जमीन कारोबारी अरुण पासवान हत्याकांड का SSP ने किया खुलासा: जमीन विवाद में हत्या की रची गई थी साजिश, तीन अपराधी को पुलिस ने दबोचा
![]()
गया। बिहार के गया में जमीन कारोबारी अरुण पासवान हत्याकांड का पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार कर खुलासा किया है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है। एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 21 फरवरी 2023 को चंदौती थाना अंतर्गत कटारी हिल के समीप जमीन कारोबारी अरुण पासवान की हत्या सुबह में टहलने के क्रम में अपाचे बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस संदर्भ में मृतक के पुत्र सोनू कुमार के द्वारा थाना में लिखित आवेदन के आधार पर चंदौती थाना में कांड संख्या 132/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड की गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया जिसके बाद एक टीम का गठन की गई जिसमें पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में तकनीकी शाखा एवं चंदौती थानाध्यक्ष को गठित टीम में शामिल कर छापेमारी किया गया। गठित टीम के द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अवलोकन और इस कांड में संलिप्त रहे पूर्व के अपराधियों के डेटाबेस विश्लेषण एवं कड़ी मेहनत कर अनुसंधान के क्रम में 30 अप्रैल 2023 को मोहम्मद परवेज मंसूरी मोहल्ला समीर तकिया को संदिग्ध पाते हुए पूछताछ के लिए थाना पर लाया गया, जिसमें पूछताछ के क्रम में मोहम्मद परवेज मंसूरी ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकारा और इस हत्याकांड में अपने अन्य साथियों का भी नाम उजागर किया।
जिनके निशानदेही पर कांड में शामिल शूटर मोहम्मद अमानुल्लाह फलक उर्फ मंटू खान, मोहम्मद सोनू कुरेशी और लाइनर का काम करने वाले मोहम्मद शहंशाह को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद पूछताछ में भी इन लोगों ने अपनी घटना में संलिप्ता को स्वीकारा है। जमीन कारोबारी अरुण पासवान की हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई थी. कटारी हिल में एक जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चलता आ रहा था।
उस जमीन पर यह अपने सहयोगियों के साथ जबरन कब्जा करना चाह रहे थे, जिसको लेकर ही मोहम्मद परवेज मंसूरी के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अरुण पासवान की हत्या की साजिश रची थी. गिरफ्तार इन लोगों के पास से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और अपाचे बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि घटना में शामिल शूटर सोनू कुरेशी पूर्व में रांची के कुख्यात अपराधी कालू लामा शूटआउट में भी शामिल रहा है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।



गया। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर कि मजदूरों के प्रति समर्पण और सम्मान उनके कार्यों में परिलक्षित होता है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती ने कही। प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती ने बाबा साहब ने मजदूरों के संबंध में कहते हुए यह कहा था कि देश के भाग्य निर्माण में श्रम की अपनी निर्विवाद भूमिका रहती है।

गया। बिहार के गया में डुमरिया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ के साथ तस्कर रामशीष सिंह को 600 ग्राम डाई अफीम और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है.
May 02 2023, 19:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
397.6k