2 मई तक रहेगा मौसम खराब साथ तापमान में आएगा कमी
अगले पाँच दिनों में 2 मई तक आकाश में मध्यम बादल छाए रहेंगे तथा 30 अप्रैल एवम 1 मई को मेघ गर्जन एवम आकाशीय बिजली गिरने की येलो अलर्ट की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टा की गति से तेज हवा भी कुछ स्थानों पर चलेगा एवम हल्के बारिश भी हो सकता है ।
मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 28, 29, 30 अप्रैल एवम 1 & 2 मई 2023 को अधिकतम तापमान 34, 36, 34, 31.5, & 30 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 21 , 22, 20, 17 & 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
दिनाँक 26 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस एवम 27 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
किसान भाइयों के लिए सुझाव
हल्के बारिश की संभावना को देखते हुए किसान भाइयों को अनाज का भंडारण सुरक्षित जगह पर करने की सलाह दी जा रही है।
अधिक बारिश की स्थिति में सब्जी वाले खेत से जलनिकासी का प्रबंधन करें
खेत मे कार्य करते समय किसान भाइयों एवम कृषि मजदूरों को मौसम खराब होने पर कृषि कार्य करने से परहेज करना चाहिए ।
डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद
Apr 27 2023, 16:57