*पेंशनर्स के सुविधा के लिए बनाया गया पेंशनर्स हेल्प डेस्क: वरिष्ठ कोषाधिकारी*


बलरामपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में पेंशन भुगतान की प्रक्रिया को पारदर्शी अनुक्रियाशील तथा प्रभावी बनाने के लिए 1 मई, 2023 तक विभिन्न माध्यमों से यथा ई-मेल, व्यक्तिगत प्राप्त कराए गये/डाक के माध्यम से प्राप्त समस्त पेंशन सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर पर ही सम्बन्धित पेंशन पटल सहायकों को मार्क करते हुये ससमय उसका निस्तारण किया जा रहा है। kosh-mpr पर उक्त सूचना 15 मई, 2023 से निर्धारित प्रारूप पर अंकित की जायेगी।

उन्होंने कहा कि कोषागार कार्यालय में प्रवेश करते ही पेंशनर्स हेल्प डेस्क बना दी गयी है जिसमें पेंशन पटल सहायक से इतर कार्मिक को तैनात कर दिया गया है, जिससे पेंशनर किसी पटल सहायक से सम्पर्क न करके हेल्प डेस्क में अपनी किसी भी विषय पर जानकारी प्राप्त कर सकते है अथवा अपना प्रार्थना पत्र दे सकते है।

कोषागार बलरामपुर में पेंशन पुरनीक्षण/80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अतिरिक्त पेंशन/जीवन कालीन अवशेष/अन्य अवशेषों के भुगतानों में कोई विलम्ब नहीं किया जाता है। पेंशन पत्रावलियों का रखरखाव तथा आॅनलाइन एवं आॅफलाइन जीवित प्रमाण पत्र की प्रविष्ट भी समय से की जा रही है। fingrsup.in पर पेंशनरों को अपनी समस्या/शिकायत आॅनलाइन दर्ज कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

*अपर जिलाधिकारी ने किया बाढ़ निरोधक कार्यों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*


बलरामपुर (तुलसीपुर ): अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा तहसील बलरामपुर सदर में ग्राम घोसियार,खमभरिया, रेवारी में भारत विरोधी कार्यो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बोल्डर स्टोन, जियो पिचिंग आदि कार्य का जायजा लिया। ग्राम रेवारी में कार की गुणवत्ता सही ना पाए जाने पर संबंधित जेई को फटकार लगाई एवं मौके पर ही मौजूद रहकर कार्य का निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से भी वार्ता की एवं कार्य के बारे में उनसे फीडबैक प्राप्त किया।उन्होंने कहा कि सभी कार्य बाढ़ से पहले पूर्ण कर लिए जाएं।

*मतगणना हेतु कार्मिकों का प्रशिक्षण संपन्न*


बलरामपुर (तुलसीपुर )। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 आगामी मतगणना 13 मई को सकुशल, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु गणना पर्यवेक्षक एवं सहायक गणना पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण डीपीआरसी सभागार में प्रभारी अधिकारी कार्मिक/ मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के अनुपालन में जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक की मौजूदगी में संपन्न हुआ|

मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मतगणना के बाद सभी अभिलेखों का बंडल मतपत्रों को आरओ द्वारा सील किया जाएगा|

इस दौरान गणना पर्यवेक्षक एवं सहायक गणना पर्यवेक्षक को मतगणना से संबंधित बारीकी जानकारी दी गई| नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन अध्यक्ष/सदस्य पद हेतु मतगणना प्रारूप की विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें प्रारूप 36 क, 36 ख, 36 ग व प्रारूप 37 का विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया|

इस दौरान जिला विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गणना पर्यवेक्षक एवं सहायक गणना पर्यवेक्षक मतगणना 13 मई 2023 को ससमय, नियत स्थल पर गणना हेतु उपस्थित रहेंगे तथा आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे, इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली ना बरती जाए|

आज कुल 330 कार्मिकों का प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन डीपीआरसी सभागार विकास भवन में किया गया जिसमें 66 गणना पर्यवेक्षक, 198 सहायक गणना पर्यवेक्षक व 66 अतिरिक्त गणना पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण कराया गया जिसमें 3 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए l

मास्टर ट्रेनर चंदन पांडे, मोहित देव, अरुण कुमार मिश्र, पंकज कुमार पांडे द्वारा कार्मिकों को मतगणना से संबंधित बारीकी/विस्तृत जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया |

इस दौरान डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह, संजीव कुमार सोनी, पंकज कुमार पांडे, अखिलेश कुमार तिवारी, अमित कुमार सिंह, रोहन, श्याम व कार्मिक मौजूद रहे l

*शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों में तथा प्राइवेट स्कूलों में मनमानी से आम नागरिक हो रहा परेशान*


तुलसीपुर (बलरामपुर ) । शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों में तथा गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में जहां एडमिशन के नाम पर कक्षा पास में बच्चों से भी एडमिशन फीस ली जा रही है। वही अभिभावक इनकी मनमानी शर्तों के आगे झुकने को मजबूर हैं जरवा रोड स्थित मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल में एडमिशन के बाद भी एडमिशन के नाम पर दोबारा 600रु एडमिशन फीस मांगा जा रहा है जिससे अभिभावकों में रोष है।

अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को शिक्षा दिलाना अब एक टेढ़ी खीर हो गई है। बच्चों की फीस एक तो वैसे बहुत ज्यादा है। दूसरी तरफ ट्यूशन पढ़ाना पड़ता है स्कूलों में प्रैक्टिकल के नाम पर भी अच्छी खासी रकम ली जाती है कभी टूर के नाम पर तो कभी एनुअल फंक्शन के नाम पर तमाम रकम ली जाती है।

स्कूलों से ही ड्रेस वगैरह तथा आई कार्ड के नाम पर भी 100, ₹200 ले लिया जाता है स्कूलों की सेटिंग कपड़ा की दुकानों पर भी है। जहां से ही ड्रेस मिलेगा टाइ जूते इत्यादि भी तथा हर दिन के हिसाब से शर्ट टी शर्ट अलग-अलग रंग के वगैरा भी स्कूल से ही प्राप्त होता है तथा अंकपत्र वटी सी के नाम पर भी वसूली होती है ।

वहीं दूसरी तरफ स्कूलों से किताब की दुकानों पर अटैच स्कूलों का मनमाना रवैया लोगों को परेशान कर रहा है। कई अभिभावकों ने बताया कि किताबो की दुकानों पर किताब के साथ काफी वा अन्य स्टेशनरी लेना आवश्यक है। अन्यथा खाली किताबें नहीं मिलेंगी। जबकि अभिभावकों का कहना है वैसे भी इस समय किताबों का मूल्य बहुत ही ज्यादा बढ़ा हुआ है । अलग से कॉपी लेने पर सस्ती मिल जाती है किंतु किताब के साथ लेने कापियों का मूल्य बहुत ज्यादा है

दुकानदारों की सेटिंग स्कूलों से होने के बाद उन्हें भी स्कूलों में कमीशन के नाम पर काफी पैसा देना पड़ता है जबकि शासन की तरफ से कहां गया है कि स्कूल में सिर्फ शिक्षा दी जाए ना कि उनके कपड़े जूते मुझे किताब कापियां वगैरह बेची जाएं दोबारा एडमिशन फीस भी ना लिया जाए।

उक्त बातें हैं कुछ दुकानदारों ने दबी जुबान में कहा अपनाना नाम लेने की भी बात कही जबकि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दोबारा एडमिशन फीस के लिए गैरकानूनी बताया गया है।

*शाखा प्रबंधकपंजाब नेशनल बैंक के खिलाफ फर्जी लोन के मामले में मुकदमा पंजीकृत करने का न्यायालय ने दिया आदेश*


(तुलसीपुर )बलरामपुर।न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलरामपुर ने नगर कोतवाली बलरामपुर को बैंक शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक बलरामपुर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने का दिया आदेश।

थाना देहात कोतवाली के श्रीनगर मनिकाकोट निवासी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते 23 फरवरी 2023 को शाम लगभग 4 बजे शाखा प्रबंधक पीएनबी बलरामपुर अपने साथ 4 साथियों के साथ घर आये और उनकी माता कांति देवी के बारे पूछा कारण पूछा तो शाखा प्रबंधक ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि कांति देवी ने दस लाख का लोन लिया है।

तुम्हारा घर, ट्रैक्टर , जमीन आदि कुर्क हो जाएगा तब दिनेश मिश्रा ने बताया उनके माता ने कभी बैंक से लोन नही लिया है और ना ही कभी आवेदन किया है उक्त लोन के संबंध में कागजात मांगने पर नही दिखाया । दिनेश मिश्रा को आशंका है बैंक मैनेजर की मिलीभगत से धोखाधड़ी करके उनकी माता का फर्जी अंगूठा और दस्तावेज लगाकर लोन उठा लिया है और सारा पैसा हड़प लिया है।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को शिकायती पत्र भेजने के बाद कार्यवाही ना होने पर न्यायालय की शरण ली है जिसमे आज न्यायालय ने नगर कोतवाली बलरामपुर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया है ।

*राजकीय पौधशाला तिलकपुर में 23 मई को की जाएगी पेड़ों की नीलामी*


बलरामपुर (तुलसीपुर )। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि राजकीय पौधशाला तिलकपुर, बलरामपुर पर लगे सूखे/हरे खड़े सागौन, शीशम, आम, गूलर आदि 25 वृक्षों की नीलामी 23 मई 2023 को अपराहन 3:00 बजे से राजकीय पौधशाला तिलकपुर, बलरामपुर में किया जाएगा l इच्छुक खरीदार निश्चित स्थान व समय पर उपस्थित होकर बोली लगा सकते हैं l

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी बलरामपुर में संपर्क किया जा सकता हैl

*ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगलवार के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन*


बलरामपुर(तुलसीपुर )। नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगलवार के उपलक्ष्य में सुंदरकांड पाठ एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया।

भंडारे में सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल,उदासीन संगत गेल्हापुर के महंथ बृजानन्द महराज,राम कृपाल शुक्ल,कृष्ण गोपाल शुक्ल,डीपी सिंह बैस,संजय शर्मा,संजय शुक्ल,योग गुरु बी बी सिंह डॉ.तुलसीश दूवे,गोविन्द सोनकर,वरुण सिंह मोनू,बिन्दू विश्वकर्मा,झूमा सिंह,आद्या सिंह पिंकी,गौरव मिश्र,अविनाश मिश्र प्रमुख लोगों ने आरती में भाग लिया।

*जनसामान्य की शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अधिकारियों की कार्यशाला कलेक्ट्रेट में संपन्न*


बलरामपुर (तुलसीपुर )। ऑनलाइन प्राप्त होने वाले लोकशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी शिकायतों के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया।

बैठक में ईडीएम प्रतीक नरेश द्वारा ऑनलाइन शिकायतों के लिए आइजीआरएस में किए गए संशोधन के बारे में अधिकारियों को विस्तारपूर्वक बताया गया।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्राप्त होने वाले शिकायत कितने दिनों के भीतर डिफाल्टर श्रेणी में चले जाएंगे यह संबंधित अधिकारी देख सकेंगे।

उन्होंने कहा कि शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी अंतिम आख्या रिपोर्ट अवश्य लगाएं। शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर शिकायत का निस्तारण करें। इसे दौरान अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया गया।

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*डीजे पर तेज आवाज के धुन से लोग परेशान*


बलरामपुर। डीजे की संगीत पर बजते ही जहां बच्चों के पांव थिरक उठते हैं वही बड़े बड़ों का भी मन डोल जाता है

किंतु वही डीजे जब जरूरत से ज्यादा वॉल्यूम में बजता है तो लोगों के लिए जानलेवा भी साबित होता है तुलसीपुर में स्वतंत्र भारत ग्राउंड शादियों के लिए वरदान साबित हो रहा है ।

लंबा चौड़ा खुला मैदान है इसमें अक्सर लोग टेंट लगाकर शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम करते हैं

जिसमें कोई भी पैसा नहीं लगता फ्री आफ का कास्ट होता है । इसमें लोग बड़े ही शौक से शादियां रचाते हैं और कर्ण भेदी रात के जिससे आसपास के निवासियों का नींद हराम हो जाता है जबकि शादियों में लोग मनोरंजन के लिए लोग देर रात तक खा पीकर डांस आदि करते हैं । वही पड़ोसियों के नींद हराम हो जाती है बताते चलें कि के खेल मैदान जहां बच्चे खेल खेलते हैं वही लोग स्वास्थ्य बनाने की दृष्टि से सुबह-सुबह घूमते नजर आते हैं और स्वास्थ्य लाभ करते हैं वही शादियों के बाद छोड़े गए प्लास्टिक गिलास आदि के तथा कूड़े करकट ढेर छोड़ जाते हैं।

जिससे गंदगी ही गंदगी दिखाई पड़ती है बचा हुआ खाना भी फेक जाते हैं वही मैदान के किनारे मुर्गा मछली व मीट की दुकानें हैं। जिनका भी बचा हुआ गंदगी वही किनारे-किनारे रहता है जिस से दुर्गंध उठती है। इस पर ना तो सरकारी विभाग ध्यान देता है और ना ही नगर पंचायत ध्यान देती है। जिससे खिलाड़ी के साथ साथ सुबह स्वास्थ्य लाभ करने वाले भी पीड़ित हैं इसमें कई लोगों ने बताया कि इस मैदान का लाभ कुछ नशेड़ी भी अंधेरे का लाभ उठाते हैं।

जिससे यहां दारू की सीसीयों के साथ-साथ नशीली सुईया लगाने वाली कुछ पदार्थ में पड़े रहते हैं जो पैर आदि में गड़ जाते हैं इसमें पुलिस को भी ध्यान देने की जरूरत है सबसे बड़ा सवाल यहां पैदा होता है कि जब सरकार ने इस पर रात 10:00 बजे के बाद पाबंदी लगा रखी है तो लोग 1:30 बजे रात तक क्यों बजाते हैं जिससे लोगों को परेशानी होती है।

*बलरामपुर में चौकाने वाले हो सकतें हैं परिणाम , किसके सिर पर ताज होगा 13तारीख ही बताएगा*


जय सिंह

बलरामपुर (तुलसीपुर )धीरू की आंधी और शाहबान के चुनावी मैनेजमेंट के बीच में कड़ा मुकाबला अगर पुराने दोस्तों ने दिया साथ साइकिल फिर से दौड़ेगी ।उधर कांग्रेस प्रत्याशी ने पहली बार चुनावी प्रचार में दिखाया दम खम अब चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है और हर कोई जानना चाहता है कि चुनाव में क्या होगा। खैर यह बाद में आएगा लेकिन चुनावी सर्वे पर हम कुछ चर्चा कर सकते हैं। सबसे पहले चर्चा करेंगे भाजपा के प्रत्याशी दानवीर धीरू सिंह कि जिनके चुनाव प्रचार से लग रहा था कि पूरे बलरामपुर में एक सुनामी भाजपा के पक्ष में दौड़ रही है और चुनावी समीकरण में सीधे एक तरफा जीते हुए दिखाई पड़ रहे हैं किन्तु पहली बार ऐसा हुआ है कि भाजपा प्रत्याशी के सामने 5 मुस्लिम लड़ रहे हैं ।

ऐसे में समीकरण भाजपा के पक्ष में जाता हुआ दिखाई पड़ रहा था लेकिन चुनाव समीकरणों से नहीं जीते जाते हैं। इसलिए भाजपा की जीत अब सिर्फ इस बात पर निर्भर है यादि मुस्लिमों वोटरों में बिखराव हुआ तो कमल खिलना तय है अन्यथा परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं। हालांकि धीरू के लिए सबसे अच्छी बात यह थी कि आखिरी समय में सदर विधायक पलटू राम डॉक्टर अजय सिंह पिंकू बच्चा शुक्ला संजय शर्मा सहित कई भाजपा के बड़े नेता उनके लिए जी जान से लगे हुए थे। अब बात करते हैं राजनीति के नए चाणक्य कि आपको बता दें कि जन्म भले ही मुस्लिम परिवार में हुआ हो लेकिन शाबान अली एक बार फिर से चाणक्य बनकर उभरे हैं ।

जहां चुनाव के शुरुआती दौर में उनके खिलाफ वह तीसरे नंबर की लड़ाई लड़ रहे थे लेकीन जैसे चुनाव आगे बढ़ता गया चुनावी रेस में मजबूती से शाबान आगे बढ़ते गए सबसे पहले उन्होने तेजी से चल रही साइकिल पर ब्रेक लगा दिया। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इसमें उन्होंने अपने प्रभाव और विशेषकर गरीब मतदाताओं पर इतना ही नहीं भाजपा से नाराज चल रहे कई बड़े नेताओं पर डोरे डाले हैं और बड़ी शांति के साथ चुनाव के मैनेजमेंट को खुद समझ रखा इतना ही नही भाजपा के गढ़ में कई सभासदों के माध्यम से हाथी के पक्ष में वोट करवाया है अब देखना यह है कि भाजपा और हाथी का मुकाबला कितना कड़ा होता है।

अब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इशरत जमाल के चुनाव शुरू होने से पहले ही साइकिल सबसे तेज दौड़ने की और नंबर 1 की पोजीशन हासिल की हुई थी हिंदू और मुसलमान दोनों पक्षों में बेहतरीन प्रदर्शन था। युवा वोटरों पर बेहतरीन पकड़ शुरुआती दौर से ही बनाए रखा लेकिन उनके चुनाव की जीत इस बात पर निर्भर है कि उनके पुराने मतदाता ओं ने साथ दिया तो साइकिल की रफ्तार को कोई रोक नहीं पाएगा। लेकिन बसपा के नेताओं का दावा है कि उनके मजबूत वोट बैंक मुस्लिम के गढ़ में हमने सेद लगा दी है । वहीं भाजपा ने हिंदुओं वोटरों मे दबाव बनाने का प्रयास किया लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता का दावा है कि हमारे वोटरों में किसी का जोर नहीं लग पाया है हमारे वोटर खामोश थे। क्योंकि ज्यादा शोर मचाने पर सत्ता पक्ष भाजपा हमारे वोटरों को अपने पाले में लाने का प्रयास करता अब तो बक्सा खुलने के बाद ही पता चलेगा कि साइकिल कहां तक दौड़ी।और कमल कैसे खिलेगा।