सुदूरवर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण हेतु जागरूकता रथ को किया गया रवाना


 

     

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी द्वारा आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रांगन से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु जिले के सुदरवर्ती क्षेत्रों के लोगो को जागरूक करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा प्रदत्त वैन को जागरूकता रथ के रूप में परिवर्तित कर हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर, पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी बैंक प्रबन्धक, श्री उपेन्द्र चतुर्वेदी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जिला जज ने इस अवसर पर बताया कि दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा न सिर्फ शहर एवं कस्बो के लोगो मिले बल्कि जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो तक पहुचे इस उद्देश्य के लिए यह जागरूकता रथ कारगार साबित होगा। यह रथ जिले के सभी प्रखण्डों के साथ-साथ समस्त ग्रामीण क्षेत्रों तक जायेगा एवं लोगो को हर तरह के सुलहनीय वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करने के लिए प्रेरित करेगा। 

    

  जागरूकता रथ रवाना के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियाँ अन्तिम चरण में है और अधिक से अधिक लोगो को इसकी जानकारी उपलब्ध हो इसके लिए जागरूकता रथ के साथ-साथ सोसल मीडिया, समाचार-पत्र, तथा अन्य कई माध्यमों से लोगो से यह अपील कर रहा है कि वे अपने सुलहनीय वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करायें

    अग्रणी बैंक प्रबन्धक उपेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में पंजाब नेशनल बैंक के लगभग 32 शाखा है । उनके द्वारा समस्त शाखा प्रबन्धको को यह निर्देश दिया गया है कि ऋण वाद से जुड़े मामलों का निस्तारण दिये गये दिशा-निर्देश के तहत करें एवं पक्षकारो को किसी तरह की परेशानी न हो। अगर कोई समस्या हो या पक्षकार को काउन्सेलिंग की आवश्यकयता हो तो वे तत्काल उन्हें प्राधिकार के कार्यालय से सम्पर्क करने अथवा प्राधिकार तक लाने में सहयोग करें।

उनके द्वारा बताया गया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न ऋण वादों में लगभग पांच हजार नोटिस पक्षकारो को प्रेषित की गयी है तथा बैंक के द्वारा विभिन्न प्रकार की ऋणों में विभिन्न तरह की छूट बैंक के द्वारा प्रदान की जा रही है

जिन व्यक्तियों को अपने ऋण से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण छूट के तहत कराना है तो वे अपने शाखा प्रबन्धक से सम्पर्क करें चाहे उन्हें नोटिस प्राप्त हुआ हो अथवा नहीं हुआ है। इनके द्वारा कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश लोग जानकारी तथा जागरूकता के अभाव में इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं परन्तु प्रचार-प्रसार के लिए निकला जागरूकता रथ इन्हें सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायेगा।

औरंगाबाद में एनजीओ द्वारा नौकरी देने के नाम पर सैंकड़ों महिलाओं से की गई धोखाधड़ी,एनजीओ फरार

जी हां,नवसृष्टि सोशल फाउंडेशन नाम की संस्था ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के सुदूर ग्रामीण इलाकों की सैंकड़ों महिलाओं को पहले तो सब्जबाग दिखाकर उन्हें अपने जाल में फंसाया और फिर सिलाई सेंटर खोलकर उन्हें उस सेंटर का प्रभारी पद पर बहाल करने का झांसा देकर उनसे लाखों की ठगी कर ली।

इसका खुलासा तो तब हुआ जब पैसे देकर सेंटर खोल चुकी महिलाओं को निर्धारित समय पर सैलरी नहीं मिली। इकरारनामे के मुताबिक सैलरी दिए जाने की मांग जब महिलाएं करने लगीं तब गणेश पाठक नाम का वह एनजीओ संचालक फरार हो गया।

उस फर्जी संस्था ने लगभग 2 सौ महिलाओं को अपना शिकार बनाया और किसी से 15 हजार तो किसी से 10 हजार लेकर फरार हो गया।अब महिलाएं इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहीं हैं।

जिला परिषद अध्यक्ष के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि नौकरी देने का झांसा देकर उनके साथ ठगी की गई है।उनकी बातों को सुनने के बाद जिला पार्षदों ने सबसे पहले नवसृष्टी सोशल फाउंडेशन नाम के उस एनजीओ के बारे में पता किया तो वह संस्था फर्जी निकली और उसका संचालक गणेश पाठक भी बहुत बड़ा फ्रॉड निकला।हालांकि,जिला पार्षदों ने इसकी जानकारी जिले की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम को दी और उनसे मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।देखना यह होगा कि पीड़ित महिलाओं से मिलने के बाद जिलें का पुलिस प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है।

जदयू के पूर्व महासचिव अरविंद पासवान बीजेपी में हुए शामिल, औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह की आवास पर ग्रहण की सदस्यता

औरंगाबाद : सांसद सुशील कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय सिंह कोठी पर नबीनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत मुंगिया के निवासी जनता दल यूनाइटेड के पूर्व महासचिव अरविंद पासवान जदयू छोड़कर सांसद के नेतृत्व में भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया।सांसद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने पार्टी में शामिल होने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया है।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार चौतरफा विकास की ओर लगातार बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिकूल परिस्थितियों वाली आपदा को भी अवसर में बदलने का कार्य किया है एवं उद्योग जगत में तेजी लाने के लिए प्रोत्साहन आधारित योजनाओं को बढ़ावा दिया गया है।

वहीं जदयू के पूर्व महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने निजी महत्वकांक्षा के लिए राजद में चले गए है। इनको अब विकास की चिंता नही है। बस चिंता इस बात की है कि उनकी कुर्सी किसी तरह बचा रहे।

कहा कि बिहार में जंगलराज पार्ट -2 का दौर चल रहा है। इसलिए मैंने जदयू छोड़कर भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया है एवं प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली भाजपा पार्टी राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सबका साथ,सबका विकास,सबका प्रयास और सबका विश्वाश के नीति से प्रेरित होकर पार्टी ज्वाइन किया है। मैं भाजपा को मजबूत करने का कार्य करूँगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इनके पार्टी का सदस्यता ग्रहण करने पर पार्टी मजबूत होगी। पार्टी में शामिल होने पर सभी भाजपा के जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,मंच मोर्चा,प्रकोष्ठ एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष ब्यक्त किया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद सामाजिक संस्था द्वारा नवादा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हाथ बंटाने वॉलंटियर्स हुए रवाना

औरंगाबाद : गरीब परिवार की बेटियों के हाथ पीला कराने का काम कर रही सामाजिक संस्था कन्या विवाह एवं विकास सोसाइटी के तत्वावधान में 9 मई को नवादा के आईटीआई प्रांगण नवादा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। 

सोसाइटी के औरंगाबाद प्रभारी राकेश शर्मा ने कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर बताया कि संस्था के सचिव विकास कुमार माली के नेतृत्व में नवादा में वृहद रूप में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया है। 

समारोह की व्यवस्था में हाथ बंटाने औरंगाबाद से भी स्वयंसेवक नवादा रवाना हो रहे है। समारोह के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी हो चुकी है। 

कार्यक्रम में बेटियों को शादी के बाद विदाई के रूप में कन्या विवाह एवं विकास सोसाइटी विदाई सामग्री किट भी प्रदान करेगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

13 साल से फरार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम ने दबोचा


औरंगाबाद : स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) तथा औरंगाबाद जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने रफीगंज के कौआखाप गांव से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक हार्डकोर को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार नागा पासवान उर्फ श्रीकांत पासवान उर्फ गुदर पासवान देव थाना के बेढ़ना गांव का निवासी है। वह कौआखाप गांव में मकान बनाकर पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रह रहा था। 

पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर गया जिले के खिजरसराय थाना में कांड संख्या 96/10 है। इस मामले में वह 13 साल से फरार था। इस मामले में पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश कर रही थी। 

हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि गिरफ्तार नागा कई वर्षों से गांव में रह रहा था। थाना पर जाकर हाजिरी भी लगाता था। पुलिस इस पर हर समय निगरानी भी रखती थी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

लोजपा (आर) सुप्रीमो ने दिखाया बड़ा दिल, सड़क दुर्घटना में घायल युवकों को अस्पताल पहुंचा बचाई जान

औरंगाबाद : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जुमई सांसद चिराग पासवान ने मानवता का बड़ा परिचय दिया है। औरंगाबाद जिले में बीते रविवार की रात करीब 9 बजे ओबरा थाना क्षेत्र के महथु गांव के समीप ट्रक ऑटो की हुई टक्कर में घायल युवकों की उन्होंने जान बचाई। 

मिली जानकारी के अनुसार ओबरा थाना क्षेत्र के सिहुरी गांव निवासी सुनील यादव के 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार अपने ऑटो लेकर औरंगाबाद से गांव लौट रहा था। जैसे ही महथु गांव के समीप पहुंचा कि पीछे से एक असंतुलित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। 

इस घटना में ऑटो चालक मनीष कुमार समेत दो अन्य सवारी घायल हो गए। इसी क्रम में पीछे से आ रहे चिराग पासवान के काफिले की नजर जब घायलो पर पड़ी तो गाड़ी से तुरंत उतरकर चिराग पासवान ने युवकों को जान बचाने के लिए हर संभव मदद किया। अपनी गाड़ी से ही घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। 

घटना की सूचना मिलते ही लोजपा जिला प्रभारी राकेश कुमार गबरू सिंह , लोजपा जिला अध्यक्ष अनूप ठाकुर, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार उर्फ सोनू सिंह, युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह समस्त समेत दर्जनों कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों को इलाज में मदद किया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

रफ्तार पिकअप की टक्कर से मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

औरंगाबाद. ओबरा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ के नेशनल हाईवे 139 पर तेजपुरा गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र के भोराकाली तोला गांव निवासी रामराज चौधरी के 37 वर्षीय पुत्र रमेश चौधरी व शिवपुर गांव निवासी धनजी चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र महेश कुमार के रूप में हुई है।

 बताया जाता है दोनो मामा-भांजा बाइक से दाउदनगर थाना क्षेत्र के कचनपुर गांव रिश्तेदार के घर गए हुए थे।

 जहां से वापस लौटने के दौरान तेजपुरा गांव के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनो सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटनास्थल से दोनों को उठाकर आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर ले जाया गया।

 जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। 

मगर सदर अस्पताल औरंगाबाद में भी इलाज की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण दोनों को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा, डीएम ने दिए कई निर्दे

औरंगाबाद :आज 6 मई को जिला पदाधिकारी, श्री सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में औरंगाबाद जिला अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।

समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), मनरेगा, मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली अभियान एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

जल-जीवन-हरियाली अभियान-समीक्षा के क्रम में जल-जीवन हरियाली मिशन अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने की समीक्षा की कई। जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की जिले में वैसे पंचायतों की सूची उपलब्ध करायेंगे जो अभीतक जल-जीवन-हरियाली अभियान से वंचित है। सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की अपने प्रखंड अन्तर्गत वैसे पंचायतों की सूची तैयार करेंगे, जिसमें तालाब, आहर, पईन आदि जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत अभी तक नहीं लिया गया है। सूची में आहर, पईन के निर्माण से वाटर लेवल, उसकी उपयोगिता, जल जमाव की क्षमता, आहर पईन की लम्बाई, चैड़ाई तथा आहर पईन से कितने किसानों की भूमि का सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगा। 

पंचायती राज- पंचायती राज के अन्तर्गत कुआँ एवं सोख्ता के निर्माण में असंतोषजनक प्रगति के लिए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, गोह, रफीगंज, एवं कुटुम्बा को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देश दिया गया की अगले साप्ताहिक समीक्षा बैठक से पूर्व कार्य में संतोषजनक प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना-सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की अपूर्ण आवासों को एक माह में पूर्ण कराया जाय। साथ ही ग्रामीण आवास सहायकों को प्रतिदिन पंचायतों में लाभुकवार आवास पूर्णता का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंडों में खराब प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण आवास सहायकों पर कड़ी कर्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, बारूण एवं औरंगाबाद को निर्देश दिया गया की अगले बैठक से पूर्व सभी भूमिहीन लाभुकों को भूमि उपलब्ध कराते हुए प्रथम किस्त का भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान- सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायतों में लक्ष्य के अनुरूप समुदायिक सोकपीट एवं जंक्शन चैम्बर का निर्माण अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायतों में क्रय किये गए सामग्रीयों की गुणवंता जाँच करते हुए प्रतिवेदन एक सप्ताह में उपलब्ध करायेंगे एवं जहाँ भी सामग्री का क्रय कर लिया गया है उस पंचायत में कचरा संग्रहण का कार्य शुरू करें। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए शेष बचे हुए ग्राम पंचायतों में WPU निर्माण के लिए 15 दिनों के अंदर स्थल चयन करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे। 

ग्राम पंचायतों को ओ0डी0एफ0 प्लस घोषित करने हेतु आवश्यक कार्य करते हुए अधिक से अधिक गावों को अगले 10 दिनों में ओ0डी0एफ0 प्लस घोषित करने का निर्देश दिया गया। तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, औरंगाबाद, बारूण, ओबरा एवं रफीगंज को लंबित सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बताया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को प्रखंड स्तर पर सप्ताह में किसी एक दिन अभिसरण की योजनाओं के लिए आपस मे बैठक करेंगे। इस बैठक में जिला स्तर से उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विडियों कॅान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे।

समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, लेखा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, जिला समन्वयक स्वच्छता, जिला समन्वयक जल जीवन हरियाली अभियान एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

थाना प्रभारी नवीनगर के वेतन से पांच हजार कटौती का आदेश,


आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सात सुनील कुमार सिंह नवीनगर थाना कांड संख्या -27/23 में लम्बित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए थाना प्रभारी नवीनगर के वेतन से पांच हजार रुपए कटौती का आदेश आरक्षी अधीक्षक औरंगाबाद और कोषागार पदाधिकारी औरंगाबाद को भेजा है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वाद दैनिकी की मांग 28/03/23,स्मार पत्र की मांग 06/04/23, शोकोज 24/04/23 हुई थी

न्यायालय ने कहा कि अवमानना पर विधि सम्मत कार्रवाई उचित प्रतीत होती है न्यायिक आदेश के घौर अवहेलना के लिए थाना प्रभारी के वेतन से पांच हजार कटौती की जाएं ,

अधिवक्ता ने कहा कि जमानत याचिका के सुनवाई में प्रतिवेदन अहम भूमिका अदा करते हैं कभी कभी धारा 107और 144 के प्रतिवेदन शीघ्रता से आ जाती है तो कभी कभी जघन्य अपराध पर 

प्रतिवेदन महीनों तक नहीं आती है

लुट के दौरान हुई हत्या के आरोपी को सश्रम आजीवन कारावास


आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे तीन अमित कुमार सिंह ने फेसर थाना कांड संख्या 18/16 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए एकमात्र अभियुक्त विष्णु गुप्ता विराटपुर औरंगाबाद को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अभियुक्त को 02/05/23 को भादंवि धारा 302/392/411/34 मे दोषी ठहराया गया था और बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया था

एपीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आज़ सज़ा के बिन्दु पर अभियुक्त विष्णु गुप्ता को भादंवि धारा 302 में सश्रम आजीवन कारावास,दस हजार जुर्माना, जुर्माना न देने पर छः माह अतिरिक्त कारावास होगी, धारा 392 में दस साल सश्रम कारावास,दस हजार जुर्माना, जुर्माना न देने पर छः माह अतिरिक्त कारावास, तथा धारा 411 में तीन साल की सजा, पांच हजार जुर्माना , जुर्माना न देने पर तीन माह अतिरिक्त कारावास होगी सभी सजाएं साथ साथ चलेंगी,

अधिवक्ता ने बताया कि चर्चित कांड के सूचक रविरंजन शाहपुर ने बताया कि 13/05/16 को सहोदर भाई धर्मजीत कुमार को विष्णु गुप्ता और सुमंत कुमार ने मिलकर टेम्पु लूट के दौरान हत्या कर दिये थे, घटना के कुछ दिन बाद सुमंत की मृत्यु हो गई थी ,आज़ सज़ा के बिन्दु पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने न्यायालय में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अभियुक्त का पहला अपराध है, अविवाहित हैं,

पारिवारिक दायित्व है, एपीपी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अपराध समाज में बढ़ रहे हैं कुछ युवा खुब कमाने के लालच में गैर-कानूनी गलत रास्ते चुन लेते हैं जिससे इस तरह के अपराध कारित होता है,यह अपराध क्षमा योग्य नहीं है , सख्त सज़ा दी जाए, दोनों पक्षों के सुनने के पश्चात न्यायालय ने फैसला सुनाया जिसे सुनकर अभियुक्त को भरी कोर्ट में अपने किये पर आत्म ग्लानि महसूस हुई,