गया में छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में निकाला प्रतिरोध मार्च : पीएम नरेंद्र मोदी पर की जमकर नारेबाजी
![]()
गया। शहर के गांधी मैदान से टॉवर चौक तक छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम केंद्र सरकार के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला। इसके साथ केंद्र की सरकार और पीएम मोदी पर जमकर नारेबाजी की।
उस दौरान छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक के द्वारा तथाकथित बातों को लेकर केंद्र की सरकार से जवाब मांगी है। उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले को लेकर केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि केंद्र की सरकार ने हेलीकॉप्टर नहीं दिया था, जिस कारण ऐसी घटना हुई थी, फिर सीबीआई ने सत्यपाल मलिक को समन भेजा था। केंद्र सरकार इसे बदले की भावना से कर रही हैं। इसलिए आज छात्र जदयू गया की सड़के पर उतर कर उनका समर्थन कर रही हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रही है।
केंद्र की सरकार अपनी सत्ता बचाने के लिए इतनी गंदी राजनीति पर उतर चुकी है। पुलवामा अटैक में देश के 40 जवानों की बलिदानी भी मजाक लगने लगी है। जिसके बलबूते हमारा देश और देश का हर एक नागरिक सुरक्षित रहता है, उसके साथ खिलवाड़ किया गया। किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है। युवाओं को रोजगार न देकर पकौड़े तलने की सलाह दे रही है। इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष रौशन कुमार, अमरजीत कुमार, प्रवक्ता अनिल यादव, प्रीति यादव, रौशन, मंजीत, गोरेलाल, सत्यम, सौरभ, रौशन, रवि, चंद्रगुप्त, बिट्टू, मनोज, सूरज, सोनू, सिमरन, लीजा, दीपक, कुंदन यादव के अलावे अन्य उपस्थित थे।



गया। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर कि मजदूरों के प्रति समर्पण और सम्मान उनके कार्यों में परिलक्षित होता है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती ने कही। प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती ने बाबा साहब ने मजदूरों के संबंध में कहते हुए यह कहा था कि देश के भाग्य निर्माण में श्रम की अपनी निर्विवाद भूमिका रहती है।
May 03 2023, 08:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
72.6k