चीन में खराब मौसम की चेतावनी, जारी किया गया अलर्ट
डेस्क: चीन हमेशा से ही बेमौसम तो कभी भारी बारिश के कारण होने वाले नुकसानों से प्रभावित रहा है। इसी बीच चीन ने एक बार फिर खराब मौसम की चेतावनी देकर अपने देश के लोगों को अलर्ट कर दिया है। चीन के मौसम विज्ञान प्राधिकरण ने रविवार को देश के कुछ हिस्सों में खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के हवाले से कहा कि रविवार की सुबह से सोमवार की सुबह तक दक्षिण चीन के गुआंगशी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आंधी और ओले गिरेंगे।
चीन के इन प्रांतों में भारी बारिश की चेतावनी
केंद्र ने कहा कि जियांग्शी, फुजियान, गुइझोउ, गुआंग्शी और ग्वांगडोंग के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होगीए कुछ स्थानों पर प्रति घंटे 50 मिमी तक वर्षा होगी। केंद्र ने जनता को आकस्मिक बाढ़, भूस्खलन और मिट्टी के धंसने के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है और बाहरी गतिविधियों को कम करने की अपील की है।
चीन में कुछ दिन पहले कीड़ों की बारिश की खबर भी काफी चर्चा में रही थी। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे थे, जिनमें चीन की राजधानी बीजिंग में कीड़ों की बारिश का होना बताया गया। हालांकि कुछ लोगों ने इन वीडिरूोज को नकली भी बताया था।
वैसे चीन में बरसात के दिनों में भारी बारिश से नदियां उफान पर आ जाती हैें। इससे लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। खासकर चीन की ह्वांग हो नदी में आने वाली बाढ़ से उसके किनारे रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना हर साल करना पड़ता है।
Apr 23 2023, 17:45