम वानखेड़े की बहन, पिता और सास-ससुर के घर पर भी पहुंची हैं।
सीबीआई ने आर्यन खान क्रूज मामले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में मुंबई एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस दौरान सीबीआई ने मुंबई, दिल्ली, रांची (झारखंड) और कानपुर (उत्तर प्रदेश) में 29 ठिकानों पर छापेमारी की है। एनसीबी ने रिश्वतखोरी के मामले में वानखेड़े और अन्य की जांच के लिए सीबीआई को लिखा था।
वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के जरिए संपत्ति अर्जित करने का आरोप
एक सतर्कता रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। विजिलेंस जांच के दौरान यह पाया गया कि समीर वानखेड़े ने भ्रष्टाचार के जरिए संपत्ति अर्जित की।
क्या है आरोप
सीबीआई ने समीर वानखेड़े के खिलाफ कोर्डेलिया जहाज के मालिकों से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। इसी जहाज से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। इसी ड्रग्स मामले में आर्यन खान को "नहीं फंसाने" के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आर्यन खान मामले में समीर वानखेडे और उनकी टीम ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य लोगों को ड्रग्स मामले में मामले में गिरफ्तार किया था। जहां लंबे वक्त आर्यन जेल में बन्द रहा था, जिसके बाद आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद विजिलेंस जांच के वक्त आर्यन खान को ड्रग्स मामले से एनसीबी ने क्लीन चिट दी थी।बता दें कि, आर्यन खान मामले में समीर बानखेड़े को बाद में जांच से हटा दिया गया था और उन्हें अपने होम काडर में भेज दिया गया था।
May 13 2023, 10:00