उपायुक्त ने किया पतरातू प्रखंड का दौरा,निर्माणाधीन प्रीफैबरीकेटेड अस्पताल, सहित अन्य योजनाओं का किया निरीक्षण

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने पतरातू प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने पतरातू प्रखंड में निर्माणाधीन 100 बेड के प्रीफैबरीकेटेड अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पतरातु का निरीक्षण किया।

मौके पर उपायुक्त ने पतरातू प्रखंड में 100 बेड के निर्माणाधीन प्रीफैबरीकेटेड अस्पताल के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातू एवं अंचल अधिकारी पतरातु सहित अन्य अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यों का निरीक्षण करने एवं जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ।

वहीं उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने के क्रम में चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दौरे के क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पतरातु का निरीक्षण कर उपायुक्त ने विद्यालय में बच्चियों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया वहीं उपायुक्त ने बच्चियों के साथ सीधा संवाद कर विद्यालय के माध्यम से उन्हें मिल रही सुविधाओं एवं शिक्षण कार्यों की जानकारी ली।

इस दौरान उपायुक्त ने बच्चियों के साथ लंबा समय व्यतीत किया एवं सभी को मन लगाकर पढ़ने एवं जीवन में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी।

रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के कई योजनाओं का किया गया शिलान्यास एवं उद्घाटन

रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के चाहा में 1 करोड़ 39 लाख की मद से चेटर रोड से चाहा तक कालीकरण रोड एंव पुलिया निर्माण का कार्य का उद्घाटन एवं 61 लाख की प्राक्कलित राशि से कोर्ट परिसर में मॉडल मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी एंव विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया,उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया।

मौके पर विधायक सुनीता चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर योजनाएं दी जा रही है।

नगर परिषद क्षेत्र के एक भी गांव में कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। बारी बारी से सभी गांव में प्रमुखता के आधार पर कार्य किया जाएगा।

मौके पर वार्ड पार्षद शिला देवी,भोला महतो,संतोष मानकी,विनोद मुंडा,आजसू पार्टी नगर परिषद सचिव राजेन्द्र महतो,ललन सिंह,डालचंद ओहदार,मदन महतो,जयशंकर प्रसाद,रजनीकांत सिंह,मंटू सिंह,विक्रम तिवारी,मदन महतो,प्रदीप शर्मा,मुकेश मुंडा,नवरत्न मुंडा,मोहरलाल पहान,सुरेन्द्द महतो,सिबन महतो,हरिनन्दन महतो,मंजू देवी,सुशीला देवी,सरिता देवी,ममता देवी,रीना देवी,अर्चना सिंह आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

रामगढ़: उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई आधारभूत संरचनाओं एवं विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक

रामगढ़: आधारभूत संरचना एवं विभिन्न परियोजनाओं के तहत वृहस्पतिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने बरलांगा कसमार सड़क निर्माण के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में कार्य प्रगति की जानकारी लेने के उपरांत शत प्रतिशत मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित करने के संबंध में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया।

वहीं उन्होंने सांडी-रजरप्पा मार्ग में बाकी बचे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने जुडको, पथ निर्माण विभाग, पीवीयूएनएल, टिस्को, सीसीएल सहित अन्य परियोजनाओं के अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए एफआरए, एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की जानकारी लेने के उपरांत जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए उनके निष्पादन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उपायुक्त ने विभिन्न परियोजनाओं में अधिग्रहित किए गए जमीन के लंबित मुआवजे के भुगतान की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने अंचलवार अंचल अधिकारियों से उनके उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि सहित अन्य मामलों के तहत हो कार्यों की जानकारी लेने के उपरांत मामलो पर कार्रवाई करते हुए ससमय उनका निष्पादन करने का निर्देश दिया।समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी परियोजनाओं के अधिकारियों को किए जा रहे कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं से जिला प्रशासन को नियमित रूप से अवगत कराने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, भू अर्जन पदाधिकारी, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक, जिला स्तरीय अधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़: उपविकास आयुक्त की अधक्ष्यता में नीति आयोग की समीक्षात्मक बैठक संम्पन

रामगढ़: नीति आयोग की समीक्षात्मक बैठक जिलान्तर्गत बी ब्लॉक के सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंहा की अध्यक्षता में की गयी। नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलों के लिए जारी किए जाने वाले डेल्टा रैंकिंग में रामगढ़ जिले के रैंक में काफी सुधार हुआ हैं।

जनवरी माह में रामगढ का डेल्टा रैंकिंग 111 था और फरवरी माह में 8 रहा जिसको लेकर समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी विभाग के सम्बंधित अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही उन्होंने नीति आयोग के सभी सूचकांकों का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपस मे समन्वय कर ससमय आकांक्षी जिला कोषांग को जानकारियां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने किया गोला एवं दुलमी प्रखंड का दौरा, ऑर्गेनिक फार्मिंग परियोजना के तहत हो रहे कार्यो का लिया जायजा





रामगढ़: उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा ने रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला एवं दुलमी प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गोला प्रखंड के कुम्हारदगा एवं दुलमी प्रखंड के भयपूर क्षेत्र में डीएमएफटी अंतर्गत ऑर्गेनिक फार्मिंग परियोजना के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया। 




मौके पर उपायुक्त ने ऑर्गेनिक फार्मिंग परियोजना के तहत अब तक हो चुके कार्यों की जानकारी परियोजना निदेशक आत्मा, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों, पीपीआई फेलो एवं चयनित एजेंसी अवतार फाउंडेशन के अधिकारियों से लेने के उपरांत जमीन की घेराबंदी, ऑर्गेनिक खेती हेतु मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने व किसानों के प्रशिक्षण सहित अन्य कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर जैविक खेती का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।




इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को परियोजना के सफल आयोजन हेतु किसानों को अच्छी तरह से प्रशिक्षण देने व ऑर्गेनिक फार्मिंग से जुड़ी उनकी किसी भी प्रकार की दुविधा को दूर करने, संबंधित क्षेत्र में अन्य जरूरतमंद किसानों को भी परियोजना से जोड़ने आदि के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।




साथ ही दौरे के क्रम में उपायुक्त ने उपस्थित किसानों को ऑर्गेनिक फार्मिंग के फायदे एवं इसके माध्यम से किसानों को अपनी आय बढ़ाने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए उन्हें ऑर्गेनिक खेती कर अपनी आजीविका सुदृढ़ करने के लिए प्रोत्साहित किया।




रामगढ़ जिले में ऑर्गेनिक फार्मिंग परियोजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां




ऑर्गेनिक फार्मिंग की दिशा में जिला को अग्रसर बनाने हेतु लगभग जिले के सभी प्रखंडों में संचालित हो रही है ऑर्गेनिक फार्मिंग परियोजना




परियोजना के तहत 6 प्रखंडों में 300 किसान लाभुकों को चिन्हित कर दिया जा रहा है लाभ



परियोजना के तहत ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को बेहतर बाजार एवं सही मूल्य उपलब्ध कराने का किया जाएगा कार्य




वर्तमान समय में ऑर्गेनिक फार्मिंग के महत्व को समझते हुए उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के द्वारा जिला प्रशासन रामगढ़ के अधिकारियों को विशेष योजना बनाकर इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया गया था जिसके उपरांत जिला प्रशासन द्वारा रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में प्रत्येक प्रखंड कम से कम 15 एकड़ भूमि पर स्थानीय किसानों को चिन्हित कर उन्हें ऑर्गेनिक कृषि संबंधित तकनीकों की जानकारी एवं विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। 




इसके लिए डीएमएफटी के न्यास परिषद द्वारा अनुमोदन दिया गया जिसके उपरांत अवतार फाउंडेशन के साथ जिला प्रशासन रामगढ़ का एमओयू हुआ। वर्तमान में आर्गेनिक फार्मिंग परियोजना जिले के सभी 6 प्रखंडों में संचालित है एवं प्रत्येक प्रखंड में 50-50 कुल 300 लाभुक किसानों को योजना से जोड़ा गया है। 




अवतार फाउंडेशन द्वारा किसानों को ऑर्गेनिक फार्मिंग के विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी जा रही है एवं सभी को तकनीक से ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। संस्था के द्वारा किसानों को आवश्यक सामग्री यथा बीज, खाद आदि उपलब्ध कराने का कार्य भी किया जा रहा है। साथ ही साथ संस्था के द्वारा ऑर्गेनिक तरीके से उपजाए गए फसलों, अनाजों आदि को बेहतर बाजार एवं किसानों को सही मूल्य उपलब्ध कराने का कार्य भी किया जाएगा वही संस्था के द्वारा किसानों को ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन देने का भी कार्य किया जाना है।

धनंजय कुमार पुटूस बने अखिल भारतीय मजदूर संगठन के रामगढ़ जिला अध्यक्ष

रामगढ़: अखिल भारतीय मजदूर संगठन की बैठक रामगढ़ जिला के अरगड्डा स्थित पंचायत सचिवालय में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता विवेक बाल्मीकि एवम संचालन मनीष कुमार व अमितेश बाल्मीकि ने किया।

बैठक में सर्व सम्मति से रामगढ़ विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ चुके धनंजय कुमार पुटूस को रामगढ़ जिला अध्यक्ष बनाया गया।

प्रदेश अध्यक्ष विवेक बाल्मीकि के उपस्थित में राष्ट्रीय सचिव मुकेश बागड़ी द्वारा धनंजय कुमार पुटूस के नाम की आधिकारिक घोषणा की गई।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन द्वारा राज्य में मजदूरों के हित मे कार्य किये जा रहे हैं, व रामगढ़ जिला में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से धनंजय जी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

नव नियुक्त जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने कहा:- मजदूरों के हक और अधिकार के लिए हमेशा आवाज़ उठाया जाएगा एवम मजदूरों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ पूरे जिला में रणनीति बना कर मजदूरों को उनका हक दिलाया जाएगा।

बैठक में रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ो की संख्या में आए मजदूर उपस्थित हुए।

अनुसूचित जाति उत्थान परिषद रामगढ़ द्वारा मनाया जाएगा अम्बेडकर जयंती,किया जाएगा नगर परिक्रमा

रामगढ़: अनुसूचित जाति उत्थान परिषद रामगढ़ जिला इकाई द्वारा 14 अप्रैल को हर साल की भांति इस साल भी अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी । सिद्धू कानू मैदान के पास से जुलूस निकाला जाएगा जिसमें उत्थान परिषद के सैकड़ों लोग झंडा बैनर ढोल नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण करते हुए अंबेडकर पार्क में पहुंचेंगे ,और बाबा साहेब के प्रतिमा पर माला अर्पण कर पार्क में विधिवत कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा । जिसमें अंबेडकर के विचारों एवं जीवनी पर चर्चा किया जाएगा।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। पूरे शहर में नीला झंडा और बैनर से शहर को पाट दिया गया है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामगढ़ एलआरडीसी मनोज कुमार रंजन विशिष्ट अतिथि रामेश्वर चौधरी जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जय कुमार राम अंचल अधिकारी मांडू, उदय कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल होंगे।

प्रेस बयान जारी करते हुए अनुसूचित जाति उत्थान परिषद जिला अध्यक्ष मनोज राम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, छावनी परिषद उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, तैयारी कमेटी के अध्यक्ष मनोज प्रसाद, तैयारी कमेटी के सचिव मुकेश नायक, तैयारी कमेटी के कोषाध्यक्ष धीरज राम, अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के जिला सचिव उत्तम पासवान, अजय पासवान, बबलू राम, राजू रजक, बिट्टू पासवान, अमरदीप राम,विजय नायक आदि लोग उपस्थित थे।

राधा गोविंद विश्वविद्यालय समाजशास्त्र एंव एमएसडब्लू विभाग के द्वारा किया गया स्वागत एवं विदाई समारोह।

रामगढ: राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ के समाजशास्त्र एवं एमएसडब्लू विभाग के द्वारा स्वागत समारोह एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल,सहसहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ रश्मि,प्रोफेसर ए.के. मिश्रा उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत प्रोफेसर संगीता कुमारी के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में विभाग का मिस फ्रेशर रीना कुमारी एवं मिस फेयरवेल बिलासो कुमारी और मिस्टर फ्रेशर संतोष कुमार एवं फेयरवेल सूरज कुमार को चुना गया।

मौके पर कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल ने बच्चों को अपना आर्शीवचन देते हुए कहा कि सभी बच्चें शिक्षकों के साथ हमेशा ही अच्छा व्यवहार किया है और उनकी हर आज्ञा का पालन किया है।

इतने वर्षों की मेहनत और कठिन परिश्रम के बाद आज सभी बच्चें मास्टर डिग्री प्राप्त करने जा रहे है और जीवन के एक नए पड़ाव पर अपने पैर रखने जा रहे है।

जहाँ से आप अपनी भविष्य को नई उचाईयों पर ले जा सकते है। यहीं पर आपको बहुत से गलत रास्ते भी मिलेंगे।

आपको उन सभी रास्तों को छोड़कर अच्छे रास्तों पर बढ़ना है। जीवन में आपको बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना होगा।

बहुत सी असफलताएँ देखने को मिलेंगी।सभी कठिनाइयों का सामना बड़ी ही कुशलता के साथ करना है।

जिंदगी मे हार और जीत सिक्के के दो पहलु है। अगर जीत प्राप्त हो तो भी अहंकार को छोड़ कर काम मे मेहनत करनी है और अगर हार प्राप्त हो तो भी घबराना नहीं है।

मौके पर विकास कुमार,दीपक कुमार,निर्मला कुमारी,तृषा दांगी,संध्या कुमारी, आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा रामगढ़ जिला द्वारा आज बाबा साहेब अंबेडकर के प्रतिमा का साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया

रामगढ़ : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा रामगढ़ जिला के द्वारा 13 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वी जन्म जयंती के 1 दिन पूर्व 13 अप्रैल को रामगढ़ थाना चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया गया।

यह कार्यक्रम केंद्र के नेतृत्व द्वारा तय किया गया है की जन्म जयंती के 1 दिन पूर्व पूरे भारत में बाबा साहब की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया जाए इसी कार्यक्रम के निमित्त में रामगढ़ जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राम के नेतृत्व में रामगढ़ जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे रामगढ़ जिला युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष गुलचंद राम जी, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष तरुण कुमार साहू जी नीरज राम, धीरज राम, रिकी राम, सनी राम, सुनील राम, नवरंजन राम, नीतीश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कोडरमा: राधा गोविंद विश्वविद्यालय में लगा ब्लड डोनेशन कैंप

रामगढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़ के परिसर में ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन प्राइम हॉस्पिटल के तत्वाधान में किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं समाज के पुनरुत्थान में योगदान दिया । 

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने कहा की हम सभी को स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम को समय-समय पर आयोजित करते रहना चाहिए जिससे हमारा समाज स्वस्थ्य और सुरक्षित रहे । 

मौके पर कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने कहा की आए दिन न जाने कितने ही लोग रक्त की कमी जैसी परेशानी से जूझते हैं । यह परेशानी दुर्घटना और प्रसव के दौरान अधिक देखने को मिलती है । राधा गोविंद विश्वविद्यालय का हमेशा से प्रयास रहा है की शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य पर भी बल दिया जाए, जिससे एक स्वस्थ एवं शिक्षित समाज का निर्माण हो सके । 

प्राइम हॉस्पिटल के कर्मियों द्वारा भी इस कदम की सराहना की गई एवं समाज को एक नई ऊँचाई तक ले जाने में भरपूर सहयोग देने की बात कही । इस अवसर पर राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि, विश्वविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अजय कुमार सहित आदि लोग मौजूद थे।