औरंगाबाद: विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका को जड़ा थप्पड़, ग्रामीणों में आक्रोश
औरंगाबाद: पीड़ित शिक्षिका गीता कुमारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए बताया की
हमारे साथ हाथा बाहि कर तडाक से थप्पड़ जड़ दिया, और देख लेने की बात कहने लगे,उन्होंने कहा कि 250 बच्चों का हाजरी बनाओ लेकिन उस समय विद्यालय में कुल 170 छात्र-छात्राएं ही मौजूद थे, हमने उसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे गाली गलौज तथा आप शब्द का प्रयोग करते हुए मुझ पर थप्पड़ जड़ दिया।
स्कूल के हैं शिक्षिका रिता देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कोई नया मामला नहीं है इस तरह का कई ऐसे मामला विद्यालय में हो चुका है वही रिता देवी ने बताया कि 22 अप्रैल को मेरे साथ भी बदसलूकी किया गया था जिसकी आवेदन हमने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन मैंने दी थी लेकिन अभी तक पदाधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया और ना ही इस पर कोई कार्यवाही की गई ऐसा लगता है कि हम लोग महिला शिक्षिका है इस वजह से हमारे साथ दूर व्यवहार किया जाता है आवेदन के बाद कार्रवाई नहीं होने पर शिक्षिका ने नाराजगी जाहिर करते हुए साफ शब्दों में कहा कि यह पदाधिकारियों की मिलीभगत से इस तरह का मामला हो रहा है।
जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को मिला तो फौरन विद्यालय के पास सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकठा हो गए,और मामले की जानकारी ली वही इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ग्रामीणों से उलझ गए, और ग्रामीणों पर आग बबूला हो गए और कहने लगे कि विद्यालय के मामले में आप लोग दखलंदाजी नहीं रह सकते हैं यह विद्यालय का मामला है, वही इस बात पर गुस्साये ग्रामीणों ने विद्यालय के चारदीवारी के अंदर ही हंगामा करना शुरू कर दिया,
इस घटना की सूचना पर पहुंचे देव प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवरतन सिन्हा ने घटना की जानकारी ली तो मामला सत्य पाया गया।
जानकारी देते हुए शिक्षा पदाधिकारी शिवरतन सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी वहीं शिक्षा पदाधिकारी ने गुस्साए ग्रामीणों को किसी तरह से समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया, और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया के आगे उचित कार्रवाई की जाएगी और जो दोषी होगा उसे जल्द उस पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस घटना की सूचना पाकर डुमरा थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात कर रही है इस मामले में डेब्रा थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है बहुत जल्द आरोपि को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
May 12 2023, 19:29