कोचिंग जा रहे छात्र से मोबाइल छिनतई, विरोध करने पर मारा चाकू
जहानाबाद : जिले में अपराधियो का मनोबल दिन पर दिन बढ़ते देख ग्रामीण भी सहम से गये है।दिन के उजाले में भी हौसले बुलंद कर अपराधी घटना का अ॑जाम देने में तनीक भी नहीं हिचक रहा है।
ताजा मामला जहानाबाद के राजा बाजार के टेम्पो स्टैंड की है। जहां अपराधियों ने कोचिंग जा रहा छात्र से मोबाइल छिनने लगा और बचाव करने वाले छात्र को चाकू मार जख्मी कर फरार हो गया। बताया जाता है कि छात्र ज्योंहि टेम्पो से नीचे उतरा की अपराधी ने छात्र से मोबाइल छिनने का प्रयास किया। साथ में रहे छात्र ने बचाना चाहा तो अपराधी ने चाकू मार घायल कर दिया। घायल को 112 नम्बर की पुलिस पहुंच सदर अस्पताल इलाज हेतु लाया।
घायल छात्र के भाई ने बताया कि मेरा भाई जहानाबाद में कोचिंग करता है ग्राम बभना है ,जो अपने साथी दोस्त के साथ कोचिंग क्लास करने जहानाबाद प्रतिदिन की भांति जा रहा था। ज्योंहि दोनों टेम्पो से उतरा की अचानक अपराधी मोबाइल छिनने लगा,मेरा भाई बचाने लगा तो चाकू मार घायल कर फरार हो गया।उसने बताया कि मेरा भाई खतरे से बाहर है। परंतु इलाज चल रहा है।
जहानाबाद से बरुण कुमार









Apr 29 2023, 18:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.4k