पूर्णिया:- पारा मेडिकल के छात्रों ने अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में GMCH से आक्रोश मार्च निकाला।

पारा मेडिकल छात्रसंघ के आह्वान पर मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया से पारा मेडिकल के छात्रों ने अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में GMCH से आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च फोर्ड कंपनी चौक, आर एन शॉ चौक से होते हुए समाहरणालय  पहुंची। प्रदर्शनकारी छात्रों ने समाहरणालय मुख्य द्वार का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया।  प्रदर्शन किया उसके बाद पुनः जीएमसीएच के लिए निकल गया 

आक्रोश मार्च के दौरान छात्रों ने कहा कि यदि छात्रों की मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो,

बाध्य होकर ओपीडी में तालाबंदी एवं प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर सभी मेडिकल कॉलेज इकाई के द्वारा कॉलेज प्रशासन के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे

आक्रोश मार्च में दर्जनों की संख्या में पारा मेडिकल के छात्र छात्राएं शामिल थे।

 छात्रों ने कहा कि उनकी मांगों में सत्र को नियमित करना, नया परीक्षा नियंत्रक नियुक्त करना, लंबित परीक्षा फल जारी करना, लंबित परीक्षा जल्द लेने और पारा मेडिकल छात्रों के लिए छात्रावास एवं पारा मेडिकल काउंसिल का गठन करना शामिल है।

छात्रों ने बताया कि 2018-2020 बैच के दो साल का कोर्स पांच साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। पिछले साल नवंबर में परीक्षा हुई थी लेकिन छह माह बीत जाने के बावजूद अभी तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि पारा मेडिकल छात्रों के लिए छात्रावास में पानी पिने की व्यवस्था नहीं है ,

काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और जो छात्रवृत्ति मिलना चाहिए वह समय पर किसी भी छात्र को नहीं मिल पा रही है.  बता दे कि अपनी मांगों को लेकर पहले भी पारा मेडिकल छात्र आंदोलन कर चुके हैं।

अब देखना यह है कि पारामेडिकल छात्र संघ का एक सदस्य पटना स्वास्थ मंत्री से मिलने के लिए गए हुए हैं अगर वहां पर लिखित रूप मैं आश्वासन मिलेगा तो, होने वाले आमरण अनशन को रोक दिया जाएगा नहीं तो पारा मेडिकल छात्र संघ द्वारा आमरण अनशन कर आंदोलन किया जाएगा.

पूर्णिया में फिर से अपराधी बेलगाम हो रहा है, हत्याओं का दौर चल रहा है,पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह

पूर्णिया 09 मई। पूर्णिया में फिर से अपराधी बेलगाम हो रहा है, हत्याओं का दौर चल रहा है।

 जवाबदेह जनप्रतिनीधि अपने जवाबदेही का निर्वहन करने में नाकाम रहे हैं। उक्त बाते पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कही। पप्पू सिंह ने कहा कि बैरिया में राजेश की हत्या बड़ा हीं दुखद है इस हत्या की जितनी भी निन्दा की जाय कम होगी। उन्होंने कहा कि विशेष कर रूपौली के पूर्वी दक्षिणी इलाके में अपराधियों का सामानान्तर शासन चल रहा है।

 वर्ष 2004 के पूर्व जो रंगदारी का दस्तूर चल रहा था वो फिर से बहाल हो गया है। अपराधियों के भय से किसान मजदूर भयभीत हैं अगर यही स्थिति रही तो किसान का मुख्य फसल मक्का खेत में हीं रह जायेगा। लोगों को याद होगा कि वर्ष 2004 और 2014 के बीच पूर्णिया में किस तरह अमन चैन बहाल हुआ था।

 विपरीत परिस्थितियों में विकास का काम आगे चल पड़ा था समाज में सुख चैन का माहौल था लोग दिन रात शांति पूर्वक अपने काम में लगे थे। पुलिस और नागरिक प्रशासन तो वही है परन्तु जब तक चुने हुए जनप्रतिनीधि अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन नही करेंगे तो समाज में इसी तरह अराजक स्थिति उत्पन्न होगी।

 हम प्रशासन से इतना हीं उम्मीद कर सकते हैं कि वे हमारी बातों को सुनकर समाज के सहयोग से तथ्यों की तत्परता से पता लगाये और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को सजा दिलवाए परन्तु दुख है कि आज हमारे यहां सभी स्तर के जनप्रतिनीधि अपने कर्तव्यों का जनता के हित में निर्वहन नही कर पा रहे हैं।

 पूर्व सांसद ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर पूर्णिया को फिर से आपराधिक क्षेत्र नही बनने देंगे। वे पूर्णिया आ रहे हैं पीड़ित परिवार एवं उस इलाके के लोगों से मिलकर वहा की स्थिति को जानेंगे और फिर आगे की कार्रवाई करेंगें ताकि रूपौली के गांवों में फिर से अमन चैन बहाल हो सके।

पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि इन दिनों पूर्णिया के लोग हवाई अड्डा के लिए उद्वेलित हैं जो जायज है वे पूर्णिया के जनभावना के साथ खड़े हैं। 

पूर्णिया से हवाई सेवा शीघ्र शुरू हो इसके लिए उन्हें जो कुछ भी करना होगा वे करेंगें। पूर्णिया प्रवास के दौरान इस आन्दोलन में लगे लोगों से मिलकर बाते करेंगें।

एक व्यक्ति हाथों में पिस्टल लेकर झूमते हुए किया फायरिंग,वीडियो वायरल

पूर्णिया में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति हाथों में पिस्टल लेकर झूमते हुए फायरिंग कर रहा है.

वायरल वीडियो मरंगा स्थित लीला गार्डन में आयोजित शादी समारोह का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस आरोपी की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार लीला गार्डन में बीते दिनों एक शादी समारोह के दौरान एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग की. शादी समारोह में डांस चल रहा था. उसी दौरान एक व्यक्ति पिस्टल थामे हुए डीजे फ्लॉर पर पहुंच गया. लोगों के बीच झूमने लगा और साथ ही फायरिंग भी करने लगा. वहां उपस्थित कुछ लोगों द्वारा व्यक्ति के द्वारा फायरिंग करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. शादी समारोह के दौरान स्टेज पर फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान भी पुलिस के द्वारा कर ली गई हैं ।

लीला गार्डन में आयोजित शादी समारोह में एक व्यक्ति के द्वारा पिस्टल निकालकर फायरिंग की. इससे शादी समारोह में लोगों में भगदड़ मच गई.

पुलिस ने वायरल ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद उसे पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी शुरू कर दी है.

पूर्णियाँ पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी,कही यह बात

पूर्णियाँ पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बिहार में अपराध बलात्कार लव जिहाद जैसी घटनाएं लगातार हो रही है .

चाचा और भतीजा की सरकार में गुंडाराज बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वहां से भरपूर खाद भेजती है लेकिन बिहार के कुछ नेता और यहां के माफिया की सांठगांठ के चलते यह खाद पड़ोसी देश मैं कालाबाजारी कर भेज दिया जाता है. जिस कारण यहां के किसानों को खाद नहीं मिल पाता है .

उन्होंने कहा कि सरकार जितना खाद का डिमांड करती है उससे डेढ़ गुना खाद केंद्र के द्वारा भेजा गया था. इसके बावजूद किसानों तक सही तरीके से खाद नहीं पहुंच पा रही है .इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.

 

पूर्णिया:-रंगदारी नहीं देने के कारण अपराधियों ने एक किसान को गोली मारकर की हत्या

पूर्णिया में एक बार फिर अपराधियों का हौसला काफी बढ़ गया है.

 टीकापट्टी थाना के बैरिया गांव के बहियार में आज रंगदारी नहीं देने के कारण अपराधियों ने एक किसान राजेश यादव को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है .

मृतक के भाई संजय यादव ने कहा कि राजेश यादव अपने भाइयों और परिजनों के साथ खेत में मकई का भुट्टा छील रहा था. तभी अपराधी नवल यादव पांच अपराधियों के साथ आया और उसे ₹200000 की रंगदारी मांगा.

 इस दौरान दोनों में धक्का-मुक्की होने लगा. नवल यादव ने राजेश यादव के पेट और जांघ में गोली मार दिया. गोली लगते ही वह गिर गया. उसे गंभीर हालत में रूपौली रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

मृतक के परिजनों के माने तो पहले से ही वहां पर तनाव था. अपराधी बार-बार किसानों से रंगदारी की मांग करता था. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को भी दी. कुछ दिन तक तो पुलिस उस इलाके में गया भी था. लेकिन बाद में जाना छोड़ दिया. 

1 माह पहले भी उन्ही अपराधियों ने दो हार्वेस्टर ड्राइवर का अपहरण कर लिया था. हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटे के बाद दोनों को छुडा लिया था. घटना के पीछे परिजनों ने पुलिस की लापरवाही बताया.

 वहीं इस बाबत पूछे जाने पर एसपी आमिर जावेद ने बताया कि प्रथम दृष्टया जमीन का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची है . फिलहाल मामले की जांच हो रही है .जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

अनियंत्रित होकर पूल से नीचे जा गिरी तेज रफ्तार बाइक, बाइक सवार महिला की मौत


पूर्णिया : जिले के बायसी में बीते शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक बाइक अनियंत्रित होकर पूल से नीचे जा गिरी। हादसा इतना जबरदस्त था कि पूल से नीचे गिरते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त इस बाइक पर दंपत्ति के अलावा एक साल का नवजात भी मौजूद था। हादसे के दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ता देख मां ने नवजात को बचाने के लिए उसे अपने गोद से जकड़ लिया। इस हादसे में मां ने नवजात को किसी तरह बचा लिया। मगर वह खुद दुनिया छोड़ गई। वहीं इस घटना में बाइक सवार युवक की हालत भी काफी गंभीर बनी हुई है।  

 

इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाली युवती की पहचान 22 वर्षीय रफत जहां के रूप में हुई है। जो जिले के कसबा थानाक्षेत्र के संझेली गांव की रहने वाली थी। वहीं बाइक सवार युवक की पहचान कसबा थाना के बजगाओ पंचायत के गरगट्टा निवासी मो इबराल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार ये दंपत्ति नवजात को साथ लिए कसबा से बायसी दालकोला जा रहा था। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।

घटना के संबंध में परिजन मो समीम और मो मंजर आलम ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व ही दोनों की शादी हुई थी। एक साल पहले ही उनका बच्चा हुआ था। मो इबराल आज देर दोपहर पत्नी रफत जहां और अपने बेटे को लेने अपने ससुराल कसबा के संझेली गांव आया था। घंटे भर बाद वह अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर बाइक से दालकोला के लिए निकला। तभी बायसी पूल पर युवक ने बाइक का नियंत्रण खो दिया। बाइक अनियंत्रित होकर पूल से नीचे जा गिरी। 

वहीं मौके पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे से अपने बच्चे को बचाने के लिए रफत जहां ने नवजात को कोख से लगा लिया। जिगर के टुकड़े को बचाने के खातिर मां ने अपने जान की बाजी लगा दी। हादसे में नवजात तो बच गया। मगर वह खुद को नहीं बचा सकी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में युवती ने मौके पर ही दम तोड दिया। मगर नवजात को एक खरोच तक नहीं आई। वहीं इस घटना में बाइक सवार युवक रफत जहां के पति की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पूर्णिया के निजी अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

वहीं बायसी थाना से आए पुलिसकर्मी राहुल कुमार राय ने बताया कि उन्हे फोन पर हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद वे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पहुंचे हैं। पोस्टमार्टम कराई जा रही है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

पूर्णिया में महागठबंधन की एकदिवसीय बैठक का हुआ आयोजन, एलायंस में शामिल सभी दलों के नेता रहे मौजूद

पूर्णिया :- जिले में आज महागठबंधन की एकदिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक महागठबंधन मे शामिल जदयू, राजद, हम, सीपीएम, सीपीआई, कांग्रेस, माले के हजारों-हजार कार्यकर्ता ,पदाधिकारीगण ,पंचायत के सभी दल के नेतृत्वकर्ता ,सभी दल को समर्थक भाग लिए और एकजुट होकर भारत के लोकतंत्र संविधान के लिए संघर्ष करने की बात की। 

सभी ने कहा कि देश मे युवाओ को ठगने वाला भारत सरकार के गलत नीति के कारण युवा को रोजगार नही मिल रहा है। भारत सरकार के फसल न्युनतम मूल्य निर्धारण नही करने से आज के समय किसानो के फसल का उचित मूल्य नही मिलने के कारण किसानो के आय मे वृध्दि नही हो पा रहा है ।

    

न॓ई शिक्षा नीति मे विज्ञान और ज्ञान को समाप्त करने की साजिश है। देश मे धार्मिक और सामाजिक सद्भाव मे दरार डालने का साजिश भी असमाजिक लोग करने का प्रयास कर रहा है। देश मे 85% लोग देश मे खुशहाल नही है कारण भारत सरकार जनता के समस्या के लिए गंभीर नही है ।

     

महागठबंधन के सभी दल के अध्यक्ष ने अपने दल के नेतृत्व के हर निर्णय का स्वागत करते है। आगामी लोकसभा चुनाव मे महागठबंधन अपने उम्मीदवार को रिकार्ड मत से जीत दर्ज करेगा। भारत सरकार गरीब को मुफ्त मे अनाज देकर शिक्षा और स्वास्थ के कई योजना को बंद कर दिए। जो जनहित मे उचित नही है।   

पूर्णिया के बनमंखी अनुमंडल मे महागठबंधन के अभूतपूर्व सम्मेलन ने एक नई मिसाल कायम कर दिया महागठबंधन मे नेतृत्व से लेकर कार्यकर्ता सभी मे एकजुटता के साथ खुशी है।

    

देश और बिहार से भाजपा को समाप्त करने की आवश्यकता है ।इस सम्मेलन मे मुख्य अतिथि महागठबंधन के सांसद संतोष कुशवाहा जी रहे साथ ही महागठबंधन के सभी जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता, समर्थक ने भाग लिए। 

    

सम्मेलन में जदयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, राजद अध्यक्ष मिथिलेश दास,हम के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, कांग्रेस अध्यक्ष इंदु सिन्हा ,सीपीएम के सचिव राजीव सिंह, सीपीआई के सचिव विकास मंडल जी , सीपीआई माले के इस्लाम जी सहित अनेक सम्मानित पदाधिकारीगण शामिल हुए।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

शाखा प्रभारी एवं कार्यालय प्रधान कार्य संस्कृति में लाए सुधार :- जिलाधिकारी

पूर्णिया :- जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी एवं कार्यालय प्रधान के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई।

बैठक में उपस्थित सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी एवं कार्यालय प्रधान को अपने-अपने शाखा एवं कार्यालय के लंबित कार्यों की सूची दो पार्ट में तैयार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने अपने कार्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

प्रथम पार्ट में अर्जेंट एवं इंपोर्टेंट को रखने एवं दूसरे पार्ट में सामान्य कार्य को रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही लॉग बुक, कैश बुक एवं अन्य पंजियों का संधारण एवं CWJC, MJC, लोकायुक्त, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग से संबंधित मामलों में शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी एवं कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया कि स्वतः संज्ञान लेकर समयबद्ध तरीके से उसका निष्पादन सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, निर्देशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी,प्रभारी पदाधिकारी स्थापना, डीसीएलआर सदर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता श्री दीक्षित स्वेतम, जिला योजना पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीएम एसएफसी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

पूर्णिया: पीएम मोदी के सौवें मन की बात कार्यक्रम को ग्रीन पूर्णिया के सदस्य ने सुना

पूर्णिया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के सौवें मन की बात को आज पूर्णियां ग्रीन के सदस्यों ने बड़े ही तन्मयता के साथ सामुहिक रूप से नवरतन दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सुना।

 इस अवसर पर ग्रीन पूर्णियां के संयोजक डाक्टर अनिल कुमार गुप्ता, सचिव रविन्द्र साह, विजय मंडल, अभिजीत यादव,मो इरफान, अमित,संजीव संजय, पवन कुमार पोद्दार, मनोहर दास,

डाक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन मन की बात के माध्यम से देश के सम्यक एवं सर्वांगीण विकास के लिए अपने अनुभव एवं योजनाओं को साझा किया।

 समाज,देश, संस्कृति, स्वच्छता, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य के उत्थान में लगे लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद एवं शुभकामना दिया!

 ग्रीन पूर्णियां. एक गैर राजनीतिक संस्था है. जो प्रति रविवार शहर के किसी जगह जहां गंदगी दीखती है. की सफाई करते हैं। इसमें 50 सक्रिय सदस्य हैं। आज ग्रीन पूर्णियां जन कल्याण और=पूर्णियां मांगे एयरपोर्ट =की मांग को लेकर महा हवन कर रहे हैं.. उससे पहले टीम के सदस्यों ने 11 बजे से प्रधानमंत्री की मन की बातें सुना

पूर्णिया: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जन अधिकार पार्टी के जिला कमेटी का किया गया विस्तार

पूर्णिया: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जन अधिकार पार्टी पूर्णिया जिला कमेटी का विस्तार किया गया।  

जिसमें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पूर्व सांसद पप्पू यादव जी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी पूर्णिया बबलू भगत ने जिला कमेटी का विस्तार किया जिसमें जिला महासचिव मोहम्मद नकीम भारती को माननीय पूर्व सांसद पप्पू यादव जी के द्वारा लेटर पैड देकर मनोनीत किया गया। आगे निरंतर जिला कमेटी का विस्तार करने का निर्देश दिया गया।

जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल आजाद ,जन अधिकार युवा परिषद प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव, जिला अध्यक्ष बबलू भगत , युवा शक्ति जिला अध्यक्ष शुड्डु यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डब्ल्यू खान, कसबा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद आजाद ,सयूब आलम, एस के जावेद, सनाउल्ला खान, सुमित यादव ,आलोक यादव ,आदिल आरजू, आदि कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी।