Aurangabad

Apr 19 2023, 19:05

पराली जलाने से आधा दर्जन गांवों के खेत-खलिहानों में लगी भीषण आग, गुड़ की फैक्ट्री समेत 50 लाख की रब्बी की फसल जलकर राख

औरंगाबाद : सरकार और प्रशासन द्वारा किसानों को बार-बार आगाह क़िया जाता है कि खेतों में लगी पराली को नही जलाएं। इससे पर्याववरण को नुकसान पहुंचता है और हादसा भी हो सकता है। इसके बावजूद किसान खेतों में पराली जलाने की आदत से बाज नही आ रहे है। 

ऐसी आदत से बाज नही आने का ही दुष्परिणाम बुधवार की दोपहर औरंगाबाद के बारुण प्रखंड में खैरा पंचायत के आधा दर्जन गांव के दर्जनों किसानों को उस वक्त भुगतना पड़ा। जब पराली में लगाई गई आग की लपटें लू के थपेड़ो के साथ खलिहानों तक पहुंच गयी। एक-एक कर खलिहान धूं धूं कर जल उठे। 

आग ईटहट, तेतरहट, मकुन, तिनकोनवां, यादव बिगहा एवं अंजनियां गांव के खेतों से लेकर खलिहानों तक करीब 5 किमी. की लंबाई में लगी और फैली हुई है। 

आग की लपटे गांवों खेतों खलिहानो से निकलकर गांवों को निगलने को बेताब है। ग्रामीण डरे सहमे है। तीन घंटे से अधिक समय से इन गांवों के खेत-खलिहान में आग लगी हुई। आग से खलिहानों में रखी करीब 50 लाख की गेहूं, चना, मसूर, खेसारी, तीसी, सरसो आदि की कटनी कर रखी रब्बी की फसले राख हो गयी है। 

आगलगी में एक कोलसार(गुड़ बनाने की खलिहान में लगाई जानेवाली अस्थायी फैक्ट्री) क्रशर मशीन, सैकड़ो मन गन्ना की फसल समेत राख हो गया है। 

ग्रामीण और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी है। आग की तेज लपटे धधकती हुई गांवों के घरों को निगलने को बेताब है। ग्रामीण घरों से बाहर निकलकर आग बुझाने में लगे है। ग्रामीण खेत खलिहानों को छोड़कर पहले अपने घरों को आग के चपेट में आने से बचाने में लगे है। 

पहले गांवों से सटे खेतो और खलिहानों की आग को बुझाने का काम चल रहा है ताकि आग गांवों में न घुसे और जान माल का नुकसान न हो। इस स्थिति में गांवों को तो आग के चपेट में आने से बचा लिया जा रहा है लेकिन दूसरी ओर आग खेतों की ओर बढ़ती ही जा रही है। 

अबतक आग खेतों में करीब 5 किमी. तक फैल गई है और खेतों में लगी रब्बी की फसलों की पराली भी धूं धूं कर जल रही है। हालांकि आग लगने के कारणों को लेकर कंट्रोवर्सी है। 

इस मामले में तेतरहट गांव के किसानों का आरोप है कि ईटहट गांव के किसानों ने डाही(पराली) में आग लगाई और वही आग फैलकर उनके गांव तक पहुंच आई और खलिहानों को चपेट में ले लिया, जिससे उन्हे भारी नुकसान हुआ है। 

वही ईटहट गांव के किसानों का कहना है कि तिनकोनवां गांव में शॉर्ट सर्किट से बिजली का तार टूटकर खेतों में गिरा है। तार के टूटने के दौरान शॉर्ट सर्किट की चिंगारी के गिरने से खेतों में पराली में आग लगी और यही आग आसपास के आधा दर्जन गांवों तक फैली हुई है। 

तेतरहट के किसान अवधेश राम, रामप्रसाद राम, रामजन्म राम, प्रवेश राम, गुपुत राम, सरयू राम, ईटहट के किसान जितेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह एवं मुन्ना सिंह आदि ने बताया कि अगलगी से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। खलिहानों में रखी करीब 50 लाख की रब्बी की फसले और पुआल आदि जलकर राख हो गई है। उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। वें जमीन पर आ गए है। अब उन्हे खाने के लिए अनाज तक के लिए सोंचना पड़ रहा है। 

इस बीच बारूण के अंचल अधिकारी ने बताया कि खैरा पंचायत के आधा दर्जन गांवों में खेत खलिहान में आग लगने की उन्हे सूचना मिली है। मौके पर दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी है। आग बुझा लिए जाने के बाद अंचल के राजस्व कर्मी अगलगी पीड़ित गांवों में पहुंचकर नुकसान का जायजा लेंगे। 

उनके द्वारा दी जानेवाली रिपोर्ट के आधार पर नुकसान का आकलन कर पीड़ित किसानों को आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 19 2023, 15:48

बाल बाल जलने से बच गया औरंगाबाद नगर थाना, आग काबू में नही होने पर जल जाते तीन सौ वाहन

औरंगाबाद : नगर थाना आज बुधवार की दोपहर जलने से बच गया। संयोग यह रहा कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया नही तो विभिन्न मामलों में पुलिस द्वारा जब्त कर थाना परिसर में खुले में रखे गए करीब 300 दो पहिया एवं चार पहिया वाहन जलकर राख हो जाता। 

बताया जाता है कि नगर थाना परिसर के अंदर से होकर ही 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार गुजरा है। भयंकर गर्मी के बीच चल रहे लू के थपेड़ों से बिजली का 11 हजार वोल्ट का तार आपस में टकरा कर स्पार्क कर गया और तार भी टूटकर गिर गया। तार की स्पार्किंग से निकली चिंगारी वही पड़े कूड़े-कचरे के ढ़ेर पर जा गिरी। ढ़ेर पर चिंगारी के गिरते ही उसमें आग लग गयी। आग की लपटों के तेज होने और उससे उठते धुएं पर अचानक से थाना में मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों और थाना के बाहर से गुजर लोगो की नजर पड़ी। लोग आनन-फानन में आग बुझाने दौड़ पड़े। 

आग बुझाने के लिए जिसके हाथ में जो कुछ लोटा या बाल्टी मिली, सभी उसमें  जहां-तहां से पानी लेकर आग बुझाने दौड़ पड़े। इस दौरान थाना के बगल में स्थित एक कोयला दुकान वाले ने आग से कोयले को जलने से बचाने के लिए अपने घर की टंकी से पाईप से पानी दी और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान आग बुझाने से पहले बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत सप्लाई भी बंद कराई गई। तब जाकर लोग आग बुझाने में जुटे और आग पर काबू पाया गया। 

यदि आग पर जल्दी में काबू नही पाया जाता तो आग के चपेट में पास में थाना परिसर में ही खुले मैदान में रखे विभिन्न मामलों में जब्त करीब तीन सौ दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों में लग जाती। तब स्थिति कितनी भयावह होती, वह कल्पना से परे होती और आग थाना परिसर में स्थित भवनों में भी लग सकती थी। खैर संयोग अच्छा रहा कि एक बड़ा हादसा टल गया लेकिन इस छोटी सी अगलगी की घटना ने नगर थाना की व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी। 

गौरतलब है कि औरंगाबाद के सभी थानों में दमकल गाड़ी उपलब्ध है लेकिन औरंगाबाद नगर थाना में एक अदद दमकल उपलब्ध नही है। यदि दमकल मौजूद रहता तो उसका इस्तेमाल इस अगलगी की घटना में किया जाता और आग बुझाने के लिए इस तरह की परेशानी झेलने के बजाय आग पर सुविधाजनक तरीके से काबू पा लिया जाता। 

औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। आग बुझाने में आसपास के लोगों ने सुझबुझ का परिचय दिया और सराहनीय सहयोग किया है। अगलगी में जान माल की कोई क्षति नही हुई है। कोई खास नुकसान नही हुआ है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 19 2023, 15:14

मोटर दुर्घटना मामले मे कोर्ट ने ड्राइवर पर लगाया जुर्माना

औरंगाबाद : व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी योगेश कुमार मिश्रा ने रिसियप थाना कांड संख्या 02/15 में सुनवाई करते हुए लपरवाही से गाड़ी चलाकर दुर्घटना करने का चालक को दोषी करार दिया और पच्चीस सौ रुपए जुर्माना लगाया है। 

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी 21/07/15 को दर्ज पुलिस द्वारा कराई गई थी। 

जिसमें कहा गया था कि रिसियप थाना मोड़ पर महेंद्रा ट्रैक्टर ने हिरोहोंडा सवार को जोरदार टक्कर मारी। जिससे बाईक सवार जख्मी हो गए और ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी छोड़ भाग गया था।

अनुसंधान के क्रम में ड्राइवर का नाम मिथलेश सिंह रिसियप आया। जिन पर आरोप गठन भादंवि धारा 279,337,338 में किया गया था। 

जिन्होंने फैसला के बाद जुर्माना राशि न्यायालय में जमा कर दिया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 19 2023, 14:59

हसपुरा थाना प्रभारी को कोर्ट ने जारी किया शोकोज नोटिस, एक सप्ताह का दिया समय

औरंगाबाद : आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सात सुनील कुमार सिंह ने हसपुरा थाना कांड संख्या 31/23 में दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कड़े कदम उठाए।

कोर्ट ने थाना प्रभारी को आदेश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर कारण पृच्छा का स्पष्टीकरण सदेह उपस्थित होकर दें। 

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस वाद में कांड दैनिकी और ज़ख्म प्रतिवेदन कि मांग पत्र 24/03/23 को भेजा गया था।  

स्मार पत्र 01/04/23 को भेजा गया था किन्तु आज तक प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया। जिससे सुनवाई लम्बित है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 18 2023, 21:50

औरंगाबाद बेटी के घर पहुंचने से पहले मां की ट्रेन से कटकर हुई थी मौत, शव का शिनाख्त होने पर हुआ खुलासा

औरंगाबाद। ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की शव का जम्होर पुलिस ने शिनाख्त कर लिया है। महिला की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के देवरिया टोला नोनिया बिगहा गांव निवासी रामपति की 65 वर्षीय पत्नी शांति कुंवर के रूप में की गई है।

विदित हो कि मृतिका सोमवार को जम्होर थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर अनियंत्रित होकर गिर गई थी जिसमें ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई थी। हालांकि इस दौरान उसके शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। शव का पोस्टमार्टम के उपरांत पुलिस अभिरक्षा में 72 घंटो के लिए रखा गया था।

इसके बाद पुलिस शव की शिनाख्त के लिए विभिन्न स्त्रोतों से पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई थी। इसी क्रम में मंगलवार को अज्ञात शव का शिनाख्त कर लिया गया। इसके बाद शव की अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि मृतिका थोड़ा मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, उसने बताया था की वह अपने बेटी घर जा रही हैं। लेकिन जब वह वहां नहीं पहुंची तो उसकी खोजबीन शुरू की। इसी क्रम में पता चला की उक्त रेलवे स्टेशन पर एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। तत्पश्चात वह कपड़ों से पहचानी गई। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शव का पहचान होने पर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।

Aurangabad

Apr 18 2023, 20:09

औरंगाबाद: आर पी एफ थाना रफीगंज द्वारा 02 वारण्टी की गयी गिरफ्तारी

औरंगाबाद: समकालीन अभियान,बेहतर यात्री एवं रेल सुरक्षा और सुगम रेल परिचालन के मद्देनज़र , आरपीएफ थाना रफीगंज के द्वारा फरार एवं वारंटियों के धर पकड हेतु श्री जेतिन बी राज सिनियर कमांडेंट पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के निर्देश पर निरीक्षक प्रभारी वी के सिंह के द्वारा कुशल अधिकारी एवं बल कर्मियों की विशेष टीम बनाई गई है ।

आज दिनांक 18.04.2023 को आरपीएफ/रफीगंज की छापामारी टीम द्वारा छापामारी की गई।

जिसमे 02 वारंटियों को गिरप्तार किया गया जिनका नाम व पता

1. मिथलेश यादव

पिता- रामबृक्ष यादव

2. मनोज चंद्रवंशी

पिता ब्रह्मदेव चंद्रवंशी

दोनों निवासी ग्राम कर्मा टोला बहादुर्बीघा , थाना कोंच जिला गया के रहने वाले है. दोनों को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्त गुरारू रेलवे स्टेशन पर वर्ष 2016 में रेल परिचालन में बाधा करने के मामले से सम्बंधित है जिसके विरूद्ध में रेलवे न्यायालय गया द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था ।

छापामारी में आरपीएफ/रफीगंज के सहायक उप निरीक्षक आर एस यादव, सहायक उपनिरीक्षक नितेश कुमार सिंह,प्रधान आरक्षी आर के राय, आरक्षी अरविंद कुमार एवं अन्य जवान शामिल थे ।

Aurangabad

Apr 18 2023, 19:05

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की हुई बैठक, डीएम ने दिए कई निर्देश

औरंगाबाद : आज 18 अप्रैल को जिलाधिकारी सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गयी।

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी से परिचय प्राप्त कर बैठक कि कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, रणवीर सिंह द्वारा बताया गया कि औरंगाबाद जिला अन्तर्गत खेती योग्य भूमि 245077 हे0 है जिसमें कुल सिंचित भूमि 165983 हे0 है। यहाँ सिंचाई का प्रमुख साधन सोन, बटाने, बतरे, एवं अदरी नदी है। इस जिला अन्तर्गत मुख्य रूप से खरिफ मौसम में धान की खेती 155000 हे0 भूमि में की जाति है। अभी उर्वरक प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

बैठक में उपस्थित सहायक निर्देशक रसायन, मिट्टी जाँच प्रयोगशाला के द्वारा बताया गया कि 14500 मृदा नमुना का जाँच किया गया है। बैठक में उपस्थित सहायक निर्देशक उद्यान द्वारा बताया गया की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत 2022-23 में ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर हेतु 500 एकड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें 423.1 एकड़ का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। बैठक में उपस्थित सहायक निर्देशक (शष्य) भूमि संरक्षण द्वारा बताया गया कि कुल स्वीकृत 24 पक्का चेक डैम के लक्ष्य के विरूद्ध 12 पक्का चेक डैम पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष 12 पर कार्य प्रारंभ किया जाना है।

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य योजना तैयार कर अगले बैठक में उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता सोन उच्च स्तरीय प्रमंडल, औरंगाबाद एवं दाउदनगर, डी0डी0एम, नार्बाड, प्रबंधक, अग्रणी बैंक, औरंगाबाद, वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, औरंगाबाद एवं अन्य उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 18 2023, 18:11

बड़ी खबर : शराब तस्करों को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

औरंगाबाद : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीते सोमवार की रात शराब तस्करों को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। उत्पाद विभाग के वैन व जवानों पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर चलाया। हालांकि इसमें उत्पाद विभाग के जवानों को चोटें नहीं आयी। 

घटना के बाद उत्पाद विभाग के पदाधिकारी व जवान मौके से फरार हो गए। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव की है। घटना के बाद मदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास की, लेकिन ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। माहौल खराब न हो इसको देखते हुए मदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कैम्प की।

ग्रामीण बोले-उत्पाद विभाग की टीम में शामिल जवान अचानक चलाने लगे लाठियां

सोमवार को मदनपुर थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी साधु चौधरी के घर भोज कार्यक्रम चल रहा था। ग्रामीणों का आरोप है कि भोज कार्यक्रम के दौरान ही उत्पाद विभाग के पदाधिकारी व जवान पंडाल में पहुंचे और लाठियां चलाने लगे। जिसमें साधु चौधरी व बच्चन चौधरी समेत कई लोगों को चोटें आयी। जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए और उत्पाद विभाग के टीम का विरोध करना शुरू कर दिया। वहीं ईंट-पत्थर भी ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग के टीम पर चलाया। 

इस संबंध में मदनपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्यवंशम ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम व ग्रामीणों के बीच झड़प हुई है। कुछ ग्रामीणों को चोटें आयी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 18 2023, 18:10

बड़ी खबर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र व बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप को औरंगाबाद से मिली धमकी, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

औरंगाबाद : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र व बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव को औरंगाबाद से धमकी मिली है। यह धमकी दो मोबाइल नंबरो से दी गई है। धमकी के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

मामला तेजप्रताप के औरंगाबाद में एनएच-19 पर कामा बिगहा स्थित हीरो मोटोकॉर्प की एजेंसी लारा(लालू-राबड़ी) हीरो शोरूम पर सोमवार को हुए हमले और तोड़फोड़ से जुड़ा है। शोरूम में तोड़फोड़ और कर्मियों से दुर्व्यवहार के बाद शोरूम के केयर टेकर अजय यादवेंदु ने औरंगाबाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी प्राथमिकी के बाद शोरूम के प्रबंध निदेशक सह बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव को उनके मोबाइल पर औरंगाबाद से यह धमकी दी गई है।

माना जा रहा है कि तेजप्रताप को केस वापस लेने को कहा गया है और केस वापस नही लेने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी गई है। इसी वजह से तेजप्रताप ने धमकी मामले की भी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस को मंगलवार को दोपहर ही प्राथमिकी के लिए आवेदन दिलवाया है। तेजप्रताप की ओर से उनके शोरूम के केयर टेकर अजय यादव ने नगर थाना की पुलिस को प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन में कहा है कि मैने शोरूम में कर्मियों से दुर्व्यवहार और तोड़फोड़ को लेकर सोमवार को नगर थाना में केस नंबर-286/23 दर्ज कराया था। इसी केस को लेकर मंगलवार को मोबाइल नंबर- 9525877800 एवं 8207868093 से शोरुम के प्रबंध निदेशक व बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव को उनके मोबाइल नंबर 9708299999 पर धमकी दी जा रही है।

गौरतलब है कि सोमवार की सुबह स्कूटी की सर्विसिंग को लेकर कर्मियों के साथ शोरुम में कुछ लोगो के साथ विवाद हुआ था। इसी विवाद में कर्मियों से दुर्व्यवहार व शोरूम में तोड़फोड़ हुई थी। इस घटना में शोरूम के शीशे टूट गये थे और कुछ वाहनों को भी क्षति हुई थी। वाकया शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।

मामले में शोरूम के केयर टेकर अजय यादवेंदु ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराते हुए औरंगाबाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में केयर टेकर ने कहा था कि सोमवार 17 अप्रैल को विकास कुमार सिंह के नाम से एक प्लीजर गाड़ी जिसका पंजीकरण नंबर-सीजी 17 केएम 1244 को हमारे प्रतिष्ठान में सर्विसिंग के लिए विकास सिंह द्वारा लाई गई थी।

विकास सिंह का मोबाइल नंबर- 7810747190 है। विकास के बुलावे पर कामाबिगहा के निरंजन कुमार सिंह एवं उनके साथ आए चार अनजान लोगो ने शोरूम में हमारे कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज एवं दुर्व्यवहार किया। मना करने के बाद हमारे प्रतिष्ठान पर रोड़ेबाजी की जिससे शोरुम का शीशा एवं नई गाड़ी की क्षति हुई है। इसके साक्ष्य के लिए सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी उपलब्ध करा रहा हूं। रोड़ेबाजी के बाद हमलावरों में एक लाल रंग की पल्सर बाइक संख्या-बीआर 26-2543 क्यू को छोड़कर भाग निकला जो शोरूम में सुरक्षित है। हमलावरो की बाइक को पुलिसे ने जब्त कर लिया है।

मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी का ही प्रयास कर रही थी कि तेजप्रताप यादव को धमकी के बाद मामले में ट्विस्ट आ गया है। धमकी के बाद पुलिस के कान खड़े हो गये है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

वही मामले में औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि शोरूम पर हमला मामले में पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। तेजप्रताप यादव को मिली धमकी के बाबत उन्होने कहा कि शोरूम के संचालक की ओर से आवेदन मिला है। मामले की तहकीकात की जा रही है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 18 2023, 16:28

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर समस्त थानाध्यक्षो के साथ सचिव ने बैठक की, दिए कई जरुरी निर्देश आयोजन किया गया



औरंगाबाद : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव,श्री प्रणव शंकर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री शुकुल राम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सौरभ सिंह के द्वारा आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कॉन्फ्रेंस हॉल में औरंगाबाद जिले में पदस्थापित सभी थानाध्यक्षो की एक बैठक आयोजित की गयी। 




बैठक में आगामी 13 मई को अयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु थानाध्यक्षो के द्वारा उनके स्तर से मामलों के चिंहित कर अपने अपने थाना क्षेत्र में लोक अदालत के सम्बंध में जागरूक कर अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन करवाने हेतु प्रेरित किया गया। 




बैठक में सचिव ने थानाध्यक्षो को कहा कि प्राधिकार ने विभिन्न न्यायालयों में लंबित लगभग 1600 सुलहनीय वादों की सूची थानावार तैयार की है जिसको आपलोगो को उपलब्ध करायी जा रही है जिनमे सैंकड़ो ऐसे मामले है जो दशकों पुराने है जिसको थोड़ा प्रयास से खत्म किया जा सकता है। जिसमे आपकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उक्त मामलो में पक्षकारों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें प्रोत्साहित करें कि उक्त मामलों को खत्म कर भाई चारे प्रेम के वातावरण और विवाद मुक्त समाज बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। 




कहा कि अगर उन्हें पक्षकारों के काउंसलिंग में आवश्यकता पड़े तो वे पक्षकारों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार अथवा संबंधित न्यायालय में भेजें,साथ ही आप अपने थाना स्तर पर ध्यान दें कि लोक अदालत के सम्बंध में निर्गत नोटिस को पक्षकारों तक समयानुसार पहुँच जाये और ध्यान रखे कि नोटिस की तामिला कराते वक्त पक्षकारों के तमिला पर नाम और संपर्क संख्या अवश्य अंकित करा लें, ताकि संबंधित न्यायालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकार अपने स्तर से भी पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत में उनके वादों को निस्तारण कराने में प्रयास करे। साथ ही वे राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता में महत्वपूर्ण कड़ी हैं अतः लोक अदालत की सफलता हेतु थानाध्यक्ष अपने स्तर से भी लोगो को जागरूक करें इसमे स्थनीय स्तर के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अधीनस्थ कर्मचारियों का मदद प्राप्त कर पक्षकारों को उनके वादों के राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण करवाने हेतु जागरूक करें। 




बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री शुकुल राम ने थानाध्यक्षो को कहां की लोक अदालत से सम्बंधित जितनी भी नोटिस न्यायालय और प्राधिकार से भेजी जा रही है उन्हें ससमय पक्षकारों तक पहुँचे इसकी निगरानी स्वयं थानाध्यक्ष खुद करेंगे तो नोटिस तमिला समय से हो जाएगा और थानाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता और वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु खुद लोगो को प्रेरित करे तो राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकॉर्ड वादों का निस्तारण हो जाएगा। 




अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सौरभ सिंह ने थाना अध्यक्षों से कहा कि अगर वे उक्त समस्त बातों पर गंभीरतापूर्वक अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे तो न सिर्फ आपके द्वारा पूर्व में किए गए प्रयास से जो सफलता राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण के रूप में हुई है उस से बढ़कर इस बार भी वादों का निस्तारण में रिकॉर्ड स्थापित होगा। साथ ही थाना क्षेत्र छोटे मोटे विवाद से मुक्त भी होगा पुलिस की छवि लोगो के बीच विवाद सुलझाने में सहायक वाली होगी । 




बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि थानाध्यक्ष अपने इलाके के जनप्रतिनिधियों को बुलाकर लोक अदालत के संबंध में उन्हें जागरूक करें, ताकि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर अन्य लोगों को भी लोक अदालत के लिए जागरूक कर अपने गांव मुहल्ले को विवाद मुक्त बनाये।




औरंगाबाद से धीरेन्द्र