एलजेपीआर के प्रदेश सचिव ने की दो परिवारों की आर्थिक मदद, सड़क हादसे में मृतका के परिजन को दिया मुआवजा
औरंगाबाद()। लोजपा(रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह ने मंगलवार को हत्या के एक मामले में घर पहुंचकर पीड़ित परिवार की सहायता की। साथ ही सड़क हादसे में मारे गये एक परिवार के सदस्य की मौत पर परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकारी मुआवजा
दिलाने में सहयोग का भरोसा दिया। श्री सिंह ने बताया कि मदनपुर प्रखंड के नीमा आंजन पंचायत के सुदूरवर्ती चरईया-मुड़गड़ा से 05 मई को देव प्रखंड के बेलसारा गांव गई बारात में वीडियो बनाने को लेकर विवाद होने पर हुई मारपीट में घायल हुए गोलू भुईयां और रमेश भुईयां घायल हो गये थे।
इस दौरान एलजेपीआर नेता के साथ प्रो. संतोष सिंह, विनय कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, मनीष राज सिंह, निखिल कुमार सिंह, सुनील सिंह, सूर्यदीप यादव, नीमा आंजन ग्राम कचहरी के सरपंच महेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष टिंकू सिंह, आंजन के दिलीप सिंह, धनंजय सिंह, संजय सिंह, रामाकांत सिंह, शैलेन्द्र यादव, पंकज पासवान एवं चरईया के ग्रामीण उपस्थित थे।
May 09 2023, 19:47