अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर बरामद किया भारी मात्रा में शराब, धंधेबाज को किया गिरफ्तार
औरंगाबाद : जिले में अवैध शराब निर्माण, क्रय विक्रय और सेवन को लेकर लगातार बारुण पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. जिस दौरान अवैध शराब के कारोबार में लिप्त धंधेबाज को जेल भी भेजा जा रहा है. वही अवैध शराब निर्माण को लेकर भी पूर्व में अभियान चला कर सोनदियारा में बड़े पैमाने पर देशी महुआ शराब को जब्त व विनष्ट किया गया है.जिससे अवैध शराब बनाने वालो के बीच हड़कम्प मचा हुआ है.
उसी दौरान आज शुक्रवार को अवैध शराब निर्माण और क्रय विक्रय को लेकर बारुण पुलिस ने विशेष अभियान चलाया.जहां दो विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर कई लीटर देसी व अंग्रेजी शराब जप्त किया है.साथ ही धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है.
थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि बारुण थाना क्षेत्र के दो विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई है.जिसमें सबसे पहले सूचना के आधार पर एएसआई दिनेश मंडल व पुलिस बल के द्वारा जोगिया बाजार से काश जाने वाले रास्ते में एक फुस की पकौड़ी की दुकान में छापेमारी की गई है. जहां से एक सौ अस्सी एमएल के 76 बोतल की संख्या में अंग्रेजी शराब और पांच सौ एमएल तीन के संख्या में केन बीयर बरामद किया गया हैं.वही इसके धंधेबाज़ जोगिया के निवासी गुड्डू चौधरी को गिरफ्तार किया गया है.
साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि सोनदियारा में अवैध शराब की निर्माण होने की सूचना मिलने पर बारुण थाना अंतर्गत एनीकट सोनदियारा में अवैध देशी महुआ शराब निर्माण के विरुद्ध अभियान चलाया गया. जिस दौरान काफी संख्या में महुआ शराब बनाने वाले उपकरण को जप्त किया गया है.जिसमे शराब बनाने के उपयोग में आने वाले बर्तन,गैस सिलेंडर,चूल्हा,टिन की पाइप सहित अन्य सामग्री शामिल है.वही उस शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया है और लगभग 12000 लीटर जावा महुआ शराब को नष्ट किया गया है. वही रखे तीन गेलन में निर्मित देसी महुआ चुलाई शराब लगभग 50 लीटर उसे भी जप्त किया गया है.
उन्होंने कहा कि अवैध शराब का निर्माण कर रहे धंधेबाजो की पहचान कर ली गई है. उनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जल्द गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Apr 21 2023, 18:57