अशोक गहलोत का एक तीर से कई शिकार, सचिन पायलट की बगावत की याद दिलाते हुए बीजेपी के इन नेताओं को भी लपेटा

#ashokgehlotbjpvasundhararajesachinpilot

राजस्थान विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासत तेज होती जा रही है।इस बीच गहलोत ने एक बार फिर 2020 की घटना की याद दिलाते हुए सियासी पारा चढ़ा दिया है।गहललोत ने कहा है कि पिछले साल जब पार्टी के विधायकों की बगावत की वजह से सरकार गिरने के कगार पर थी, तो मुझे उस समय बीजेपी नेता और राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत उनकी पार्टी के तीन नेताओं का साथ मिला था।खुलेआम वसुंधरा को अपनी सरकार का संकटमोचक बताते हुए गहलोत ने कहा कि राजे ने उनकी सरकार बचाई थी। इससे राजस्थान की राजनीति में बवाल हो गया है।

Image 2Image 3

गहलोत का बड़ा आरोप

रविवार को गहलोत ने धौलपुर में कहा कि 2020 में सचिन पायलट के विद्रोह के समय उनकी सरकार को वसुंधरा राजे, कैलाश मेघवाल और शोभारानी कुशवाहा ने बचाया था। गहलोत ने आगे कहा कि जब भैरो सिंह शेखावत की सरकार थी और मैं कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष था तब शेखावत की सरकार गिराने के लिए बीजेपी वाले मेरे पास आए थे, लेकिन मैंने मना कर दिया था। गहलोत ने अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत पर उनकी सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया। साथ ही दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल और शोभारानी कुशवाहा ने संकट के दौरान सरकार को बचाने में उनकी मदद की थी।

क्या बीजेपी में दरार पैदा करने की कोशिश?

धौलपुर की एक जनसभा में सीएम गहलोत ने कहा कि जिन विधायकों ने 2020 के राजनीतिक संकट के दौरान अमित शाह से पैसा लिया था। उनको वो पैसा लौटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले कांग्रेस विधायकों को जो पैसे बांटे गए थे, अब उस पैसे को बीजेपी वापस नहीं ले रही है। मुझे चिंता है कि पैसे क्यों वापस नहीं ले रहे जबकि मैं कह रहा हूं कि जो पैसे विधायकों से खर्च हो गए है, उस पार्ट को मैं दे दूंगा, कांग्रेस पार्टी से दिला दूंगा। खास बात ये है कि अशोक गहलोत का यह बयान सचिन पायलट गुट पर हमले के साथ-साथ बीजेपी में दरार पैदा करने की कोशिश वाला बयान माना जा रहा है।

क्या हुआ था 2020 में

बता दें कि 2020 में कांग्रेस के विधायकों ने सचिन पायलट की अगुवाई में गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत की थी।स्थिति कुछ ऐसी बन गई थी कि लग रहा था सीएम गहलोत की सरकार किस भी वक्त गिर सकती है। हालांकि, बाद में दिल्ली से आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद राज्य में चल रहे राजनीतिक गतिरोध को दूर कर लिया गया था।

कोल्ड ड्रिंक के टिन में डालकर लटकाया गया था बम, 30 घंटे के अंदर अमृतसर में हुए दो धमाकों पर पंजाब पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Image 2Image 3

30 घंटे के अंदर अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के सामने हेरिटेज स्ट्रीट में हुए दो धमाकों के बारे में पंजाब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की मानें तो बम को कोल्ड ड्रिंक के टिन में डालकर लटकाया गया था। फोरेंसिक टीमों को शुरुआती जांच में कोई डेटोनेटर मौके से नहीं मिला है। दोनों ही कम क्षमता वाले बम थे। डीजीपी गौरव यादव ने सोमवार सुबह घटनास्थल का दौरा किया और यह जानकारी दी। 

पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर 30 घंटों के अंदर सोमवार सुबह दोबारा से धमाका हुआ तो पंजाब पुलिस सकते में आ गई। डीजीपी गौरव यादव ने घटनास्थल का दौरा किया।

उन्होंने मीडिया से कहा कि हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। हमारी फोरेंसिक टीम मौके पर हैं। मौके से कोई भी डेटोनेटर नहीं मिला है। विस्फोटक किसी कंटेनर में लाए गए है, जो सारागढ़ी पार्किंग में रखे थे। इन धमाकों के पीछे की साजिश का पता लगाया जा रहा है। आतंकवाद, शरारत और पर्सनल एंगल, तीनों को ध्यान में रख कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

दो धमाकों से दहला अमृतसर

डीजीपी गौरव यादव ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें। पुलिस इसकी पूरी जानकारी अपने ट्विटर और सोशल मीडिया हैंडल पर डालेगी। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगे और मौके पर उपस्थित लोगो के बयान लेंगे।

उन्होंने कहा कि एक घायल आज सुबह हुआ है, जबकि एक शनिवार को हुए धमाके में घायल हुआ था। मौके से पोटेशियम सल्फेट और सल्फर मिलने की बात पर डीजीपी ने कहा कि ये बाजार से आम मिल जाते हैं। जांच की जाएगी कि पंजाब का माहौल खराब करने की शरारत तो नहीं है।

उग्र रूप ले रहा 'मोचा' तूफान, 9 मई तक चक्रवात में हो सकता तब्दील, 10 मई को और भयंकर रूप लेकर बंगाल की खाड़ी से जुड़े इलाकों में दिखाएगा असर

Image 2Image 3

बंगाल की खाड़ी में बन रहा 'मोचा' तूफान उग्र रूप ले रहा है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि 9 मई तक यह तट से टकरा सकता है। आईएमडी के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा भी हो सकता है कि यह तूफान बांग्लादेश और म्यांमार के तट की ओर मुड़ जाए और 11 मई तक टकराए। एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि दक्षिणपूर्व बंगला की खाड़ी और साथ में जुड़े दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। 

मौसम विभाग ने कहा, 9 मई तक यह चक्रवात में तब्दील हो सकता है। वहीं 10 मई को यह और भयंकर रूप ले लेगा और बंगाल की खाड़ी से जुड़े इलाकों में तूफान का असर देखने को मिलेगा। 11 मई तक यह तूफान उत्तर-उत्तर पश्चिम की दिशा में आगे बढ़ सकता है। इसके बाद यह बांग्लादेश और म्यांमार तट की ओर मुड़ सकता है। 

मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरी तरह तूफान का रूप लेने के बाद ही सही भविष्यवाणी की जा सकेगी कि आखिर यह चक्रवात किस ओर बढ़ेगा। इसके बाद ही चक्रवात की तीव्रता और तट से टकराने का समय भी बताया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मौसम में होने वाले बदलावों पर नजर रखी जा रही है। 

 

तूफान बदलेगा भारत का मौसम?

मोचा को लेकर मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर बंगाल के जिलों में इस चक्रवात का ज्यादा असर नहीं होगा। इसके असर से पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं आंध्र प्रदेश के तट पर तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि तीन दिनों तक यहां मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग ने ओडिशा के लिए भी चेतावनी जारी की है। राज्य के 18 जिलों में तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 9 जिलों में येलो अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि 8 से 11 मई तक अंडमान में भारी बारिश हो सकती है। बताया गया कि तूफान के असर से तटीय इलाकों में हवा की रफ्तार 60 किमी प्रतिघंटा तक हो सकती है।

केरल के मलप्पुरम में नाव पलटने से सात बच्चों समेत 22 लोगों की मौत, राहत एवं बचाव कार्य जारी, राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने जताया दुख

Image 2Image 3

केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में ओट्टुम्पुरम के समीप एक हाउसबोट के रविवार की रात को डूबने से उस पर सवार सात बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना स्थल से मिली सूचना के अनुसार नौका पर करीब 30 यात्री सवार थे। इसमें 22 की मौत हो गयी जबकि करीब 09 यात्रियों को नजदीकी निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

केरल के मंत्री वी अब्दुर्रहमान ने बताया कि यह हादसा बीते रात्रि में हुआ। उन्होंने बताया कि अभी हादसे की वजह का पता नहीं चला है। डूबी हुई नौका को तट तक लाने का प्रयास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया और मलप्पुरम जिला कलेक्टर को आपातकालीन बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया। बयान में कहा गया है कि अग्निशमन , पुलिस और स्वास्थ्य विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग बचाव अभियान में शामिल हैं। सीएम आज घटनास्थल का दौरा किया और जरूरी निर्देश दिए।

   सीएम कार्यालय के अनुसार सोमवार का दिन आधिकारिक शोक का दिन घोषित किया गया है। साथ ही पीड़ितों के सम्मान में सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने पीएम राहत फंड से मृतकों के स्वजन को दो - दो लाख रुपये देने का एलान किया है।

 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। मुर्मु ने घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि केरल के मलप्पुरम में नाव पलटने की घटना में लोगों की मौत से उन्हे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मैं सभी के सुरक्षित बचाव और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

केदारनाथ में अगले कुछ दिन मौसम के खराब रहने की मौसम विभाग ने जताई आशंका, 15 मई तक पंजीकरण पर लगी रोक

Image 2Image 3

 केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर अब 15 मई तक रोक रहेगी। संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 15 तक नए पंजीकरण पर रोक रहेगी लेकिन जो यात्री पहले पंजीकरण कर चुके हैं वे यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि 13 मई तक केदारनाथ के लिए 1.45 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके है।

केदारनाथ धाम में 1.75 लाख यात्री कर चुके हैं दर्शन

चारधाम यात्रा में अब तक दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा पांच लाख पार हो गया है। केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 1.75 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 22 अप्रैल से 7 मई तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में 505286 लाख से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए हैं। इसमें केदारनाथ धाम में 1.75 लाख, बदरीनाथ में 1,18,116, गंगोत्री में 1.13 लाख, यमुनोत्री मंदिर में एक लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

सपा नेता आजम खान ने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम को अल्लाह का पसंदीदा बताते हुए किया बड़ा दावा, कहा, 150 करोड़ की आबादी में कोई हरा नहीं सकता

Image 2Image 3

 समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने स्वार विधानसभा से सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान के लिए जनसभा में वोट अपील की। वहीं उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने अब्दुल्ला आजम की हार को नामुमकिन बताया और अब्दुल्ला के नाम को अल्लाह का सबसे पसंदीदा नाम बताया। 

उन्होंने विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव में मिली शिकस्त पर प्रतिक्रिया दी। आजम खान ने मंच से बोलते हुए कहा, "बेचा तुम्हें, तुम्हारा सर झुकने दिया कही। किस लिए छीन ली दो बार तुम्हारे विधायक की मेंबरशिप। कोई माई का लाल 150 करोड़ के हिंदुस्तान में अब्दुल्ला को इसलिए नहीं हरा सकता क्योंकि यह अल्लाह का सबसे पसंदीदा नाम है। आजम खान ने कहा, "मुल्क के बांटने वालों, रिश्तो को बांटने वालों क्या पार्लिमेंट हमने हारी है।

वीडियो के आधार पर किया दावा

सपा नेता ने कहा, "वाह बहादुरों वाह क्या मर्दानगी है। सीट यहां हारी जीते तुम तमंचा लेकर दौड़ाने वालों इसी मोबाइल में वीडियो है। दरोगा का तमंचा लेकर वोट डालने वालों को दौड़ाने वालों घरों के अंदर ताला डाल कर पुलिस का पहरा लगा ने वालों और दिल्ली में ये कहते हो सबसे बड़ी कुर्सी लेकर बैठे हुए हैं। बादशाह से हमने रामपुर भी जीत लिया। अरे ये है हमारी हैसियत के हमारी हार और तुम्हारी फर्जी जीत का तुम्हे जिक्र करना पड़ा।

उन्होंने अब्दुल्ला आजम और अनुराधा चौहान की तरफ इशारा करते हुए कहा, "एक सौ पचास करोड़ में यह है एक और एक ग्यारह." बीते कुछ दिनों से चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान के बयान काफी चर्चा में हैं। 

बता दें कि सोमवार को उपचुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन है। इसके बाद 10 मई को वोटिंग होगी। जबकि निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग होगी। वहीं वोटों की गिनती 13 मई को होगी।

*पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध, ममता बनर्जी बोलीं- फिल्म की कहानी मनगढ़ंत

#mamatabanerjeegovernmentbanthekeralastoryinwest_bengal

'द केरला स्टोरी' को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इस फिल्म का विरोध देखा जा रहा है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी फिल्म को कई राज्यों में कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फिल्म को लेकर कड़ा एक्शन लिया है। बंगाल सरकार ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' को बैन कर दिया है। ममता सरकार के मुताबिक राज्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने और शांति बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। 

Image 2Image 3

भाजपा और सीपीआईएम पर बोला हमला

पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिल्म के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि यह कहानी मनगढ़ंत है और उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने 'द केरला स्टोरी' के मुद्दे पर ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सीपीआई (एम) पर जमकर निशाना साधा। सीएम बनर्जी ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि बंगाल फाइल तैयार की जा रही हैं। उन्होंने इसे पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, यह केरल फाइल क्या है? मैं सीपीआईएम का समर्थन नहीं कर रहा हूं, वे बीजेपी के साथ काम कर रहे हैं। मेरे बजाय फिल्म की आलोचना करना उनका कर्तव्य था। मैं केरल के मुख्यमंत्री को बताना चाहती हूं कि आपकी पार्टी बीजेपी के साथ काम कर रही है और वही पार्टी केरल फाइल भी दिखा रही है। पहले उन्होंने कश्मीर और फिर केरल को बदनाम किया।

ममता का दावा-अगला टारगेट बंगाल है

ममता बनर्जी ने यह भी दावा किया कि केरल के बाद पश्चिम बंगाल को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पास जानकारी है कि अगला टारगेट बंगाल है। बंगाल फाइल पश्चिम बंगाल के साथ बनाया जाएगा।उन्होंने कहा, मुझे बताया गया है कि इसके बाद बंगाल की फाइलें तैयार की जा रही हैं। पहले उन्होंने कश्मीर के लोगों का अपमान किय। फिर केरल के लोगों का किया, अब बारी पश्चिम बंगाल की है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कर रही जमकर कमाई

बता दें कि तमाम विवादों के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही है। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ आम लोगों की भी सराहना मिल रही है। यही वजह है कि इसे देखने के लिए टिकट खिड़की पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है। अब तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले वीकएंड पर 30 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।

भारत के लिए बन रहे C295 विमान ने भरी पहली उड़ान, भारतीय वायुसेना की बढ़ेगी ताकत

#c295aircraftmadeforindiamadeitsfirstflight

Image 2Image 3

भारत के लिए बन रहे C295 विमान ने पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।इसके साथ ही भारत को इन इस विमान की डिलीवरी इस साल के अंत तक होने का रास्ता साफ हो गया है।इस सामरिक विमान ने 5 मई को स्थानीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे स्पेन के सेविले से उड़ान भरी थी और तीन घंटे की उड़ान के बाद दोपहर 14:45 बजे उतरा। विमान निर्माता एयरबस ने ये जानकारी दी।एयरबस ने ट्वीट में लिखा कि भारत के लिए बने एयरबस सी295 ने सफलतापूर्वक अपनी पहली उड़ान भरी। 

मेक इन इंडिया एयरोस्पेस कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि

एयरबस डिफेंस में मिलिट्री एयर सिस्टम्स के प्रमुख जीन-ब्राइस ड्यूमॉन्ट ने कहा कि यह पहली उड़ान पहले मेक इन इंडिया एयरोस्पेस कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतीक है। भारतीय वायु सेना के दुनिया में C295 का सबसे बड़ा ऑपरेटर बनने के साथ यह कार्यक्रम भारतीय वायु सेना की परिचालन क्षमताओं में सुधार करने की हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है।

21,000 करोड़ रुपये का सौदा

बता दें कि पिछले साल सितंबर में भारत ने एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ लगभग 21,000 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए, जिसमें भारतीय वायुसेना के पुराने एवरो -748 विमानों (Avro-748 ) को बदलने के लिए C295 परिवहन विमान की खरीद का सौदा हुआ था। इसमें पहली बार किसी निजी कंपनी द्वारा भारत में सैन्य विमानों का निर्माण शामिल है।

आगे वडोदरा में होगा C295 का निर्माण

स्पेन में भारतीय एयरफोर्स के लिए कुल 16 विमान असेंबल होने हैं, जिनमें से यह पहला विमान है। पिछले साल ही 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा C295 विमान की मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी थी। भारत में भारतीय वायुसेना के लिए इस मिलिट्री विमान का निर्माण टाटा-एयरबस कंसोर्टियम करेगी। जब इस विमान का निर्माण भारत में होना शुरू हो जाएगा तो यह पहला मौका होगा, जब यह यूरोप के बाहर बनेगा।

कई गुना बढ़ जाएगी भारतीय वायुसेना की ताकत

भारत के एयरोस्पेस प्रोग्राम के लिए सी295 की पहली उड़ान बेहद अहम है। इससे भारतीय वायुसेना दुनिया में सी295 विमानों की सबसे बड़ी ऑपरेटर बन जाएगी। इससे भारतीय वायुसेना की ताकत भी कई गुना बढ़ जाएगी। बता दें कि सी295 एक सैन्य परिवहन विमान है। फिलहाल भारतीय सशस्त्र बल अपनी परिवहन जरूरतों के लिए 1960 की पीढ़ी के पुराने एवरो विमानों पर निर्भर हैं। सी295 के वायुसेना में शामिल होने के बाद सैन्य परिवहन आसान और ज्यादा बेहतर हो जाएगा।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पर एस जयशंकर का तंज, कहा- अच्छा मेहमान हो, तो मैं अच्छा मेजबान बन जाता हूं*

#jaishankar_targets_bilawal_bhutto_says_i_am_a_good_host 

Image 2Image 3

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के समिट में शामिल होने गोवा आए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तंज कसा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर तीखा हमला बोला। भारतीय विदेश मंत्री ने भुट्टों की अगुवानी पर कहा कि अगर उन्हें अच्छे गेस्ट मिले तो वह एक अच्छे होस्ट बन जाते हैं।

मैसूर में 'मोदी सरकार की विदेश नीति' पर आयोजित एक सत्र को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा, 'बिलावल भुट्टो ने एससीओ बैठक के मुद्दों को छोड़कर बाकी सभी चीजों मसलन हमारी नीतियों, कश्मीर मुद्दे, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री, जी 20 सम्मेलन पर अपनी बात रखी। लेकिन, उन्होंने एससीओ समिट की कोई बात नहीं कीष

जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद को समर्थन देने के मामले में फिर से घेरा और कहा कि पाकिस्तान सिर्फ आतंकवाद को कंडक्ट ही नहीं करता बल्कि ऐसा करने के अपने अधिकारों का दावा करता है। उन्होंने कहा कि यह भारत के हित में नहीं है कि पाकिस्तान से हमेशा दुश्मनी के संबंध रखे जाएं, कोई भी यह नहीं चाहता है। लेकिन कई बार भारत को लाइन खींचनी पड़ती है और उस पर स्टैंड भी लेना पड़ता है।

जयशंकर ने जरदारी को भारत आमंत्रित करने के पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तानी विदेश मंत्री को आमंत्रित किया क्योंकि एससीओ की विदेश मंत्रियों की बैठक थी। जब बहुपक्षीय बैठकों की बात आती है तो आप उस चर्चा करने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्री को एससीओ के संबंधित मुद्दों के मामलों में विचार रखने के लिए पाकिस्तान के प्रतिनिधि के रूप में उनकी क्षमता में आमंत्रित किया गया था।जयशंकर ने कहा कि हमारी राय अलग-अलग हो सकती है। हालांकि एससीओ की बैठक में हम चर्चा करते और अलग-अलग राय रखते। वह एक बात है।

इससे पहल गोवा में एससीओ समिट में जयशंकर ने पाकिस्तान को टेररिज्म इंडस्ट्री और बिलावल को इसका प्रमोटर, जस्टिफायर और प्रवक्ता बताया था। उन्होंने कहा था कि एससीओ की बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान और बिलावल की आलोचना की गई। वहीं पाकिस्तान लौटने पर बिलावल ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा था और बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधा था।

चक्रवाती तूफान मोचाःकई राज्यों में दो दिनों तक बारिश की आशंका,आईएमडी ने किया अलर्ट

#cyclone_mocha

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार से बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे एक चक्रवात को लेकर चेतावनी जारी की है। यह चक्रवात तूफान बनकर देश के पूर्व तट से टकरा सकता है। इसके 9 मई को दबाव और चक्रवाती तूफान में तब्दील होने का अनुमान है। मौसम विभाग चक्रवात की दिशा और इसके लैंडफॉल पर नजर बनाए हुए है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मोका चक्रवात कहां टकराएगा? 

Image 2Image 3

आईएमडी ने 8 मई से 12 मई तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर “भारी से बहुत भारी बारिश और तेज़ हवाओं” की भविष्यवाणी की। इसने 7 से 9 मई के बीच आंध्र प्रदेश और ओडिशा के जिलों के लिए ‘रेन वॉच’ अलर्ट भी जारी किया। मौसम कार्यालय का पूर्वानुमान पूर्वी तट के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से भारी बारिश। आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है। 

70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी हवा

तूफान के मजबूत होने की दिशा कई राज्यों में आज, तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला बढ़ेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बंगाल में चक्रवाती तूफान के असर से 10 मई को कई जगहों पर 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। 

ओडिशा के 18 जिलों में अलर्ट

आईएमडी की चेतावनी के कारण देश भर के कई राज्य हाई अलर्ट पर हैं। मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान 'मोचा' को लेकर ओडिशा के 18 जिलों में अलर्ट जारी किया है. 9 जिलों में तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।