Aurangabad

Apr 29 2023, 21:24

औरंगाबाद पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प,6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज


औरंगाबाद देवकुंड थाना क्षेत्र के गोविंद बिगहा गांव में बीते गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं।

सभी घायलों का इलाज हसपुरा रेफरल अस्पताल में कराया गया। दोनों पक्षों द्वारा मारपीट, गाली गलौज करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है।

प्रथम पक्ष के रोशन खातून द्वारा कांड संख्या 28/23 दर्ज कराया गया है। जिसमें आबिद अंसारी व दो महिला सहित पांच लोगों को आरोपित किया गया है ।

वहीं दूसरे पक्ष के मुस्तरी खातून द्वारा कांड संख्या 29/23 दर्ज कराया गया है जिसमें हामिद खान एवं दो महिला सहित कुल 6 लोगों को आरोपित किया गया है।

गौतम कुमार अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर

Aurangabad

Apr 29 2023, 15:07

अवैध बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर शिक्षिका की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

औरंगाबाद : जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में अतरौली-डिहरा पथ पर कारा के पास आज शनिवार को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर एक शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका सविता (38) रोहतास जिले के नासरीगंज थाना के बेदिनीपुर गांव की निवासी थी। वह बारूण प्रखंड के कल्याणपुर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थी। घर से कार्यस्थल की दूरी अधिक होने के कारण ही वह कारा बाजार में किराये के मकान में रहती थी। 

बताया जाता है कि रोजमर्रा की भांति वह शनिवार को भी सुबह में कारा बाजार से ड्यूटी करने अपने स्कूल गई थी। वापसी में वह कारा बाजार में टेम्पो से उतरकर अपने किराये के आवास पर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज गति से आ रहे अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने आपाधापी में शिक्षिका को रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। 

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दुर्घटना कारित करनेवाले ट्रैक्टर को बरामद करने, चालक को गिरफ्तार करने एवं मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक सड़क जाम रखा। जाम से इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ। जाम में वाहनों में फंसे लोगों का गर्मी से हाल बेहाल रहा। 

वही जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर जाम हटवाया। जाम हटवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

मौके पर आक्रोशितों ने पुलिस से साफ तौर से कहा कि डिहरा और तेजपुरा में सोन नदी के अवैध घाटों से ट्रैक्टरों द्वारा बालू की निकासी की जाती है। अवैध बालू लोड करने के बाद ट्रैक्टर चालक पुलिस से बचने के लिए आपाधापी में वाहनों को तेज और अनियंत्रित गति से चलाते हुए गंतव्य को जाते है। इस वजह से आए दिन हादसा होता रहता है। यह हादसा भी अवैध बालू की ढुलाई का ही परिणाम है। पुलिस बालू की अवैध निकासी पर रोक लगाएं। 

वही ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि आक्रोशितों को समझा बुझाकर जाम हटवा दिया गया है। जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा है। इधर हादसे के बाद मृतका के परिजनों में हाहाकार मचा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतका के गांव में मातम पसरा है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 28 2023, 20:13

औरंगाबाद – हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र बारह घंटे में गिरफ्तार कर भेज जेल

 जानकारी देते हुए जिले के पुलिस कप्तान सपना जी मेश्राम ने बताया कि 28.04.2023 की सुबह दाउदनगर थानान्तर्गत शमशेनगर में पोखरा / जमीन के विवाद में मनोरंजन शर्मा पिता – उपेन्द्र कुमार सिंह ग्राम- शमशेरनगर थाना – दाउदनगर जिला – औरंगाबाद की

गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी तथा घटना में उपेन्द्र कुमार सिंह घायल है। संदर्भ में घायल उपेन्द्र कुमार सिंह के फर्दब्यान के आधार पर दाउदनगर थाना कांड सं0-249/23 दि0-28.04. 2023 धारा-302/307/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट 05 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

वहीं कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (एस०आई०टी०) का गठन किया गया है। कांड में गठित विशेष अनुसंधान दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त नन्हकु पांडेय पिता – सत्नारायण पांडेय ग्राम- शमशेरनगर याना – दाउदनगर जिला- औरंगाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर छापामारी जारी है।

Aurangabad

Apr 28 2023, 16:51

एडिजे सात सुनील कुमार सिंह ने दो लम्बित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए नगर थाना के अनुसंधानकर्ता को किया शोकोज,

आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सात सुनील कुमार सिंह ने दो लम्बित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए नगर थाना के अनुसंधानकर्ता को शोकोज किया है,

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि नगर थाना कांड संख्या 254/20 में केश डायरी और जख्म प्रतिवेदन की मांग 20/03/23 को किया गया था, स्मारपत्र 12/04/23 को भेजा गया था किन्तु आज तक प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया जिससे याचिका पर सुनवाई लंबित है इसलिए नगर थाना के अनुसंधानकर्ता को आदेश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर सदेह उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें की क्यों नहीं आपके द्वारा न्यायिक आदेश के अवमानना पर वरीय पदाधिकारियों को लिखा जाएं ,

वहीं दाउदनगर थाना कांड संख्या 730/22 में लम्बित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दाउदनगर थाना के अनुसंधानकर्ता को शोकोज किया है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि केश डायरी और और जख्म प्रतिवेदन की मांग 13/03/23 को किया गया था, स्मारपत्र 12/04/23 को भेजा गया था

किन्तु आज तक न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया गया इसलिए न्यायिक आदेश के अवमानना के कारण अनुसंधानकर्ता को आदेश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर सदेह उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें

Aurangabad

Apr 28 2023, 15:43

*सांसद सुशील कुमार सिंह द्वारा एकात्मता एक्सप्रेस के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर ठहराव का हुआ शुभारंभ*

औरंगाबाद : सांसद सुशील कुमार सिंह द्वारा आज 28.04.2023, शुक्रवार से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से आगे गया तक मार्ग विस्तारित 14259/60 (वाया प्रतापगढ़) एवं 14261/62 (वाया सुल्तानपुर) गया - लखनऊ - गया एकात्मता एक्सप्रेस ट्रेन का मंडल के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर माननीय सांसद महोदय द्वारा अपने संबोधन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हो रहे रेल विकास कार्यों का आभार व्यक्त करते हुए एकात्मता एक्सप्रेस के मार्ग विस्तार व इसके अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर ठहराव हेतु माननीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का धन्यवाद किया गया तथा रेलवे की सराहना की गई।

इस अवसर पर डीडीयू मंडल के विभिन्न रेल अधिकारी व आम यात्री उपस्थित रहे। 

विदित हो कि यात्रियों की सुविधा हेतु आज से गया तक मार्ग विस्तारीकरण करते हुए 14259/60 एवं 14261/62 गया - लखनऊ - गया एकात्मता एक्सप्रेस ट्रेन का डीडीयू मंडल के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। गया से चलकर लखनऊ की ओर जाने वाली 14259-14261 एकात्मता एक्सप्रेस अपने परिचालन के दिनों 19:40 बजे अनुग्रह नारायण स्टेशन पहुंचकर 19:42 बजे आगे की ओर प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार लखनऊ से चलकर गया की ओर जाने वाली 14260-14262 एकात्मता एक्सप्रेस 9:18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पहुंचकर 9:20 बजे आगे प्रस्थान करेगी।

अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन से यात्रियों को अब एक और ट्रेन उपलब्ध हो गई है। इस ट्रेन के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को डीडीयू, वाराणसी, लखनऊ सहित ट्रेन के मार्ग में आने वाले अन्य स्थानों तक आवागमन में काफी सुविधा होगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 28 2023, 15:19

भगवान भास्कर के नगरी देव पहुंचे श्री रामभद्राचार्य जी महाराज और भगवान भास्कर से मानी मन्नत, कहा पाक अधिकृत कश्मीर को मुक्त करादो प्रभु

औरंगाबाद : भगवान भास्कर की नगरी देव में 23 अप्रैल से आयोजित सूर्य महायज्ञ के चौथे दिन देव पहुंचे श्री रामभद्राचार्य जी महाराज जो हरिद्वार से वायुमार्ग के द्वारा देव पहुंचे और रानी तालाब के समीप बने यज्ञ स्थल के पंडाल में पहुचे जहाँ पूर्ब से ही हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने उनके दर्शन तथा प्रवचन सुनने को लेकर इंतजार कर रहे थे। 

इसी बीच श्री रामभद्राचार्य वहाँ पहुचे और जैसे ही व्यासः गदी पर विराजमान हुये वैसे ही पूरी देवनगरी जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा। 

रामभद्राचार्य जी महाराज अपने प्रवचन के दौरान देव सूर्य मंदिर के निर्माण से संबंधित चली आ रही किवंदतियों से अलग हटकर एक नए तथ्य से दूर दराज से आए लाखों श्रद्धालुओं को अवगत कराया। 

उन्होंने बताया कि देव सूर्य मंदिर का निर्माण खुद भगवान राम ने करवाया था। 

इस संबंध में उन्होंने बताया कि रावण को मारकर भगवान मिथिला आए और इस दौरान उन्होंने देव सूर्य मंदिर का निर्माण किया। भगवान के द्वारा सूर्य मंदिर निर्माण के बाद कई बार इसका जीर्णोद्धार भी किया गया है, लेकिन यह कहा तक सत्य है , वही मंदिर के दीवार में लगी शिलापट कुछ और ही बया करती है,

प्रवचन के दौरान श्री रामभद्राचार्य ने श्रद्धालुओं से कहा कि हम देव आज भगवान से एक मन्नत मांगने आये है अगर भगवान भास्कर हमारी मन्नत को पूरा कर देंगे तो हम लगातार 9 दिन तक सूर्य नारायण का अनुष्ठान करेंगे और भगवान भस्कर से सम्बंधित प्रतिदिन 3 घण्टा प्रवचन भी करेंगे। 

उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर जो कश्यप ऋषि की तपोभूमि रही है उसे पाकिस्तान से मुक्त करा दें.हम यह मांग इसलिए कर रहा हु कि भगवान भास्कर के पिता कश्यप ऋषि हैं और एक पुत्र का यह कर्तव्य बनता है कि वह अपने पिता की भूमि को कब्जे से मुक्त कराए.जब इस बिन्दु पर पत्रकारों के द्वारा यह पुच्छा गया कि जहाँ भारत में जन्मे महापुरुषो ने वासुदेव कुटुंबकम की बात करते हैं। 

वही संत रामभद्राचार्य जी महाराज के द्वारा ऐसे बात बोलना कहां तक उचित है इस पर कमेटी के सचिव ने बताया कि संत के द्वारा कही गई कथन सत्य है अगर ऐसा होता है तो वाकई में अनुष्ठान किया जाएगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 28 2023, 14:27

*बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को तेज प्रताप का अल्टीमेटम, कहा- एकता की बात करेंगे तो स्वागत, हिंदू-मुस्लिम किया तो…*

औरंगाबाद: भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करने का दावा करने वाले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शात्री कथा सुनाने राजधानी पटना आने वाले हैं। 13 मई से 17 मई तक उनका 5 दिवसीय बिहार दौरा है। लेकिन उससे पहले ही बिहार के पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने कड़े शब्दों में चेतावनी जारी कर दी है। 

तेजप्रताप ने कहा कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा, मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा। अगर भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है।

आपको बता दें अपने बयानों से हमेशा धीरेंद्र शास्त्री चर्चा में रहते हैं। हाल में उन्होने हिंदू राष्ट्र की मांग उठाते हुए कहा था कि जल्द ही भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। वो लगातार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करते रहते है। 

इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री तब चर्चा में आए थे, जब उन्होने कहा था कि उन पर भगवान हनुमान जी की विशेष कृपा है, जिसके जरिए वो भक्तों की समस्याओं का निराकरण करते हैं। लेकिन कुछ लोगों ने उनपर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद नागपुर में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

पटना में बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम 13 मई से शुरू होकर और 17 मई तक चलेगा। बहुत कम उम्र में धीरेंद्र शास्त्री ने पूरे देश में अलग पहचान बना ली है। धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर भोजपुरी में कार्यक्रम की जानकारी दी। 

कहा कि का बात बा हो रउआ, सब ठीक बानी, हम बिहार आ रहे हैं। लेकिन तेज प्रताप ने बागेश्वर बाबा के पटना आगमन से पहले ही नया विवाद खड़ा कर दिया है और खुलेआम अल्टीमेटम भी दे दिया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 28 2023, 12:45

जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में पिता-पुत्र को लगी गोली, बेटे की मौके पर मौत

औरंगाबाद : जिले में जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी में एक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर की है।

घायल उपेंद्र शर्मा को तत्काल दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।

बताया जाता है कि गैरमाजरुआ जमीन पर बने पोखरा पर कब्जे को लेकर गांव के ही नन्हकू पांडे तथा मनोरंजन शर्मा के बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते इस विवाद ने खूनी स्वरूप अख्तियार कर लिया। नतीजतन यह घटना हो गई।

घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ ऋषिराज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 27 2023, 20:59

औरंगाबाद सड़क सुरक्षा समिति की भौतिक बैठक आयोजित की गयी

11 बजे पूर्वाहन में प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति, औरंगाबाद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की भौतिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता श्री आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, औरंगाबाद द्वारा की गयी। 

इस बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, औरंगाबाद, मोटरयान निरीक्षक, औरंगाबाद, प्रवत्र्तन अवर निरीक्षक, औरंगाबाद सड़क विभाग के सभी कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद, औरंगाबाद, दाउदनगर, नगर पंचायत, नबीनगर, रफीगंज, देव एवं बारूण के सभी कार्यपालक पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आई0डी0टी0आर0 के प्रतिनिधि तथा रेड क्राॅस सोसाइटी, औरंगाबाद के सचिव उपस्थित रहे। इस बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं दाउदनगर वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

बैठक का एजेण्डा

1. सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और मृतकों के आँकडा का विशलेषण:-

इस जिला में सड़क दुर्घटनाओं का आँकड़ा निम्न प्रकार है:-

वर्ष- 2021 मुत्यु- 284, घायल- 336

वर्ष- 2022 मुत्यु- 302, घायल- 248

वर्ष- मार्च, 2023तक मुत्यु- 63, घायल- 34

लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए महाराणा प्रताप चैक, जसोईया मोड़ एवं महाराणा प्रताप चैक पर फ्लाई ओवर बनाने के संबंध में परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना कार्यान्वयन इकाई- सासाराम द्वारा बताया गया कि फ्लाई ओवर के निर्माण हेतु कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसे 2024 तक पूर्ण करा दिया जायगा।

उनके द्वारा यह भी बताया गया कि दो वर्ष के अन्दर औरंगाबाद क्षेत्रान्तर्गत 09 स्थानों पर (व्हीकल अंडर पास), 16 स्थानों पर (पब्लिक अंडर पास) एवं 02 फलाईओभर का निर्माण प्रक्रियाधीन है। एनएच0-02, 139 पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों पर तीखा मोड़, घनी आबादी आदि का रेडियमयुक्त प्रतीक चिन्ह, जो स्पष्ट रूप से दूर से नजर आये संबंधी संकेतक चिन्ह लगाने का निदेश प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

2. शनिवार हेलमेट एवं सीट बेल्ट विशेष जाँच अभियान:-

बताया गया कि यातायात नियमों के उल्लंघन के दौरान अप्रैल, 2023 में अबतक 3477075.00 रू0 शमन की राशि वसूली की गयी है।

3. ब्लैक स्पाॅट और उनके परिमार्जन की स्थिति:-

      वर्ष- 2020 से 2022 तक के तीन वर्षाें के दौरान केन्द्रीय मापदंड के अनुरूप कुल 19 ब्लैक स्पाॅट तथा राजकीय मापदण्ड के अनुरूप कुल 39 ब्लैक स्पाॅट परिमार्जन हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार, पटना को भेजा गया है। 

04. महाविद्यालयों में रोड सेफ्टी एम्बेस्डर:-

   जिला शिक्षा पदाधिकारी, औरंगाबाद से कैलेण्डर वर्ष- 2023 के लिये जिला अन्तर्गत प्रत्येक महाविद्यालय में दो छात्र एवं दो छात्रा को सड़क सुरक्षा एम्बेस्डर एवं एक शिक्षक को नोडल नामित करते हुये सूची प्राप्त हो गयी है।

05. सड़क दुर्घटना में मृत्यु एवं मुआवजा की स्थिति:- 

विभागीय निदेश के आलोक में ’हिट एण्ड रन’ वाहन दुर्घटना के मामलों में मुआवजा भुगतान के संबंध में केन्द्र सरकार की ‘Compensation to Victims of Hit and Run Motor Accidents Scheme, 2022’ में निहित प्रावधान/प्रक्रिया के तहत अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निदेश प्राप्त हुआ है।

  उल्लेखनीय है कि मोटरवाहन अधिनियम की धारा-161 (3) के तहत सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की अधिसूचना सं0-163, दिनांक- 25.02.2022 द्वारा ‘Compensation to Victims of Hit and Run Motor Accidents Scheme, 2022’ अधिसूचित की गयी है, जो दिनांक-01.04.2022 से प्रभावी है।

इस Scheme के तहत जिला पदाधिकारी के स्तर से ’हिट एण्ड रन’ के मामलों में मुआवजा की स्वीकृति प्रदान की जानी है एवं साधारण बीमा परिषद (General Insurance Council) Mumbai के द्वारा सीधे लाभुक के बैंक खाता में मुआवजा राशि का भुगतान किया जाना है। मुआवजा की राशि मृतक की स्थिति में 2,00,000/- (दो लाख) रू0 एवं गंभीर रूप से घायल की स्थिति में 50,000/- (पचास हजार) रूपये मोटरवाहन अधिनियम की धारा-161 के तहत निर्धारित है।

Aurangabad

Apr 27 2023, 20:51

मई के अंतिम या जून के प्रथम सप्ताह में देवकुंड में मनेगा तीन दिवसीय च्यवनाश्रम महोत्सव

गोह(औरंगाबाद)()। धार्मिक, आध्यात्मिक, पौराणिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से गोह के देवकुंड स्थित अति महत्वपूर्ण प्राचीन च्यवनाश्रम और बाबा दुधेश्वरनाथ(शिव) मंदिर की महिमा से जनमानस को अवगत कराने, देशी-विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने तथा इस स्थल को पर्यटन के मानचित्र पर सुस्थापित करने के उदेश्य से यहां तीन दिवसीय च्यवनाश्रम महोत्सव मनाया जाएंगा।

महोसत्व मनाने का फैसला च्यवनाश्रम मठ के मठाधीश कन्हैयानंद पुरी की अध्यक्षता में यहां संपन्न विशेष बैठक में लिया गया। बैठक का संचालन

सामाजिक कार्यकर्ता दीपक उपाध्याय ने किया।

बैठक में शामिल प्रबुद्धजनों ने देवकुंड स्थित च्यवनाश्रम मठ, अखंड हवनकुंड, बाबा दुधेश्वरनाथ मंदिर एवं सहस्त्रधारा कुंड की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही देवकुंड के विकास के प्रति सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के उपेक्षापूर्ण रवैये पर नाराजगी जताई। बैठक में तय किया गया कि मई माह के अंतिम या जून माह के प्रथम सप्ताह में च्यवनाश्रम महोत्सव का आयोजन किया जाएं। तीन दिनों तक चलने वाले महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देने पर भी सहमति बनी। 

बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, च्यवनाश्रम-देवकुंड धाम पर स्मारिका का प्रकाशन, एथलेटिक्स प्रतियोगिता सहित कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा देवकुंड का विकास कैसे हो, इसके लिए भी रूपरेखा तैयार करने पर भी बैठक में शामिल विद्वतजनों ने सलाह-मशविरा किया। बैठक में महोसत्व के प्रचार-प्रसार के लिए एक कोर कमेटी का भी गठन किया गया।

इन्हें बनाया गया कोर कमिटी का सक्रिय सदस्य-बैठक में महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर सर्वसम्मति से एक कोर कमेटी गठित की गई। कोर कमेटी में पीरु पंचायत के पूर्व मुखिया अर्जुन सिंह, जदयू नेता विशाल प्रताप सिंह, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष गौरव राणा,

जिप प्रतिनिधि मो. एकलाख खान, पूर्व जिला पार्षद दिनेश कुशवाहा, छात्र राजद नेता अमन कुमार, समाजसेवी अरुण सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष रवींद्र गोप, पूर्व जिला पार्षद आनंद चंद्रवंशी, बसपा के अरवल जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव, मनोज शर्मा, रविन्द्र कनौजिया, दीपक उपाध्याय, जिला पार्षद प्रतिनिधि श्याम सुंदर,गोह पूर्व उप प्रमुख

सुप्रिया देवी, बनतारा के पूर्व मुखिया डॉ. इस्तेयाक खान, गोह के मुखिया प्रतिनिधि राजू वर्मा, भाजपा के गोह मंडल अध्यक्ष उमेश पासवान, सुनील शर्मा, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार विद्यार्थी, धीरज चौहान एवं भोला यादव शामिल है।

बैठक में ये रहे मौजूद-बैठक में एलजेपीआर के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा, पंचायत समिति सदस्य भोला यादव, सामाजिक कार्यकर्ता धीरज सिंह चौहान करनी सेना के अध्यक्ष गौरव सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।