*औरंगाबाद के 4 समेत बिहार के 74 नवनिर्मित थाना भवनों को मुख्यमंत्री ने राज्य को किया समर्पित*
औरंगाबाद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से औरंगाबाद जिले के दो नवसृजित थानों समेत चार नवनिर्मित थाना भवनों के साथ ही कुल 74 नवनिर्मित थाना भवनों को राज्य की सेवा में समर्पित किया।
इस दौरान सीएम ने नवसृजित आंजन व कंचनपुर नक्सल थाना के अलावा बंदेया एवं नबीनगर के नवनिर्मित थाना भवनों को प्रदेश की राजधानी पटना के डॉ. श्रीकृष्ण पथ स्थित विशेष सुरक्षा दल केंद्र से जिलेवासियों को समर्पित किया।
औरंगाबाद की पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने बताया कि आंजन एवं कंचनपुर नवसृजित नक्सल थाना है। इन दोनो थानों का भवन बनकर तैयार था, जिसका मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया। दोनों नये थानों में थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम को प्रतिनियुक्त करने की प्रक्रिया शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएंगा।
उन्होंने बताया कि बंदेया एवं नबीनगर थाना पहले किराए के भवन में चल रहे थे। अब इन दोनो थानों को भी अपना भवन उपलब्ध हो गया है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
May 04 2023, 18:51