बाराचट्टी जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने प्रखंड कार्यकारिणी घोषित की, नए टीम में 38 पदाधिकारियों को किया नामित

गया/बाराचट्टी। बिहार में आगामी चुनाव से पहले प्रखंड में जदयू पार्टी अपनी तैयारियो को लगातार जोर दे रही है।इसी क्रम में शनिवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद मांझी एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की ओर से जदयू के प्रखंड कार्यकारिणी के लिए लिस्ट जारी किया गया।

कार्यकारिणी में 38 कार्यकारिणी सदस्य शामिल किए गए है।शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष की ओर से प्रखंड के 38 सदस्यीय प्रखंड कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा कर दी गई हैं।जारी की गई सूची में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता, सचिव, महासचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यालय प्रभारी, कार्यकारिणी सदस्यों के नामों को शामिल किया गया है।

प्रखंड उपाअध्यक्ष सह प्रवक्ता दीपक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बसंत पासवान पूर्व मुखिया, अरविंद विश्वकर्मा पूर्व मुखिया, अरविंद कुमार को जिम्मेदारी दिया गया है। इस बार उन लोगों को जगह दी गई है जो पार्टी के लिए काम करने वाले सक्रिय सदस्य है। आगे प्रखंड अध्यक्ष विनोद मांझी ने प्रेस कान्फ्रेस कर जानकारी देते हुए कहा कि आगामी चुनाव को लेकर हम जदयू के कार्यकर्ताओं ने कमर कस लिया है।

इस बार जारी कार्यकारिणी सदस्यो की सूची में समाज के सभी वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व प्रखंड, पंचायत स्तर पर दिया गया है। इस मौके पर विशेष आमंत्रित सदस्य विजय कुमार मांझी सांसद जदयू, पूनम कुशवाहा, राजेश रजक, विजय कुमार सिन्हा मुखिया, आरोप सिंह चंद्रवंशी, राजेंद्र प्रसाद, देवरानी देवी प्रमुख बाराचट्टी, राम विलास शर्मा, महेंद्र प्रसाद पूर्व मुखिया, रामेश्वर प्रसाद पूर्व मुखिया, गुलाम वारिश खान, महेंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।

गया में नक्सलियों ने एक मिक्चर मशीन को किया आग के हवाले, दर्जनों हथियार बंध नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम, पोस्टर छोड़ दी चेतावनी

गया। जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र के बरहा गांव में बीती रात नक्सलियों ने एक मिक्चर मशीन को आग के हवाले कर दिया। बरहा से तारचुआ गांव तक बनाई जा रही सड़क में मशीन लगाई गई थी।

दर्जनों हथियार बंध नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है। सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों ने कुछ लोगो से मारपीट नही की है। यही नही आधा दर्जनों लोगों के पोस्टर पर नक्सलियों ने नाम लिखा है। साथ ही चेतावनी भी दी है। पोस्टर में नक्सलियों ने लिखा है कि पुलिस के लिए मुखबिरी करना बंद करें। कुछ व्यक्ति को चिन्हित किया जा रहा है। जिसका नाम इस प्रकार है। अशोक यादव, अर्जुन यादव, विनय यादव, धर्मेंद्र धर्मेंद्र भुईया, संजय प्रसाद, सत्येंद्र यादव एवं सुरेश मास्टर लिखा है। 

लोग लालच में ना पड़े, जनता को परेशान ना करें। पोस्टर में अपील की गई है कि एसपीओ दलाल को पकड़ कर जन अदालत में सजा दी जाएगी। डुमरिया, इमामगंज, बांके बाजार आदि जगह पर बालू माफिया ठेकेदार द्वारा रिश्वत व घूस लेना अभिलंब बंद करें। मजदूर, किसान गरीब दलित, महादलित से बालू का पैसा लेना बंद करें।

सरकारी बालू ठेकेदार के नाम पर अत्याचार करने वाले पर सत्येंद्र यादव, अवधेश सिंह, विनोद मरांडी एवं कारू यादव आदि को आम जनता मार गिराए। पोस्टर पर निवेदक में भाकपा माओवादी लिखा गया है। इधर पुलिस ने मिक्चर मसीन को पुलिस थाना ले गया है। हालांकि छकरबन्धा पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रही है। वह सिर्फ इतना कह रही है कि मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर फल्गु महा आरती का आयोजन : श्रद्धालुओं और भक्तों की भीड़

गया। शहर के विष्णुपद स्थित देवघाट फल्गु नदी में फल्गु सेवा समिति के बैनर तले वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर फल्गु महा आरती का आयोजन किया गया। इस फल्गु महा आरती को देखने के लिए श्रद्धालुओं और भक्तों की भीड़ लगी रही। फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मून्ना लाल धोकड़ी पाठक की अध्यक्षता में फल्गु महा आरती का आयोजन की गई।

फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मून्ना लाल धोकड़ी पाठक ने बताया कि हिन्दू धर्म में धार्मिक दृष्टिकोण से वैशाख पूर्णिमा का विशेष स्थान प्राप्त है। फल्गु महाआरती पांच गया पाल निपुण ब्राह्मण सागर अग्निवार, बाबू गुर्दा, रंगनाथ विठ्ठल, अनुराग टैया, आशीष कटरीयार के द्वारा किया गया। 

पूरा वैशाख पूर्णिमा श्री महाविष्णु भगवान को समर्पित होता है। फल्गु नदी में स्नान, पूजन, यजन भजन, कीर्तन, आरती करने से कोटि गौदान करने का फल प्राप्त होता है। सम्पूर्ण भारतवर्ष का कल्याण हो इसी उद्देश्य से यह महाआरती निरंतर की जा रही है। इस आयोजन के उपरांत महाप्रसाद का वितरण भी किया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

देशी शराब के साथ शराबी चढ़ा पुलिस के हत्थे

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस शुक्रवार को देशी शराब के साथ एक शराबी को गिरफ्तार करते हुए जेला भेजी है। 

मामला थाना क्षेत्र के गांव कचौड़ी से जुड़ा है। जहां के वासी मिथिलेश कुमार यादव को दो लीटर देशी शराब के साथ पुलिस ने पकड़ी थी, जो शराब भी पी रखी थी। जिसके विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जिसे जेल भेजा गया है।।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

शेरघाटी पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाने की पुलिस ने एक दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामला शेरघाटी थाना क्षेत्र के गांव रानीचक से जुड़ा है। जहां बीते रात शौच करनी गई 16 वर्षीय युवती के साथ गांव का ही एक शख्स ने मौका पाकर दुष्कर्म कर डाले।

जिसको लेकर पीडिता ने थाने में पड़ोसी अमरेश कुमार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही, पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर ली और उसके विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल जॉच हेतु भेजी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया रेलवे स्टेशन से गुजरने व खुलनेवाली ट्रेनों में अपराध रोकने के लिए स्कॉट बढ़ायी जायेगी : रेल इंस्पेक्टर

गया। शहर के गया रेलवे स्टेशन से गुजरने व खुलने वाली ट्रेनों में अपराध रोकने के लिए स्कॉट बढ़ायी जायेगी. पॉकेटमारी, चेन कटर, शराब धंधेबाजों को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जायेगा.

उक्त बातें गया रेलवे स्टेशन स्थित रेल इंस्पेक्टर चेंबर में क्राइम मीटिंग के दौरान रेल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने कही. बैठक में रेल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने गया, जहानाबाद व तारेगना के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि ट्रेनों को सुरक्षित पास कराने के दौरान स्कॉट बढ़ा दिया जाये. इंस्पेक्टर ने कहा कि हर दिन ट्रेनों में सर्च अभियान चलायें. अभियान के दौरान रेलयात्रियों से फीडबैक लें, ताकि सुरक्षा में कोई कमी हो तो उसे तुरंत सुधार कर लिया जाये.

रेल इंस्पेक्टर ने बताया कि महाबोधि एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, लालकुआं एक्सप्रेस, धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों में शराब धंधेबाजों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान एक वीडियो को भी बनाया जाये, ताकि निरीक्षण के दौरान बनाए गए वीडियो को देखा जा सकें. इस मौके पर तारेगना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा, जहानाबाद के थानाध्यक्ष मोनू कुमार राजा, द्विवेदी, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश सहित गया रेल थाने की पुलिस मौजूद रहे। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

यूनिसेफ की टीम ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा, रिपोर्टिंग प्रणाली की ली जानकारी, DM ने युनिसेफ के सहयोगी की सराहना की

गया। जिला में स्वास्थ्य विभाग तथा आइसीडीएस द्वारा हो रहे स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यों में यूनिसेफ का सहयोग मिल रहा है. पोषण और स्वास्थ्य सुविधाओं की रिपोर्टिंग किस प्रकार हो रही है इसे जानने समझने के लिए यूनिसेफ टीम द्वारा जिला के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण किया गया. इस भ्रमण के बाद यूनिसेफ टीम ने जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन से मुलाकात कर उन्हें आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी.

यूनिसेफ के वरीय अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी डॉ एसएम त्यागराजन से मुलाकात कर रिपोर्टिंग व्यवस्था अद्यतन जानकारी दी. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मार्क हेवर्ड, मुख्य डेटा अधिकारी- केयरन ओटूली, योजना प्रमुख, माईक बिजकर चीफ ऑफ एविडेंस, प्रीति दास, यूनिसेफ सीएफओ बिहार फील्ड ऑफिस नफीसा बिंते शफीक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

डेटा प्रबंधन के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ दौरा

यूनिसेफ की टीम ने सबसे पहले पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से डेटा प्रबंधन के साथ पोषण संबंधी सेवा वितरण का अवलोकन करने के लिए बोधगया प्रखंड के तुरी खुर्द और शेखवारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण किया. वहां ऐप के कामकाज के साथ वीएचएसएनडी साइट पर स्वास्थ्य कार्यक्रम सेवा वितरण को जांचा—परखा। इस दौरान अधिकारियों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एलएस, आशा और एएनएम से उनकी जिम्मेदारियों और सेवा प्रावधान के दौरान उनके सामने आने वाली तकनीकी या फील्ड स्तर की चुनौतियों के बारे में बातचीत की। स्वास्थ्य सेवाओं में रिपोर्टिंग प्रणाली के प्रबंधन को लेकर सिविल सर्जन के साथ भी बैठक हुई जहां एचएमआईएस के माध्यम से डेटा प्रवाह पर चर्चा के साथ रिपोर्टिंग के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गयी।

     

स्वास्थ्य असमानता की खाई दूर करने का प्रयास

वहीं शुक्रवार को यूनिसेफ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस.एम के साथ बैठक की। बैठक में डीपीओ-आईसीडीएस, सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल हुए। डॉ उदय मिश्रा, जिला स्वास्थ्य सलाहकार यूनिसेफ श्री संजय भी मौजूद थे। टीम ने एडब्ल्यूसी और वीएचएसएनडी साइट पर किए गए प्रभावशाली कार्य पर चर्चा की और निष्कर्ष निकाला कि स्वास्थ्य और आईसीडीएस के ऐसे सहयोगी प्रयास स्वास्थ्य असमानता की खाई को दूर करेंगे और समुदाय को अधिक स्थायी भविष्य की ओर ले जाएंगे।

डीएम के श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट की हुई सराहना

प्रतिनिधिमंडल ने श्रवण श्रुति ऐप के माध्यम से बच्चों में कम सुनने की समस्या के समाधान के लिए डॉ. त्यागराजन की बहुत सराहनीय पहल पर भी चर्चा की। इस सफल मॉडल को बिहार के 09 अन्य जिलों में और बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा सम्मानित किए जाने के लिए बधाई दी, जो माध्यम वर्ग वाले समुदाय, जो अपने बच्चे को ट्रीटमेंट करवाने में सक्षम नही है, उनके बच्चे को श्रवण श्रुति के तहत पूरी इलाज निशुल्क करवा रही है। स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे को संबोधित करने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य और आईसीडीएस के अधिकारियों ने श्रवण श्रुति परियोजना के माध्यम से सेवा प्रावधान पर चर्चा की। इस चर्चा में बताया गया कि श्रवण श्रुति शिविर के माध्यम से अब तक 41000 बच्चों की जांच की जा चुकी है। इसमें से 14 बच्चों की कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी की गई, 12 बच्चों की सर्जरी के लिए प्री-ऑपरेटिव औपचारिकताएं पूरी की गईं और 8 बच्चों की प्री-ऑपरेटिव प्रक्रिया के लिए स्क्रीनिंग और लाइन अप किया गया।

डीएम ने युनिसेफ के सहयोगी की सराहना की

ज़िला पदाधिकारी ने जिले में विभिन्न स्वास्थ्य और पोषण संबंधी कार्यक्रमों को चलाने के लिए यूनिसेफ से तकनीकी सहायता की भी सराहना की। उन्होंने बैठक में सदस्यों से अधिक सहयोगी और समावेशी दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया जो स्वास्थ्य कार्यक्रमों को आम आदमी के लिए अधिक दूरगामी और लाभकारी बनाने में मदद करता है। इसके पश्चात वन्डर प्रोग्राम और एनीमिया रोकथाम के लिए प्रारंभ किए गए पायलट प्रोजेक्ट के बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया।

आमस के भूईयाडीह में हवन व भंडारे के साथ चार दिवसीय रुद्र महायज्ञ का हुआ समापन

गया/आमस। आमस प्रखंड के बड़की चिलमी पंचायत अंतर्गत भूईयाडीह गांव में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित चार दिवसीय रुद्र महायज्ञ गुरुवार को हवन व भंडारे के साथ समापन हो गया।गुरुवार को यज्ञचार्य परमानंद महाराज जी व संत किशोरी दास के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना के साथ हवन का कार्य संपन्न कराया।

इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न देवी देवताओ के नाम से हवन किया।हवन करने को लेकर भूईयाडीह सहित आस पास के गांवों के श्रद्धालुओं के भीड़ लगी रही।वहीं हवन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा।चार दोनो तक चलने वाला यज्ञ में प्रवचन सुनने को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही।वृदावण से आई कथावाचीका राधवी आरती कोकिला व परमानंद महाराज ने भी श्रद्धालुओं को विभिन्न सामाजिक सरोकार के साथ-साथ धार्मिक ग्रंथ पर आधारित परवचन सुना कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जबकि यज्ञ मंडप में परिक्रमा करने को लेकर महिलाओं पुरुष व बच्चे काफी उत्सुक दिखें।चार दोनो तक चलने वाले रुद्र महायज्ञ से आस पास के गांव लोगो भक्ति में विलीन रहें।गुरुवार को हवन एवं भंडारे के साथ यज्ञ समापन हुआ।भंडारे में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में खीर पूरी का महाभोग परोसा गया।यज्ञ के सफल बनाने में सहयोगी संचालक समिति सदस्य पप्पू कुमार शर्मा, कमलेश शर्मा शवनारायण भुइयां, मनोज शर्मा, शिवकुमार यादव, राजेश्वर यादव, संदीप शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, उर्वेंद्र शर्मा, अरविंद शर्मा, रामबली भुइयां, रामरूप भुइयां दिलीप शर्मा, उमेश शर्मा, शिवकप्रसाद यादव, बबन शर्मा, विनय शर्मा, बिमलेश शर्मा, इंद्रदेव शर्मा, संतोष शर्मा, सुदामा शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, अंकित शर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

अनियंत्रित बाइक चालक ने पुल में मारा धक्का, मौके पर एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोभी चतरा सड़क मार्ग के धिरजापुल के समीप अनियंत्रित बाइक सवार ने पुल के रेलिंग में धक्का मार दिया। जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। 

वहीं अन्य दो में से एक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने 102 नंबर पर कॉल किया। जिसके बाद घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की मदद से दोनों घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उपस्थित चिकित्सक नरेश मालाकार ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।

वहीं एक अन्य की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। इस घटना में मृतक गया शहर के कोईरी बारी महल्ला निवासी अंशु कुमार एवं गंभीर स्थिति में घायल आर्यन कुमार उम्र 15 वर्ष पिता संतोष कुमार एवं सामान्य स्थिति में गया सर नवागढ़ी निवासी विक्की कुमार शामिल था। सभी झारखंड के हंटरगंज से अपने घर गया शहर को लौट रहे थे। डोभी पुलिस घटना के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कहा है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

8 मई को आयोजित होगा रोजगार शिविर, टेलीकॉम सेक्टर में काम करने का सुनहरा मौका

गया। गया-बोधगया रोड केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय (सरकारी आईटीआई के बगल में) गया में 8 मई को पूर्वाहन 10:00 बजे से एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार शिविर में Retrofit Technology Pvt. Ltd के द्वारा असिस्टेंट स्प्लाइसर (टेलीकॉम ऑप्टिकल फाइबर) के पद के लिए भर्ती की जाएगी।

यह भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता 10वीं/12वीं/ITI अथवा Graduate पास होना अनिवार्य है। इस रोजगार शिविर में चयनित अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में रोजगार करने का मौका मिलेगा। रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 26 वर्ष तक होनी चाहिए। इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि उक्त शिविर में Retrofit Technology Pvt. Ltd कंपनी के द्वारा असिस्टेंट स्प्लाइसर (टेलीकॉम ऑप्टिकल फाइबर) के लिए 100 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

अभ्यर्थियों के चयन के पश्चात आकर्षक वेतन(16535/-) पीएफ, ईएसआईसी, अकोमोडेशन एवं ट्रांसपोर्टेशन इत्यादि प्रदान की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ उपरोक्त रोजगार शिविर में भाग ले सकते हैं। इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को NCS पर निबंधित होना अनिवार्य है। इस रोजगार शिविर की सारी प्रक्रियाएं पूर्णता निशुल्क है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।