पईन पर अतिक्रमण कर सैकड़ों एकड़ भूमि को बनाया ब॑जर, ग्रामीणों ने डीएम से कार्रवाई की लगाई गुहार
जहानाबाद : जिले के एरकी में सिंचाई के साधन पैईन (अपासी) को अतिक्रमण से मुक्ति कराने , तथा सैकड़ों एकड़ भूमि को उपजाऊ बनाने को लेकर जिला पदाधिकारी से ग्रामीणों ने गुहार लगाया है।
एरकी निवासी सुरेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि ग्राम एरकी बार्ड नम्बर 28 में जो एन एच 83 के सटे सिंचाई हेतु पलौट न 255 पैईन है। जिससे सैकड़ों एकड़ भूमि का सिंचाई होता था।
पर॑तु एरकी निवासी अजीत कुमार यादव द्वारा पैईन को मिट्टी से भरकर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे सैकड़ों एकड़ भूमि ब॑जर हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि जिला पदाधिकारी से पैईन की उड़ाही कराने तथा किसानों की भूमि को ब॑जर होने से बचाने को लेकर गुहार लगाया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार






Apr 27 2023, 18:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
44.9k