1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर प्राधिकार द्वारा आयोजित किया जाएगा विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम
जहानाबाद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार 1 मई 2023 सोमवार को समय 11:00 अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जन साहस फाउंडेशन के सहयोग से जहानाबाद मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत मकरपुर पंचायत में एक विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में श्रमिकों के हित एवं उनके उत्थान एवं सहयोग , तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से की जा रही है। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा एवं पारा विधिक स्वयंसेवक संतोष कुमार तथा स्थानीय मकरपुर पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड पार्षद, कार्यक्रम के टीम सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
जिला श्रम अधीक्षक को भी श्रमिकों के हित से संबंधित जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया गया है।जन साहस फाउंडेशन के संस्थापक के द्वारा विशेष रुप से उनके द्वारा जो जनहित में सेवा एवं सहयोग की जाती है इस संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी।
प्राधिकार सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार समय-समय पर लोक कल्याणकारी योजनाओं, एवं लोक हितों से संबंधित विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं नियमित विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहती है। आम जनों को सभी प्रकार की योजनाओं , अधिकारों की जानकारी हो और लाभान्वित हो इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा यह कार्यक्रम देशभर में चलाया जाता है।
आगामी 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में किया जा रहा है। आम जनों से आग्रह है। अपने छोटे-छोटे मुकदमों को निस्तारण कराने के लिए प्राधिकार का सहयोग प्राप्त करें और विवाद मुक्त होकर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाएं और नए समाज का निर्माण करें।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 29 2023, 19:00