औरंगाबाद: सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधकों के साथ की गई समीक्षा बैठक

औरंगाबाद: अपर समाहर्ता औरंगाबाद, आशीष कुमार सिन्हा द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

रीजनल मैनेजर द्वारा बताया गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार पूरे भारत में कुल 5000 करोड़ रुपए निवेशकों को रिलीज किए गए हैं एवं शेष धनराशि को भी जल्द ही रिलीज़ कर दिया जाएगा। बताया गया कि भविष्य में निवेशकों के डिपॉजिट राशि को सहारा इंडिया द्वारा रिलीज कर दिया जाएगा।

औरंगाबाद: एंट्री व कोयला माफिया ने बोला परिवहन विभाग की टीम पर हमला, चालक को पीटा, वीडियो वायरल होने पर प्राथमिकी दर्ज

औरंगाबाद: सड़को पर दादागिरी के लिए बदनाम परिवहन विभाग की टीम पर औरंगाबाद में हमले का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना 4 मई को बारूण थाना के सनथुआ में घटित हुई बताई जा रही है। हालांकि इस मामले में अबतक परिवहन विभाग ने चुप्पी साध रखी थी लेकिन बुधवार को दोपहर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग ने मामले की प्राथमिकी बारूण थाना में दर्ज करा दी है। प्राथमिकी में पांच को नामजद आरोपी बनाया गया है। 

नामजदों में मदनपुर थाना के गौरा गांव निवासी नवलेश सिंह, आनंद कुमार उर्फ पंडित, देव थाना के प्राणपुर निवासी गोल्डेन कुमार, औरंगाबाद नगर थाना के नावाडीह निवासी नवनीत कुमार एवं गया जिले के शेरघाटी थाना के वाजिदपुर निवासी अनुज सिंह शामिल है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि परिवहन विभाग की टीम पर कुछ युवक अवैध वसूली का आरोप लगा रहे है। गाली गलौज भी कर रहे है। यह भी दिख रहा है कि युवक विभागीय जीप के चालक को भी पीट रहे है। 

हालांकि यह वायरल वीडियो कहां का और कब का है, इसकी पुष्टि हम नही करते है। वही वायरल वीडियो के बारे में जब जानकारी ली गई तब पता चला कि यह वीडियो बारूण थाना क्षेत्र के सनथुआ गांव के पास का है, जहां परिवहन विभाग की टीम एनएच-19 से होकर गुजर रहे वाहनों को रुकवा कर उनसे अवैध वसूली कर रही थी। इस बीच कुछ युवकों की नजर उन पर पड़ी। इसके बाद युवकों ने परिवहन टीम पर हमला बोल दिया। 

इस बारे में पूछे जाने पर जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास ने स्वीकार किया कि 4 मई को यह घटना घटी है। घटना के बाद इसकी सूचना बारूण थाना की पुलिस को दी गई थी। उस वक्त पुलिस मौके पर भी आई थी लेकिन तबतक हमलावर भाग चुके थे। उन्होने  बताया कि 3 मई को परिवहन विभाग ने कोयले की ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया था। 

अभियान में पकड़े गये वाहनों पर तीन लाख का जुर्माना लगाया गया था। अगले दिन 4 मई को भी अभियान चलाया जाना था लेकिन औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी के साथ औरंगाबाद शहर में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल थे।

 अभियान के दौरान ही उन्हे सूचना मिली कि विभाग ने बारूण थाना क्षेत्र में कोयले से ओवरलोड 6 वाहनों को पकड़ा था, जिसे एंट्री माफिया के लोगो ने रंगदारी कर भगा दिया और उनके द्वारा परिवहन विभाग की टीम के साथ बदसलूकी की गई और विभागीय जीप के प्राइवेट ड्राईवर जयनारायण को भी पीटा गया है। कहा कि वायरल वीडियो इसी घटना का है। 

उन्होने कहा कि विभाग अपने सूत्रों के माध्यम से हमलावरों की पहचान में लगा था। मामले की प्राथमिकी वीडियो के वायरल होने के बाद नही बल्कि हमलावरों की पहचान होने के बाद दर्ज कराई गई है। वीडियो के वायरल होने की तारीख और प्राथमिकी की तारीख में समानता संयोगवश है। 

डीटीओ ने परिवहन विभाग की टीम पर हमला करने वाले युवकों को एंट्री माफिया और कोयला माफिया करार देते हुए कहा कि विभाग द्वारा उनके काले धंधे पर अंकुश लगाए जाने के कारण ही उनके द्वारा परिवहन विभाग की टीम पर हमला बोला गया है। यह पूछे जाने पर कि एंट्री माफिया तो विभाग की मिलीभगत से ही काम करते है।

 इस पर उन्होने कहा कि दूसरे विभागों से उनकी सांठगांठ हो सकती है लेकिन परिवहन विभाग के लोगो से उनकी कोई मिलीभगत नही है। यदि विभाग के किसी कर्मी से उनकी सांठगांठ पाई जाती है, तो उस कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी।

औरंगाबाद शराब नही लाने पर दारूबाज ने टेम्पो वाले के साथ किया मारपीट सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज


औरंगाबाद दारूबंदी वाले बिहार में शराब नही लाने पर एक टेम्पो वाले के साथ मारपीट की घटना घटी है औरंगाबाद के बारूण थाना के उर्दीना की है। बताया जाता है कि गांव में सोमवार की रात संजय सिंह की बेटी की बारात माली थाना के थुम्बा से आई थी।

बारात में सामान ढ़ोने के लिए संजय सिंह के लड़के ने फोन कर के गाँव के ही रंजीत सिंह को टेम्पो लेकर बुलाया। रंजीत अपने साथ गांव के ही रंजय सिंह को साथ लेकर आया। रंजीत टेम्पो लेकर आया तो उससे टेंट हाउस से फोल्डिंग मंगाया। इस दौरान बारात लगने के बाद रंजीत को संजय सिंह के भांजे मदनपुर के महुआंवा निवासी लालू कुमार ने शराब लाने को कहा।

शराब लाने से इंकार करने पर लालू ने रंजीत पर लोहे के रॉड से हमला बोल दिया। हमले में रंजीत के सिर और आंख में चोटे आई है।

इस दौरान बीच बचाव करने पर रंजीत के साथी रंजय को भी पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया। दोनों का औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज करा रहे रंजीत ने बताया कि सिर और आंख में चोट आई है। आंख से अभी कुछ दिखाई नही दे रहा है

शमशेर नगर बालू घाट संख्या 04 के संबंध में लोक सुनवाई की गई।

आज दिनांक 9 मई 2023 को अपर समाहर्ता औरंगाबाद, आशीष कुमार सिन्हा, बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के श्री मनोरंजन कुमार एवं खनिज विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में दाउद नगर प्रखंड कार्यालय के बहुद्देशीय सभागार में शमशेर नगर के बालू घाट संख्या 04 के संबंध में लोक सुनवाई की गई।

इस लोक सुनवाई में वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम, वन क्षेत्र, ड्रिलिंग के माध्यम से खनन की रोकथाम, 3 मीटर से ज्यादा गहराई पर खनन एवं ड्रिलिंग की रोकथाम, खनन क्षेत्रों में सड़क का रखरखाव इत्यादि मुद्दों पर विचार विमर्श एवं लोक सुनवाई की गई।

एलजेपीआर के प्रदेश सचिव ने की दो परिवारों की आर्थिक मदद, सड़क हादसे में मृतका के परिजन को दिया मुआवजा

औरंगाबाद()। लोजपा(रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह ने मंगलवार को हत्या के एक मामले में घर पहुंचकर पीड़ित परिवार की सहायता की। साथ ही सड़क हादसे में मारे गये एक परिवार के सदस्य की मौत पर परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकारी मुआवजा

दिलाने में सहयोग का भरोसा दिया। श्री सिंह ने बताया कि मदनपुर प्रखंड के नीमा आंजन पंचायत के सुदूरवर्ती चरईया-मुड़गड़ा से 05 मई को देव प्रखंड के बेलसारा गांव गई बारात में वीडियो बनाने को लेकर विवाद होने पर हुई मारपीट में घायल हुए गोलू भुईयां और रमेश भुईयां घायल हो गये थे।

इस दौरान एलजेपीआर नेता के साथ प्रो. संतोष सिंह, विनय कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, मनीष राज सिंह, निखिल कुमार सिंह, सुनील सिंह, सूर्यदीप यादव, नीमा आंजन ग्राम कचहरी के सरपंच महेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष टिंकू सिंह, आंजन के दिलीप सिंह, धनंजय सिंह, संजय सिंह, रामाकांत सिंह, शैलेन्द्र यादव, पंकज पासवान एवं चरईया के ग्रामीण उपस्थित थे।

हत्या के 33 साल पुराने मामले में तीन दोषी करार

आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे तीन अमित कुमार सिंह ने देव थाना कांड संख्या 31/90 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए तीन अभियुक्तो को दोषी ठहराया है, एपीपी महेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि

अभियुक्त छोटन सिंह 86 वर्ष, महेंद्र सिंह 75 वर्ष और सरयू सिंह 60 वर्ष पडरिया माली को भादंवि धारा 307/302/149 में दोषी करार देते हुए बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया है और सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई के तिथि 15/05/23 निर्धारित किया गया है

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस वाद के सूचक नरेन्द्र सिंह पडरिया देव ने 02/07/90 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें कहा था कि जमीनी विवाद के कारण खेत जोत रहे बिन्देश्वरी सिंह और लाल बहादुर सिंह पर गंडासा और खंती से

अभियुक्तों ने हमला कर दिया जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए,खाट से थाना ले जाते वक्त रास्ते में विंदेश्वरी सिंह की मृत्यु हो गई थी ,इस वाद में कुल सात अभियुक्त बने थे जिसमें एक का किशोर न्यायालय में केस में केस चला, बाकी तीन की मृत्यु हो गई है,

सुदूरवर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण हेतु जागरूकता रथ को किया गया रवाना


 

     

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी द्वारा आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रांगन से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु जिले के सुदरवर्ती क्षेत्रों के लोगो को जागरूक करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा प्रदत्त वैन को जागरूकता रथ के रूप में परिवर्तित कर हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर, पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी बैंक प्रबन्धक, श्री उपेन्द्र चतुर्वेदी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जिला जज ने इस अवसर पर बताया कि दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा न सिर्फ शहर एवं कस्बो के लोगो मिले बल्कि जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो तक पहुचे इस उद्देश्य के लिए यह जागरूकता रथ कारगार साबित होगा। यह रथ जिले के सभी प्रखण्डों के साथ-साथ समस्त ग्रामीण क्षेत्रों तक जायेगा एवं लोगो को हर तरह के सुलहनीय वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करने के लिए प्रेरित करेगा। 

    

  जागरूकता रथ रवाना के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियाँ अन्तिम चरण में है और अधिक से अधिक लोगो को इसकी जानकारी उपलब्ध हो इसके लिए जागरूकता रथ के साथ-साथ सोसल मीडिया, समाचार-पत्र, तथा अन्य कई माध्यमों से लोगो से यह अपील कर रहा है कि वे अपने सुलहनीय वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करायें

    अग्रणी बैंक प्रबन्धक उपेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में पंजाब नेशनल बैंक के लगभग 32 शाखा है । उनके द्वारा समस्त शाखा प्रबन्धको को यह निर्देश दिया गया है कि ऋण वाद से जुड़े मामलों का निस्तारण दिये गये दिशा-निर्देश के तहत करें एवं पक्षकारो को किसी तरह की परेशानी न हो। अगर कोई समस्या हो या पक्षकार को काउन्सेलिंग की आवश्यकयता हो तो वे तत्काल उन्हें प्राधिकार के कार्यालय से सम्पर्क करने अथवा प्राधिकार तक लाने में सहयोग करें।

उनके द्वारा बताया गया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न ऋण वादों में लगभग पांच हजार नोटिस पक्षकारो को प्रेषित की गयी है तथा बैंक के द्वारा विभिन्न प्रकार की ऋणों में विभिन्न तरह की छूट बैंक के द्वारा प्रदान की जा रही है

जिन व्यक्तियों को अपने ऋण से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण छूट के तहत कराना है तो वे अपने शाखा प्रबन्धक से सम्पर्क करें चाहे उन्हें नोटिस प्राप्त हुआ हो अथवा नहीं हुआ है। इनके द्वारा कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश लोग जानकारी तथा जागरूकता के अभाव में इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं परन्तु प्रचार-प्रसार के लिए निकला जागरूकता रथ इन्हें सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायेगा।

औरंगाबाद में एनजीओ द्वारा नौकरी देने के नाम पर सैंकड़ों महिलाओं से की गई धोखाधड़ी,एनजीओ फरार

जी हां,नवसृष्टि सोशल फाउंडेशन नाम की संस्था ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के सुदूर ग्रामीण इलाकों की सैंकड़ों महिलाओं को पहले तो सब्जबाग दिखाकर उन्हें अपने जाल में फंसाया और फिर सिलाई सेंटर खोलकर उन्हें उस सेंटर का प्रभारी पद पर बहाल करने का झांसा देकर उनसे लाखों की ठगी कर ली।

इसका खुलासा तो तब हुआ जब पैसे देकर सेंटर खोल चुकी महिलाओं को निर्धारित समय पर सैलरी नहीं मिली। इकरारनामे के मुताबिक सैलरी दिए जाने की मांग जब महिलाएं करने लगीं तब गणेश पाठक नाम का वह एनजीओ संचालक फरार हो गया।

उस फर्जी संस्था ने लगभग 2 सौ महिलाओं को अपना शिकार बनाया और किसी से 15 हजार तो किसी से 10 हजार लेकर फरार हो गया।अब महिलाएं इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहीं हैं।

जिला परिषद अध्यक्ष के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि नौकरी देने का झांसा देकर उनके साथ ठगी की गई है।उनकी बातों को सुनने के बाद जिला पार्षदों ने सबसे पहले नवसृष्टी सोशल फाउंडेशन नाम के उस एनजीओ के बारे में पता किया तो वह संस्था फर्जी निकली और उसका संचालक गणेश पाठक भी बहुत बड़ा फ्रॉड निकला।हालांकि,जिला पार्षदों ने इसकी जानकारी जिले की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम को दी और उनसे मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।देखना यह होगा कि पीड़ित महिलाओं से मिलने के बाद जिलें का पुलिस प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है।

जदयू के पूर्व महासचिव अरविंद पासवान बीजेपी में हुए शामिल, औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह की आवास पर ग्रहण की सदस्यता

औरंगाबाद : सांसद सुशील कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय सिंह कोठी पर नबीनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत मुंगिया के निवासी जनता दल यूनाइटेड के पूर्व महासचिव अरविंद पासवान जदयू छोड़कर सांसद के नेतृत्व में भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया।सांसद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने पार्टी में शामिल होने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया है।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार चौतरफा विकास की ओर लगातार बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिकूल परिस्थितियों वाली आपदा को भी अवसर में बदलने का कार्य किया है एवं उद्योग जगत में तेजी लाने के लिए प्रोत्साहन आधारित योजनाओं को बढ़ावा दिया गया है।

वहीं जदयू के पूर्व महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने निजी महत्वकांक्षा के लिए राजद में चले गए है। इनको अब विकास की चिंता नही है। बस चिंता इस बात की है कि उनकी कुर्सी किसी तरह बचा रहे।

कहा कि बिहार में जंगलराज पार्ट -2 का दौर चल रहा है। इसलिए मैंने जदयू छोड़कर भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया है एवं प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली भाजपा पार्टी राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सबका साथ,सबका विकास,सबका प्रयास और सबका विश्वाश के नीति से प्रेरित होकर पार्टी ज्वाइन किया है। मैं भाजपा को मजबूत करने का कार्य करूँगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इनके पार्टी का सदस्यता ग्रहण करने पर पार्टी मजबूत होगी। पार्टी में शामिल होने पर सभी भाजपा के जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,मंच मोर्चा,प्रकोष्ठ एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष ब्यक्त किया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद सामाजिक संस्था द्वारा नवादा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हाथ बंटाने वॉलंटियर्स हुए रवाना

औरंगाबाद : गरीब परिवार की बेटियों के हाथ पीला कराने का काम कर रही सामाजिक संस्था कन्या विवाह एवं विकास सोसाइटी के तत्वावधान में 9 मई को नवादा के आईटीआई प्रांगण नवादा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। 

सोसाइटी के औरंगाबाद प्रभारी राकेश शर्मा ने कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर बताया कि संस्था के सचिव विकास कुमार माली के नेतृत्व में नवादा में वृहद रूप में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया है। 

समारोह की व्यवस्था में हाथ बंटाने औरंगाबाद से भी स्वयंसेवक नवादा रवाना हो रहे है। समारोह के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी हो चुकी है। 

कार्यक्रम में बेटियों को शादी के बाद विदाई के रूप में कन्या विवाह एवं विकास सोसाइटी विदाई सामग्री किट भी प्रदान करेगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र