औरंगाबाद में मौसम का बदला मिजाज, शहर में हुई बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से मिली राहत
औरंगाबाद : अप्रैल महीने में पूरा बिहार भीषण गर्मी की चपेट में है। कई जिलों में गर्मी में पिछले 40-42 साल का रिकॉर्ड तोड़ अप्रैल माह में ही पारा 42 डिग्री के पार चला गया है। इसी बीच मौसम में बदलाव आया है।
इधर औरंगाबाद में गुरूवार की दोपहर से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। कभी धूप तो कभी बादल छा रहे थे। वहीं देर शाम को शहर में बूंदाबांदी बारिश हुई। जिससे शहरवासियों को गर्मी से निजात मिली। लगभग 10 से 15 मिनट तक बूंदाबांदी हुई। इसके साथ-साथ कुटुम्बा, नवीनगर, देव व बारूण प्रखंड के कुछ इलाके में भी बूंदाबांदी बारिश हुई है। जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली है।
22 अप्रैल को बारिश की आशंका
मौसम विभाग द्वारा 22 अप्रैल को जिले में बादल छाने व बूंदाबांदी बारिश की आशंका जताई है। बारूण प्रखंड के सिरिस स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप चौबे ने बताया कि जिले में 22 अप्रैल को कुछ प्रखंडों में आसमान में बादल छाएंगे। वहीं हल्की बूंदाबांदी होगी। इसके साथ-साथ तेज हवा चलने की भी आशंका है। किसानों से अपील की गई है कि जल्द से जल्द रबी फसलों की कटाई कर सुरक्षित स्थान पर रख लें। ताकि कोई नुकसान न हो सके।
गर्मी से जिलेवासी हैं हलकान, बूंदाबांदी से मिली राहत
जिलेवासी गर्मी से हलकान हैं। जिले का पारा 43 डिग्री के करीब रह रहा है। वहीं तेज लू चल रही है। जिससे घर से बाहर निकलना जिलेवासियों के लिए मुश्किल हो गया है। गर्मी को देखते हुए स्कूल के समय में भी बदलाव किया गया है। हालांकि बूंदाबांदी बारिश से जिलेवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Apr 21 2023, 18:53