घर मे चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया चोर, लोगो ने पहले जमकर पीटा फिर किया पुलिस के हवाले

कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के इमली गाछ मोहल्ले में लोगों ने मोबाइल और घर का सामान चोरी करते चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और चोर की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले किया।

घटना के बारे में मोहल्ले वासियों ने बताया कि काफी दिनों से चोर इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे था ,जिससे वहा के लोग काफी परेशान थे।

इसी कड़ी में दो चोर आज एक घर में घुसकर मोबाइल की चोरी कर रहे थे तभी लोगों ने देख लिया और दोनों चोर को पकड़ लिया। फिर क्या था मोहल्ले वासी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और चोर की जमकर पिटाई कर दी। 

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों चोर को पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई।

दोनों चोर अंबेडकर कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं,जिनका नाम गोपी और सूरज बताया जा रहा है।

कटिहार से श्याम

बाइक मैकेनिक को गोली मारे जाने के विरोध में आज स्थानीय लोगों ने किया हंगामा, आरोपियों की गिरफ्तारी की लोगो ने किया मांग

कटिहार : बीते शनिवार की देर शाम मोटरसाइकिल मैकेनिक युवक को गोली मारकर घायल कर देने के मामले को लेकर आज स्थानीय लोगों ने सेमापुर थाना क्षेत्र के बालू घाट पुल के पास जाम कर प्रदर्शन किया। 

लोगों की माने तो बालू घाट पुल पर अपराधिक वारदात की घटनाएं लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते शनिवार की शाम मोटरसाइकिल गैरेज चलाने वाले युवक जब घर लौट रहा था उस दौरान उसे बालू घाट पुल के पास गोली मार दिया गया था। 

 गोली उसके पैर में लगा है और फिलहाल कटिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। आक्रोशित लोगों ने बालू घाट पुल पर लगातार हो रहे आपराधिक वारदात पर अंकुश लगाने और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग की है। 

कटिहार से श्याम

कटिहार: बजरंग दल कार्यकर्ता पर हुई कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन


कटिहार: बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने रामनवमी के शोभा यात्रा के बाद सासाराम और नालंदा में बजरंग दल कार्यकर्ता कुंदन कुमार पर कार्रवाई को जबरन सरकार द्वारा फंसाने का आरोप कहते हुये जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया।

 इस दौरान शहर के हरदियाल चौक पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पुतला दहन कर विरोध जताया।

कटिहार: अल करीम यूनिवर्सिटी परिसर में सीमांचल के सबसे बड़े इफ्तार पार्टी का आयोजन

कटिहार: अल करीम यूनिवर्सिटी परिसर में सीमांचल के सबसे बड़े इफ्तार पार्टी का आयोजन। राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम के तरफ से साल 1987 से इस तरह का इफ्तार पार्टी का आयोजन होता आ रहा है ।

बड़ी बात यह है सियासी खींचतान के बीच में सीमांचल के इस इफ्तार पार्टी का आयोजन अपने आप में खास इसलिए होता है क्योंकि यहां सभी दलों के बड़े नेता से लेकर सभी धर्म और सभी पंथ के लोग शामिल होते हैं।

राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राजनीति जाति धर्म से ऊपर उठकर सीमांचल के इफ्तार पार्टी का अपने आप में एक खासियत है हर साल के तरह इस बार भी इसका सफल आयोजन हुआ।

90 परिवार के महिलाओं को जनजातीय उपयोजना के तहत दिए गये बकरी के बारे में जानकारी देते हुए रीता सिंह ने यह कहा

कटिहार में कृषि विज्ञान केंद्र के तरफ से जनजातीय उपयोजना के तहत जनजाति परिवार से जुड़े महिलाओं को बकरी दिया गया लगभग 90 परिवार के महिलाओं को जनजातीय उपयोजना के तहत दिये गये बकरी के बारे में जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक रीता सिंह ने कहा कि आमतौर पर यह कहा जाता है

 गरीब परिवार के लिए एटीएम है बकरी, सरकार के निर्देश पर कटिहार के अलग-अलग गांव के ऐसे 90 महिलाओं को चयनित कर बकरी दिया गया है, उम्मीद है 

बकरी देने के साथ बकरी पालन के बारे में जो प्रशिक्षण उन लोगों को दिया गया है

 इसके लाभ लेते हुए आदिवासी जनजाति समुदाय ये महिला आने वाली दिनों में खुद को एवं अपने परिवार को आर्थिक रूप से संभ्रांत कर पाएंगे।

महज 14 डिसमिल जमीन के लिए खूनी संघर्ष, 1 महिला की मौत आधा दर्जन लोग घायल

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां महज 14 डिसमिल जमीन के लिए हुए खूनी संघर्ष में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन लोग घायल है। घटना जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के सिरण्डा गांव की है। 

इस मामले में सदर अस्पताल में इलाज करवा रहे घायल मोहम्मद इरशाद ने बताया कि उनके चाचा के साथ उन लोगों का पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर चचेरे भाई के साथ पूरा परिवार मिलकर उन लोगों पर हमला कर दिया।  

धारदार चाकू से वार कर उसकी मां रूबी खातून को मौत के घाट उतार दिया गया। जबकि मोहम्मद इरशाद उसके पिता और बहन को भी बुरी तरह घायल कर दिया गया है। 

वहीं उन लोगों पर गोली चलाने के आरोप पर मोहम्मद इरशाद ने सफाई देते हुये कहा कि पूरा समाज को पता है उनके चाचा और चचेरे भाई अपराधिक प्रवृत्ति के है। जमीनी विवाद में इस घटना को अंजाम देने के बाद वे लोग बेवजह ऐसा आरोप लगा रहे हैं। जबकि इस विवाद में उनकी मां की हत्या के साथ-साथ उन लोगों को भी तलवार से वार कर घायल कर दिया गया है।

कटिहार से श्याम

*पुलिस ने रेलकर्मी के साथ हुए लूट की घटना का किया खुलासा, एक को किया गिरफ्तार*

कटिहार : जिले की पुलिस रेलकर्मी के साथ हुए लूट की घटना का खुलासा किया है। वहीं घटना को अंजाम देने मे शामिल तीन अपराधियों में एक को गिरफ्तार किया है। 

इस बात की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि बीते 28 मार्च को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के पास रेलकर्मी से तीन अपराधियों ने मिलकर पहले लूटपाट की। वहीं नगदी के रकम कम होने के कारण फिर अपराधियों ने पेटीएम के माध्यम से रेलकर्मी से रुपया लिया था। 

उक्त मामले में पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधियों में से एक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी सनोज का अपराधिक इतिहास है और इससे पहले भी वह कटिहार के साथ-साथ पूर्णिया में भी वारदात को अंजाम दे चुका है। 

वहीं उन्होंने बताया कि पीड़ित रेलकर्मी ने इस मामले में कुल 4 लोगों का जिक्र किया है। जिसमें एक रेलकर्मी भी है फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और लूट के दौरान पेटीएम के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है।

कटिहार से श्याम

पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस केंद्र कटिहार में बड़ा खाना का किया गया आयोजन

पुलिस विभाग की आधारभूत संरचना के मजबूत स्तंभ पदानुक्रमी और अनुशासन और माने जाते हैं। इस पदानुक्रमी के सभी सीढ़ियों के महत्व और उपयोगिता का आदर और धन्यवाद ज्ञापन करने का भव्य आयोजन ही बड़ा खाना कहलाता है।

 जमीनी स्तर पर पुलिस की सभी सेवाओं का निष्पादन में जवानों और ग्रामीण पुलिस बल का अकल्पनीय योगदान होता है। बड़ा खाना में उनके कर्तव्यनिष्ठा और सेवा को सम्मान देने की परंपरा होती है ।

 इस सामूहिक भोज में वरीय पदाधिकारियों के द्वारा सर्वप्रथम कनीय पुलिस बल को आदर भाव से भोजन कराया जाता है और सबसे अंत में वरीय पदाधिकारियों के द्वारा भोजन ग्रहण किया जाता है। 

इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सबके सामने सम्मानित करके हौसला आफजाई भी की जाती है। 

इसी आलोक में दिनांक-09.04.2023 को संध्या से लेकर देर रात्रि तक श्री जितेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक कटिहार के द्वारा पुलिस केंद्र कटिहार में बड़ा खाना का आयोजन किया गया था!

उक्त बरा खाना में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कटिहार, जिला पदाधिकारी कटिहार, रेल पुलिस अधीक्षक कटिहार, बीसेप कमांडेंट कटिहार,उप विकास आयुक्त कटिहार,आरपीएफ कमांडेंट कटिहार,जेल अधीक्षक कटिहार के अतिरिक्त अन्य वरीय स्तर के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए थे।

उक्त बड़ा खाना के दौरान एक विशेष पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया!इस कार्यक्रम में श्री ओम प्रकाश अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी कटिहार, पुलिस निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष नगर थाना,पुलिस अवर निरीक्षक रूपक रंजन सिंह थानाध्यक्ष कोढा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार नगर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार राय थानाध्यक्ष सहायक थाना ,एसआई सोनू कुमार सहायक थाना,एएसआई अमरजीत कुमार कोढा थाना के अतिरिक्त अन्य पुलिस जवानों को उनके बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था!

सब्जी के खेप में टोकरी में छुपा कर लाया जा रहा था शराब,पुलिस ने 1716 बोतल विदेशी शराब बरामद कर, ड्राइवर और खलासी को किया गिरफ्तार

सब्जी के खेप में कार्टून और टोकरी में छुपा कर लाया जा रहा था शराब, कटिहार नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 1716 बोतल विदेशी शराब जो सब्जी लदे पिकअप भेंन के साथ ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया है,

 कटिहार एसडीपीओ ने बताया कि जांच में परवल,टमाटर, तरबूज और करेले के खेप में टोकरी और कार्टून में छुपाकर शराब लाने की गुप्त सूचना मिला था, इसी पर कटिहार नगर पुलिस ने इस रैकेट का खुलासा किया है।

कटिहार में आग लगी से लगभग दो दर्जन घर जलकर राख

कटिहार में आग लगी से लगभग दो दर्जन घर जलकर राख, अमदाबाद थाना क्षेत्र के बाकरगंज में हुये इस घटना में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताया जा रहा है, 

स्थानीय लोग और दमकल के प्रयास से आग पर तो काबू पा लिया गया है

 मगर स्थानीय लोगों की शिकायत है इस इलाके में छोटा दमकल रखे जाने के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ा और इसलिए बड़ा नुकसान हुआ है, 

स्थानीय लोग इस इलाके में लोग बड़े दमकल उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं।