कोल्ड ड्रिंक के टिन में डालकर लटकाया गया था बम, 30 घंटे के अंदर अमृतसर में हुए दो धमाकों पर पंजाब पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
30 घंटे के अंदर अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के सामने हेरिटेज स्ट्रीट में हुए दो धमाकों के बारे में पंजाब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की मानें तो बम को कोल्ड ड्रिंक के टिन में डालकर लटकाया गया था। फोरेंसिक टीमों को शुरुआती जांच में कोई डेटोनेटर मौके से नहीं मिला है। दोनों ही कम क्षमता वाले बम थे। डीजीपी गौरव यादव ने सोमवार सुबह घटनास्थल का दौरा किया और यह जानकारी दी।
पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर 30 घंटों के अंदर सोमवार सुबह दोबारा से धमाका हुआ तो पंजाब पुलिस सकते में आ गई। डीजीपी गौरव यादव ने घटनास्थल का दौरा किया।
उन्होंने मीडिया से कहा कि हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। हमारी फोरेंसिक टीम मौके पर हैं। मौके से कोई भी डेटोनेटर नहीं मिला है। विस्फोटक किसी कंटेनर में लाए गए है, जो सारागढ़ी पार्किंग में रखे थे। इन धमाकों के पीछे की साजिश का पता लगाया जा रहा है। आतंकवाद, शरारत और पर्सनल एंगल, तीनों को ध्यान में रख कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
दो धमाकों से दहला अमृतसर
डीजीपी गौरव यादव ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें। पुलिस इसकी पूरी जानकारी अपने ट्विटर और सोशल मीडिया हैंडल पर डालेगी। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगे और मौके पर उपस्थित लोगो के बयान लेंगे।
उन्होंने कहा कि एक घायल आज सुबह हुआ है, जबकि एक शनिवार को हुए धमाके में घायल हुआ था। मौके से पोटेशियम सल्फेट और सल्फर मिलने की बात पर डीजीपी ने कहा कि ये बाजार से आम मिल जाते हैं। जांच की जाएगी कि पंजाब का माहौल खराब करने की शरारत तो नहीं है।
May 08 2023, 19:59