मंत्री तेजप्रताप को फोन कर धमकी देने वाला निकला राजद विधायक का रिश्तेदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
औरंगाबाद : लालू राबड़ी के लाल और बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप को फोन कर धमकी देने वाला और कोई नही बल्कि राजद के विधायक का रिश्तेदार है। जिसे पुलिस ने कामा बिगहा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सुनील को बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के पूछताछ के क्रम में युवक ने अपना नाम सुनील बताया है। उसने अपने आप को राजद के एक विधायक का रिश्तेदार बताया है। सुनील ने कहा कि मैं मंत्री को क्यों धमकी दूंगा। हां मैंने फोन कर उनसे यह आग्रह किया था कि लारा एजेंसी वाले ने मेरे ऊपर प्राथमिकी करा दिया है। मेरे पर जो केस किया गया है प्लीज उसे हटवा दीजिए। मुझे फंसाया जा रहा है और मेरा कोई कसूर नहीं है।
सुनील ने बताया कि जब मुझे यह जानकारी मिली कि मुझ पर तेज प्रताप को धमकी देने और लारा हीरो एजेंसी पर पथराव करने का आरोप लगा है। उसके बाद मैं लारा के कर्मचारी के घर अपने परिजनों के साथ गया और माफी मांगी। इसके बाद मैंने तेजप्रताप को फोन कर माफी मांगा।
सुनील का कहना है कि मेरे पिता और लालू यादव का काफी पुराना संबंध है। पिताजी ने लालू के नाम पर लालू द्वार बनाने के लिए अपनी जमीन तक बेच डाली है।
बताते चले कि पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप के आदेश पर लारा शोरूम के केयर टेकर अजय यादवेंदु ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।जिसमे लारा शोरूम पर हुए पथराव मामले में केस उठाने और समझौता नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। मामला 17 अप्रैल को लालू राबड़ी हीरो बाइक शोरूम में गाड़ी की सर्विसिंग कराने के दौरान विवाद उत्पन्न हुआ था।
नगर थानाध्यक्ष एसबी शरण ने बताया कि आरोपित ने मंगलवार को अपने मोबाइल से मंत्री के मोबाइल नंबर पर काल कर धमकी दी थी। इस मामले में केयर टेकर के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमे कामा बिगहा के रहनेवाले निरंजन कुमार सिंह, विकास सिंह समेत चार अज्ञात आरोपी बनाए गए हैं। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सुनील को धर दबोचा है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Apr 20 2023, 14:35