टिल्लू हत्याकांड मामले में पुलिस का एक्शन, हत्या में शामिल 2 कैदी अरेस्ट, दोनों ने ऐसे की थी मदद
#two_more_prisoners_arrested_in_tillu_murder_case
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले में तिहाड़ जेल से दो और कैदियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान चवन्नी और आतउर रहमान के रूप में हुई है।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गुरुवार को एक बार फिर तिहाड़ जेल पहुंची थी। यहां पुलिस ने आरोपियों के साथ क्राइम सीन को रिक्रिएट किया। वहीं इस मामले में जेल में बंद चवन्नी और अताउर रहमान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चवन्नी पर आरोप है कि उसने टिल्लू की हत्या के दौरान चादर से सीसीटीवी छुपाने की कोशिश की थी। जिससे की आरोपी सीसीटीवी कैमरे की नजर से बच सके। इसके अलावा एक आरोपी को उसी चादर से टिल्लू के बैरेक में कूदाने में भी मदद की थी। वहीं अताउर रहमान पर आरोप है कि उसने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद चाकू छुपाने में मदद की।
हत्या में इस्तेमाल हथियारों बरामद
पुलिस के अनुसार, विनोद एक स्थानीय गैंगस्टर है और मारपीट के कुछ मामलों में शामिल रहा है, जबकि रहमान गुजरात से अपहरण के एक मामले में दोषी है। टिल्लू के हमलावरों ने उसकी हत्या करने के लिए देसी हथियारों का इस्तेमाल किया था। जिन्हें अब पुलिस ने जब्त कर लिया है।
2 साल पहले कर ली गई थी टिल्लू की हत्या की प्लानिंग
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई राज खोले हैं उसमें से एक ये है कि टिल्लू की हत्या की प्लानिंग चंद महीने पहले नहीं बल्कि 2 साल पहले कर ली गई थी। आरोपी 2 साल पहले टिल्लू को रास्ते से हटाना चाहते थे, लेकिन उस समय ये संभव नहीं हो सका। इसका कारण ये रहा कि उस समय दोनों तरफ के गैंगस्टर को अलग-अलग जेलों में बंद कर दिया गया था। जिस वजह से आरोपी टिल्लू की हत्या करने में नाकामयाब हो गए, लेकिन एक बार फिर जब तिहाड़ में मौका मिला तो प्लानिंग कर उसकीहत्या कर दी।
May 12 2023, 10:29