NSA के तहत अमृतपाल गिरफ्तार, पुलिस बोली, नाकेबंदी के बाद पकड़ा, बठिंडा से किया गया एयरलिफ्ट, डिब्रूगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी
पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि अमृतपाल को सुबह 6 बजे एनएसए के तहत नाकेबंदी कर पकड़ा है। अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल भेजा रहा रहा है। बठिंडा से उसे एयरलिफ्ट किया गया है। इस दौरान केंद्रीय एजेंसियों ने पंजाब पुलिस की टीम को एयरलिफ्ट के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करने से मना किया है।
डिब्रूगढ़ जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ लाने के पहले डिब्रूगढ़ जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच अमृतपाल सिंह के परिवार को गिरफ्तारी की जानकारी दी गई है। किरणदीप कौर को एक बार फिर से पंजाब छोड़ने से पहले पंजाब पुलिस को जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
अमृतपाल मामले में पंजाब पुलिस जल्द से जल्द अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल भेजना चाहती है। केंद्र सरकार ने बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन से एक स्पेशल चॉपर मुहैया करवाया है। अब से कुछ घंटो में अमृतपाल को एयरलिफ्ट किया जाएगा।
पुलिस ने लोगों से कहा- शांति बनाएं रखें
पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को लेकर बठिंडा पहुंच गई है। इस बीच पुलिस लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. साथ ही साथ कहा है कि फेक न्यूज न फैलाएं।
बब्बर खालसा के आतंकी ने करवाई थी सरेंडर की तैयारी
जानकारी के अनुसार मोगा में सरेंडर करने से पहले अमृतपाल सिंह ने गुरुद्वारे में सभा को संबोधित किया था। वो प्रवचन देकर सरेंडर करना चाहता था। बब्बर खालसा के आतंकी ने सरेंडर की तैयारी करवाई थी।
अमृतसर ले जाया गया अमृतपाल सिंह
अमृतपाल सिंह को मोगा से गिरफ्तार किए जाने के बाद अमृतसर ले जाया गया है। उसे असम के डिब्रूगढ़ जेल शिफ्ट किया जाएगा।
इधर, बताया जा रहा है कि खालिस्तानी समर्थक भगौड़े अमृतपाल सिंह ने सरेंडर कर दिया है। उसने शनिवार देर रात मोगा पुलिस के सामने सरेंडर किया। अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार बताया जा रहा था जिसके बाद पंजाब पुलिस ने देशभर में अलर्ट जारी किया हुआ था। हालांकि अब अमृतपाल सिंह ने फरार होने के 36 दिन बाद सरेंडर किया है।
Apr 23 2023, 12:05