पूर्णिया में फिर से अपराधी बेलगाम हो रहा है, हत्याओं का दौर चल रहा है,पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह
पूर्णिया 09 मई। पूर्णिया में फिर से अपराधी बेलगाम हो रहा है, हत्याओं का दौर चल रहा है।
जवाबदेह जनप्रतिनीधि अपने जवाबदेही का निर्वहन करने में नाकाम रहे हैं। उक्त बाते पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कही। पप्पू सिंह ने कहा कि बैरिया में राजेश की हत्या बड़ा हीं दुखद है इस हत्या की जितनी भी निन्दा की जाय कम होगी। उन्होंने कहा कि विशेष कर रूपौली के पूर्वी दक्षिणी इलाके में अपराधियों का सामानान्तर शासन चल रहा है।
वर्ष 2004 के पूर्व जो रंगदारी का दस्तूर चल रहा था वो फिर से बहाल हो गया है। अपराधियों के भय से किसान मजदूर भयभीत हैं अगर यही स्थिति रही तो किसान का मुख्य फसल मक्का खेत में हीं रह जायेगा। लोगों को याद होगा कि वर्ष 2004 और 2014 के बीच पूर्णिया में किस तरह अमन चैन बहाल हुआ था।
विपरीत परिस्थितियों में विकास का काम आगे चल पड़ा था समाज में सुख चैन का माहौल था लोग दिन रात शांति पूर्वक अपने काम में लगे थे। पुलिस और नागरिक प्रशासन तो वही है परन्तु जब तक चुने हुए जनप्रतिनीधि अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन नही करेंगे तो समाज में इसी तरह अराजक स्थिति उत्पन्न होगी।
हम प्रशासन से इतना हीं उम्मीद कर सकते हैं कि वे हमारी बातों को सुनकर समाज के सहयोग से तथ्यों की तत्परता से पता लगाये और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को सजा दिलवाए परन्तु दुख है कि आज हमारे यहां सभी स्तर के जनप्रतिनीधि अपने कर्तव्यों का जनता के हित में निर्वहन नही कर पा रहे हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर पूर्णिया को फिर से आपराधिक क्षेत्र नही बनने देंगे। वे पूर्णिया आ रहे हैं पीड़ित परिवार एवं उस इलाके के लोगों से मिलकर वहा की स्थिति को जानेंगे और फिर आगे की कार्रवाई करेंगें ताकि रूपौली के गांवों में फिर से अमन चैन बहाल हो सके।
पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि इन दिनों पूर्णिया के लोग हवाई अड्डा के लिए उद्वेलित हैं जो जायज है वे पूर्णिया के जनभावना के साथ खड़े हैं।
पूर्णिया से हवाई सेवा शीघ्र शुरू हो इसके लिए उन्हें जो कुछ भी करना होगा वे करेंगें। पूर्णिया प्रवास के दौरान इस आन्दोलन में लगे लोगों से मिलकर बाते करेंगें।







May 09 2023, 18:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k