बांदा जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतकों में दंपती, पुत्र और महिला शामिल है। हत्यारोपी फरार हो गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फोटेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार, गिरवां थाना इलाके के बड़ोखर बुजुर्ग में शनिवार की देर रात की बताई जा रही है। अज्ञात लोगों ने चुन्नू (70) पुत्र गंगा, कैलाशिया (68) पत्नी चुन्नू, तिजनिया (76) पत्नी झंडू और प्रियांशु (8) पुत्र बालेंद्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

रात को साथ बैठकर खाना खाने खा रहे थे तभी वारदात हो गई। मृतक हमलावरों से जान बचाने के लिए भागे भी, लेकिन हमलावरों ने जहां पाया वहीं मार दिया। घर में चारों शव अलग-अलग स्थानों पर पड़े मिले हैं।

रविवार की सुबह दरवाजा खुला होने पर पड़ोसी को घटना की जानकारी हुई। उसने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस जांच में जुटी है। घटनास्थल सील कर रखा है।

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद यूपी समेत राजधानी में पुलिस की चौकसी बढ़ी


लखनऊ। प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। पूरे प्रदेश में जहां धारा 144 लागू कर दी गई है वहीं राजधानी लखनऊ में भी पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने सतर्कता बरतने का आदेश दिया है। कल रात में हुई हत्या के बाद लखनऊ में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की जहां एक ओर तैनाती की गई है। वहीं पुलिस पैदल कर कर रही है। शहर में सन्नाटे की स्थिति है। एक साथ 4 लोगों से अधिक लोगों के खड़े होने पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। जहां एक और पुलिस प्रशासन माहौल ना खराब हो इसके लिए गस्त कर रही है।

राजनीतिक पार्टियों के बयानों के बाद से सतर्कता और बढ़ा दी गई

वही लोगों को हिदायत देते हुए नजर आ रही है। इधर राजनीतिक पार्टियों के बयानों के बाद से सतर्कता और बढ़ा दी गई है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले में सरकार पर सवाल उठाए हैं। एक ट्वीट में मायावती ने कहा- गुजरात जेल से अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या, उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह ही, यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है।बसपा प्रमुख ने कहा- देश भर में चर्चित इस अति-गंभीर व अति-चिन्तनीय घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट अगर स्वंय ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर। वैसे भी उत्तर प्रदेश में ’’कानून द्वारा कानून के राज के बजाय, अब इसका इण्काउण्टर प्रदेश बन जाना कितना उचित? सोचने की बात।

यूपी के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए: असदुद्दीन ओवैसी

इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी सरकार से सवाल पूछा था। उन्होंने कहा था- उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं। इधर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मारने वाले आतंकवादी थे। कल जो हत्या हुई उसकी पूरी जिम्मेदारी यूपी के मुख्यमंत्री है। यूपी के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

बीजेपी की सरकार को कानून पर भरोसा नहीं

इस पूरे घटना में यूपी की बीजेपी सरकार की भूमिका है। साल 1989 से एनकाउंटर का सिलसिला चल रहा है। ओवैसी ने कहा- उतरप्रदेश में बीजेपी की सरकार कानून से नहीं चल रही है। बंदूक के दम पर सरकार चला रही है। बीजेपी की सरकार को कानून पर भरोसा नहीं है। कल का जो मर्डर हुआ है वह सोची समझी साजिश थी।लोकसभा सांसद ने कहा कि हथियार चलाने का तरीका देखिये उन्हें मालूम था की हमें किस जगह पर मारना है। राजेंद्र दोनों के बयान के बाद से राजनीति और गरमा गई है जिसको देखते हुए राजधानी लखनऊ में सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं वही है संभावना जताई जा रही है कि कहीं दो संप्रदान के बीच में किसी तरह का बवाल ना हो जाए इसको लेकर पुलिस को निर्देश दिए हैं कि चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी रखी जाए साथ ही संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

प्रत्याशी भी भयभीत नजर आ रहे

माना यह भी जा रहा है कि नगर निगम प्रथम चरण का चुनाव भी है और नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल तक की जानी है इस बीच में इस तरह की हुई घटना के बाद से नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के बीच में भी भय का माहौल है प्रत्याशी भी भयभीत नजर आ रहे हैं। इधर जेसीपी लाइन आर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने भी पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के जहां निर्देश दिए हैं वहीं किसी तरह की कोई अराजकता राजधानी में न फैलने पाए इसके लिए चौकसी बरती जा रही है माना यह भी जा रहा है कि समाजवादी पार्टी बसपा समेत कई राजनीतिक दलों ने इस हत्याकांड को लेकर जो प्रतिक्रिया व्यक्त की है उससे कहीं ना कहीं माहौल खराब हो सकता है इसके लिए पुलिस ने रविवार की रात से ही सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है और अपराधिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है।

माफिया अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या

लखनऊ। अतीक अहमद और उसके भाई अरशद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रयागराज में मेडिकल के लिए जाते समय दोनों को गोली मारी गई। गोली मारने वाले आरोपियों ने सरेंडर कर दिया।

बताया जा रहा है कि हमलावरों के गले में आईडी कार्ड भी था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि तीनों मीडियाकर्मी बनकर पब्लिक में आए थे। अशरफ और अतीक को गोली मारने के बाद हमलावरों ने हाथ खड़े कर मौके पर ही सरेंडर कर दिया।

अतीक अहमद और अशरफ मी़डिया को बयान दे रहे थे जब सामने से उनके सिर में गोली मारी गई. हत्यारे मीडियाकर्मियों के साथ ही खड़े थे और पत्रकार बनकर आए थे. एक हत्यारा पकड़ा गया है।

आप ने तीसरी सूची की जारी:राजधानी लखनऊ में अंजू भट्ट को आप ने महापौर पद प्रत्याशी घोषित किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। मुख्य रूप से महापौर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हुई है । जिनमें लखनऊ से अंजू भट्ट, मथुरा से प्रवीण भारद्वाज और झांसी से नरेश वर्मा शामिल है। अब तक कुल 9 महापौर के नामों की घोषणा की जा चुकी है। 

आज जारी हुई तीसरी सूची में 3 महापौर, नगर निगम (वार्ड) 84, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत में चेयरमैन पद हेतु 59 प्रत्याशियों की घोषणा यूपी प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीट कर की। जिनकी कुल संख्या 143 है। सभी प्रत्याशियों को ट्रिपल सी के आधार पर चयनित किया गया है।

आम आदमी पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त है. पिछले कुछ समय में आम आदमी पार्टी ने अपने अभियानों के अंतर्गत जनसमर्थन प्राप्त कर अरविंद केजरीवाल के शिक्षा, यातायात और चिकित्सा के मॉडल को घर-घर पहुंचाया है। 

आम आदमी पार्टी ने शिक्षित जुझारू और ईमानदार लोगों को निकाय चुनाव में टिकट दिया है और प्रत्याशियों ने जनता के मध्य बिजली, पानी, सफाई, कूड़ा, गंदगी जैसी तमाम चीजों से जनता को अवगत कराया है और विश्वास दिलाया है कि अगर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जनता चुनती है तो यूपी की जनता को दिल्ली और पंजाब जैसा मॉडल देखने को मिला। 

श्रीमती अंजू भट्ट को आम आदमी पार्टी ने लखनऊ का मेयर प्रत्याशी घोषित किया है अंजू भट्ट वरिष्ठ अधिवक्ता है,विधायलय चलाती है जिसमें गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का काम करती हैं। लंबे समय तक अपर शासकीय अधिवक्ता के तौर पर काम कर चुकी श्रीमती स्वर्गीय माया भट्ट की अंजू भट्ट पुत्रवधू हैं। 

अंजू भट्ट के शिक्षा के क्षेत्र में प्रचार प्रसार और बड़े पैमाने पर गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिए जाने के काम से प्रभावित होकर लखनऊ मेयर का प्रत्याशी घोषित किया है । 

चिनहट प्रथम वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी अशफाक लाला ने दाखिल किया नामांकन

लखनऊ। चिनहट प्रथम वार्ड संख्या-50 कांग्रेस प्रत्याशी अशफाक लाला ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन के मौके पर कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता और चिनहट के स्थानीय निवासी सुनीता रावत, आफताब, हसीन शाहरुख,गोलू सिंह शामिल रहे।

नामांकन के बाद मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अशफाक लाला ने कहा कि चिनहट के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और उस पर खरा उतरेंगे। चिनहट प्रथम वार्ड संख्या 50 की जनता उनके साथ है। वह जनता के साथ हैं। उनके सामने विरोधी दल मुकाबला नहीं कर पाएगा।

उनका यह भी कहना है कि कांग्रेस की नीतियों के हिसाब से वह काम करेंगे। सड़क, नाली, बिजली, पानी और जल निकासी जैसी समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे। पिछले कई सालों से प्रथम वार्ड का विकास नहीं हुआ है।

*नवोदय विद्यालय के स्थापना दिवस पर छात्रों ने स्कूली दिनों की यादों ताजा की*


‌‌लखनऊ- हम नव युग की नई भारती, नई आरती/हम स्वराज्य की ऋचा नवल/भारत की नवलय हों/नव सूर्योदय, नव चंद्रोदय/हमीं नवोदय हों" प्रार्थना के साथ नवोदय विद्यालय स्थापना दिवस और एल्युमिनाई मीट समारोह का आयोजन वाराणसी में बीएचयू स्थित शताब्दी कृषि भवन में किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम इत्यादि विभिन्न राज्यों के पुरातन नवोदय विद्यार्थी शामिल हुए और अनेकता में एकता की विशिष्टता को रेखांकित करते हुए स्कूली दिनों की यादों को ताजा किया। 

बीएचयू के कुलगीत, नवोदय प्रार्थना, स्वागत गीत के बीच अतिथियों ने पं. मदन मोहन मालवीय और नवोदय विद्यालय के संस्थापक राजीव गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि अप्रैल, 1986 में दो नवोदय विद्यालयों से आरंभ हुआ यह सफर आज 661 तक पहुँच चुका है। देश भर में नवोदय विद्यालय के 16 लाख से अधिक विद्यार्थियों का नेटवर्क समाज को नई दिशा देने के लिए तत्पर है। आज नवोदय एक ब्रांड बन चुका है। राजनीति, प्रशासन, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, सैन्य सेवाओं से लेकर विभिन्न प्रोफेशनल सेवाओं, बिजनेस और सामाजिक सेवाओं में नवोदयन्स पूरे भारत ही नहीं वरन पूरी दुनिया में अपना अलग मुकाम बना रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि अमृतकाल में भारत के उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में नवोदयन्स की अहम भूमिका है। नवोदय विद्यालय एक सरकारी संस्थान होने के बावजूद उत्कृष्ट शिक्षा और बेहतर परीक्षा परिणामों की वजह से आज शीर्ष पर है।

बरेका में चीफ इंजीनियर रणविजय सिंह ने कहा कि हमारे व्यक्तित्व के निर्माण में नवोदय का बहुत योगदान रहा है। हम वहाँ ज़िंदगी को समझना और सही मायनों में जीना सीखते हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम में सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट विनोद सिंह ने कहा कि नवोदय परिवार आज भी बेहद संगठित है और लोग एक दूसरे से दिल से जुड़े हैं। सुख-दुःख में एक दूसरे के साथ जिस तरह से खड़े रहते हैं, वह मन में हैरत ही नहीं गर्व भी पैदा करता है। 

सम्मानित होने वाले नवोदयंस- इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के पुरा विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। 

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव, बीएचयू हिंदी विभाग प्रोफेसर डॉ. सत्यपाल शर्मा, फिजिक्स प्रोफ़ेसर डॉ. सुरेंद्र कुमार, बरेका चीफ इंजीनियर रणविजय सिंह, श्री काशी विश्वनाथ धाम में सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट विनोद सिंह, डीआरएम ऑफिस में इंजीनियर अभिषेक सिंह, बिजली विभाग अधिशाषी अभियंता चंद्रशेखर चौरसिया, सर सुन्दरलाल चिकित्सालय, बीएचयू में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ममता मिश्रा, मंचीय कवि दानबहादुर सिंह, एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. पंकज गौतम, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. सत्यपाल यादव, पुलिस उप निरीक्षक सुनील गौड़, डॉ. प्रदीप गौतम, विमलेश कुमार, अमित त्रिपाठी इत्यादि सम्मानित हुए।

*प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है,सपा-बसपा ने गुंडे, माफियाओं को संरक्षण दिया- संजय निषाद*


लखनऊ- शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष-निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद ने अपने सरकारी आवास 1 विक्रमादित्य मार्ग पर उमेश पाल और गनर संदीप निषाद हत्याकांड को लेकर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार आज भ्रष्टाचार मुक्त, माफिया मुक्त, गुंडा मुक्त, भय मुक्त और अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश की ओर ले जा रहे हैं किंतु सपा-बसपा की सरकार के समय अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था। अपराधी भयमुक्त खुलेआम अपराध करके घूमता था, उन्होंने कहा कि आज अपराधियों और माफियाओ पर नकेल कसी जा रही है तो सपा-बसपा के पेट मे दर्द हो रहा है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पिछड़ो और दलितों के नाम पर राजनीति करके 30 साल तक शासन किया किन्तु उमेश पाल और उनके गनर सन्दीप निषाद दोनों ही पिछड़ी जाति से आते थे, किसी विपक्षी पार्टी को उनके प्रति सहानुभूति नहीं है, विपक्षी पार्टियों को अपराधियों के संरक्षण और उनके प्रति प्रेम जगजाहिर करने में व्यस्त है। अतरौलिया विधानसभा से सपा के स्थानीय विधायक तक शहीद संदीप निषाद के घर तक संवेदना व्यक्त करने नहीं गए।, शहीद और पुलिस किसी सरकार के नही होते है वो इस प्रदेश और देश के लिए अपने दायित्व को निभाते हुए शहीद हुआ है किंतु विपक्ष को राजनीति करनी है। शहीद को श्रद्धांजलि देना उनके बस की बात नहीं केवल शहीदों का अपमान करना जानती है सपा-बसपा।

उन्होंने कहा कि अखिलेश और मायावती की पार्टियों से ही माफियाओं को मदद मिली है, आज सरकार दहशत फैलाने वालों को सजा दके रही है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सरकार गुंडो और माफियाओ को खत्म कर रही है, पुरानी सरकारें गुंडे-माफियाओ को संरक्षण देती थी, हमारी सरकार सजा दे रही है, विपक्षी दल जनता के साथ नहीं हत्यारों के साथ खड़ी है, विपक्षी हत्यारों का मनोबल बढ़ा रहे, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दुर्दांत अपराधी मारे गए, विपक्षी वोट लेने पिछडो के पास जाते हैं, घटना पर साथ नहीं जाते है।

*28 अप्रैल को प्रदर्शित हॉरर फिल्म 'बेरा- एक अघोरी' रहस्य रोमांच से भरपूर होगी*


लखनऊ- धिराल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हॉरर हिन्दी फीचर फिल्म "बेरा - एक अघोरी" आगामी 28 अप्रैल को अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित होगी। इस बात की जानकारी फिल्म के निर्माता राजू भारती ने शनिवार को राजधानी में एक प्रेसवार्ता में दी।

उन्होने बताया कि फिल्म बेरा-एक अघोरी के लेखक हैं शक्तिवीर धिराल और निर्देशक हैं प्रेम धिराल। राजू भारती ने बताया कि मूलतः हॉरर विषयक फिल्म "बेरा - एक अघोरी " में सिर्फ डरावने दृश्य ही नहीं हैं, बल्कि रोचक और लुभावने किस्से भी हैं। इसमें रहस्य, रोमांच के समानांतर रोमांस का तड़का भी है, जो नौजवानों को खूब पसंद आयेगा। उन्होने बताया कि इन सारे इंद्रधनुषी दृश्यों को आपके समक्ष जीवंत रूप में दिखायेंगे अभिनेता शक्ति धिराल, प्रेम धिराल और प्राजक्ता शिंदे।

फिल्म निर्माता राजू भारती ने बताया कि फिल्म में संगीतकार जोड़ी प्रेम-शक्ति ने कर्णप्रिय संगीत दिया है। नक्काश अजीज, शाहिद माल्या और वैशाली द्वारा गाये गीतों के लोकप्रिय होने की उम्मीद है। फिल्म के डीओपी रोशन खड़गी हैं। ऑडियो लैब मीडिया कॉर्पोरेशन द्वारा प्रदर्शित होने जा रही हॉरर फिल्म "बेरा - एक अघोरी " 28 अप्रैल 2023 से सिनेमाघरों में दिखाई जायेगी।

फिल्म के निर्देशक और अभिनेता प्रेम धिराल ने बताया कि फिल्म बेरा एक अघोरी, तंत्र मंत्र की दुनिया से दूर एक साफ सुथरी हॉरर, रहस्य रोमांच से लबरेज होने के साथ रोमांस से भी भरपूर है। निर्देशक ने फिल्म के बारे में बताया कि यह फिल्म एक ऐसी सुंदरी की कहानी है जो अपने दो प्रेमियों शक्ति और प्रेम को अपनी अंगुली पर नचाती है और स्वयं मोहित हो कर दोनों के मध्य पेंडुलम बन जाती है, जो काफी रोमांचक होगा।

फिल्म अभिनेता शक्ति धिराल ने बताया कि फिल्म 'बेरा - एक अघोरी ' एक नयी सोच वाली नये ज़माने और नये मिजाज की फिल्म है, इसको यंगस्टर्स खूब एंज्वॉय करेंगे। फिल्म की अभिनेत्री प्रजक्ता शिन्दे ने बताया कि फिल्म में उनकी भूमिका एक ऐसी लड़की की है, जो पहले अपने दो प्रेमियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर अपनी उंगलियों पर नचाती है और फिर दोनो के बीच खुद फंस जाती है। उन्होने बताया कि लखनऊ के बारे में जितना सुना था। उससे ज्यादा कहीं देखने-सुनने को मिला। यहां का खानपान, बातचीत का सायराना ढंग और यहां के चिकन के कपड़े और इमारतें अपनी ओर बहुत आकर्षित करती है।

*नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों की रालोद ने की घोषणा*


लखनऊ- राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने नगरीय निकाय चुनाव के नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है।

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों की पहली सूची जारी की।

सूची जारी करते हुए बताया कि राया (मथुरा) से वीरेन्द्र सिंह, बलदेव (मथुरा) से रामकिशन वर्मा, राधाकुंड (मथुरा) से बृजकिशोर, (बागपत) से रियाजुददीन, खेकड़ा (बागपत) से रजनी धामा, मवाना (मेरठ) से अयूब कालिया, मोदी नगर (गाजियाबाद) से विनोद गौतम, लोनी (गाजियाबाद) से रंजीता धामा, पतला (गाजियाबाद) से रीता चौधरी, गंगोह (सहारनपुर) से शमा परवीन, अम्बेहटा पीर (सहारनपुर) से रेशमा, ननौता (सहारनपुर) से नावेद अख्तर, जलालाबाद (शामली) से अब्दुल गफ्फार, गढ़ी पुख्ता (शामली) से प्रमोद, कांधला (शामली) से मिर्जा फैसल बेग, खतौली (मुजफ्फरनगर) से शाहनवाज लालू, पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) से श्री बसारत खां, हल्दौर (बिजनौर) से अमर सिंह पम्मी, सहसपुर (बिजनौर) से शबाना जहीन को प्रत्याषी घोषित किया है।

दूबे ने बताया कि शीघ्र ही प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी जायेगी।

*अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत आज लखनऊ के विभिन्न स्कूलों में आग बुझाने, आग से बचाव एवं अग्निशमन उपकरणों को चलाने का दिया गया प्रशिक्षण*


लखनऊ- अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को लखनऊ के कई स्कूलों में आग बुझाने ,आग से बचाव एवं अग्निशमन उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण पुलिस महानिदेशक,अग्निशमन तथा आपात सेवा लखनऊ अविनाश चंद्र के निर्देशानुसार व मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में शिव दरस प्रसाद अग्निशमन अधिकारी गोमती नगर लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

शिव दरस प्रसाद ने बताया कि अग्नि आपदा जोखिम के लिए लखनऊ एक संवेदनशील महानगर है अग्नि आपदाओं से ना केवल जन-सम्पत्ति ,राष्ट्रीय संपत्ति के साथ साथ जन-जीवन की भी हानि होती है और विकास की प्रक्रिया को भी प्रभावित करती है। ऐसी दशा में जन जागरूकता, प्रशिक्षण एवं सतर्कता से अग्नि आपदा जोखिम को न्यूनीकरण किया जा सकता है ।शैक्षणिक संस्थान समाज और राष्ट्र के लिए वर्तमान एवं भावी की पीढ़ी तैयार करते हैं यहां प्रशिक्षण देने पर अग्नि आपदा जोखिम न्यूनीकरण करने हेतु छात्र-छात्राओं के अन्दर अभ्यास करा कर किसी भी आगामी बड़ी से बड़ी घटनाओं से बचाव कार्य किया जा सकता है विद्यार्थियों को जागरूक किए जाने का प्रयास अति आवश्यक हैं।

सिटी मान्टेसरी स्कूल गोमती नगर लखनऊ और रॉयल माउण्ट एकेडमी विभाव खण्ड लखनऊ के छात्र छात्राओं को आग से बचाव ,आग बुझाने और अग्निशमन उपकरणों को चलाने का अभ्यास कराया गया है। साथ ही अग्नि से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं के माध्यम से उनके परिवारिक जनों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जैसे बिजली के निर्धारित भार का ही प्रयोग करने का सुझाव दिया गया है ,बिजली के प्लाग में निर्धारित विद्युत उपकरण का प्रयोग करने से अग्नि दुर्घटनाओं पर विराम लगाया जा सकता है।कई बार बिजली के प्रेस का उपयोग के बाद बंद करना भूल जाते हैं इसलिए विद्युत उपकरणों के प्रयोग के तुरन्त बाद उसे बन्द कर देना चाहिए ।मोमबत्ती ,चिराग, अंगेठी का अगर इस्तेमाल करना पड़े तो उसे सुरक्षित स्थान पर रखें।एलपीजी गैस का सिलेंडर सदैव खड़ा रखें, रात्रि में सोने से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर को रेगुलेटर से बंद कर दें ,एलपीजी गैस लीकेज करने पर किचन में किसी भी प्रकार के विद्युत उपकरणों को आंफ अथवा आन ना करें।

विद्युत उपकरणों में आग लगने पर बिजली की संपूर्ति बंद करने के बाद बुझाये। किसी भी दशा में पण्डाल की ऊंचाई 03 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए ,पण्डाल के चारों तरफ 4.5 मीटर का खुला स्थान होना चाहिए ।जिससे लोग सुरक्षित बाहर निकल सकें, बाहर निकलने का गेट 05 मीटर से कम चौड़ा नहीं होना चाहिए और बाहर निकलने का रास्ता गुफा की तरह नहीं बनाया जाएगा।

कार्यालय में धूम्रपान न करें घर व कार्यालय में धूम्रपान की स्थिति में बीड़ी और सिगरेट को बुझा कर फेंकें दे। आग लगने पर निर्धारित पलायन मार्गों का प्रयोग करें। आग लगने पर सीढ़ी का प्रयोग करें तथा फायर चेक डोर बंद रखें। आग लगने पर लिफ्ट का प्रयोग कदापि ना करें का सुझाव दिया गया और आग बुझा कर एवं अग्निशमन उपकरणों को चलाकर आग से बचाव एवं आग बुझाने का प्रदर्शन किया गया।

ये प्रशिक्षण एवं बीमा स्टेशन में सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर की संगीता बनर्जी प्रधानाचार्य, ख्याति लम्बा, गरिमा जैन ,स्मृति दीक्षित एवं रुचिता सखरबाल अध्यापिकाओं सहित 900 छात्र -छात्राएं सम्मिलित हुए। रॉयल माउण्ट एकेडमी विभव खण्ड लखनऊ के श्री राम कुमार यादव प्रबंधक रामा शंकर ,रमन ,रामशेर, अशोक, मीरा, सावित्री एवं रामगुनी अध्यापिकाओं सहित 350 छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया।