Aurangabad

Apr 24 2023, 19:24

औरंगाबाद: जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के चुनाव के तैयारी पूरी

औरंगाबाद: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना के निर्देश पर औरंगाबाद जिले के केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक मंडल के निर्वाचन की तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने बताया की निदेशक मंडल के कुल 13 पदों के विरुद्ध मात्र चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सामान्य पुरुष निदेशक तथा अति पिछड़ा वर्ग निदेशक पद के लिए मंगलवार को प्रातः सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। निदेशक के तीन पद रिक्त रह गए हैं जबकि 6 निदेशक पदों के लिए निर्विरोध चयन हुआ हैं।

मतदान के तुरंत बाद मतगणना कराई जाएगी। जिला समाहरणालय स्थित योजना भवन में मतदान तथा मतगणना केन्द्र स्थापित किया गया है। मतदान कर्मियों का योगदान कर निर्वाचन सामग्री प्राप्त करा लिया गया है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान हेतु सुरक्षा के बेहतर प्रबंध किए गए हैं। 

इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन, मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Aurangabad

Apr 24 2023, 17:25

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने सीएम योगी को दी चेतावनी, कहा अंतिम फैंसला आने तक किसी को भी अपराधी नहीं माना जा सकता।

औरंगाबाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री व शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने यूपी के सीएम पर करारा प्रहार किया है। यूपी में हो रहे एनकाउंटर पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री संविधान और कानून को मिट्‌टी में मिला रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला आने तक किसी को भी अपराधी नहीं माना जा सकता है। इसका संविधान में उल्लेख है, लेकिन इसका पालन उत्तर प्रदेश में नहीं हो रहा है। इसके साथ-साथ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि योगी जी सावधान रहे , क्योंकि सरकार अगर बदलती है ताे हर किसी में बदले की भावना होती है।

शोषित इंकलाब पार्टिं के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर केंद्रीय मंत्री नागमणि ने आज औरंगाबाद के सर्किट हाउस में एक प्रेसवार्ता कर काराकाट और औरंगाबाद लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी और काराकाट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले दो नेताओं को आड़े हाथों लिया। उनका निशाना केंद्र में मंत्री रहे उपेंद्र कुशवाहा और वर्तमान जदयू सांसद महाबली सिंह पर था।

श्री नागमणि ने कहा कि दोनो नेता कुशवाहा समाज की राजनीति की और उनका वोट लिया।लेकिन अपने समाज को ठगने का काम किया।श्री कुशवाहा ने बताया कि औरंगाबाद के सांसद जिसके क्षेत्र में काराकाट नहीं आता है उनके द्वारा एनटीपीसी में अपने 800 लोगों को कंपनी में रोजगार दिलाया।

मगर काराकाट के दोनो सांसद ने अपने वोटरों को नौकरी नहीं दिला सके जो कि शर्मनाक है।उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी दोनो लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही है और काफी संख्या में लोग जुड़ रहे है और नवंबर माह में पार्टी पटना में बड़ी रैली कर बिहार की राजनीति में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायेगी।

Aurangabad

Apr 24 2023, 17:24

औरंगाबाद: राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए सभी विद्वान अधिवक्ताओं का सहयोग अपेक्षित:- जिला जज


जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी ने दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर विधि संघ एवं अधिवक्ता संघ के सभी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ--साथ दोनों संघो के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ अपने प्रकोष्ठ में बैठक आयोजित किया।

उक्त बैठक में जिला जज ने उपस्थित विधि संघ के पदधारियों तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं से आगामी 13 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर विस्तृत परिचर्चा किया गया जिसमें दोनों संघ के अध्यक्ष सचिव के द्वारा अपने स्तर से राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु पूर्व में किये गये प्रयास को जारी रखते हुए अधिक से अधिक वादों के निष्पादन में पूर्ण सहयोग हेतु आशवस्त किया।

जिला जज ने बैठक में उपस्थित दोनों अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ताओं से भी सहयोग हेतु अपील किया गया ताकि वे अपने अन्तर्गत कार्यरत अधिवक्ताओं को भी वाद के निस्तारण हेतु प्रेरित करें, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निस्तारण अधिक से अधिक हो सके। जिला जज ने अधिवक्ता संघ से अपील किया है कि वे पक्षकारो को जितना हो सके उनके सुलहनीय वादों को समाप्त कराने हेतु प्रेरित करें एवं जरूरत पड़े तो वरिष्ठ अधिवक्ताओं, सम्बन्धित न्यायालय या जिला विधिक सेवा प्राधिकार से सम्पर्क स्थापित कर पक्षकारो को कान्सेलिंग हेतु सम्पर्क करें ताकि समय रहते पक्षकारो को कान्सेलिंग कर उनके विवाद को सहज तरीके से निष्पादित कराकर उनके बीच प्रेम और सदभाव की भावना स्थापित हो सके।

जिला जज ने सभी तरह के सुलहनीय वादों के निस्तारण कराने के साथ-साथ एनआई एक्ट (चेक बाउन्स) के मामलों पर विशेष रूप से ध्यान देकर पक्षकारो के बीच काॅन्सेलिंग के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनके अनुरूप ही समाधान करते हुए उनके वादों को निस्तारण करायें। जिला जज ने सभी अधिवक्ताओं को सुझाव देते हुए उनके कई कई सुझाव पर गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए कई दिशा-निर्देश प्राधिकार को दिया साथ ही सभी पक्षकारो तक नोटिस समय पर पहूँच जाए इसकी समय-समय पर निगरानी करने का निर्देश जिला विधिक सेवा प्राधिकार को दिया। इसके साथ-साथ जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु सभी माध्यम से कराने का निर्देश भी बैठक में दिया।

इस बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने भी अबतक विधि संघ के सहयोग की प्रशंसा करते हुए आगे और इसमें सहयोग की अपेक्षा व्यक्त किया तथा अबतक प्राधिकार की ओर से किये गये प्रयास की रूपरेखा बैठक में प्रस्तुत किया। बैठक में जिला विधि संघ के अध्यक्ष श्री रसीक बिहारी सिंह, महासचिव श्री नागेन्द्र सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह सहित दोनों संघों के सभी पदधारी अधिवक्तागण उपस्थित थे।

इस बैठक को लेकर सभी विद्वान अधिवक्ताओं के बीच साकारात्मक प्रभाव दिखा और उन्होंने बैठक में ही भरोसा दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता तथा उसमें अधिक से अधिक वादों के निस्तारण में हमलोगो का सहयोग भी महत्वपूर्ण रहेगा।

Aurangabad

Apr 22 2023, 21:33

आरजेडी के गढ़ में बीजेपी ने गाड़ा खुटा कहा आतंकियों को बिरयानी नहीं गोली खिलाई जाती है – नित्यानंद राय।

औरंगाबाद जिले के पूर्व विधायक नारायण सिंह की 7वी पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने औरंगाबाद जिले के बारून पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने आतंकियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है

कि भारत अब बदल चुका है।घुसपैठियों-आतंकियों को अब बिरयानी नहीं बल्कि गोली खिलाई जायेगी। वह भी एक गोली से चार-चार अपने देश के दुश्मनों को मार गिराए और आतंकियों का काम तमाम कर दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि अगर देश पर पूरा नजर डाला तो उसकी अब खैर नहीं इसका परिणाम आतंकियों को भुगतना ही होगा। गौरतलब है की बारुण में आरजेडी की तूती बोला करती थी। मगर जिस नारायण सिंह की पुण्यतिथि में नित्यानंद रॉय आए थे।

उनके दो बेटे है एक बेटा भीम सिंह जो आरजेडी से चुनाव लड़ कर जीत हासिल कर गोह के विधायक है तो दूसरा बेटा जो समाजसेवी थे उदय सिंह जो अब भाजपा का दामन थामेंगे। हालाकि अपने पिता के पुण्यतिथि में गोह विधायक भीम सिंह नही शामिल हुए।

Aurangabad

Apr 22 2023, 17:42

औरंगाबाद में सोना व्यवसायी की दुकान से बरामद हुआ रेलवे का एलईडी, व्यवसायी गिरफ्तार

औरंगाबाद : पूर्व मध्य रेलवे बरवाडीह डेहरी रेलखंड के बड़की सलैया ईस्ट गुमटी का ताला खोलकर गत दिनों चोरी गया एलईडी बड़ेम बाजार के एक स्वर्ण व्यवसाई राजेश कुमार सोनी की दुकान से आरपीएफ ने बरामद किया है।

इस मामले में स्वर्ण व्यवसाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

नवीनगर रोड आरपीएफ पोस्ट की इंचार्ज राजेश कुमार मीणा ने बताया कि चोरी के इस मामले में सिग्नल विभाग नवीनगर रोड के जेई शुभम कुमार के द्वारा एफआईआर कराई गई थी। 

एलईडी से रेलवे की खराबी की जांच की जाती थी। घटना की जांच का जिम्मा उप निरीक्षक नीतीश कुमार को सौंपा गया था।

तीन बाल चोरों को गिरफ्तार किया किया गया

अनुसंधान के क्रम में मिली गुप्त जानकारी के आधार पर उनके द्वारा बड़की सलैया रिलायंस टावर की झाड़ी में बैठे तीन बाल चोरों को गिरफ्तार किया किया गया। जबकि कई भागने में सफल रहे। इनके पास से रेलवे लाइन का केबल एवं जलाया हुआ कॉपर तार बरामद किया गया। 

पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही के आधार पर एनटीपीसी खैरा पुलिस के साथ श्रवण ज्वेलर्स नामक दुकान में छापेमारी की गई। दुकान से चोरी की एलईडी टीवी बरामद हुई। 

बाल चोरों को किशोर न्याय अधिनियम के नियमों को पालन करते हुए संरक्षा में रखा गया है। 

पोस्ट इंचार्ज राजेश कुमार मीणा ने बताया कि मामले 'की गहनता से छानबीन की जा रही है। इसमें कर्मियों की संलिप्तता की बात भी सामने आ रही है। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। 

कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 22 2023, 16:55

औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र के जामा मस्जिद एवं नवाडीह ईदगाह में ईद उल फितर की सुबह की नमाज शांति पूर्वक अदा की गई।

आज दिनांक- 22 अप्रैल 2023 को ईद उल फितर के शुभ अवसर पर औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र के जामा मस्जिद एवं नवाडीह ईदगाह में ईद उल फितर की सुबह की नमाज शांति पूर्वक अदा की गई।

इस दौरान अपर समाहर्ता, औरंगाबाद द्वारा औरंगाबाद नगर परिषद अंतर्गत सभी क्षेत्रों का स्थल निरीक्षण किया गया एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों से विधि व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशानिदेश दिए गए।

Aurangabad

Apr 21 2023, 18:57

22 से 25 अप्रैल तक रहेगा मौसम खराब, साथ ही हिट वेव (लू) से मिलेगी राहत

औरंगाबाद : कृषि विज्ञान केन्द्र सिरिस की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि जिले में अगले पाँच दिनों में 22 एवम 24 अप्रैल को आकाश में मध्यम बादल छाए रहेंगे तथा आकाशीय बिजली चमकने एवम गिरने की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टा की गति से तेज हवा भी कुछ स्थानों पर चलेगा एवम हल्के बारिश भी हो सकता है। 

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 22, 23, 24, 25 & 26 अप्रैल 2023 को अधिकतम तापमान 41, 38, 38, 40, & 39 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 21.5, 20, 20, 22 & 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

दिनाँक 21 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस एवम न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही अधिकतम तापमान की 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज किया गया।  

किसान भाइयों के लिए सुझाव है कि हल्के बारिश की संभावना को देखते हुए किसान भाइयों को अनाज का भंडारण सुरक्षित जगह पर करने की सलाह दी जा रही है। खेत मे कार्य करते समय किसान भाइयों एवम कृषि मजदूरों को मौसम खराब होने पर कार्य करने से परहेज करना चाहिए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 21 2023, 18:53

अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर बरामद किया भारी मात्रा में शराब, धंधेबाज को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले में अवैध शराब निर्माण, क्रय विक्रय और सेवन को लेकर लगातार बारुण पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. जिस दौरान अवैध शराब के कारोबार में लिप्त धंधेबाज को जेल भी भेजा जा रहा है. वही अवैध शराब निर्माण को लेकर भी पूर्व में अभियान चला कर सोनदियारा में बड़े पैमाने पर देशी महुआ शराब को जब्त व विनष्ट किया गया है.जिससे अवैध शराब बनाने वालो के बीच हड़कम्प मचा हुआ है.

उसी दौरान आज शुक्रवार को अवैध शराब निर्माण और क्रय विक्रय को लेकर बारुण पुलिस ने विशेष अभियान चलाया.जहां दो विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर कई लीटर देसी व अंग्रेजी शराब जप्त किया है.साथ ही धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. 

थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि बारुण थाना क्षेत्र के दो विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई है.जिसमें सबसे पहले सूचना के आधार पर एएसआई दिनेश मंडल व पुलिस बल के द्वारा जोगिया बाजार से काश जाने वाले रास्ते में एक फुस की पकौड़ी की दुकान में छापेमारी की गई है. जहां से एक सौ अस्सी एमएल के 76 बोतल की संख्या में अंग्रेजी शराब और पांच सौ एमएल तीन के संख्या में केन बीयर बरामद किया गया हैं.वही इसके धंधेबाज़ जोगिया के निवासी गुड्डू चौधरी को गिरफ्तार किया गया है.

साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि सोनदियारा में अवैध शराब की निर्माण होने की सूचना मिलने पर बारुण थाना अंतर्गत एनीकट सोनदियारा में अवैध देशी महुआ शराब निर्माण के विरुद्ध अभियान चलाया गया. जिस दौरान काफी संख्या में महुआ शराब बनाने वाले उपकरण को जप्त किया गया है.जिसमे शराब बनाने के उपयोग में आने वाले बर्तन,गैस सिलेंडर,चूल्हा,टिन की पाइप सहित अन्य सामग्री शामिल है.वही उस शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया है और लगभग 12000 लीटर जावा महुआ शराब को नष्ट किया गया है. वही रखे तीन गेलन में निर्मित देसी महुआ चुलाई शराब लगभग 50 लीटर उसे भी जप्त किया गया है.

उन्होंने कहा कि अवैध शराब का निर्माण कर रहे धंधेबाजो की पहचान कर ली गई है. उनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जल्द गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 21 2023, 10:59

औरंगाबाद में मौसम का बदला मिजाज, शहर में हुई बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से मिली राहत

औरंगाबाद : अप्रैल महीने में पूरा बिहार भीषण गर्मी की चपेट में है। कई जिलों में गर्मी में पिछले 40-42 साल का रिकॉर्ड तोड़ अप्रैल माह में ही पारा 42 डिग्री के पार चला गया है। इसी बीच मौसम में बदलाव आया है। 

इधर औरंगाबाद में गुरूवार की दोपहर से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। कभी धूप तो कभी बादल छा रहे थे। वहीं देर शाम को शहर में बूंदाबांदी बारिश हुई। जिससे शहरवासियों को गर्मी से निजात मिली। लगभग 10 से 15 मिनट तक बूंदाबांदी हुई। इसके साथ-साथ कुटुम्बा, नवीनगर, देव व बारूण प्रखंड के कुछ इलाके में भी बूंदाबांदी बारिश हुई है। जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली है।

22 अप्रैल को बारिश की आशंका

मौसम विभाग द्वारा 22 अप्रैल को जिले में बादल छाने व बूंदाबांदी बारिश की आशंका जताई है। बारूण प्रखंड के सिरिस स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप चौबे ने बताया कि जिले में 22 अप्रैल को कुछ प्रखंडों में आसमान में बादल छाएंगे। वहीं हल्की बूंदाबांदी होगी। इसके साथ-साथ तेज हवा चलने की भी आशंका है। किसानों से अपील की गई है कि जल्द से जल्द रबी फसलों की कटाई कर सुरक्षित स्थान पर रख लें। ताकि कोई नुकसान न हो सके।

गर्मी से जिलेवासी हैं हलकान, बूंदाबांदी से मिली राहत

जिलेवासी गर्मी से हलकान हैं। जिले का पारा 43 डिग्री के करीब रह रहा है। वहीं तेज लू चल रही है। जिससे घर से बाहर निकलना जिलेवासियों के लिए मुश्किल हो गया है। गर्मी को देखते हुए स्कूल के समय में भी बदलाव किया गया है। हालांकि बूंदाबांदी बारिश से जिलेवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 21 2023, 10:58

बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान जलकर राख, मां-बेटे झुलसे

औरंगाबाद :- इस समय गर्मी का मौसम है। ऐसे में औरंगाबाद में हीट वेव को लेकर लोगों से मौसम विभाग ने सतर्क रहने की चेतावनी भी जारी की है। खासकर इस मौसम में आगलगी की घटनाएं बढ़ जाती है। औरंगाबाद जिले के कई थाना क्षेत्रों में इन दिनों आगलगी की घटनाएं सामने आ रही हैं । जिसमें जानमाल की भी भारी क्षति हो रही है। 

कुछ इसी तरह की खबर जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में रात्रि को घटी। जहाँ मदनपुर थानाक्षेत्र के पड़रिया मोड़ के पास स्थित एक घर में बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग लगने से घर में सो रहे मां बेटे बुरी तरह से झुलस गए और घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया ।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रात्रि में सभी परिवार के सदस्य खाना खाकर सोने लगे। लेकिन रात्रि 11बजे के बाद जब गृहस्वामी जयराम पाल के परिवार के सदस्य मनीष को कुछ बू आई। इसके बाद उसने कमरे से बाहर देखा तो आग लगी है। तत्काल उसने शोर मचाया। सभी परिवार के सदस्य किसी तरह घर से बाहर भागे। लेकिन इस घटना में मनीष और उसकी मां निर्मला देवी बुरी तरह से झुलस गई।

वहीं ग्रामीणों ने आग बुझाने का बहुत प्रयास किया। लेकिन पानी की पूरी व्यवस्था नहीं होने और आग की लपटें तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में मदनपुर थाना से दमकल आने के बाद आग पर काबू पाया गया। इधर घायलों का इलाज किया जा रहा है। घटना बुधवार देर रात्रि की है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र