आज चुनाव प्रचार थम गया और डोर टू डोर तथा अपील कर वोट मांग रहे प्रत्याशी

बलरामपुर। तुलसीपुर गैसड़ी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य नुरुल हसन ने अपने विभाग शब्दों में टिकट ना मिलने का दर्द बयां किया उन्होंने बताया कि मैं पंचायत सदस्य रहा मेरा बेटा पंचायत सदस्य रहा मेरी पत्नी पंचायत सदस्य रही और करीब में 34 गांव में लगातार लोगों की सेवा करता रहा न दिन देखा ना रात ना हिंदू देखा न मुसलमान किसी का मैंने बेवजह पैसा खर्च नहीं कराया।

 सपा मुखिया इस विषय में मुझे चुनाव का आदेश दिया था किंतु किसी कारणों से टिकट वितरण में मुझे टिकट नहीं मिल सका और मैं निर्दलीय चुनाव मैदान में हूं उन्होंने जनता से अपील किया कि वे उनके हर सुख दुख में काम आए हैं और आएंगे भारी मतदान कर विजई बनाने की अपील भी किया। सपा प्रत्याशी कमालुद्दीन खान ने बताया कि मुझे जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और पूर्व मंत्री डॉक्टर एस पी यादव भी मुझे पूरा सहयोग दे रहे हैं मुझे विश्वास है कि मुझे जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा।

 उन्होंने आगे कहा कि जीतने के बाद में सबसे पहले सारे सड़क संपर्क मार्ग पानी बिजली की व्यवस्था करूंगा तथा गरीब असहाय और मजबूर मजलूम की सेवा मेरा परम दे होगा।

इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी मदनलाल जयसवाल ने बताया कि जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है मेरे साथ पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू भैया पूरा सहयोग कर रहे हैं वे जहां भी जा रहे हैं । जनता उनका भरपूर स्वागत करती है और वोट देने का पूरा आश्वासन दे रहे हैं मैं चुनाव जीतने के उपरांत सरकार की सारी योजनाओं को नगर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा स्वच्छता सड़क बिजली पानी के साथ-साथ सारी सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा।

*नगर निकाय चुनाव को सकुशल निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए कल रवाना होगी पोलिंग पार्टियां*


बलरामपुर। नगर निकाय निर्वाचन मतदान 4 मई को सकुशल, शांतिपूर्ण निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु 79 मतदान केंद्रों व 222 मतदान बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां कल रवाना होगी। मतदान कुल 988 मतदान कार्मिकों द्वारा संपन्न कराया जाएगा।

नगर पालिका बलरामपुर में मतदान कराने हेतु पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट, नगर पालिका उतरौला के लिए पोलिंग पार्टियां तहसील परिसर उतरौला, नगर पंचायत तुलसीपुर, गैंसडी, पचपेड़वा के लिए पोलिंग पार्टियां तहसील परिसर तुलसीपुर से रवाना होगी।

4 मई को होने वाले मतदान में कुल 1,65,967 मतदाता सम्मिलित होंगे।

पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। कोविड-19 से बचाव के डिस्ट्रिक्ट के सभी पोलिंग पार्टियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी।

*प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का आखिरी रेंडमाइजेशन संपन्न*


बलरामपुर। प्रेक्षक देवेंद्र सिंह कुशवाहा विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा एवं प्रबंध निदेशक यूपी एग्रो की उपस्थिति में एनआईसी सभागार में 988 मतदान कार्मिकों का अंतिम रेंडमाइजेशन सकुशल संपन्न हुआ।

सभी मतदान कार्मिक नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु ड्यूटी प्राप्त करते हुए अपने पोलिंग स्थल के लिए कल रवाना होंगे।

अंतिम रेंडमाइजेशन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, एडीएम प्रदीप कुमार, डीडीओ गिरीश चंद पाठक, डीआईओ एनआईसी अमित कुमार गौतम व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*डीएम ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण,सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश*


बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा नगर निकाय इलेक्शन के तहत मंडी परिषद बलरामपुर एवं तुलसीपुर में मतगणना स्थल तथा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मतदान के बाद बैलट बॉक्स स्ट्रांग रूम में रखे जाने की तैयारियों का जायजा लिया।

स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था एवं गार्द रूम के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक के बैलट बॉक्स ले जाने का गलियारा आदि का जायजा लिया एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव,एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दुबे, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर उपस्थित रहे।

आइटीबीपी एवं पुलिस बल जवानों के साथ डीएम एवं एसपी ने किया तुलसीपुर कस्बे में पैदल मार्च


बलरामपुर। नगर निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम डॉ महेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा आइटीबीपी एवं पुलिस बल जवानों के साथ तुलसीपुर कस्बे में पैदल मार्च कर आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मतदान केंद्र स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया एवं मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव,उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तुलसीपुर संपूर्णानंद तिवारी वह अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक सम्पन्न*


बलरामपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल, निर्विघ्न, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार, बलरामपुर में आयोजित बैठक के दौरान नियुक्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(न0नि0) प्रदीप कुमार द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन की समस्त व्यवस्थाएं गुणवत्तापूर्ण, साफ-सुथरी व मानक के अनुरूप होनी चाहिए, यह समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनिश्चित कर लेंगें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मतदान प्रक्रिया बेहतर ढंग से संपन्न हो, इसलिए जनपद स्तर पर तैयार हैंड्स आउट बुक का आप सभी भलीभांति अध्ययन कर लें, जिससे पीठासीन व मतदान अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण मतदान कराने में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न होने पाये।

उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी मतपत्रों के पीछे अनिवार्य रूप से सुभिन्नक चिह्न की मुहर लगा कर हस्ताक्षर करेंगे। साथ ही निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराना हम सभी की प्राथमिकता है। इस कार्य में पूर्ण ईमानदारी एवं समय का विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।

उन्होंने पार्टी रवानगी स्थल पर पहुँच कर प्राप्त सामग्री का मिलान करने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि रिसीट मेमों के अनुसार ही लिफाफे तैयार करें। प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता की पहचान करेंगे, द्वितीय मतदान अधिकारी मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाकर मतदाता को मतपत्र देंगे व मतदान अधिकारी तृतीय मतपेटी के प्रभारी होंगे। मतदान प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व मतपेटी को मतदान के लिए सील करने की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे। सभी प्रपत्रों व लिफाफों पर चर्चा करते हुए बताया कि प्रारूप 30 पर मतपत्र लेखा तैयार करेंगे। मतपत्र लेखा सभी पदों के लिए अलग-अलग प्रपत्र पर तैयार करेंगे। पार्टी रवानगी स्थल पर ही मतपेटी को खोलकर व बंदकर अवश्य देख लें।

इस दौरान समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी(नं0नि0) ज्ञानेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक शील सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

भाजपा प्रत्याशी रंजना गुप्ता के समर्थन में हनुमानगढ़ी तिराहे पर जनसभा का आयोजन


तुलसीपुर/ बलरामपुर । आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के रंजना गुप्ता पुत्र वधू विष्णु देव गुप्ता के समर्थन में नगर के हनुमानगढ़ी तिराहे पर एक जनसभा का आयोजन किया गया ।

जिसमें पूर्व मंत्री सदर विधायक बलरामपुर पलटू राम राष्ट्रीय संत सर्वेश महाराज जी पूर्व सांसद एवं वर्तमान श्रावस्ती जिला पंचायत अध्यक्षददन मिश्रा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह राकेश सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष विधायक कैलाश नाथ शुक्ला प्रदेश महिला मोर्चा की भाजपा नेत्री शेरावाली शुक्ला बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी पूर्व ब्लाक प्रमुख सतनारायण मिश्रा प्रवीण सिंह विक्कीने सभा को सम्बोधित किया सभा का संचालन सुनील मणि ने सभा की अध्यक्षता बृज बिहारी मोदनवाल ने किया।

बलरामपुर विधायक पलटू राम ने सभा को संबोधित करते हुए कहां की देश में मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी विश्व विख्यात नेता हैं और देश विश्व गुरु बनने के कगार पर है ऐसे समय में जब निकाय चुनाव सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है उन्होंने जनता से अपील किया कि सभी वार्ड के प्रत्याशियों नगर अध्यक्ष रंजना गुप्ता को भारी मतों से जीता कर नगर में खुशहाली लाएंनगर के चौहमुखी विकाश में आपका एक एक वोट मील का पत्थर सावित होगा उन्होंने यह भी कहा कि ऊपर से नगर विकास के लिए जो पैसा और सुविधा आती है अगर आप का चेयरमैन होगातो हमवादा करते हैं कि यदि आपका कोई भी काम रुकने नहीं पायेगा।

शेरावाली शुक्ला ने रंजना गुप्ता भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसंपर्क


तुलसीपुर (बलरामपुर ) । भाजपा पद की प्रत्याशी रंजना गुप्ता पुत्र वधू विष्णु देव गुप्ता के पछ मैं किया तुलसीपुर नगर में भ्रमण जनसंपर्क कर भाजपा के लिए वोट मांगा।

नगर में स्थित उधर टावर मैं बने भाजपा कार्यालय से लगभग दो दर्जन महिला कार्यकर्ताओं के साथ नगर भ्रमण करते हुए जनसंपर्क कर वोट मांगा लोगों को आश्वस्त किया कि एक बार मौका देकर देखिए हम नगर की हर खुशियां ले में आपका साथ देंगे नगर का पूर्ण विकास किया जाएगा तथा सारी सरकारी योजनाएं यहां लागू कराई जाएंगी।

नगर भ्रमण में तमाम महिला कार्यकर्ताओं के साथ साथ नगर के भाजपा प्रत्याशी महिला वह नगर की कुछ सम्मानित महिलाएं भी साथ रही।

नगर निकाय निर्वाचन से संबंधित कोई भी समस्या या शिकायत हेतु प्रेक्षक के मोबाइल नंबर से आमजनमानस कर सकते हैं संपर्क


बलरामपुर (तुलसीपुर )।

नगर निकाय निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में देवेंद्र सिंह कुशवाहा, विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा एवं प्रबंध निदेशक यूपी एग्रो को प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है।

प्रेक्षक का आगमन जनपद में हो गया है तथा एसएसबी कैंप डाक बंगले में ठहरे हैं एवं उनके द्वारा निर्वाचन कार्यों की निगरानी की जा रही है।

नगर निकाय निर्वाचन से संबंधित कोई भी शिकायतें अथवा समस्या के लिए जनसामान्य/प्रत्याशी प्रेक्षक के मोबाइल नंबर- 9559987072 पर संपर्क कर सकते हैं।

13 रक्तदाताओं ने रक्तदान करते हुए कायम की मिसाल


तुलसीपुर /बलरामपुर । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर के तत्वावधान में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में किया गया । जिसमें कुल 13 रक्तदाताओं ने जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा के लिए अपना बहुमूल्य रक्त दान करते हुए मिसाल कायम की।

आलोक अग्रवाल ने स्वयं 27वीं बार रक्तदान किया

शिविर के मुख्य आयोजक इकाई के चेयरमैन एवं जनपद में ब्लडमैन के नाम से सुविख्यात आलोक अग्रवाल ने स्वयं 27वीं बार रक्तदान किया। अन्य रक्तदानियों में आशीष अग्रवाल ने 8वीं बार एवं उनकी धर्मपत्नी गौरी अग्रवाल ने पहली बार, नियमित रक्तदाता मोहित कुमार ने 26वीं बार एवं उनकी धर्मपत्नी अरुणा पुनिया ने 24वीं बार, इकाई के आजीवन सदस्यों में कुमार पीयूष ने 15वीं बार, खेमचंद श्रीवास्तव ने 9वीं बार, हिमांशु मणि दीक्षित ने 48वीं बार तथा मनीष पाठक ने 8वीं बार रक्तदान किया। आज के शिविर में कुल 9 यूनिट रक्तदान कराया गया।

काउंसलर हिमांशु तिवारी का विशेष सहयोग व सराहनीय योगदान रहा

शिविर के आयोजन में ब्लड बैंक के डॉ प्रभात त्रिपाठी, टेक्नीशियन नीरज श्रीवास्तव और राम सुंदर, काउंसलर हिमांशु तिवारी का विशेष सहयोग व सराहनीय योगदान रहा। सभी रक्तदाताओं को इकाई द्वारा प्रमाणपत्र भी दिए गए, साथ ही सभी रक्तदाताओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते हुए ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिलवाए गए।