उग्र रूप ले रहा 'मोचा' तूफान, 9 मई तक चक्रवात में हो सकता तब्दील, 10 मई को और भयंकर रूप लेकर बंगाल की खाड़ी से जुड़े इलाकों में दिखाएगा असर
बंगाल की खाड़ी में बन रहा 'मोचा' तूफान उग्र रूप ले रहा है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि 9 मई तक यह तट से टकरा सकता है। आईएमडी के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा भी हो सकता है कि यह तूफान बांग्लादेश और म्यांमार के तट की ओर मुड़ जाए और 11 मई तक टकराए। एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि दक्षिणपूर्व बंगला की खाड़ी और साथ में जुड़े दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
मौसम विभाग ने कहा, 9 मई तक यह चक्रवात में तब्दील हो सकता है। वहीं 10 मई को यह और भयंकर रूप ले लेगा और बंगाल की खाड़ी से जुड़े इलाकों में तूफान का असर देखने को मिलेगा। 11 मई तक यह तूफान उत्तर-उत्तर पश्चिम की दिशा में आगे बढ़ सकता है। इसके बाद यह बांग्लादेश और म्यांमार तट की ओर मुड़ सकता है।
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरी तरह तूफान का रूप लेने के बाद ही सही भविष्यवाणी की जा सकेगी कि आखिर यह चक्रवात किस ओर बढ़ेगा। इसके बाद ही चक्रवात की तीव्रता और तट से टकराने का समय भी बताया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मौसम में होने वाले बदलावों पर नजर रखी जा रही है।
तूफान बदलेगा भारत का मौसम?
मोचा को लेकर मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर बंगाल के जिलों में इस चक्रवात का ज्यादा असर नहीं होगा। इसके असर से पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं आंध्र प्रदेश के तट पर तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि तीन दिनों तक यहां मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने ओडिशा के लिए भी चेतावनी जारी की है। राज्य के 18 जिलों में तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 9 जिलों में येलो अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि 8 से 11 मई तक अंडमान में भारी बारिश हो सकती है। बताया गया कि तूफान के असर से तटीय इलाकों में हवा की रफ्तार 60 किमी प्रतिघंटा तक हो सकती है।
May 08 2023, 19:57