सुदूरवर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण हेतु जागरूकता रथ को किया गया रवाना
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी द्वारा आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रांगन से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु जिले के सुदरवर्ती क्षेत्रों के लोगो को जागरूक करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा प्रदत्त वैन को जागरूकता रथ के रूप में परिवर्तित कर हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर, पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी बैंक प्रबन्धक, श्री उपेन्द्र चतुर्वेदी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जिला जज ने इस अवसर पर बताया कि दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा न सिर्फ शहर एवं कस्बो के लोगो मिले बल्कि जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो तक पहुचे इस उद्देश्य के लिए यह जागरूकता रथ कारगार साबित होगा। यह रथ जिले के सभी प्रखण्डों के साथ-साथ समस्त ग्रामीण क्षेत्रों तक जायेगा एवं लोगो को हर तरह के सुलहनीय वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करने के लिए प्रेरित करेगा।
जागरूकता रथ रवाना के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियाँ अन्तिम चरण में है और अधिक से अधिक लोगो को इसकी जानकारी उपलब्ध हो इसके लिए जागरूकता रथ के साथ-साथ सोसल मीडिया, समाचार-पत्र, तथा अन्य कई माध्यमों से लोगो से यह अपील कर रहा है कि वे अपने सुलहनीय वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करायें
अग्रणी बैंक प्रबन्धक उपेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में पंजाब नेशनल बैंक के लगभग 32 शाखा है । उनके द्वारा समस्त शाखा प्रबन्धको को यह निर्देश दिया गया है कि ऋण वाद से जुड़े मामलों का निस्तारण दिये गये दिशा-निर्देश के तहत करें एवं पक्षकारो को किसी तरह की परेशानी न हो। अगर कोई समस्या हो या पक्षकार को काउन्सेलिंग की आवश्यकयता हो तो वे तत्काल उन्हें प्राधिकार के कार्यालय से सम्पर्क करने अथवा प्राधिकार तक लाने में सहयोग करें।
उनके द्वारा बताया गया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न ऋण वादों में लगभग पांच हजार नोटिस पक्षकारो को प्रेषित की गयी है तथा बैंक के द्वारा विभिन्न प्रकार की ऋणों में विभिन्न तरह की छूट बैंक के द्वारा प्रदान की जा रही है
जिन व्यक्तियों को अपने ऋण से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण छूट के तहत कराना है तो वे अपने शाखा प्रबन्धक से सम्पर्क करें चाहे उन्हें नोटिस प्राप्त हुआ हो अथवा नहीं हुआ है। इनके द्वारा कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश लोग जानकारी तथा जागरूकता के अभाव में इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं परन्तु प्रचार-प्रसार के लिए निकला जागरूकता रथ इन्हें सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायेगा।
May 09 2023, 15:02