सीबीएसई बोर्ड मेरिट लिस्ट नहीं करेगा जारी, यहां जानिए क्या है वजह
#cbseboardclass12thresultsmeritlistnotrelease
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। कुल 87.33% स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास हुए हैं।त्रिवेन्द्रम जोन ने 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। 97 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।इस वर्ष पास परसेंटेज में 2022 की तुलना में -5.38% की गिरावट है। जबकि छात्राओं का प्रदर्शन परीक्षा में छात्रों से 6.01% बेहतर रहा है।
पास परसेंटेज
• लड़कियां: 90.68%
• लड़के: 84.67%
• कुल: 87.33%
बेहतरीन प्रदर्शन
• त्रिवेंद्रम के छात्रों का प्रदर्शन पूरे देश में सबसे ऊपर: 99.91%
• दूसरे नंबर पर बेंगलुरु: 98.64%
• तीसरे नंबर पर चेन्नई: 97.40%
• जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों की ओवरऑल पास परसेंटेज सबसे बेहतर रही: 97.51%.
मेरिट लिस्ट का ऐलान नहीं किया जाएगा
सीबीएसई बोर्ड ने ऐलान किया है कि इस साल भी मेरिट लिस्ट का ऐलान नहीं किया जाएगा। बोर्ड की तरफ से इसकी वजह भी बताई गई है।सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि ये मेरिट लिस्ट और डिवीजन वाइज मार्क्स की डिटेल्स को जारी नहीं करेगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि छात्रों के बीच गैरजरूरी प्रतिस्पर्धा को रोका जा सके। अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड ने मेरिट लिस्ट को जारी नहीं करने का फैसला किया है। साथ ही स्टूडेंट्स को उनके नंबरों के आधार पर फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन देने की प्रक्रिया को भी बंद करने का फैसला किया है। पिछले साल भी मेरिट लिस्ट को जारी नहीं किया गया था।
मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने की वजह
दरअसल, ये देखने को मिलता था कि मेरिट लिस्ट जारी होने से छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ जा रही थी। छात्रों के ऊपर पढ़ाई का दबाव भी बढ़ जा रहा था। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स को मेरिट लिस्ट जगह नहीं मिलती थी, वे बहुत निराश हो जाते थे। यही वजह है कि अब बोर्ड की तरफ मेरिट लिस्ट को जारी नहीं किया जाता है।
May 12 2023, 14:53