गया में मां बनी हत्यारिन : अपने ही डेढ वर्ष के बच्चे को गले दबाकर की हत्या

गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र नारायणपुर गांव में एक कलयुगी मां अपने ही डेढ़ वर्ष के पुत्र यश राज को गला दबाकर हत्या कर दी है। महिला के सांस रूधा देवी और ससुर रामसेवक यादव ने अपने बहु पर पोता का हत्या करने आरोप लगाई है.

और कहा की बहु हमेशा बगैर बताए मायके, बाजार सहित अन्य जगहों पर चल जाती थी और फोन पर कई लोगों से बात भी करती रही। कई लोगों से अवैध संबंध रखती थी जिसको लेकर महिला के पिता और भाई के द्वारा ही मंगलवार को पंचायत के सरपंच के मौजूदगी में एक बैठक आयोजित किया गया था।

जिसके बाद आज महिला ने गुस्से में आकर अपने डेढ़ वर्ष के बच्चे को गला दबा दी। जिससे बच्चे की हालात बिगड़ने लगी तो आनन फानन में इलाज हेतु मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद शव को लेकर परिजन घर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी, परंतु प्रशासन को नहीं पहुंचने पर अक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रख कर एनएच 2 के दोनों लेन को जाम कर दिया।

जो घंटों देर तक जीटी रोड जाम रहा। परंतु स्थानीय प्रशासन नहीं पहुंची और जिसके शव को लेकर जीटी रोड पर बैठे रहे। इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जिसके बाद स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया और आरोपित महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया के नागमतिया रोड में हज यात्रा से संबंधित 14 मई को प्रशिक्षण का होगा आयोजन

गया। सभी हज यात्रियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 14 मई 2023 के पूर्वाहन 09 बजे ए०आर० पैलेस, नागमतिया रोड, गया में हज यात्रा से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।

साथ ही हज यात्रियों को पोलियो का टीका एवं स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। सभी हज यात्रियों से गुजारिश है कि दिनांक 14 मई 2023 को पूर्वाहन 9:00 बजे ए०आर० पैलेस, नागमतिया रोड, गया पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

..

..

शेरघाटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 500 कार्टून विदेशी शराब के साथ जाली बिल्टी, तीन मोबाइल, दो जीपीएस बरामद

गया/शेरघाटी। शेरघाटी अनुमंडल पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ के रामदास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मद्य निषेध बिहार पटना के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मंगलवार को औरंगाबाद की ओर से आ रही एक कंटेनर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP30AT4470 को पथलकट्टी गांव के समीप बाबा रामदेव लाइन होटल nh2 शेरघाटी के पास से पकड़ा गया है।

गाड़ी पुलिस को देखकर कंटेनर का ड्राइवर व खलासी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गए। गाड़ी की तलाशी के क्रम में बरामद कंटेनर से कुल 500 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। जिसमें रॉयल ग्रीन वाइन कंपनी का विदेशी शराब बरामद किया गया। (1)750ml का 101 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 12 बोतल खुल मात्र 909 लीटर,(2) 375ml का 285 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 24 बोतल कुल मात्र 2565 लीटर, (3) 180ml का 114 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 48 बोतल कुल मात्र 984.960 लीटर, कुल मिलाकर लगभग 4500 लीटर शराब बरामद किया गया है। इसके साथ गाड़ी के केबिन से तीन तरह का जाली बिल्डिंग, 3 मोबाइल दो जीपीएस एक फास्टटैग बरामद किया गया है। इस कंटेनर के माध्यम से पंजाब से बिहार राज्य में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर लाई जा रही थी।

पूर्व में भी इस तरह के बिहार राज्य के विभिन्न थाना में पकड़ी गई है। शराब के आधार पर शराब तस्करी गिरोह का अनुसंधान के क्रम में खोजने की जाएगी। छापेमारी दल टीम में शेरघाटी थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह, पु०अ०नि० संतोष कुमार गुप्ता, परिक्ष्मान पु०अ०नि० मो० इमरान एवं 1-4 सशस्त्र बल शामिल थे। इस संदर्भ में शेरघाटी थाना कांड संख्या 469/23 धारा -30(a),32(i)(ii) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 दर्ज का अनुसंधान प्रारंभ कर दी गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

जीविका ने गरीब महिला को खुलवाई किराना दुकान, बीडीओ ने फीता काट किया उद्घाटन

गया/आमस: आमस पंचायत स्थित कुंडील गांव में सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत लघु व्यापार के लिए सरकार के द्वारा अनुदानित राशि जिसका की उपयोग कर जीविका दीदी के द्वारा विभिन्न प्रकार के लघु व्यवसाय को खुलवाया जा रहा है।

इसके अंतर्गत कुंडिल गांव निवासी लाभार्थी समुंद्री देवी को किराना दुकान गुरुवार को जीविका के द्वारा खुलवाया गया।

 इसका उद्घाटन आमस विकास पदाधिकारी डॉ अवतुल्या कुमार आर्य व जीविका के बीपीएम श्रीमती उमारानी ने संयुक्त रूप से फीता काटा कर किया।जीविका के बीपीएम ने बताया की सतत जीविकोपार्जन के तहत अत्यंत गरीब दीदियों का चयन कर उन्हे रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।

जिससे अत्यंत गरीब दीदी अपना बिजनेस करते हुए जीवन यापन कर सके।साथ ही आस पास के लोगो से भी अनुरोध करते हुए कहीं की समुंद्री देवी को जो सतत जीविकोपार्जन के तहत किराना दुकान खुलवाया गया है उनके दुकान से खरीदारी करें।और उनके जीवन निवारण में सहयोग करें। 

इस मौके पर जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक रंजीत कुमार, सामुदायिक समन्वयक सुमित्रा कुमारी, उमारंजन कुमार, पप्पू शर्मा सहित दर्जनों जीविका दीदियों उपस्थित थी।

गया में छ: सूत्री मांगों को लेकर सरकार से नाराज है पारा मेडिकल के छात्र-छात्राओं, प्रशासनिक भवन में ताला जड़ कर किया नारेबाजी

गया। बिहार के गया में सरकार से नाराज मगध मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने अपने मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन में ताला जड़ कर नारेबाजी कर विरूद्ध जताया है। उनका कहना था कि सरकार की खराब व्यवस्थाओं के कारण छात्र-छात्राओं सही से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।

दो साल का कोर्स पांच साल में पूरा किया जा रहा है जिससे छात्र-छात्राओं के सपनें टूटने के कगार पर हैं। मगध मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल के सैकड़ो छात्र-छात्राओं का छ: सूत्री मांगों है जिसमें काउंसिल का गठन किया जाय और 1500 रुपए मासिक भत्ता छात्रवृत्ति दी जाय, छात्रावास की सुविधा मुहैया हो, और समय-समय पर रिजल्ट उपलब्ध कराया जा रहा है।

मौके पर पारा मेडिकल छात्रों ने कहा कि सरकार हमारी छह सूत्री मांगों को शीघ्र पूरा करें। हम हक और अधिकार के लिए प्रदर्शन करने उतरे हैं। अगर हमलोगों की मांगों को सरकार अनदेखा करती है तो कल गुरुवार से अस्पताल के ओपीडी में ताला लगाकर प्रदर्शन करेंगे।

इस संबंध में प्रिंसिपल डॉक्टर अर्जुन चौधरी ने बताया कि पारा मेडिकल के छात्र छात्राओं ने छ: सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करने की जानकारी मिली है। प्रदर्शन करने वाले पारा मेडिकल के छात्र-छात्राओं की जो मांग है वह जायज है। इनके द्वारा छह सूत्री मांगों का ज्ञापन मिला है। इनकी मांग को पत्राचार के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा।

पंचायत उप चुनाव को लेकर अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने करवाया नामांकन

गया/आमस। आमस प्रखंड कार्यालय में उप चुनाव को लेकर चल रहे पंचायत उप चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को 4 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। 

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के साँवकला पंचायत के वार्ड नम्बर 8 और वार्ड नम्बर 9 महुआवां पंचायत के वार्ड नम्बर 12 में पंच पद एवं कलवन पंचायत के वार्ड नम्बर 5 में वार्ड सदस्य पद रिक्त था। पंचायत उपचुनाव को लेकर यहां 3 मई से नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को सभी पदों पर एक एक अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है।

उन्होंने बताया कि साँवकला वार्ड नम्बर 8 से पंच पद के लिए शिव कुमार यादव महुआवां वार्ड नंबर 12 से रंजू देवी ने नामांकन किया है। उन्होंने बताया कि 12 मई को स्कूटनी है। अगर सभी का नामांकन वैध पाया गया तो फिर आमस प्रखंड में पंचायत उपचुनाव नहीं होगा। सभी अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाएंगे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

आमस अनुमंडल कार्यालय में राशन कार्ड बनाने को लेकर हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र स्थित अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी में पहुंचकर अनुमंडल कर्मियों के साथ राशन कार्ड बनाने को लेकर हल्ला हंगामा करने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति डुमरिया थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव का रणविजय सिंह है। उन्होंने बताया कि अनुमंडल कार्यालय में पहुंचकर राशन कार्ड बनाने को लेकर वहां कार्यरत कर्मियों के साथ हल्ला हंगामा कर रहा था जिसके बाद वरीय अधिकारियों के आदेश पर पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

यूनिसेफ की कंट्री हेड तथा रीजनल हेड के साथ-साथ पूरी टीम ने श्रवण श्रुति तथा वंडर प्रोजेक्ट कार्यक्रम के पहल को काफी सराहा

गया। यूनिसेफ के अधिकारियों की Noala Skinner Regional director Asian nations के साथ साथ निम्न इंटरनेशनल स्तर के यूनिसेफ की टीम ने समाहरणालय सभाकक्ष में श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट पर किए जा रहे कार्यों पर बैठक की गई।

 

1. Noala Skinner, Regional director, UNICEF, South Asia..

2. Cynthia McCaffrey, Representative, UNICEF India

3. Nafisa Binte Shafique, CFO

4. Dr. Siddartha Reddy, Health Specialist

5. Rabi Narayan Parhi, Nutrition Specialist

6. Banku Bihari Sarkar, CP Specialist

7. Pushpa Joshi, Education Specialist

      

टीम ने मंगलवार को जिले में चल रहे श्रवण श्रुति कार्यक्रम के तहत श्रवण की समस्या से पीड़ित बच्चों की पहचान के लिए आयोजित शिविर, स्पीच थेरेपी केंद्र के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया।

टीम ने जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम से मुलाकात की और चर्चा की, कि कैसे श्रवण श्रुति परियोजना सुनने एवं बोलने में कठिनाई की समस्या वाले बच्चों की मदद कर रही है। डीएम ने कहा, "यूनिसेफ की टीम सुनने की समस्या से पीड़ित बच्चों की पहचान करने के लिए चल रहे श्रवण श्रुति कार्यक्रम से काफी प्रभावित हुई है। टीम ने गर्भवती महिलाओं को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चल रहे एक अन्य कार्यक्रम वंडर की भी प्रशंसा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूनाइटेड स्टेट शिकागो से डॉक्टर नर्मदा भी बैठक में उपस्थित होकर श्रवण श्रुति एवं वंडर प्रोजेक्ट के बारे में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक शोषण करने के जुर्म में पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण को लेकर थाने में एक युवती मंगलवार को थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई है। मामला स्थानीय शहर के दो अलग-अलग मुहल्ले से जुड़ा है।

जहां नयाबाजार मुहल्ले की रहने वाली एक युवती स्थानीय शहर के नारायण कॉलोनी के रहने वाला छोटू कुमार उर्फ विक्रम कुमार के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराई है।

युवती आवेदन में जिक्र की है कि छोटु कुमार उर्फ विक्रम कुमार शादी का झांसा देकर मुझको शारीरिक शोषण की है। वहीं, पुलिस त्वरीत कारवाई करते हुए अभियुक्त छोटु कुमार उर्फ विक्रम कुमार को गिरफ्तार करते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

जयप्रकाश नारायण अस्पताल में श्रवण श्रुति कार्यक्रम के तहत मेगा जांच शिविर का आयोजन

गया। श्रवण श्रुति कार्यक्रम के तहत जयप्रकाश नारायण अस्पताल में मेगा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग आज सभी प्रखंडों से बच्चे जो हियरिंग लॉस से संबंधित उन्हें स्क्रीनिंग किया गया। 

कुल 78 बच्चे को स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 42 बच्चे को कानपुर एवं deic (District early intervention center) में रेफर किया गया। इस अवसर पर Noala Skinner Regional director Asian nations के साथ साथ निम्न इंटरनेशनल स्तर के यूनिसेफ की टीम मौजूद थे।  

 

1. Noala Skinner, Regional director, UNICEF, South Asia..

2. Cynthia McCaffrey, Representative, UNICEF India

3. Nafisa Binte Shafique, CFO

4. Dr. Siddartha Reddy, Health Specialist

5. Rabi Narayan Parhi, Nutrition Specialist

6. Banku Bihari Sarkar, CP Specialist

7. Pushpa Joshi, Education Specialist

      

यूनिसेफ की इंटरनेशनल टीम ने वैसे बच्चे जिनका ऑपरेशन हो चुका था, उन बच्चों से मुलाकात कर काफी खुशी जाहिर की। वर्तमान समय में संबंधित बच्चों के सुनने की क्षमता का जानकारी लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, सिविल सर्जन तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।