Nalanda

Apr 29 2023, 15:09

आईआरसीटीसी कर रही देखो अपना देश की शुरूआत, भारत गौरव ट्रेन से 11 रात और 12 दिन का होगा यह पूरी यात्रा, नालन्दा के पर्यटक पटना में कर सकतें हैं बोर्डिंग


नालन्दा :- भारतीय रेलवे की शाखा, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (भारत सरकार का उधम मिनिरत्न) की पूर्वी जोन से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है। यह कुल यात्रा 11 रात और 12 दिन का होगा

शनिवार को बिहारशरीफ के निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर आईआरसीटीसी क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार चौधरी ने इस संदर्भ में जानकारी दी। 

अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि यह ट्रेन 20 मई को कोलकाता से खुलेगा जो कि पूर्व मध्य रेलवे के क्यूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा,बक्सर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और तीर्थ स्थलों जैसे कि उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग), विश्वामित्री (स्टैचू ऑफ यूनिटी) द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग), शिर्डी (साईं बाबा दर्शन) एवं नाशिक श्री त्रंयबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कराते हुए 31 मई को वापस लौटेगी। 

क्या है यात्रा और समावेश

स्लीपर क्लास की यात्री के लिए 20060, एसी 3 क्लास का शुल्क 31800 रुपए एवं एसी टू क्लास का शुल्क 41600 रुपये रखा गया है।

श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की व्यवस्था है। शाकाहारी भोजन सुबह,दोपहर और रात का है। सुबह शाम चाय की भी व्यवस्था है। घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था है। कोच में सुरक्षा के दृष्टिकोण से गार्ड,सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।

कैसे करे बुकिंग

इक्छुक पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी बिस्कोमान टावर चौथा तल्ला पश्चिमी गांधी मैदान पटना या दूरभाष संख्या 9771144056,8595937727,8595937711 से या नालन्दा के पर्यटक 9835056808 ऋषिकेश कुमार से संपर्क करें अपने टिकट बुक करा सकते हैं यहां आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर यात्रा भारत गौरव में बुकिंग करा सकते हैं।

इस मौके पर अरविंद कुमार चौधरी, महेश गोंड, ऋषिकेश कुमार मौजूद रहें।

नालंदा से राजआईआरसीटीसी कर रही देखो अपना देश की शुरूआत, भारत गौरव ट्रेन से 11 रात और 12 दिन का होगा यह पूरी यात्रा, नालन्दा के पर्यटक पटना में कर सकतें हैं बोर्डिंग

नालन्दा :- भारतीय रेलवे की शाखा, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (भारत सरकार का उधम मिनिरत्न) की पूर्वी जोन से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है। यह कुल यात्रा 11 रात और 12 दिन का होगा

शनिवार को बिहारशरीफ के निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर आईआरसीटीसी क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार चौधरी ने इस संदर्भ में जानकारी दी। 

अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि यह ट्रेन 20 मई को कोलकाता से खुलेगा जो कि पूर्व मध्य रेलवे के क्यूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा,बक्सर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और तीर्थ स्थलों जैसे कि उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग), विश्वामित्री (स्टैचू ऑफ यूनिटी) द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग), शिर्डी (साईं बाबा दर्शन) एवं नाशिक श्री त्रंयबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कराते हुए 31 मई को वापस लौटेगी। 

क्या है यात्रा और समावेश

स्लीपर क्लास की यात्री के लिए 20060, एसी 3 क्लास का शुल्क 31800 रुपए एवं एसी टू क्लास का शुल्क 41600 रुपये रखा गया है।

श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की व्यवस्था है। शाकाहारी भोजन सुबह,दोपहर और रात का है। सुबह शाम चाय की भी व्यवस्था है। घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था है। कोच में सुरक्षा के दृष्टिकोण से गार्ड,सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।

कैसे करे बुकिंग

इक्छुक पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी बिस्कोमान टावर चौथा तल्ला पश्चिमी गांधी मैदान पटना या दूरभाष संख्या 9771144056,8595937727,8595937711 से या नालन्दा के पर्यटक 9835056808 ऋषिकेश कुमार से संपर्क करें अपने टिकट बुक करा सकते हैं यहां आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर यात्रा भारत गौरव में बुकिंग करा सकते हैं।

इस मौके पर अरविंद कुमार चौधरी, महेश गोंड, ऋषिकेश कुमार मौजूद रहें।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 28 2023, 12:41

अंडर पास बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर एनएच 20 निर्माण कार्य रोका, गाड़ियों की लगी लंबी कतारें

नालंदा : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा गांव के समीप अंडरपास बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एनएच 20 को  बिहारशरीफ रांची मार्ग को जाम कर निर्माण कार्य को रोक दिया। 

ग्रामीण लीला देवी, सिकंदर कुमार, मोहन कुमार का आरोप है कि बख्तियारपुर रजौली फोरलेन निर्माण कार्य के लिए जिस वक्त सर्वे की जा रही थी। उस वक्त अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि यहां पर अंडरपास दिया जाएगा। निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है मगर अंडर पास नहीं दिया जा रहा है। 

इसे लेकर वे लोग नालंदा के सांसद डीएम आवेदन दे चुके हैं । मगर अब तक सुनवाई नहीं की गई है । अंडरपास बनाने की शर्त पर ही हम लोगों ने अपनी जमीन दी थी । अंडर पास नहीं बनाने पर हम लोगों को खेतीबाड़ी करने के लिए करीब 1 से डेढ़ किलोमीटर घूम कर जाना होगा जिससे हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 

सड़क जाम की सूचना मिलते ही बिहारशरीफ के सीओ धर्मेंद्र पंडित और थानाध्यक्ष एसके जयसवाल मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं । मगर 2 घंटे बीत जाने के बाद भी ग्रामीण नहीं मान रहे हैं इस कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 26 2023, 20:18

नालंदा - डीएम एसपी ने चादरपोशी कर मांगी अमन की दुआएं , मखदूम साहब के आस्ताने पर आज से 662 वां उर्स शुरू

बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह स्थित हजरत शेख शर्फउद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलेह के आस्ताने पर लगने वाला 662 वां उर्स अकीदत के साथ आज से शुरू हो गया । पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुसार पहली चादरपोशी जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया । जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने मखदूम साहब के आस्ताने पर चादर पोशी कर जिले वासियों के लिए अमन की दुआएं मांगी। 

इस मौके पर उन्होनें कहा कि शहर की हालात को देखते हुए मखदूम साहब के गद्दीनशीन पीर साहब व अन्य लोगों ने उर्स को सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया था ।

चादरपोशी करने के लिए आने वाले जायरिनों के लिए सारी तरह की व्यवस्था की गई है । जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाए गए हैं । जहां दंडाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की गई है । पूरे इलाके पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है । नालंदा गंगा जमुनी तहजीब की शहर है यह संदेश पुनः एक बार पूरे दुनिया में जाएगा।

Nalanda

Apr 26 2023, 18:55

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का सीएम पर किया कटाक्ष, कहा-नीतीश कुमार फ़ंसाते भी है और तुष्टीकरण की राजनीति मैं अब बचाते भी है

नालंदा : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा आज नालंदा जिला पहुंचे। इस दैरान उन्होंने बिहारशरीफ सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया। 

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए स्लोगन ना हम फंसाते हैं ना हम बचाते हैं में एक स्लोगन और जुट गया है,अपराधियों का बेल करवाते भी हैं। अब तो नीतीश कुमार अपने ही क्षेत्र नालंदा जिले के बिहार शरीफ में उपद्रव के दौरान निर्दोष लोगों को फंसा भी रहे हैं। नीतीश कुमार फ़साते भी है और तुष्टीकरण की राजनीति मैं अब बचाते भी है। 

कहा कि अपराधियों का बेल कराकर उससे अपराध की घटना करवा कर सीएम नीतीश कुमार अपनी सत्ता को बरकरार रखने का खेल खेलने का प्रयास कर रहे हैं।नीतीश कुमार को अगर लगता है। उपद्रव के दौरान पकड़े गए सभी लोग दोषी है क्यों नहीं इस घटना की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाते हैं।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 25 2023, 14:47

चिरागा मेला कल से शुरू, डीएम ने पीर साहब के साथ की बैठक

नालंदा : हजरत मखदूम साहब के मजार पर लगने वाला सालाना उर्स बुधवार से अकीदत के साथ शुरू हो रहा है । इस साल जिला प्रशासन और मखदूम साहब के गद्दीनशीन पीर साहब ने पुरुष को सादगी के साथ मनाने का निर्णय पहले से ही बैठक में लिया जा चुका है। 

चिरागा मेला को लेकर मंगलवार को डीएम शशांक शुभंकर ने पीर साहब के साथ बैठक कर चादरपोशी के लिए आने वाले जायरिनों की सुविधाओं की तैयारी का जायजा लिया। 

मौके पर पीर साहब ने कहा कि सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। यहां का माहौल भी बहुत बेहतर है जो कोई भी लोग बाहर से यहां आकर चादर पोशी करना चाहते हैं वह आ सकते हैं । किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। 

डीएम ने कहा कि उर्स मेला को लेकर सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस वलों के साथ-साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है । साथ ही ड्रोन के माध्यम से इलाके पर नजर बनाई जा रही है जायरीनो के हर सुख सुविधा का ख्याल जिला प्रशासन द्वारा रखा जाएगा।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 24 2023, 22:25

नालंदा - नाला निर्माण के दौरान पुलिस पर पथराव ,दस गिरफ़्तार


सिलाव थाना क्षेत्र के सीमा गांव में सुरक्षा बलों की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारी सोमवार को देवी मंदिर के आगे नाला निर्माण करा रहे थे। मंदिर के आगे नाला निर्माण किए जाने से कुछ लोग आक्रोशित हो पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी। जिससे कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

हंगामा की सूचना पाकर राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार, एसडीओ अनिता सिन्हा दलबल के साथ पहुंच गईं। जवानों ने लाठियां चटकाकर भीड़ को खदेड़ दिया। मौके से दस लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। इसके बाद निर्माण कार्य चालू करा दिया गया।

डीएएपी ने बताया कि एनएच 82 किनारे देवी स्थान के नाम से खातियानी जमीन पर ग्रामीणों के आपसी समझौते के आधार पर प्रशासन भूमि मापी करा, पानी निकासी की व्यवस्था के लिए नाला निर्माण करा रही थी। उसी दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने कार्य का विरोध करते हुए रोड़ेबाजी कर दिया। जिससे कई जवान जख्मी हो गए। उपद्रवियों पर पुलिस पर हमला, सरकारी कार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया है। फरार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Nalanda

Apr 24 2023, 19:46

अधिवक्ता संघ चुनाव महासचिव पद के लिए दीपक कुमार ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा, 12 मई को मतदान, 13 को आएगा परिणाम

नालंदा जिला अधिवक्ता संघ में चुनावी प्रक्रिया नामांकन के साथ सोमवार को शुरू हो गई। गहमागहमी के बीच सभी 10 पदों के लिए 64 वकीलों ने नामांकन किया। सबसे ज्यादा अध्यक्ष एवं महासचिव पद के लिए चहल-पहल देखी गई।

 अध्यक्ष, महासचिव समेत 10 पदों के लिए 26 लोगों का चुनाव होना है। इसके लिए 12 मई को मतदान किया जाएगा। मतों की गणना 13 को होगी। इसमें वहां काम कर रहे सभी 982 वकील मतदान करेंगे। मंगलवार को नामांकन फॉर्म की जांच (स्क्रूटिनी) की जाएगी। 

बुधवार को आवेदक नाम वापसी ले सकेंगे। सोमवार को महासचिव पद के लिए अधिवक्ता दीपक कुमार ने अपने समर्थको के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल किया | नामांकन के बाद उन्होंने बताया कि सभी सम्मानित सदस्यों का समर्थन मिलने के बाद ही नामांकन किया है।

हमे विश्वास है कि इस चुनाव में अधिवक्ता हमें जाति धर्म को भूलकर मतदान करेंगे। मुझे सभी सदस्यों का समर्थन मिल रहा है।

जीत के बाद जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों को आश्वस्त करता हूं कि महासचिव का कार्यभार संभालते ही मेरी पहली प्राथमिकता अधिवक्ता को सम्मान दिलाना । इसके लिए 10 सूत्री कार्य योजना मैने बना रखी है, जिसे युद्धस्तर पर लागू करुगा ।

Nalanda

Apr 22 2023, 16:12

नालंदा के पहाड़पुरा मोहल्ले में अचानक विस्फोट होने से इलाके में मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी

नालंदा : जिला के बिहटथाना क्षेत्र के पहाड़पुरा मोहल्ले में अचानक विस्फोट होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए हैं। 

स्थानीय लोगों की माने तो मौके पर खून के धब्बे और बारूद बिखरे हुए हैं। जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि बम बनाने के दौरान विस्फोट होने से मामले का खुलासा हुआ। 

डीएम ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। जिसके जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। सीसीटीवी फुटेज में हल्का धुंआ दिख रहा है । आसपास जहां घटना की बात बताई जा रही है। वहां विस्फोट जैसी बात नहीं है।

वहीं एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो युवक यहां से निकलते दिख रहे हैं। अस्पताल जाकर भी जांच की गई है। मगर वहां कोई इलाज कराने नहीं पहुंचे हैं।एफएसएल के द्वारा जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है । 

एहतियात के तौर पर और पुलिस वालों की यहां तैनाती कर दी गई है। अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 22 2023, 10:08

ईदगाहों में अदा की गई ईद की नमाज, लोगों ने गले मिल दी ईद की बधाई

नालंदा: आज ईद के मौके पर बिहारशरीफ के जामा मस्जिद ,बड़ी दरगाह ,बुखारी मस्जिद, सोह lसराय मस्जिद, समेत जिले के सभी मस्जिदों में मुस्लिम धर्म के लोगों ने ईद की नमाज अदा कर गले मिल एक दूसरे को ईद की बधाई दी । 

इस दौरान शहर के सभी मस्जिदों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखे गए। अधिकारी दर्जनों ड्रोन के माध्यम से शहर पर नजर बनाए रहे। 

वही नालंदा यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों ने भी ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को बधाई दी। 

मौके पर नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने ईद की बधाई देते हुए कहा कि हमारा बिहारशरीफ गंगा जमुनी तहजीब की शहर रही है इसे कायम रखेंगे। 

सबसे ज्यादा भीड़ बड़ी दरगाह के ईदगाह में देखने को मिली जहां मखदूम साहब के गद्दीनसीन पीर साहब ने ईद की नमाज अदा कर शहर में अमन चैन बरकरार रखने की अपील लोगों से की। 

उन्होंने कहा कि ईद हमें आपस में एक साथ मिलकर रहने का संदेश देता है । बुरे कर्मों को छोड़कर अच्छे कर्मों की ओर जाना और पूरे मुल्क ही नहीं दुनिया भर के लोग हिंसा छोड़कर अहिंसा के मार्ग पर चलें । तभी सबका विकास संभव होगा । आज के दिन मोहम्मद साहब ने प्यार और भाईचारे का संदेश लोगों को दिया था।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 21 2023, 13:48

मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई अलविदा जुम्मा की नमाज़, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

नालंदा : बिहार शरीफ के बड़ी दरगाह ,बुखारी मस्जिद, जामा मस्जिद समेत जिले के अन्य मस्जिदों में रमजान के आखिरे जुम्मे को अलविदा नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। इस दौरान शहर के सभी मस्जिदों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया पुलिस बलों के साथ ड्रोन के माध्यम निगरानी करते रहे। 

श्रृंगार मस्जिद के इमाम हाफिज महताब आलम मखदूमि ने बताया कि इस साल कुल 5 रोजा मुकम्मल हुआ। सऊदी अरब में आज ईद मनाई जा रही है इस कारण आज भारत में चांद दिखेगा कल लोग खुशियों का पर्व ईद गले को मिलकर मनाएंगे। 

रमजान के महीने में रोजा रखने और जुम्मा की नमाज पढ़ने से अन्य दिनों की अपेक्षा 100 फ़ीसद शबाब मिलता है। नालंदा में पूर्व से ही गंगा जमुनी तहजीब रही है। हम लोग आपस में मिलकर कायम रखेंगे। 

ईद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा खास चौकसी बरती जा रही है। शहर के सभी मस्जिदों में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती पूर्व से ही कर दी गई है।

नालंदा से राज