Aurangabad

May 11 2023, 18:13

औरंगाबाद: दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार सरकारी कर्मी से दो लाख छीने


औरंगाबाद: नगर थाना क्षेत्र के सोन कॉलोनी मोड़ पर गुरुवार की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर एक सरकारी कर्मी से दो लाख छीन लिए और फरार हो गए।घटना के घटित होने के तुरंत बाद सरकारी कर्मी अपने कार्यालय के अन्य कर्मी के साथ नगर थाना पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी के साथ आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।

सरकारी कर्मी की पहचान सोन कॉलोनी परिसर स्थित सिंचाई विभाग के क्वालिटी कंट्रोल के परिचारी सतीश कुमार मिश्रा के रूप में की गई है। पूछे जाने पर श्री मिश्रा ने बताया कि वे अपने एक सहयोगी के साथ स्टेट बैंक से घर बनाने के लिए वेतन से व्यक्तिगत लोन लिया था और उसे एक थैला में लेकर बैंक से वापस पैदल ही कार्यालय के तरफ आ रहा था।

उन्होंने बताया कि बैंक से निकाला गया पैसा सीमेंट, गिट्टी, छड़ एवं अन्य गृह निर्माण की सामग्रियों के लिए देना था।परंतु जैसे ही सोन कॉलोनी मोड़ पर पहुंचा वैसे ही बाजार की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर थैला छीन लिया और फारम की तरफ फरार हो गए।

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण से जब बात की गई तो उन्होंने मामला संदेहास्पद बताया और कहा कि इतनी बड़ी रकम लेकर पैदल जाना भी संदेह के घेरे में है। फिलहाल पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है।

Aurangabad

May 11 2023, 15:27

औरंगाबाद: पैनल अधिवक्ता के सहयोग से सहमति बनी

औरंगाबाद: व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में 13 मई 2023 के लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में सूलहनिये अपराधिक मामले की निष्पादन की संभावना है , इसके लिए पैनल अधिवक्ता अपने अपने मुवक्किलों को सूलहनिये अपराधिक मामले में वाद निष्पादन के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

इसी क्रम में आज विधिक सेवा सदन औरंगाबाद में पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने चेक वाउंस के परिवाद 481/21 में अभियुक्त बने सत्येन्द्र प्रसाद गुप्ता चरण माली को कोर्ट से उपस्थिति के नोटिस प्राप्त होते ही लोक अदालत में पेश कर रकम अदायगी की सहमति बनाई।

वहीं एक छः साल पुरानी चेक वाउंस के केश परिवाद 735/16 में सूचक साजिद आलम मदनपुर की और से पैनल अधिवक्ता सुजीत कुमार सिंह ने दोनों पक्षों को सुलह के लिए तैयार कर वाद निष्पादन के लिए सहमति बनाई।

 पैनल अधिवक्ता राणा सरोज सिंह ने भी अभी तक पांच से अधिक परिवारिक मामलों में सुलह के आधार पर निष्पादन पर सहमति बनवाई है। इसी तरह कई सुलहनिये मुकदमे के निष्पादन में पैनल अधिवक्तागण प्रयासरत हैं।

Aurangabad

May 11 2023, 15:25

चार दिन पहले युवक को मिली थी हत्या की धमकी, ठीक चार दिन बाद पीपल के पेड़ से टंगी मिली लाश

औरंगाबाद: रफीगंज युवक को चार दिन पहले जान मारने की धमकी मिली थी। धमकी के ठीक चार दिन बाद गुरुवार को युवक की लाश पेड़ से झुलती हुई मिली। घटना औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड में केराप पंचायत के मोहनपुर गांव की है। युवक की लाश गांव के चौराहे पर स्थित पीपल के पेड़ से टंगी और झुलती हुई मिली है।

युवक की पहचान गांव के ही उमेश चौधरी के पुत्र राजकुमार उर्फ राजू(18) के रूप में की गई है। परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद मामले को सुसाइड का रूप देने के लिए हत्यारों ने शव को पीपल के पेड़ से टांग दिया है। 

स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है। मृतक की बहन पूजा देवी ने बताया कि मेरे भाई को चार दिन पहले घर पर चढ़कर तेलथुआं गांव के कुछ युवकों ने गाली गलौज किया था और जान मारने की धमकी दी थी। बीती रात मेरे भाई ने मुझे फोन कर कहा कि तेलथुआ गांव के दो लोगों ने मेरे साथ फिर से मारपीट की है। 

इसके बाद आज सुबह भाई की लाश मिली। मृतक की मां शांति देवी ने बताया कि मेरा बेटा शादी समारोह में शामिल होने बगल के गांव हसनपुर गया था। शादी समारोह में शामिल होकर रात में वह घर वापस आ गया था। इसके बाद रात के करीब 2:00 से 3:00 बजे के बीच किसी ने उसे घर से बाहर बुलाया। वह उसके साथ गया लेकिन घर लौट कर नही आया और आज सुबह में मेरे बेटे का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। पेड़ से शव लटके होने की सूचना गांव के वार्ड सदस्य रमेश चौहान ने स्थानीय पुलिस को दी।  

 बेटे का शव देखते ही दहाड़ मार रोने लगी मां-बहन-

बेटे का शव देखते ही उसकी मां चीत्कार करते हुए दहाड़ मार कर रोने लगी।वही बहन का भी रो रो रोकर बुरा हाल है। दोनों ने कहा कि राजू आत्महत्या नही कर सकता। उसकी हत्या की गई है और आत्महत्या का रंग देने के लिए लाश को पेड़ में टांग दिया गया है। घटना के बाद से गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है।घटना के बारे में जितनी मुंह उतनी बाते हो रही है।   

हत्या या आत्महत्या, पुलिस कर रही तफ्तीश-

वही रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि मामला हत्या या आत्महत्या का है, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। परिजनों से मिले आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Aurangabad

May 11 2023, 13:12

पेड़ में एक युवक की फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव मिला, इलाके में सनसनी

औरंगाबाद में पीपल के पेड़ में एक युवक की फांसी के फंदे से झूलता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर गाव कि है मृतक युवक की पहचान उसी गांव निवासी उमेश चौधरी के पुत्र राजू कुमार के रूप में की गई है, मृतक के परिजनों ने बताया कि उसी गांव में शादी समारोह थी, जहां आर्केस्ट्रा देखने गया था,

 इसी दौरान अपराधियों ने हत्या कर उसके शव को पीपल के पेड़ से लटका दिया, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है

 बाहर हाल हत्या है या आत्महत्या यह स्पष्ट नहीं हो सका है इधर पुलिस में शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है          

Aurangabad

May 10 2023, 19:06

औरंगबाद: शाहपुर अखाड़ा पर आयोजित छह दिवसीय रुद्र महायज्ञ प्रारंभ, संध्या में प्रवचन कार्यक्रम में उमड़े श्रद्धालु

औरंगाबाद: शहर के शाहपुर मोहल्ले स्थित शाहपुर अखाड़ा स्थित शिव हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित छह दिवसीय शिव हनुमत जीर्णोद्धार 6 प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ बुधवार को हो गयी। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। पूरी निष्ठा व पवित्रता के साथ यज्ञ में शामिल हुए। महायज्ञ व भक्ति गीतों से पूरा मोहल्ला भक्तिमय का माहौल स्थापित हो गया। 

कलश यात्रा शाहपुर अखाड़ा मंदिर से निकलकर धर्मशाला रोड होते हुए नगर थाना गांधी मैदान ठाकुरबारी रोड के रास्ते सूर्य मंदिर अद्री नदी घाट पर पहुंचा। जहां श्रद्धालुओं ने विद्वानों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन व कलश संकल्प के बाद गंगाजल की जलभरी की। 

इसके बाद तमाम श्रद्धालु भक्त सूर्य मंदिर के राष्ट्रीय यज्ञ स्थल शाहपुर अखाड़ा पहुंचे। जलभरी यात्रा के दौरान घोड़े गाजे-बाजे ढोल नगाड़े के साथ-साथ डीजे पर भक्ति गानों से गुंजायमान हो रहा था। शाहपुर ही नहीं बल्कि आसपास के कई मोहल्ले व इलाके के श्रद्धालु पहुंचे थे। 

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्री राम हर हर महादेव जय माता दी शिव हनुमान की जय हो कि नारे लगा रहे थे इस नारे से पूरा मोहल्ला भक्ति में के रंग में रंग चुका। शाहपुर अखाड़ा स्थित शिव हनुमान मंदिर की भव्यता वह आकर्षण देख एक नजर जरूर उसे देख रहे हैं।

Aurangabad

May 10 2023, 19:04

औरंगाबाद: सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधकों के साथ की गई समीक्षा बैठक

औरंगाबाद: अपर समाहर्ता औरंगाबाद, आशीष कुमार सिन्हा द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

रीजनल मैनेजर द्वारा बताया गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार पूरे भारत में कुल 5000 करोड़ रुपए निवेशकों को रिलीज किए गए हैं एवं शेष धनराशि को भी जल्द ही रिलीज़ कर दिया जाएगा। बताया गया कि भविष्य में निवेशकों के डिपॉजिट राशि को सहारा इंडिया द्वारा रिलीज कर दिया जाएगा।

Aurangabad

May 10 2023, 19:01

औरंगाबाद: एंट्री व कोयला माफिया ने बोला परिवहन विभाग की टीम पर हमला, चालक को पीटा, वीडियो वायरल होने पर प्राथमिकी दर्ज

औरंगाबाद: सड़को पर दादागिरी के लिए बदनाम परिवहन विभाग की टीम पर औरंगाबाद में हमले का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना 4 मई को बारूण थाना के सनथुआ में घटित हुई बताई जा रही है। हालांकि इस मामले में अबतक परिवहन विभाग ने चुप्पी साध रखी थी लेकिन बुधवार को दोपहर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग ने मामले की प्राथमिकी बारूण थाना में दर्ज करा दी है। प्राथमिकी में पांच को नामजद आरोपी बनाया गया है। 

नामजदों में मदनपुर थाना के गौरा गांव निवासी नवलेश सिंह, आनंद कुमार उर्फ पंडित, देव थाना के प्राणपुर निवासी गोल्डेन कुमार, औरंगाबाद नगर थाना के नावाडीह निवासी नवनीत कुमार एवं गया जिले के शेरघाटी थाना के वाजिदपुर निवासी अनुज सिंह शामिल है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि परिवहन विभाग की टीम पर कुछ युवक अवैध वसूली का आरोप लगा रहे है। गाली गलौज भी कर रहे है। यह भी दिख रहा है कि युवक विभागीय जीप के चालक को भी पीट रहे है। 

हालांकि यह वायरल वीडियो कहां का और कब का है, इसकी पुष्टि हम नही करते है। वही वायरल वीडियो के बारे में जब जानकारी ली गई तब पता चला कि यह वीडियो बारूण थाना क्षेत्र के सनथुआ गांव के पास का है, जहां परिवहन विभाग की टीम एनएच-19 से होकर गुजर रहे वाहनों को रुकवा कर उनसे अवैध वसूली कर रही थी। इस बीच कुछ युवकों की नजर उन पर पड़ी। इसके बाद युवकों ने परिवहन टीम पर हमला बोल दिया। 

इस बारे में पूछे जाने पर जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास ने स्वीकार किया कि 4 मई को यह घटना घटी है। घटना के बाद इसकी सूचना बारूण थाना की पुलिस को दी गई थी। उस वक्त पुलिस मौके पर भी आई थी लेकिन तबतक हमलावर भाग चुके थे। उन्होने  बताया कि 3 मई को परिवहन विभाग ने कोयले की ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया था। 

अभियान में पकड़े गये वाहनों पर तीन लाख का जुर्माना लगाया गया था। अगले दिन 4 मई को भी अभियान चलाया जाना था लेकिन औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी के साथ औरंगाबाद शहर में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल थे।

 अभियान के दौरान ही उन्हे सूचना मिली कि विभाग ने बारूण थाना क्षेत्र में कोयले से ओवरलोड 6 वाहनों को पकड़ा था, जिसे एंट्री माफिया के लोगो ने रंगदारी कर भगा दिया और उनके द्वारा परिवहन विभाग की टीम के साथ बदसलूकी की गई और विभागीय जीप के प्राइवेट ड्राईवर जयनारायण को भी पीटा गया है। कहा कि वायरल वीडियो इसी घटना का है। 

उन्होने कहा कि विभाग अपने सूत्रों के माध्यम से हमलावरों की पहचान में लगा था। मामले की प्राथमिकी वीडियो के वायरल होने के बाद नही बल्कि हमलावरों की पहचान होने के बाद दर्ज कराई गई है। वीडियो के वायरल होने की तारीख और प्राथमिकी की तारीख में समानता संयोगवश है। 

डीटीओ ने परिवहन विभाग की टीम पर हमला करने वाले युवकों को एंट्री माफिया और कोयला माफिया करार देते हुए कहा कि विभाग द्वारा उनके काले धंधे पर अंकुश लगाए जाने के कारण ही उनके द्वारा परिवहन विभाग की टीम पर हमला बोला गया है। यह पूछे जाने पर कि एंट्री माफिया तो विभाग की मिलीभगत से ही काम करते है।

 इस पर उन्होने कहा कि दूसरे विभागों से उनकी सांठगांठ हो सकती है लेकिन परिवहन विभाग के लोगो से उनकी कोई मिलीभगत नही है। यदि विभाग के किसी कर्मी से उनकी सांठगांठ पाई जाती है, तो उस कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी।

Aurangabad

May 09 2023, 20:06

औरंगाबाद शराब नही लाने पर दारूबाज ने टेम्पो वाले के साथ किया मारपीट सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज


औरंगाबाद दारूबंदी वाले बिहार में शराब नही लाने पर एक टेम्पो वाले के साथ मारपीट की घटना घटी है औरंगाबाद के बारूण थाना के उर्दीना की है। बताया जाता है कि गांव में सोमवार की रात संजय सिंह की बेटी की बारात माली थाना के थुम्बा से आई थी।

बारात में सामान ढ़ोने के लिए संजय सिंह के लड़के ने फोन कर के गाँव के ही रंजीत सिंह को टेम्पो लेकर बुलाया। रंजीत अपने साथ गांव के ही रंजय सिंह को साथ लेकर आया। रंजीत टेम्पो लेकर आया तो उससे टेंट हाउस से फोल्डिंग मंगाया। इस दौरान बारात लगने के बाद रंजीत को संजय सिंह के भांजे मदनपुर के महुआंवा निवासी लालू कुमार ने शराब लाने को कहा।

शराब लाने से इंकार करने पर लालू ने रंजीत पर लोहे के रॉड से हमला बोल दिया। हमले में रंजीत के सिर और आंख में चोटे आई है।

इस दौरान बीच बचाव करने पर रंजीत के साथी रंजय को भी पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया। दोनों का औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज करा रहे रंजीत ने बताया कि सिर और आंख में चोट आई है। आंख से अभी कुछ दिखाई नही दे रहा है

Aurangabad

May 09 2023, 19:47

शमशेर नगर बालू घाट संख्या 04 के संबंध में लोक सुनवाई की गई।

आज दिनांक 9 मई 2023 को अपर समाहर्ता औरंगाबाद, आशीष कुमार सिन्हा, बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के श्री मनोरंजन कुमार एवं खनिज विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में दाउद नगर प्रखंड कार्यालय के बहुद्देशीय सभागार में शमशेर नगर के बालू घाट संख्या 04 के संबंध में लोक सुनवाई की गई।

इस लोक सुनवाई में वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम, वन क्षेत्र, ड्रिलिंग के माध्यम से खनन की रोकथाम, 3 मीटर से ज्यादा गहराई पर खनन एवं ड्रिलिंग की रोकथाम, खनन क्षेत्रों में सड़क का रखरखाव इत्यादि मुद्दों पर विचार विमर्श एवं लोक सुनवाई की गई।

Aurangabad

May 09 2023, 18:40

एलजेपीआर के प्रदेश सचिव ने की दो परिवारों की आर्थिक मदद, सड़क हादसे में मृतका के परिजन को दिया मुआवजा

औरंगाबाद()। लोजपा(रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह ने मंगलवार को हत्या के एक मामले में घर पहुंचकर पीड़ित परिवार की सहायता की। साथ ही सड़क हादसे में मारे गये एक परिवार के सदस्य की मौत पर परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकारी मुआवजा

दिलाने में सहयोग का भरोसा दिया। श्री सिंह ने बताया कि मदनपुर प्रखंड के नीमा आंजन पंचायत के सुदूरवर्ती चरईया-मुड़गड़ा से 05 मई को देव प्रखंड के बेलसारा गांव गई बारात में वीडियो बनाने को लेकर विवाद होने पर हुई मारपीट में घायल हुए गोलू भुईयां और रमेश भुईयां घायल हो गये थे।

इस दौरान एलजेपीआर नेता के साथ प्रो. संतोष सिंह, विनय कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, मनीष राज सिंह, निखिल कुमार सिंह, सुनील सिंह, सूर्यदीप यादव, नीमा आंजन ग्राम कचहरी के सरपंच महेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष टिंकू सिंह, आंजन के दिलीप सिंह, धनंजय सिंह, संजय सिंह, रामाकांत सिंह, शैलेन्द्र यादव, पंकज पासवान एवं चरईया के ग्रामीण उपस्थित थे।