बुद्ध की धरती से लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी का नागरिक अभिनंदन समारोह : अगामी चुनाव को लेकर चर्चा, भाजपा पर कटाक्ष

गया। शहर के बिसार तालाब स्थित आईएमए हॉल में लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी के द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिले से हजारों की संख्या में लोगों ने नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। 

इस नागरिक अभिनंदन समारोह में लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगदीश प्रसाद एवं प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार उपस्थित हुए। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगदीश प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि बुद्ध की धरती से लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया है। इस तरह का आयोजन करने का मुख्य मकसद है कि विकल्प के रूप में पार्टी को लाए हैं. जिस तरह से भाजपा की सरकार ने झूठा वादा करके बरगलाने का काम किया है उसका मुंहतोड़ जवाब 2024 में मिलेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी पर कोई काम नहीं किया गया है उस पर हमारी पार्टी चुनाव जीतने के बाद खड़ा रहेगी। 

सरकार ने झूठा वादा करके 2014 में 15 लाख रुपए देने, 2 करोड़ हरेक साल रोजगार देने के नाम पर वोट लिए थे लेकिन यहां की शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी की हालात जस की तस है। केंद्र की भाजपा सरकार ने रेल के संपत्ति को बेच दिया, एयरपोर्ट को बेचा, माइंस को बेच दिया व देश की अन्य संपत्तियों को बेचने में लगी हुई है। बिहार की चुनाव में भाजपा को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। अगर लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी की बिहार में सरकार बनती है तो बिहार की जो भी समस्याएं हैं उसे दूर किया जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बिजली चोरी के मामले में फतेहपुर के दो उपभोक्ता पर प्राथमिकी दर्ज, जुर्माना भी लगा

गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र में तमाम सख्ती के बावजूद भी बिजली चोरी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। विद्युत विभाग के द्वारा गठित छापेमारी दल में डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी के समीप ग्रामीण इलाके के फतेहपुर गांव में कनीय विद्युत अभियंता सर्वेश के नेतृत्व में मानव बल में शामिल दीपक कुमार, अरविंद कुमार एवं पप्पू कुमार के द्वारा छापेमारी दल ने थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के दो स्थानों पर छापेमारी की गई।

जिसमें प्रथम छापेमारी फतेहपुर गांव निवासी स्वर्गीय मीका यादव का पुत्र रामवृक्ष यादव एक घर में की गई वहीं दूसरी करवाई फतेहपुर गांव में ही बालेश्वर यादव का पुत्र अनिल यादव के घर पर की गई उक्त दोनों उपभोक्ताओं के घरेलू परिसर में अवैध रूप से टोका फसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। 

कार्रवाई में चोरी करने वाले दो विद्युत उपभोक्ताओं को पकड़ा गया। इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता सर्वेश ने बताया कि डोभी प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर गांव में दो उपभोक्ताओं के घर अवैध रूप से टोका फसाकर चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। बिजली चोरी के आरोप में रामवृक्ष यादव के विरुद्ध 13203 रुपए एवं अनिल यादव के विरुद्ध 13203 रुपए का जुर्माना लगाते हुए उक्त दोनों विद्युत उपभोक्ताओं पर कनीय विद्युत अभियंता सर्वेश के द्वारा डोभी थाने में प्राथमिकी कराया गया है।

बड़ी खबर : गया में एक प्रेमी जोड़ा ने खाया जहर, प्रेमी की घटनास्थल पर ही मौत, प्रेमिका की स्थिति नाजुक

गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रेमी जोड़ा ने जहर खा लिया जिसके बाद प्रेमी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है तो वही प्रेमिका की स्थिति समान बताया जाता है। दरअसल यह मामला गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के महादलित टोला का है। 

मृतक की पहचान पूर्व वार्ड सदस्य तेतरी देवी के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गई है। वही, घायल अवस्था में महिला नगीना भुईया की पुत्री रिभा कुमारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरवाडीह गांव में शादीशुदा महिला ने गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग लगभग 4 वर्षों से चला आ रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला पहले पति को छोड़ दिया था। इसी बीच में परिजनों ने महिला को यूपी में शादी तय होने के बाद प्रेमी-प्रेमिका के बीच प्रेम और बढ़ गया। मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन बाद महिला के यूपी में शादी होने वाली थी। 

जिसे मरने और जीने की कसम खाने लगे। सूत्रों ने बताया कि बीती रात्रि में दोनों घर से निकलकर गांव के बाहर बधार में चले गए और वहां दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की मन बना लिया। मौके पर जहर की दो पुड़िया भी मिली है। जहर खाने से प्रेमी की घटनास्थल पर की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि युवक कैंसर से पीड़ित था और वह लड़की को मना करता था कि हमसे शादी नहीं करो मेरा कैंसर हो गया है। मेरी हालत खराब है। लड़की ने बात नहीं मानी और युवक और महिला आखिरकार दोनों ने जहर खा लिया। फिलहाल महिला की स्थिति सामान्य बताया जा रहा है।

इधर, भदवर थाना सूचना के 3 घंटे बाद भी नहीं पहुंची। भदवार थाने की पुलिस परिजन शव के जलाने की तैयारी में जुटे है। इस संबंध में भदवर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष बाल्मीकि शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर 

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वही महिला से बयान लेते हुए डुमरिया सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया। इस संबंध में इमामगंज डीएसपी मनोज राम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। महिला का भी ब्यान लिया गया है। अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।

गया में दो अंतरराज्यीय कुख्यात नक्सली जिंदा कारतूस और हथियार के साथ किया आत्मसमर्पण, दर्जनों नक्सली कांडों में रहा शामिल

गया। बिहार के गया में आईडी विस्फोट लगा कर विस्फोट कर उड़ा देने वाले दो अंतरराज्यीय कुख्यात हार्डकोर नक्सली हथियार और 57 जिंदा कारतूस के साथ आत्मसमर्पण किया है। इसकी खुलासा एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है। सुरक्षाबलों के कार्रवाई से प्रभावित होकर दो नक्सली ने गया पुलिस व 205 कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ 159 बटालियन व एस.एस.बी 32 बटालियन के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले दोनों कुख्यात नक्सली की उम्र 18 वर्ष है। 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे है। इसी क्रम में अंतरराज्यीय कुख्यात हार्डकोर नक्सली प्रदीप सिंह भोक्ता उर्फ नीरज एवं दिनेश भुईया उर्फ उमेश उर्फ मिठ्ठु ने आत्मसम्पर्ण किया। आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सली पर बिहार झारखंड राज्य में दर्जनों नक्सली कांडों में वांछित अभियुक्त थे। झारखंड राज्य में भी इन दोनों के विरूद्ध कई कांड दर्ज है। इनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कई जघन्य कांडों को अजाम दिया गया है। 

एसएसपी आशीष कुमार भारती ने बताया कि प्रदीप सिंह भोक्ता बड़े-बड़े नक्सली वारदात में शामिल रहा है वर्ष 2019 में प्रदीप सिंह भोक्ता ने नक्सली संगठन के लुतुआ में नक्सली घटना को अंजाम दिया था जिसमें सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर रोशन सिंह शहीद हो गए थे उन्हें आईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया था, इसके अलावा 2020 -21 और 22 में भी नक्सली घटना को अंजाम देने में शामिल रहा है, एसएसपी ने बताया कि आत्मसमर्पण नीति के तहत दोनों नक्सलियों को ढाई ढाई लाख रुपए मिलेंगे, यह रुपए प्रदीप व दिनेश के खाते में एफडी के रूप में जमा होगा जो 3 साल बाद इस्तेमाल कर सकेगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

कॉल कर जिला पार्षद को कहे अपशब्द, गलत शब्द से हुई आहत, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी बड़ी चेतावनी

गया। जिले के बोधगया पूर्वी क्षेत्र संख्या 37 की जिला पार्षद ज्योति पासवान को उन्हीं के क्षेत्र के इलरा गांव के कुछ लोगों द्वारा राजनीति के तहत एक प्रतिष्ठित द्वारा फोन करवा कर अपशब्द का प्रयोग किया गया।

इस संबंध में गुरुवार की देर शाम प्रेस वार्ता कर जिला पार्षद ज्योति पासवान ने यह बात उजागर किया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के शब्द का उपयोग करने पर वह काफी आहत है। उन्हें इस तरह की अपेक्षा तनिक भी नहीं थी। वह नाली के जगह नाला का निर्माण करवा रही है। फिर भी इस तरह के व्यवहार से आहत हैं। अप्रत्यक्ष रूप से ऐसा करने वालों को चेताते हुए जिला पार्षद सदस्य ज्योति पासवान ने कहा कि यदि चाहति तो वह प्राथमिकी दर्ज करा सकती है और इस तरह का अपशब्द प्रयोग करने वाला जेल की सलाखों के पीछे होगा, लेकिन गांव का सम्मान करती है और यही वजह है कि प्राथमिकी दर्ज नहीं करा रही है।

ज्योति पासवान ने बताया कि 400 फीट का नाली इलरा में बन रहा था. ग्रामीणों ने कहा कि साइज बढ़ाएं तो उन्होंने नाली निर्माण के स्थान पर नाला का रूप दिया। डीएम के आदेश पर इस तरह का काम शुरू हुआ. जिस तरह हर नेता प्रतिनिधि का उद्देश्य रहता है कि वह बेहतर काम करें तो उस उद्देश्य से बढ़कर वह अपने क्षेत्र में विकास का काम कर रही है। किंतु इसके बीच इस तरह का मामला सामने आया तो वह आहत हुई है, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं कराएगी, क्योंकि वह अपने क्षेत्र और ग्रामीणों का सम्मान करती हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

परिजनों का आरोप-रात में घर पर पहुंचकर तंंग और अभद्र व्यवहार करती है पुलिस, यदि तिरेल यादव दोषी है तो वारंट लाएं, कराएंगे सरेंडर

गया। शहर के रामपुर थाना अंतर्गत गेवाल बीघा के रहने वाले जयराम यादव ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर तंग करने और घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. जयराम यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीते मंगलवार की रात्रि को रामपुर थाना की पुलिस और सिटी डीएसपी पीएन साहू दल बल के साथ उसके घर पर पहुंचे थे.

घर पर पहुंचने के बाद रात्रि में ही दरवाजा पीटने लगे. घर के पुरुष एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे और महिलाएं मौजूद थी. किंतु पुलिस एक ऑटो की मदद लेकर घर की छत पर चढ़ गई और महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया. घर में महिला पुलिस के बजाय पुरुष पुलिस घुस आई थी. इसका सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास मौजूद है.

पुलिस मेरे बेटे तिरेल यादव को खोज रही थी. जयराम यादव का कहना है कि इस तरह पुलिस मेरे परिवार को परेशान कर रही है. यदि तिरेल यादव किसी मामले में दोषी है तो पुलिस वारंट लाए और हमें बताए कि इस मामले में उसकी खोज हो रही है तो हम लोग तिरेल यादव का सरेंडर कराएंगे, और नहीं है तो पुलिस हमारे परिवार को तंग नहीं करे. 

जयराम यादव ने बताया कि मेरा पुत्र तिरेल यादव दोहरे हत्याकांड में बेल पर है. वहीं, सिविल लाइन थाना के केस संख्या 553/21 में इसकी जांच के लिए हाईकोर्ट का कागजात बीते महीने ही गया एसएसपी ऑफिस में जमा किया है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. यदि तिरेल यादव इस मामले में दोषी है, तो पुलिस हमें बताए. हम लोग तिरेल यादव का सरेंडर कराएंगे, लेकिन यदि दोषी नहीं है तो पुलिस हम लोगों को तंग नहीं करे. इस तरह से पुलिस रात में आती है, वह सही नहीं है. पुलिस मामले की सही जांच करें. हम लोगों की यही मांग है.

वहीं, तिरेल यादव की पत्नी संगीता कुमारी ने बताया कि पुलिस मंगलवार को आई थी और परेशान किया है. ऑटो के सहारे छत पर चढ़ गई और फिर कमरे में नीचे आकर मेरी भाभी पर हाथ उठाया. हमेशा पुलिस आती है. मेरे पति को फंसाने की कोशिश हो रही है. हमारी मांग है कि जांच किजीए, यदि वह दोषी है तो हम लोग सरेंडर कराएंगे और नहीं है तो तंग नहीं किया जाए. हमारी पुलिस के अधिकारियों से भी यही मांग है.

वहीं, इस संबंध में गया के सिटी डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि तिरेल यादव पर सिविल लाइन थाना में दो कांड दर्ज है, जिसमें वह वांछित है. वांछित होने की स्थिति में पुलिस उसके घर पर छापेमारी करने जरूर जाएगी.

मोरहर नदी से एक युवती का शव बरामद : आवारा कुत्ता नोच रहा था टांग तभी ग्रामीणों की पड़ी नजर

गया। बिहार के गया में गुरुआ थाना अंतर्गत मोरहर नदी से एक युवती का शव बरामद हुआ है। जिसे आवारा कुत्ता टांग को नोच रहा था, तभी शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी।

दरअसल मामला गया जिला के गुरुआ थाना अंतर्गत का है। खबर के मुताबिक आकोथरा गांव स्थित मोरहर नदी किनारे गुरुवार की दोपहर एक अज्ञात लड़की का शव पर ग्रामीणों की नजर उस समय पड़ी, जब आवारे कुत्तों द्वारा शव के पास जुंड बना पूरे शरीर के अंग को नोच रहा था। शव देखने से लड़की की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष का। अनुमान लगाया जा रहा है।

प्रथम दृष्टि से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसकी हत्या एक सप्ताह पूर्व की गई होंगी। हत्या कर शव को नदी में गाड़ दिया गया जो गुरूवार की दोपहर आवारा कुत्तों ने गड़े हुए जगह से खीच कर नदी के बीच ले जाकर नोच कर खा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार शव को ग्रामीणो द्वारा देखा गया। अज्ञात शव मिलने की खबर आग क तरह फैल गई जिसके बाद देखने वालों की भीड़ जुटने लगी और इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा गुरुआ थाना को दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस शव को नदी से उठा कर पोस्टमार्टम के लिए गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। लड़की पीले रंग की सूट सलवार पहनी हुई थी। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मोरहर नदी से एक अज्ञात शव बरामद की है। जिसे शव को पहचान कराया जा रहा है।

डोभी में ट्रक ने स्कॉर्पियो में मारा जोरदार टक्कर, चालक सहित तीन घायल

गया/डोभी। डोभी गया सड़क मार्ग के एनएच 83 घठेरिया छोर के पास गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से डोभी की ओर जा रहे स्कॉर्पियो वाहन को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद स्कॉर्पियो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और डिवाइडर पर चढ़ गया।

स्कॉर्पियो वाहन पर सवार सुजीत सिंह एवं रोहित कुमार बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों एवं दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के सहयोग से आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया। इस सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो वाहन के चालक को भी हल्के चोटें आया हैं। घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़ कर भागने में सफल रहा है।

स्थानीय पुलिस ने ट्रक एवं स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया है। घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो वाहन पर सवार लोग डोभी के बहेरा स्थित सोलर प्लांट पर जा रहे थे। इसी बीच घठेरिया छोर के पास अनियंत्रित ट्रक ने स्कॉर्पियो वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। इस सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो वाहन पर सवार इलेक्ट्रिशियन सुजीत सिंह एवं प्रोजेक्ट इंजीनियर रोहित कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। वही, स्कॉर्पियो वाहन का चालक को भी हल्की छोटे आई है। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया। स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

दशरथ मांझी के समाधि स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण, किस तरह और बेहतर विकास किया जाय इसको लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा बाबा दशरथ मांझी समाधि स्थल का निरीक्षण करते हुए इस क्षेत्र के साथ-साथ समाधि स्थल का और बेहतर किस तरह से विकास किया जा सके, इस पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण करने के साथ-साथ स्पॉट पर ही बैठक किये।

आस पास के एरिया में पेयजल की क्या व्यवस्था है इस संबंध में स्थानीय मुखिया से जानकारी लेने पर बताया गया कि क्षेत्र में लगभग 10 टोला में पानी की समस्या है, जिसमें विशेषकर वार्ड संख्या 9, वार्ड संख्या 10 एवं वार्ड संख्या 12 पूर्ण रूप से जल संकट की स्थिति में है। स्थानीय ने बताया कि वार्ड संख्या 10 में पानी का डिस्चार्ज कम रहने के कारण स्टैंड पोस्ट के माध्यम से लोगों को पानी दिया जा रहा है। समाधि स्थल के आसपास पानी की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने मुखिया को निर्देश दिया कि 15वीं वित्त आयोग के उपलब्ध राशि से वार्ड संख्या 9 एवं वार्ड संख्या 10 में 3 दिनों के अंदर नए तकनीक के माध्यम से डीप बोरिंग करवाना सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही उन्होंने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को निर्देश दिया कि रविदास टोला एवं मांझी टोला में नए चक्कर अगले 3 दिनों के अंदर लगवाना सुनिश्चित करें। इस क्षेत्र में बंद पड़े मिनी जलापूर्ति योजना का नए सिरे से मरम्मत हेतु प्राक्कलन 2 दिनों के अंदर तैयार करें ताकि उसे दशरथ मांझी महोत्सव के पहले चालू करवाया जा सके। दशरथ मांझी समाधि स्थल के समीप जर्जर अवस्था में रहे समुदायिक भवन को डिमोलिश करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया साथ ही डिमोलिश के पश्चात नए सिरे से बड़े आकार का कमरा तैयार करने का निर्देश दिए ताकि भविष्य में शादी विवाह तथा अन्य कार्य हेतु ग्रामीणों को प्रयोग में आ सके।

इस कार्य को दशरथ मांझी महोत्सव के पहले पूर्ण करने का निर्देश दिए ताकि महोत्सव के दिन इसका उद्घाटन कराया जा सके। साथ ही एक अन्य सामुदायिक भवन, वह भी काफी जर्जर स्थिति में है उसे भी तोड़ने का निर्देश दिए तथा तोड़ने के पश्चात नया कमरा निर्माण करने को कहा ताकि वहां जीविका से समन्वय स्थापित कर दीदी की रसोईया चालू करवाया जा सके ताकि आम पर्यटक जो घूमने आते हैं उन्हें खाने-पीने का भी सहूलियत मिलेगा। स्थानीय मुखिया ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि दशरथ मांझी समाधि स्थल के समीप पहाड़ों पर पौधारोपण करवाया जाए ताकि पहाड़ हरा भरा दिख सके।

दशरथ मांझी के परिजन ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि दशरथ मांझी समाधि स्थल में अतिरिक्त पानी टंकी के साथ 5 से 10 नल लगवाया जाए ताकि राहगीरों को पानी पिलाया जा सके। गहलौर प्राथमिक विद्यालय जो आपकी जर्जर स्थिति में है वर्तमान में वह विद्यालय भवन गिर चुकी है। यहां के बच्चे 3 किलो मीटर दूर जाकर पढ़ाई कर रहे हैं। नए विद्यालय भवन की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई , जिस पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि अति शीघ्र नए विद्यालय भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता कर्मी अफसर कुमार से सफाई व्यवस्था के जानकारी लेने पर स्वच्छता कर्मी ने बताया कि पूरे परिसर को उनके द्वारा साफ सुथरा रखा जाता है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि यदि आप समाधि स्थल के साथ-साथ पूरे परिसर को अच्छे तरीके से साफ सुथरा रखेंगे तो दशरथ मांझी महोत्सव के दिन आपको सम्मानित करने के साथ-साथ ₹10000 का प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा।

      

बिजली प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आसपास में लगे सभी लाइट को मरम्मत कराते हुए चालू रखें। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी को निर्देश दिया कि दशरथ मांझी के आसपास के क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का समीक्षा कर प्रतिवेदन उपलब्ध करावे। दशरथ मांझी समाधि स्थल में विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से दो चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। उन्होंने ब्रेडा के अभियंता को निर्देश दिया कि समाधि स्थल के समीप सोलर युक्त लाइट लगवाना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात दशरथ मांझी के स्मृति भवन का निरीक्षण किए। स्मृति भवन में पर्यटक को दर्शनार्थ रखे छेनी हथौड़ी वाले बॉक्स के ऊपर दशरथ मांझी के ब्रीफ स्टोरी लगवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, दशरथ मांझी के परिजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जनप्रतिनिधि के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गया में शराबी पिता ने अपने जुड़वा बच्चों को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला, रात्रि में पति-पत्नी के बीच हुई थी झगड़ा

गया। बिहार के गया में एक शराबी पिता ने अपने जुड़वा बच्चों को पटक पटक कर मार डालने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की जानकारी के बाद गुरुवार की सुबह मगध मेडिकल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मृत बच्चों के शव को बरामद कर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया है. 

वहीं, घटना के बाद आरोपी पिता देवेश शर्मा फरार हो गया है. देवेश शर्मा ऑटो चलाने का काम करता है. इस बीच बीती रात्रि को वह शराब के नशे में अपने घर में आया और अपनी पत्नी रानी देवी के साथ मारपीट की. पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद अपने जुड़वा बच्चों को भी पटक-पटक कर हत्या कर दी. इस संबंध में फरार आरोपी पति देवेश शर्मा की पत्नी रानी देवी ने बताया कि बीती रात को शराब के नशे में उसके पति आए थे.

उसके साथ पहले मारपीट की और फिर दोनों बच्चों को मार डाला. वही, इस संबंध में विधि व्यवस्था डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि जुड़वा बच्चों को एक पिता द्वारा पटक कर हत्या कर दिए जाने की घटना हुई है. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. आरोपित की तलाश की जा रही है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।