बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान जलकर राख, मां-बेटे झुलसे

औरंगाबाद :- इस समय गर्मी का मौसम है। ऐसे में औरंगाबाद में हीट वेव को लेकर लोगों से मौसम विभाग ने सतर्क रहने की चेतावनी भी जारी की है। खासकर इस मौसम में आगलगी की घटनाएं बढ़ जाती है। औरंगाबाद जिले के कई थाना क्षेत्रों में इन दिनों आगलगी की घटनाएं सामने आ रही हैं । जिसमें जानमाल की भी भारी क्षति हो रही है। 

कुछ इसी तरह की खबर जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में रात्रि को घटी। जहाँ मदनपुर थानाक्षेत्र के पड़रिया मोड़ के पास स्थित एक घर में बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग लगने से घर में सो रहे मां बेटे बुरी तरह से झुलस गए और घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया ।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रात्रि में सभी परिवार के सदस्य खाना खाकर सोने लगे। लेकिन रात्रि 11बजे के बाद जब गृहस्वामी जयराम पाल के परिवार के सदस्य मनीष को कुछ बू आई। इसके बाद उसने कमरे से बाहर देखा तो आग लगी है। तत्काल उसने शोर मचाया। सभी परिवार के सदस्य किसी तरह घर से बाहर भागे। लेकिन इस घटना में मनीष और उसकी मां निर्मला देवी बुरी तरह से झुलस गई।

वहीं ग्रामीणों ने आग बुझाने का बहुत प्रयास किया। लेकिन पानी की पूरी व्यवस्था नहीं होने और आग की लपटें तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में मदनपुर थाना से दमकल आने के बाद आग पर काबू पाया गया। इधर घायलों का इलाज किया जा रहा है। घटना बुधवार देर रात्रि की है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

ईद को लेकर डीएम-एसपी की अध्यक्षता में शांति समिति की हुई बैठक, दोनो समुदाय के लोग रहे मौजूद

औरंगाबाद :– आज दिनांक- 20 अप्रैल 2023 को जिला पदाधिकारी, श्री सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक, श्रीमती स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा योजना भवन के सभागार में आगामी ईद उल फितर पर्व के अवसर पर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिला पदाधिकारी ने दोनों समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि वे आगामी ईद उल फित्तर पर्व के दौरान जिला प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करें एवं शांति पूर्वक त्योहार मनाने के लिए आम लोगों को प्रेरित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों से पर्व के दौरान सहयोग की अपील की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस पर्व के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण हेतु जगह-जगह पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिनांक 21-4-2023 से 24-4- 2023 तक के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारियो, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। 

एसडीएम सदर एवं एसडीपीओ औरंगाबाद द्वारा औरंगाबाद अनुमंडल अंतर्गत विधि व्यवस्था की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई। एसडीएम दाउद नगर एवं एसडीपीओ दाउदनगर द्वारा दाउदनगर अनुमंडल अंतर्गत विधि व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जानकारी समिति के सदस्यों को दी गई।

शांति समिति की बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत, दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी, दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, एएसपी अभियान मुकेश कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियव्रत रंजन, अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद में आग का कहर : दो लोगो की और हुई मौत, 3 से बढ़कर मौत का आंकड़ा पहुंचा 5

औरंगाबाद :– जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हेतमपुर टोले भुइयां बिगहा गांव में तीन घरों हुई भीषण आगलगी में जहां मां बेटी समेत 3 की मौत हुई थी। वहीं अब मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 5 हो गया है। 

बताते चले कि खाना बनाने के दौरान चूल्हे की आंच की गर्मी से ऊपर ओपन बिजली वायरिंग के तार के पिघलने से शॉर्ट सर्किट हुआ था। आग में फंसकर मां–बेटी समेत 3 की मौत हो गई। मृतकों में गृहस्वामी विनय भुइयां की पत्नी गीता देवी उम्र 50 वर्ष, विनय की बहु रीना देवी उम्र 32 वर्ष एवम पोती पूजा कुमारी उम्र 17 वर्ष शामिल थी। घटना में गंभीर रूप से झुलसे देवन भुईयां की 7 वर्षीय बेटी रानी और प्रमोद रिकियासन के 5 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई।  

मौत के बाद परिजनों के चित्कार से सदर अस्पताल गूंज उठा। एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घायल हुई रीना कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 

मौके पर पहुंचे एडीएम आशीष रंजन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा और आग से प्रभावित घरों के मालिकों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद दलित परिवार पर बरपा आग का कहर , मां-बेटी समेत तीन की जलकर दर्दनाक मौत, दो बच्चों समेत तीन की हालत गंभीर

औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हेतमपुर टोले भुईयां बिगहा गांव में गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे तीन घरों में हुई भीषण अगलगी में मां-बेटी समेत तीन की जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो बच्चें समेत तीन गंभीर रूप से झुलस गये।

झुलसनेवालों की हालत बेहद नाजुक बताई जाती है, जिनका इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है। सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रविभूषण श्रीवास्तव के मुताबिक तीनों 70 प्रतिशत तक जल गये है और उनका इलाज किया जा रहे है। आग लगने का कारण एक घर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे की आंच की गर्मी से उपर ओपेन बिजली वायरिंग के तार के पिघलने से हुआ शॉट सर्किट बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आग पहले सीता रिकियासन के घर में लगी। घर में पुआल रखा हुआ था।

इस कारण आग ने पुआल को अपने चपेट में ले लिया, जिससे घर धूं धूं कर जल उठा और आग ने बगल के विनय भुईयां और एक दिलीप भुईयां के घर को भी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में आसपास के लोग आग बुझाने दौड़े। साथ ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी लेकिन तीनो घरों में पुआल रखा होने से आग तेजी से धधक उठी और घर के अंदर रहे लोगों को भागने तक का मौका नही मिला। इस दौरान घर के एक कमरे में रही एक किशोरी और दो बच्चों को झुलसने के बावजूद ग्रामीणों ने आग की लपटों से निकाल लिया, जिससे फिलहाल उनकी जान बच गई लेकिन हालत बेहक गंभीर बनी हुई है।

वही आग में फंसकर मां-बेटी समेत तीन की मौत हो गयी। मृतको में गृहस्वामी विनय भुईयां की पत्नी गीता देवी उर्फ दयावंती देवी(50), विनय की बहु रीना देवी(32) एवं पोती पूजा कुमारी(17) शामिल है। वही घायलों में रानी कुमारी, धीरज कुमार और एक अन्य किशोर शामिल है। सभी मृतक एवं घायल एक ही परिवार के है, जो एक साथ तीन अलग अलग घरों में रह रहे थे। हालांकि मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के दमकल ने आग पर काबू पा लिया है।

अगलगी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिंहा, सदर एसडीओ विजयंत, सदर बीडीओ, औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस और अन्य अधिकारियों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर झुलसे हुए लोगो को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर असपताल भेजवाया। अगलगी की घटना के वक्त तीनों ही घरों के पुरुष सदस्य मिट्टी काटने दूसरे गांव गए हुए थे और दोपहर होने के कारण सभी महिलाएं और बच्चे घरों में आराम से सोए हुए थे।

इसी दौरान सीता रिकियासन के घर में शॉट सर्किट होने के कारण आग लग गई जो देखते ही देखते दो और घर को अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीणों को इसकी जानकारी जबतक मिली तबतक आग की लपटे इतनी तेज हो गई थी कि घर की महिलाएं एवं बच्चे झुलस गए और तीन की झुलसकर मौत हो गई। आग बुझाये जाने के बाद पुलिस ने तीनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।

मौके पर मौजूद एडीएम ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत मृतको के परिजनो को आपदा राहत के तहत तत्काल चार चार लाख का मुआवजा दिया जा रहा है। साथ ही तीनों घरो के लिए प्रति घर 11-11 हजार का मुआवजा दिया जा रहा है। घायलो को अलग से बर्न के प्रतिशत के आधार पर इलाज का खर्च मिलेगा।

औरंगाबाद जिला कुश्ती संघ सचिव उदय कुमार तिवारी एनआईएस द्वारा हुए सम्मानित, बधाई देने वालों का लगा तांता

औरंगाबाद : 2 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पंजाब के पटियाला में चला कुश्ती प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण जो भारत सरकार का प्रशिक्षण संस्थान एनआई एस भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा पूरे भारत से आए हुए कुश्ती coach प्रशिक्षक को वरीय अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

 इस प्रशिक्षण बैच में कुल 35 महिला एवं पुरुष प्रशिक्षक छात्र थे जिसमें बिहार के औरंगाबाद जिले से औरंगाबाद जिला कुश्ती संघ सचिव उदय कुमार तिवारी का भी नाम सम्मिलित किया गया था। 

आखरी दिन प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और जिला के लिए प्रदेश के लिए और कुश्ती के क्षेत्र में पूरे भारत के लिए एक अच्छा प्रशिक्षित की भूमिका में काम करने की शुभकामनाएं दी गई। 

यह पहली बार जिला के लिए कुश्ती के क्षेत्र में एन आई एस की उपलब्धि उदय तिवारी को प्राप्त हुआ है अब तक किसी को यह उपलब्धि नहीं प्राप्त हुई थी।

 जैसा कि tiwari ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मैं अब कुश्ती के क्षेत्र में और मजबूती से निष्ठा पूर्वक लगन और कड़ी मेहनत से जिले का नाम तथा बिहार का नाम अच्छा खिलाड़ी तैयार करके रोशन करने का काम किया जाएगा और खिलाड़ियों के सहयोग से अच्छा खिलाड़ी तैयार करने का काम किया जाएगा।

 जिला के सभी खेल प्रेमी तथा पूरे बिहार प्रदेश के खेल प्रेमियों ने भी tiwari को शुभकामनाएं दी है और बधाई दी है। 

जिले के खिलाड़ियों में भी हर्ष है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण महानिदेशक रविंद्र न sankaran ने भी खुशी जाहिर की है और बधाई दिया। 

वही bihar कुश्ती संघ महासचिव vinay kumar singh तथा कुश्ती संघ अध्यक्ष bihar विशाल कुमार सिंह ने भी फोन के माध्यम से शुभकामनाएं दी है। 

जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष गौरव राणा विनोद kumar singh saurabh सिन्हा राकेश पांडे रवि शंकर कुमार विवेक कुमार ऋचा कुमारी कान्हा सिंह मुख्य संरक्षक कुश्ती संघ डॉ धर्मेंद्र कुमार संरक्षक एल आई सी डी ओ संजय कुमार सिंह उपाध्यक्ष प्रमोद भगत इन सभी ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

*आग ने तीन घरों में मचाई तबाही, 3 मवेशी सहित लाखों रुपए की सम्पत्ति जलकर हुआ बर्बाद*


जहानाबाद : अरवल जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र में आग ने कोहराम मचाते हुए तीन घरो को अपने आगोश में लेते हुए लाखों की सम्पत्ति बर्बाद कर देने का मामला प्रकाश में आया है। 

मिली जानकारी के अनुसार करपी प्रखंड के रामपुर चाय पंचायत के ग्राम धराना में आग ने अपना भय॑कर रुप दिखाते हुए तीन मवेशी,तथा तीन मोटरसाइकिल सहित घर में रखा सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया। 

बताया जाता है कि ग्राम धराना के सत्येन्द्र चौधरी,जुले॑द्र चौधरी तथा बबन चौधरी के घर में आग ने ता॑डव मचाते हुए मवेशी, बाइक,अनाज, कपड़ा सहित अन्य समान जलाकर राख कर दिया। आग कैसे लगी इसका पता नही चल सका है। 

वही घटना की सूचना थाना अध्यक्ष करपी तथा अंचल अधिकारी को पीड़ित द्वारा दिया गया है। 

वही घटना की सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुधीर कुमार घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित को हर सम्भव मदद करने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

*पांच नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में नक्सल संगठनों का बिहार - झारखंड बंद, सुरक्षा बल चौकस*

औरंगाबाद: बिहार-झारखंड में आज और कल नक्सलियों द्वारा बंद का ऐलान किया गया है। नक्सली संगठन झारखंड के चतरा में 5 नक्सली नेताओं के मारे जाने को झूठी मुठभेड़ बताने के खिलाफ इस महीने फिर से दो दिवसीय बंद का आह्वान किया गया है। इससे पहल्रे इसी महीने ही 14-15 अप्रैल को भी नक्सलियों द्वारा बंदी आहूत की गई थी। 

आज के बंद का ऐलान पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी ने किया है। 

दरअसल, नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा यह बंद 20 और 21 अप्रैल को बुलाया गया है। इससे पहले इसी महीने 14 और 15 अप्रैल को 2 दिनों की बंदी में गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में असर देखने को मिला था। 

अब अप्रैल महीने में ही दूसरी दफा फिर से 2 दिनों की बंदी को लेकर चौकसी बरती जा रही है। इसको लेकर सुरक्षाबल भी चौकस हैं। वहीं, नक्सलियों के द्वारा इस तरह से लगातार बंदी बुलाए जाने से आम लोगों में हड़कंप है।

वहीं, नक्सलियों द्वारा 48 घंटे की बंदी को नहीं माने जाने पर कार्रवाई की भी धमकी दी गई है। नक्सलियों के बंदी को देखते हुए नक्सल प्रभावित इलाके के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। तरह-तरह की चर्चा हो रही है। 

इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ मनोज राम ने बताया कि, नक्सलियों की बंदी को लेकर पूरी चौकसी बरती जाएगी। पिछले बार 14-15 अप्रैल को बुलाई गई बंदी की तरह ही कार्रवाई की जाएगी। वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार काम किया जाएगा। 

आपको बताते चलें कि, झारखंड के चतरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए थे। इस मुठभेड़ को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी फर्जी बता रहा है। 

नक्सलियों की ओर से विज्ञप्ति में बताया गया है कि 3 अप्रैल 2023 को गौतम पासवान, अमर, नंदू, संजीत, अजीत को झूठे मुठभेड़ में मार गिराया गया। इसे लेकर 20 और 21 अप्रैल को बिहार- झारखंड बंद का ऐलान करते हैं। नक्सली संगठन का आरोप है कि षड्यंत्र रचकर झूठा मुठभेड़ किया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

*राष्ट्रीय लोक अदालत लम्बित वादों को निष्तारण का है एक सशक्त माध्यम, अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठाये : जिला जज*

  

औरंगाबाद : विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी ने आज दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर के साथ एक समीक्षा बैठक किया। 

उक्त समीक्षा बैठक में जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों को लेकर अबतक की प्रगति पर समीक्षा किया तथा विभिन्न निर्देश दिये। 

जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को जन मानस तक पहुचाने में जिले के विभिन्न समाचार पत्रो, प्रिट मिडिया, इलेक्ट्रानिक मिडिया का महत्वपूर्ण योगदान होता है और अबतक उनलोगो के द्वारा सहयोग मिलने के कारण शहर के साथ-साथ दूर दराज के लोगो तक राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को समझा गया है आगे भी उनके द्वारा मीडिया के लोगो से प्रेस विज्ञपित जारी करते हुए कहा गया है कि संविधान के चतुर्थ स्तम्भ है और बिना उनके सहयोग के कोई भी कार्यक्रम का पूर्ण लाभ जन मानस तक नहीं पहुॅच सकता है। 

जन मानस के हित को देखते हुए मीडिया इस राष्ट्रीय लोक अदालत को प्रमुखता से प्रकाशित कर अधिक से अधिक लोगो तक इसकी जानकारी सुलभ करायें। 

जिला जज ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने न्यायालयों से सम्बन्धित सुलहनीय वादों के निस्तारण हेतु युद्धस्तर पर कार्यवाई करें ताकि सभी पक्षकारो तक नोटिस एवं कान्सेलिंग की प्रक्रिया समयानुसार सम्पन्न हो सके। 

उनके द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी न्यायालय यथाशिघ्र सुलहनीय वादों की सूची को प्राधिकार के कार्यालय को उपलब्ध करायें ताकि प्राधिकार भी अपने स्तर से कार्रवाई कर सके। 

जिला जज ने सभी न्यायिक व्यवस्था से जुड़े कर्मियों को निर्देश दिया है कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु कोई भी कार्य बिना देर किये निष्पादन में सहयोग करें ताकि पक्षकारो को राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व तथा त्वरित न्याय के प्रति विश्वास जगे। 

जिला जज के द्वारा दोनों विधि संघ के अधिवक्ताओं से अपील किया गया है कि वे कोई भी वाद को बिना उनके सहयोग के निस्तारित कराना संभव नहीं होता है तथा पक्षकार के वे सबसे करीब है और उनकी बात पक्षकार मानते हैं, जिसमें पक्षकार के साथ-साथ न्यायालय का सहयोग करते हुए अपनी महती भूमिका को निभाने में महत्वपूर्ण सहयोग दें और आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को निष्पादन के मामले में राज्य स्तर पर स्थापित करने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार का सहयोग करें। 

साथ ही जिला जज ने विश्वास जताया है कि अगर सभी स्टेकहोल्डर का सहयोग यूं ही मिलता रहा तो इस बार का राष्ट्रीय लोक अदालत भी अपने निष्पादन के मामले में रिकार्ड स्थापित करेगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

मंत्री तेजप्रताप को फोन कर धमकी देने वाला निकला राजद विधायक का रिश्तेदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार


औरंगाबाद : लालू राबड़ी के लाल और बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप को फोन कर धमकी देने वाला और कोई नही बल्कि राजद के विधायक का रिश्तेदार है। जिसे पुलिस ने कामा बिगहा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सुनील को बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

 

पुलिस के पूछताछ के क्रम में युवक ने अपना नाम सुनील बताया है। उसने अपने आप को राजद के एक विधायक का रिश्तेदार बताया है। सुनील ने कहा कि मैं मंत्री को क्यों धमकी दूंगा। हां मैंने फोन कर उनसे यह आग्रह किया था कि लारा एजेंसी वाले ने मेरे ऊपर प्राथमिकी करा दिया है। मेरे पर जो केस किया गया है प्लीज उसे हटवा दीजिए। मुझे फंसाया जा रहा है और मेरा कोई कसूर नहीं है। 

सुनील ने बताया कि जब मुझे यह जानकारी मिली कि मुझ पर तेज प्रताप को धमकी देने और लारा हीरो एजेंसी पर पथराव करने का आरोप लगा है। उसके बाद मैं लारा के कर्मचारी के घर अपने परिजनों के साथ गया और माफी मांगी। इसके बाद मैंने तेजप्रताप को फोन कर माफी मांगा।

 

सुनील का कहना है कि मेरे पिता और लालू यादव का काफी पुराना संबंध है। पिताजी ने लालू के नाम पर लालू द्वार बनाने के लिए अपनी जमीन तक बेच डाली है। 

 

बताते चले कि पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप के आदेश पर लारा शोरूम के केयर टेकर अजय यादवेंदु ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।जिसमे लारा शोरूम पर हुए पथराव मामले में केस उठाने और समझौता नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। मामला 17 अप्रैल को लालू राबड़ी हीरो बाइक शोरूम में गाड़ी की सर्विसिंग कराने के दौरान विवाद उत्पन्न हुआ था।

 

नगर थानाध्यक्ष एसबी शरण ने बताया कि आरोपित ने मंगलवार को अपने मोबाइल से मंत्री के मोबाइल नंबर पर काल कर धमकी दी थी। इस मामले में केयर टेकर के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमे कामा बिगहा के रहनेवाले निरंजन कुमार सिंह, विकास सिंह समेत चार अज्ञात आरोपी बनाए गए हैं। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सुनील को धर दबोचा है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

पदाधिकारी द्वारा अंकोरहा में हुए अगलगी की घटना स्थल का किया निरीक्षण

आज दिनांक- 19 अप्रैल 2023 को अपर समाहर्ता, औरंगाबाद एवं प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, औरंगाबाद द्वारा दाउदनगर प्रखंड के ग्राम - पूर्णा बिगहा, पंचायत- अंकोरहा में हुए अगलगी की घटना का स्थल निरीक्षण किया गया।

इस दौरान अपर समाहर्ता एवं आपदा प्रभारी द्वारा अगलगी के दौरान हुए क्षति का अवलोकन किया गया एवं अंचल अधिकारी को अविलंब प्रभावित परिवारों की सूची तैयार कर जिला आपदा प्रबंधन शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा उपलब्ध कराए गए आवंटन से तत्काल वस्त्र, बर्तन एवं नगद/खाद्यान अनुग्रह अनुदान के भुगतान की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

मौके पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा कृष्णा कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियव्रत रंजन, प्रभारी अंचल अधिकारी सह राजस्व पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।