नालंदा - जातिगत गणना रुकवाने की साजिश के लिए भाजपा को माफ़ नहीं करेगा पिछड़ा/अतिपिछड़ा समाज : राजीव रंजन

 

बिहारशरीफ जिला जदयू कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने भाजपा पर निशाना चाहते हुए कहा कि जातिगत गणना रोकने के लिए भाजपा की साजिशों के हुए भंडाफोड़ ने इनके चेहरे से पिछड़े/अतिपिछड़े समाज के हितैषी होने के नकाब को नोंच लिया है.

कोर्ट का सहारा लेकर भाजपा ने जिस तरह के इस गणना को रुकवाया है, उससे पिछड़े/अतिपिछड़े समाज में जबर्दस्त रोष छाया हुआ है. भाजपा यह जान ले कि यह कदम उठा कर उसने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. 2024 में वह पिछड़े/अतिपिछड़े समाज का आक्रोश झेलने के लिए तैयार हो जाएं. 

उन्होंने कहा कि बिहार में जातिगत गणना शुरू होने से हमारे पिछड़े-अतिपिछड़े समाज में हर्ष का माहौल बना हुआ था. भाजपा के दुष्प्रचार के बावजूद हमारे लोग समझने लगे थे कि यह गणना उनकी वास्तविक संख्या का पता लगाने में काफी सहायक सिद्ध होगी. इससे न केवल इस समाज के लिए विकास व समृद्धि के नए द्वार खुलते बल्कि ख़ास योजनाओं के निर्माण करने व उन्हें इस समाज तक सफलतापूर्वक पंहुचाने में भी काफी सहायता मिलने वाली थी.

लेकिन भाजपा ने इस समाज के विकास को रोकने लिए अपने लोगों को पर्दे के पीछे से कोर्ट भेज कर इस गणना को रुकवाते हुए इस समाज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. इस धोखे लिए पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज भाजपा को कभी माफ़ नहीं करेगा. 

जदयू महासचिव ने कहा कि दरअसल अपने कुछ नेताओं के कारण भाजपा आज पिछड़ा/अतिपिछड़ा विरोधी मानसिकता के नेताओं का अड्डा बन चुकी है. इन्हें अतिपिछड़े समाज से इतनी एलर्जी है कि इन्होने पार्टी के भीतर भी इस समाज के नेताओं का जीना दूभर कर रखा है. कदम कदम पर इस समाज के नेताओं को अपमानित किया जाता है.

हालात ऐसे हैं कि उन्हें अतिपिछड़ा समाज के महापुरुषों की जयंती मनाने की अनुमति तक नहीं है. यहां तक कि उन्हें कर्पूरी ठाकुर जैसी महान हस्ती की जयंती मनाने की भी मनाही है. उनके बजाए उन्हें दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मनाने पर ज़ोर दिया जाता है. 

उन्होंने कहा कि पिछड़े/अतिपिछड़ों से इसी घृणा के तहत भाजपा ने जातिगत गणना के खिलाफ षड्यंत्र रच, उसे रुकवा दिया है.

आजादी के इतने वर्षों बाद भी इनके नेता अभी भी पिछड़े, अतिपिछड़े व दलितों को हेय दृष्टि से देखते हैं. इन्हें पसंद ही नहीं कि इन वर्गों के लोग आगे बढ़ें. अतिपिछड़े समाज की बड़ी संख्या को देखते यह लोग उन्हें अपने साथ रखना तो चाहते है लेकिन उन्हें वाजिब सम्मान देना उन्हें पसंद नहीं है. इन्हें पिछड़े/अतिपिछड़े समाज का वोट तो चाहिए लेकिन उन्हें उनका अधिकार देना भाजपा के नेताओं को सख्त

नापसंद है. भाजपा यह जान ले कि पिछड़ा/अतिपिछड़ा समाज को बरगला कर उनका वोट खींचने का भाजपा का षड्यंत्र हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे । मौके पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद , प्रवक्ता धनंजय कुमार देव के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

नालंदा - बाबा बागेश्वर और कर्नाटक चुनाव को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी पर साधा निशाना, कही यह बात

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार शरीफ की सर्किट हाउस में पानी में डूबने से हुए चार परिवार के आश्रितों को आपदा के तहत चार चार लाख का चेक प्रदान किया। 

इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के सबसे पहले खजाने का अधिकार पीड़ित परिवारों का होता है। बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पटना में आगमन को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह देश सभी धर्मो का है।

धीरेंद्र शास्त्री प्रेम भाईचारा के लिए पटना आ रहे हैं तो उनका स्वागत होगा, अगर वे किसी राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य एवं नफरत के लिए पटना आ रहे हैं तो उनका विरोध स्वाभाविक है। वहीं कर्नाटक चुनाव पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की नैया को बजरंगबली पार लगाने वाले नहीं है। बजरंगबली को भी मालूम हो गया है चुनाव के वक्त यह बीजेपी के पुजारी लोग हमारा लाभ ले रहे हैं।

यह सभी लोग नकली है। महागठबंधन के लोग बजरंगबली के असली पुजारी हैं। बीजेपी के लोग सिर्फ मंदिर बनाते हैं लेकिन मंदिर के अंदर भगवान की मर्यादा नहीं रखते हैं। भगवान का इस्तेमाल चुनाव के वक्त किसी भी पोलेटिकल पार्टी को नहीं करना चाहिए।

पेड़ से लटका मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

नालंदा : जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के नोआवां गांव के भुइया बगीचा में पेड़ से लटका हुआ बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों में ऐसी चर्चा है कि हत्या के बाद शव को यहां लाकर लटका दिया है। 

जिस तरह लाश पेड़ से लटका हुआ है। और पैर जमीन पर है देखने से प्रतीत होता है कि बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या के बाद बदमाशों ने साक्ष्य छिपाने के लिए यहां लाकर पेड़ से बांध दिया है। 

अस्थावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ से सदर अस्पताल भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता पता चल पाएगा कि बुजुर्ग ने आत्महत्या की है या हत्या हुई है । शव की पहचान के लिए पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है।

नालंदा से राज

आग में जिंदा जलकर महिला की मौत, पड़ोसियों ने भी नहीं सुनी चीख पुकार

नालंदा : जिले में अस्थावां थाना क्षेत्र इलाके के नोआवां गांव में बिजली की चिंगारी से कमरे में लगी आग से जिंदा जलकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका शशि भूषण प्रसाद की 52 वर्षीया पत्नी इंदू देवी है । हालांकि कुछ लोग खाना बनाने के दौरान साड़ी में लगी आग से झुलसकर मौत की बात बता रहे हैं। मृतका के छह बच्चे हैं । 

घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था । इस कारण आसपास के लोगों ने भी महिला की चीख पुकार नहीं सुनी । खेत में मजदूरी के बाद जब पति घर आया और घर का हालात देख शोर मचाने लगा । तब जाकर आसपास के पड़ोसियों को भी घटना की जानकारी मिली। 

अस्थावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि पति द्वारा घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं किया गया है । कोई खाना बनाने के दौरान तो कोई बिजली की चिंगारी से आग लगने की बात बता रहे हैं । यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है । शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी गई है।

नालंदा से राज

नालंदा - विदाई के बाद सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन की मौत

गिरियक थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर हसनपुर गांव के पास शनिवार को विदाई के बाद सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गयी। बालू लदे ट्रैक्टर ने दूल्हा-दुल्हन वाली कार में धक्का मार दिया। धक्के से कार का गेट खुल गया और नवविवाहित जोड़ा सड़क पर गिर गया।

इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी।

मृतकों में सतौआ गांव निवासी कारु चौधरी की 19 वर्षीया पुत्री पुष्पा कुमारी और नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के महरावां गांव निवासी तुला चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार शामिल थे।

श्याम का बहनोई हादसे में जख्मी हो गया है। एक बच्चे के भी जख्मी होने की सूचना है। घायलों का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

ग्रामीणों ने बताया की शुक्रवार को बारात आयी थी। रात को विधि-विधान के साथ धूमधाम से शादी की रस्में निभायी गयीं। शनिवार की शाम दुल्हन को विदा कर दूल्हा अपने घर ले जा रहा था। कार में दोनों के अलावा दूल्हा का बहनोई नवादा के पतलूका गांव निवासी राहुल चौधरी भी थे। हसनपुर गांव के पास पहुंचते ही बालू लदे ट्रैक्टर ने पीछे से कार में धक्का मार दिया।

अज्ञात वाहन से कुचलकर तीन युवकों की मौत, तीनो एक ही बाइक पर थे सवार

नालंदा : जिले के सरमेरा थाना अंतर्गत चूहरचक गांव के समीप बीते शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन से कुचलकर एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस तीनों को अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सरमेरा के सदहा गांव निवासी राहुल कुमार, मुरारी कुमार और जितेंद्र कुमार के रूप में की गई। 

स्थानीय लोगों की मानें तो तीनों युवक एक बाइक पर सवार हो सदहा गांव की ओर जा रहे थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन, बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे तीनों बाइक सवार कई फीट ऊंचा उछलकर सड़क पर गिर गए। जिससे उनकी मौके पर जान चली गई।

 

सूचना के बाद गश्ती पुलिस मौके पर पहुंचकर, सभी को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। एक मृतक के मोबाइल पर कॉल आया। जिसके बाद उनकी पहचान हो सकी। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिवारों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद पता चलेगा कि तीनों बाइक सवार कहां से कहां जा रहे थे।

नालंदा से राज

नालंदा मे सीएम पर जमकर बरसे सम्राट चौधरी, कही यह बात

नालंदा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा बिहारशरीफ पहुंचे । जहां बाबा मणिराम अखाड़ा पहुंचकर बाबा की समाधि पर लंगोट चढ़ा कर पूजा अर्चना करने के बाद धरना पर बैठ गए। 

मौके पर धरना को संबोधित करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री पद की अभी कोई वैकेंसी नहीं है । नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भी नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री रहेंगे। देश में विपक्ष के पास प्रधानमंत्री के दावेदार नहीं मिल रहे है। 

उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ में हुए हिंसक झड़प के बाद भाजपा ने न्यायिक जांच की मांग की थी । इसके बावजूद इस दिशा में बिहार सरकार की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। 

उन्होंने आगामी 8 मई को बिहार के राज्यपाल से मिलकर इस मामले की शिकायत की जाएगी और राज्यपाल से बिहार सरकार से रिपोर्ट मांगने का भी आग्रह किया जाएगा। 

श्री चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के राज में सनातन धर्म के लोग अब पूजा भी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार के सभी 40 सीट पर चुनाव जीतने की तैयारी कर रही है। 

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह जिला में कानून का राज स्थापित नहीं कह सकते हैं । बिहार सरकार के तुष्टिकरण की राजनीति के कारण पीड़ित परिवार को फंसाने का काम किया जा रहा है रही है। भारतीय जनता पार्टी से इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। 

उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ हिंसा के मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे। इस मामले में स्थानीय प्रशासन से न्याय की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मिलकर न्यायिक जांच की मांग करेंगे। आज जितनी पुलिस बलों की तैनाती में हमारे सुरक्षा में लगाई गई है यदि उस दिन ऐसी सुरक्षा व्यवस्था होती तो दंगा का नौबत ही नहीं आता। 

बिहार में जिस दिन भाजपा की सरकार आई उस दिन बिहार में दंगा का नाम ही खत्म हो जाएगा । जिस तरह आज यूपी में हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा आनन-फानन में डेढ़ माह बाद भगवान राम की प्रतिमा को चोरी छुपे 4 बजे भोर में बाबा मनीराम अखाड़ा लाया गया । इससे पहले जिला प्रशासन कहां थी । 

नालंदा से राज

नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा बिहार में बजरंग दल पर हो बैन

इन दिनों नालंदा के सांसद सुर्खियों में रहने के लिए अलग ही अंदाज में व्यान दे रहे हैं ।

कुछ दिनों पूर्व उन्होंने कहा था कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहे तो वह स्वेच्छा से हट जाएंगे।

वहीं बुधवार को उन्होंने कहा कि बिहार में बजरंग दल पर बैन लगनी चाहिए । भगवान राम का पूजा सब लोग करते हैं लेकिन भगवान राम के नाम पर कि हम बजरंग दल उनके सहायक और बहुत बड़े हितैषी हो रहे हैं ।

उनके नाम पर भीड़ इकट्ठा करके उसी से किसी न किसी तरह के गलतफहमी में घटना घटती है । इसलिए ऐसे संस्था को बंद करनी चाहिए । बिहार में हमलोगों की सरकार है

और इसे हमलोग जरूर बैन करेंगे। बजरंग दल में अगर अच्छे लोग हैं अच्छा काम कर रहे हैं तो अच्छा बात है मगर बजरंगबली ऐसा कभी बोले हैं कि नालंदा के सभी लोगों को बिहारशरीफ बुलाकर बजरंगबली के मूर्ति को हटा दें ।

बजरंग दल के लोग ऐसा करते हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए । हमने जिला अधिकारी को आदेश दिया है कि कोई भी दल हो अगले साल से इसपर रोक जरूर लगाए।

पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने उठाया खौफनाक कदम, जहर खाकर दे दी जान

नालंदा : जिले के औंगारी थाना क्षेत्र के पीरबिगहा ओपी रायकरण बीघा गांव में पति की प्रताड़ना से तंग आकर के महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मृतका राजेश प्रसाद की 32 वर्षीय पत्नी पूनम देवी है।

मृतका की मां सरोज देवी ने बताया कि 15 साल पूर्व उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही उसका दामाद बार-बार मारपीट और प्रताड़ित किया करता था। 3 दिन पूर्व में नशे में पति ने धारदार हथियार से उसकी हत्या करने का प्रयास किया। जिसके बाद उसने मोबाइल पर अपनी मां से पति की प्रताड़ना की शिकायत की थी, पर मायके वाले समझा-बुझाकर रहने को कहा।

सोमवार को गुस्से में आकर अपने दोनों बच्चों के संग बाजार से जहर लाकर बच्चों के सामने ही जहर खा ली। हालत बिगड़ने पर बच्चों ने इसकी सूचना नाना - नानी को दी। जिसके बाद आनन-फानन में मायके वाले पहुंचकर उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

औंगारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतिका के मां द्वारा यूडी केस दर्ज कराया गया है । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है।

नालंदा से राज

आईआरसीटीसी कर रही देखो अपना देश की शुरूआत, भारत गौरव ट्रेन से 11 रात और 12 दिन का होगा यह पूरी यात्रा, नालन्दा के पर्यटक पटना में कर सकतें हैं बोर्डिंग


नालन्दा :- भारतीय रेलवे की शाखा, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (भारत सरकार का उधम मिनिरत्न) की पूर्वी जोन से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है। यह कुल यात्रा 11 रात और 12 दिन का होगा

शनिवार को बिहारशरीफ के निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर आईआरसीटीसी क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार चौधरी ने इस संदर्भ में जानकारी दी। 

अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि यह ट्रेन 20 मई को कोलकाता से खुलेगा जो कि पूर्व मध्य रेलवे के क्यूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा,बक्सर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और तीर्थ स्थलों जैसे कि उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग), विश्वामित्री (स्टैचू ऑफ यूनिटी) द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग), शिर्डी (साईं बाबा दर्शन) एवं नाशिक श्री त्रंयबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कराते हुए 31 मई को वापस लौटेगी। 

क्या है यात्रा और समावेश

स्लीपर क्लास की यात्री के लिए 20060, एसी 3 क्लास का शुल्क 31800 रुपए एवं एसी टू क्लास का शुल्क 41600 रुपये रखा गया है।

श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की व्यवस्था है। शाकाहारी भोजन सुबह,दोपहर और रात का है। सुबह शाम चाय की भी व्यवस्था है। घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था है। कोच में सुरक्षा के दृष्टिकोण से गार्ड,सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।

कैसे करे बुकिंग

इक्छुक पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी बिस्कोमान टावर चौथा तल्ला पश्चिमी गांधी मैदान पटना या दूरभाष संख्या 9771144056,8595937727,8595937711 से या नालन्दा के पर्यटक 9835056808 ऋषिकेश कुमार से संपर्क करें अपने टिकट बुक करा सकते हैं यहां आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर यात्रा भारत गौरव में बुकिंग करा सकते हैं।

इस मौके पर अरविंद कुमार चौधरी, महेश गोंड, ऋषिकेश कुमार मौजूद रहें।

नालंदा से राजआईआरसीटीसी कर रही देखो अपना देश की शुरूआत, भारत गौरव ट्रेन से 11 रात और 12 दिन का होगा यह पूरी यात्रा, नालन्दा के पर्यटक पटना में कर सकतें हैं बोर्डिंग

नालन्दा :- भारतीय रेलवे की शाखा, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (भारत सरकार का उधम मिनिरत्न) की पूर्वी जोन से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है। यह कुल यात्रा 11 रात और 12 दिन का होगा

शनिवार को बिहारशरीफ के निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर आईआरसीटीसी क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार चौधरी ने इस संदर्भ में जानकारी दी। 

अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि यह ट्रेन 20 मई को कोलकाता से खुलेगा जो कि पूर्व मध्य रेलवे के क्यूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा,बक्सर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और तीर्थ स्थलों जैसे कि उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग), विश्वामित्री (स्टैचू ऑफ यूनिटी) द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग), शिर्डी (साईं बाबा दर्शन) एवं नाशिक श्री त्रंयबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कराते हुए 31 मई को वापस लौटेगी। 

क्या है यात्रा और समावेश

स्लीपर क्लास की यात्री के लिए 20060, एसी 3 क्लास का शुल्क 31800 रुपए एवं एसी टू क्लास का शुल्क 41600 रुपये रखा गया है।

श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की व्यवस्था है। शाकाहारी भोजन सुबह,दोपहर और रात का है। सुबह शाम चाय की भी व्यवस्था है। घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था है। कोच में सुरक्षा के दृष्टिकोण से गार्ड,सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।

कैसे करे बुकिंग

इक्छुक पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी बिस्कोमान टावर चौथा तल्ला पश्चिमी गांधी मैदान पटना या दूरभाष संख्या 9771144056,8595937727,8595937711 से या नालन्दा के पर्यटक 9835056808 ऋषिकेश कुमार से संपर्क करें अपने टिकट बुक करा सकते हैं यहां आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर यात्रा भारत गौरव में बुकिंग करा सकते हैं।

इस मौके पर अरविंद कुमार चौधरी, महेश गोंड, ऋषिकेश कुमार मौजूद रहें।

नालंदा से राज