गया पुलिस पर हमला करने के फरार चल रहे नामजद आरोपी को पुलिस ने दबोचा, मुख्य आरोपी को पुलिस ने पहले ही पकड़ा
![]()
गया। गया में पुलिस पर हमला करने के नामजद एक आरोपी मोहम्मद शादाब उर्फ शदाब कैंसर को रामपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दिया है.
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 31 जनवरी 2023 को रामपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व वार्ड पार्षद के पुत्र मंजर हुसैन एवं वर्तमान वार्ड पार्षद के पति मोहम्मद मुजम्मिल मौलाना मस्जिद गेवाल बीघा आरिफ नगर में झगड़ा कर रहे हैं जिसके बाद विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर पहुंची, इसी दौरान मोहम्मद मुजम्मिल पुलिस बल को देखकर भागने लगा. लेकिन पुलिस बल के द्वारा दौड़ कर पकड़ लिया गया था, इसके पश्चात ही मोहम्मद मुजम्मिल चिल्ला-चिल्ला कर अपने समर्थक को बुला लिया एवं सभी समर्थक मिल कर पुलिस टीम पर हमला कर दिया था
और अंत में पुलिस पर जानलेवा हमला कर पुलिस बल के समर्थक द्वारा मोहम्मद मुजम्मिल को छुड़ा लिया गया था, उक्त घटनाक्रम में पुलिस पदाधिकारी एवं चार जवान घायल हो गए थे. जिसके बाद बीते दिनों ही मुख्य आरोपी मोहम्मद मुजम्मिल को एक निजी होटल से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. इसी घटना में शामिल एक ओर नामजद आरोपी मोहम्मद शदाब उर्फ शदाब कैंसर को आज गिरफ्तार किया गया है, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।
..



गया। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर कि मजदूरों के प्रति समर्पण और सम्मान उनके कार्यों में परिलक्षित होता है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती ने कही। प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती ने बाबा साहब ने मजदूरों के संबंध में कहते हुए यह कहा था कि देश के भाग्य निर्माण में श्रम की अपनी निर्विवाद भूमिका रहती है।

गया। बिहार के गया में डुमरिया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ के साथ तस्कर रामशीष सिंह को 600 ग्राम डाई अफीम और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है.
May 01 2023, 23:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
87.7k