बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला नें उनके तैलिय चित्र पर मल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि


सरायकेला : 14 अप्रैल बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार नें कार्यालय कक्ष में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। 

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार ने जिलावासियों को अंबेडकर जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी।

मौके पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आज बाबा साहब अंबेडकर जी का जन्मदिवस हैं। भारत रत्न, संविधान निर्माता, एक महान क्रांतिकारी, विधि विशेषज्ञ एवं समाज सुधारक के साथ देश को एक सूत्र में पिरोये रखने के लिए हमें एक ऐसा संविधान दिया है, जिसमें समाज के सभी जाति एवं पिछड़े वर्गों को विकास के समान अवसर दिए गए हैं। इस साल हम सभी बाबा साहेब की 132 वीं जयंती मना रहे है। साथ ही बाबा साहेब अंबेडकर के दिखाए पथ पर चलते हुए महिलाओं के उत्थान और शिक्षा का सामान अवसर बेटियों को मिले इस दिशा में हम सभी मिलजुलकर कार्य करने की आवश्यकता है।

सरायकेला : कपाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कुख्यात अपराधी को ऑटोमेटिक पिस्टल एवं अपाची मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार


सरायकेला : कपाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कुख्यात अपराधी को ऑटोमेटिक पिस्टल एवं अपाची मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार.

 गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम असलम खान उर्फ मोटा सोनू(40) है, जो कपाली ओपी क्षेत्र के इस्लामनगर का रहने वाला है। इस मामले की पुष्टि शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर चांडिल अनुमंडल के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने दिया। 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार अहले सुबह गुप्त रूप से पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचना मिली कि कपाली के ईस्लामनगर, टीओपी चौक के पास कुछ अपराधकर्मी मोटरसाईकिल नं जेएच-05सीएफ-

4997 से आ रहे हैं, जो आग्नेयास्त्र से लैश हैं तथा कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक, चांडिल से विचार-विमर्श उपरांत उनके उचित निर्देशन में कपाली ओपी प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन कर टीओपी चौक पर भेजा गया, जिसने तलाशी के क्रम में उक्त मोटरसाईकिल नं०- जेएच-05सीएफ-4997 पर सवार असलम खान उर्फ मोटा को एक अवैध सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये असलम खान उर्फ मोटा सोनु वहां से भागने का भी काफी प्रयास किया, जिन्हें साथ के बल के द्वारा पकड़ा गया।

 पूछताछ के दौरान पता चला कि असलम खान उर्फ मोटा सोनु पूर्व में जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना के काण्ड सं0-21/ 23, धारा-302 भा०द०वि० (मो० शहनवाज हत्या काण्ड) में काफी दिनों से फिरार चल रहा था। एसडीपीओ ने बताया कि यह एक कुख्यात अपराधकर्मी है तथा पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक उपलब्धी है। 

उन्होंने बताया कि छापामारी दल में कपाली ओपी प्रभारी सुनील भोक्ता, सब इंस्पेक्टर कासिम अंसारी, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार एवं कपाली ओपी सशस्त्र बल शामिल थे।

सराईकेला: नारायण आईटीआई कॉलेज लुपुंगडीह चांडिल परिसर में बाबा साहेब की जयंती मनायी गई


सरायकेला : जिला के नारायण आईटीआई कॉलेज लुपुंगडीह चांडिल परिसर में भारतीय विधिवेता, समाज सुधारक व डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनायी गयी । 

इस अवसर पर उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी इस मौके पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा कि डॉ अम्बेडकर प्रतिभाशाली और प्रकांड विद्वान थे। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्राप्त की तथा विधि, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में शोध कार्य भी किये थे।

व्यावसायिक जीवन के आरम्भिक भाग में ये अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे एवं वकालत भी की तथा बाद का जीवन राजनीतिक गतिविधियों में बीता। इसके बाद अम्बेडकर भारत की स्वतंत्रता के लिए प्रचार और चर्चाओं में शामिल हो गए और पत्रिकाओं को प्रकाशित करने, राजनीतिक अधिकारों की वकालत करने और दलितों के लिए सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत की।

 भारत के नवनिर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदू पंथ में व्याप्त कुरूतियों और छुआछूत की प्रथा से तंग आकार सन 1956 में उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया था। सन 1990 में, उन्हें भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से मरणोपरांत सम्मानित किया गया था।

 14 अप्रैल को उनका जन्म दिवस अम्बेडकर जयंती के तौर पर भारत समेत दुनिया भर में मनाया जाता है। 

डॉक्टर अम्बेडकर की विरासत में लोकप्रिय संस्कृति में कई स्मारक और चित्रण शामिल हैं ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे अधिवक्ता निखिल कुमार , हरि नारायण साहू , कृष्ण चंद्र महतो , पवन कुमार महतो , सब्यसाची महतो,गौरव महतो,अजय मंडल , निमाई मंडल, शिशु मती दास , आदि मौजूद थे।

सरायकेला : बेरोकटोक चल रहे अवैध धंधे, क्षेत्र की हो रही बदनामी, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों में चुप्पी


सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में चल रहे गैर कानूनी धंधों पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर लोगों ने आशंका जताई है. 

लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का काम है समाज को साफ व स्वच्छ रखते हुए सामाजिक समरसता के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ाना । लेकिन चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में उल्टी बह रही विकास की गंगा पर सभी चुप हैं. आखिर गलत धंधों को प्रोत्साहित कर जनप्रतिनिधि समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं. 

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि क्षेत्र में गोरखधंधे करने वाले और जमीन के मालिक भी किसी ना किसी राजनीतिक दल से जुड़े हैं, अपने कार्यकर्ताओं को खुश रखने के कारण जनप्रतिनिधि भी आंख बंद कर रखे हैं. विदित हो कि स्थानीय सांसद केंद्र में सत्ताधारी दल से हैं और विधायक राज्य के सत्ताधारी दल से हैं.

आए दिन खुल रहे अवैध डीपो

टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे होटलों की आड़ में आए दिन अवैध डीपो खुलते जा रहे हैं. चौका और ईचागढ़ थाना क्षेत्र में औसतन हर तीसरे होटल की आड़ में अवैध धंघे किए जा रहे हैं।

सरायकेला: श्री श्री सार्वजनिक हरि संकीर्तन कमिटी टोला रत्नपुर, गांव में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।


सरायकेला :- प्रत्येक वर्ष की भांति इस बर्ष भी श्री श्री सार्वजनिक हरि संकीर्तन कमिटी टोला रत्नपुर, गांव में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई । जिसमें मुख्य रूप सेl डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा, नीलांचल वर्कस यूनियन अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा, रतनपुर रघुनाथपुर पंचायत के ग्रामीण एवं गण्यमान लोग शामिल हुए।कीर्तन के मुख्य अतिथि डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा।

 झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राम हांसदा ने हरि संकीर्तन का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया।

मौके पर डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा ने हरि संकीर्तन मंदिर का परिक्रमा किया। डुमरा पंचायत मुखिया पियो हांसदा और नीलांचल वर्कस यूनियन अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा ने कहा कि आज रत्नपुर गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।

उन्होंने कहा कि इस तरह पूजा पाठ करने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है. हरि संकीर्तन में आने और करने से इंसान तो पवित्र होता ही है साथ ही आसपास का वातावरण भी शुद्ध हो जाता है. हरि के गुणगान से मन को शांति मिलती है।लोगों को समय निकालकर हरि का नाम जपना चाहिए।

वहीं महामंत्री तपन कुमार मंडल ने बताया कि जहां जहां हरि संकीर्तन का आवाज पहुंचता है वहां वहां का वातावरण शुद्ध होता है। हरि संकीर्तन में शामिल होने से लोगों के सारे पाप कट जाते हैं।इसीलिए हमें हरि संकीर्तन में अवश्य ही शामिल होना चाहिए और हरि का नाम अवश्य ही लेना चाहिए।

बता दें कि कलश यात्रा रत्नपुर कीर्तन स्थल से प्रारंभ हुई।वहीं कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने पीली साड़ी धारण कर कलश को अपने सिर पर धारण किया. बाजे-गाजे के साथ कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने श्री श्री सार्वजनिक हरी संकीर्तन कमिटि रतनपुर,रघुनाथपुर हरिकीर्तन मंदिर से गांवो के स्थानों का भ्रमण कर रघुनाथपुर गांव स्थित तालाब में कलशों में पवित्र जल भरा .जिसके बाद कलश यात्रा पुन:कीर्तन स्थल पहुंची .जहां कलशों की स्थापना की गई।

आपको बता दें कि महिलाओं ने अपने सिर पर कलश सजाकर नाचते गाते हुए परिक्रमा की.इस दौरान जयकारों से डुमरा गांव गुंजायमान हो उठा. पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. प्रातः 11:00 बजे कलश पूजन के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जो गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल पहुंची.कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।

वहीं परिक्रमा मार्ग पर कई स्थानों पर रंगोलियां सजाई गई. बता दें कि तीन किलोमीटर तक महिलाएं और कुंवारी कन्याओं ने चिलचिलाती धूप में सर में कलश रख विभिन्न मार्गों से होते हुए कीर्तन स्थल पहुंची.14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक श्री श्री सार्वजनिक हरि संकिर्तन का आयोजन किया जा रहा है.वहीं 17अप्रैल को हरी संकिर्तन का समापन घुलट एवं प्रसाद वितरण के साथ होगा। 

वही कलश यात्रा में मुख्यरूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा सह नीलांचल वर्कस यूनियन अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा,तपन कुमार मण्डल, राजा टुडू, बुदेश्वर मंडल और गांव के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे । वही कलश यात्रा में शामिल कमिटी के लोगों में मुख्य रूप से विकाश मंडल,संजय मंडल,राजेंदर मंडल,मंगल मंडल,गोयल मंडल,शंकर मंडल,हराधन मंडल,जगधर मंडल,लखिन्दर मंडल उपस्थित रहे।

आजसू के सामाजिक न्याय मार्च में कार्यकर्ताओं की हुजूम उमड़ पड़ी,60 - 40 नाय चलतो के नारों से गूंज उठा चांडिल बाजार

सरायकेला : आजसू पार्टी द्वारा राज्यभर के सभी जिलों में सामाजिक न्याय मार्च का आयोजन किया। इसके तहत गुरुवार को चांडिल में भी आयोजित न्याय मार्च में आजसू के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

आजसू कार्यकर्ताओं ने चांडिल बाईपास रोड़ से अनुमंडल कार्यालय तक पैदल यात्रा किया, जिसकी अगुवाई केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने की। हजारों कार्यकर्ता हाथों में झंडा व तख्ती लिए चांडिल बाजार से होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक पैदल यात्रा की।

इस दौरान 60 - 40 नियोजन नीति नाय चलतो, खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करना होगा, सरना धर्मकोड देना होगा, बंद करो भ्रष्टाचार, आजसू पार्टी जिंदाबाद, हेमंत सरकार हाय हाय इत्यादि नारों से पूरा चांडिल गूंज उठा।

चांडिल अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचकर न्याय मार्च सभा में तब्दील हो गई। जहां कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ राज्य सरकार के खिलाफ जोर शोर से नारेबाजी की।

सभा को संबोधित करते हुए आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि जल, जंगल, जमीन की लूट में मग्न इस हेमंत सरकार को 2024 में विदाई देना होगा। राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है, आम जनता से साधारण काम के लिए भी रिश्वत मांगी जा रही हैं। राज्य सरकार ने स्वयं तीन लाख का आवास, खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति, पांच हजार - सात हजार बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को 2500 रुपये चूल्हा खर्च आदि देने का घोषणा किया था लेकिन आज स्वयं अपने ही घोषणाओं को पूरा करने में विफल साबित हो गई हैं।

हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने साढ़े तीन साल में एक भी जनहित के काम नहीं किया है, केवल राज्य के संसाधनों को लूटने में व्यस्त हैं।

सभा को संबोधित करते हुए आजसू जिला प्रवक्ता जगदीश चंद्र महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधायक भी अपने झामुमो पार्टी और सरकार के नक्शेकदम पर चल रही हैं ।

सभा को नीमडीह जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, चांडिल प्रमुख अमला मुर्मु, ईचागढ़ के पूर्व प्रमुख आलोमनी देवी, बुद्धजीवी मंच के जिलाध्यक्ष योगेंद्र नाथ महतो, बैद्यनाथ महतो, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, गोपेश महतो, संदीप मंडल आदि इस संबोधित किया।

सभा समापन के बाद केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में आजसू आजसू प्रतिनिधि मंडल द्वारा चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति, लागू करो, जातीय जनगणना एवं पिछड़ों को आबादी अनुसार आरक्षण, पूर्व में जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में थी, उन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, सरना धर्म कोड, बेरोजगारों के लिए रोज़गार, झारखण्ड के संसाधनों की लूट बंद करने, झारखण्ड आंदोलनकारियों के सम्मान आदि मांगों को शामिल किया गया है।

इस मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरुपद सोरेन, नंदन कुंज पात्र, कुकडू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, सुसेन महतो, बासुदेव प्रमाणिक, प्रवीण महतो, अजय महतो, कार्तिक कालिंदी, जीतू महतो, तुलसी महतो, भगीरथ दास, भरत महतो, गुरुचरण महतो, माधव सिंह मुंडा, काशीनाथ मुंडा, रेणुका पुराण, सुलोचना प्रमाणिक, माधवी सिंह, रेखा प्रमाणिक, प्रदीप गिरी, लक्ष्मीकांत महतो, दामोदर गोप, बिरेन महतो, रामप्रसाद महतो, मागा राम महतो, किरीटी महतो, कलोसोना महतो, शिवेश्वर महतो, रमापति महतो, श्रीकांत महतो, आलोक कुमार, मधुरा कुम्हार, आस्तिक दास समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।

जेवियर स्कूल XITE कैम्पस में चलाया गया रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान,यातायात नियमो के बारे में दी गयी जानकारी

सरायकेला : यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत जेवियर स्कूल XITE कैम्पस स्थित सभागार में उपस्थित 400 से 500 विद्यार्थियों को बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है ।अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की सुरक्षा की जा सकती है।

कार्यक्रम के दौरान रोड सेफ्टी के टीम नें वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग जैसे गंभीर बिन्दुओ के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया की कितना खतरनाक हो सकता है।

इस दौरान अपील किया गया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट और सीट बेल्ट आवश्य करे साथ ही परिवार के सदस्यों को भी यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने का अपील किया गया।

जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी विद्यार्थियों के बीच शपथ ग्रहण करवाया गया।

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा के टीम द्वारा विद्यार्थियों को आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए और दुसरों को बचाया जाये इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को किस प्रकार कम किया जाए इस पर भी विद्यार्थियों से विचार-विमर्श किया गया। जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा द्वारा बताया गया की दुर्घटना में ज्यादातर मृत्यु एवं दुर्घटना बाइक से हो रही है, इससे पता चलता है कि बाइक के गतिसीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के अतिरिक्त बिना हेलमेट/सीट बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल के बिना गाड़ी ड्राइव करने से एवं अल्कोहल सेवन करने से तथा ट्रिपल राइड करने से दुर्घटना होती है, इसलिए बाइक एवं कार आदि वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट एवं सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना अत्यंत ही आवश्यक है।

साथ ही यातायात पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों से अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें और ना ही किसी को करने दें, शराब पीकर वाहन न चलाएं एवं पीकर चलाने भी ना दें। उन्होंने बताया थोड़ी सी चूक सड़क दुर्घटना का कारण होती है।

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने तथा करवाने पर जोर दिया जाए। उन्होंने कहा ऐसी गलती न करें और कड़ा रुख अपना कर अपने परिवार को भी सुरक्षा का पाठ पढ़ाये। साथ ही उन्हें भविष्य में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा इन सबको देखते हुए सभी तरह के नियमों का पालन नियमित रूप से किया जाएं तो भविष्य उज्जवल हो सकती है साथ ही रोड एनालिस्ट इंजीनियर आशुतोष कुमार सिंह द्वारा HIT AND RUN और GOOD SAMARITAN के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से यातायात पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ,सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, आशुतोष कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी सहायक घृत कुमार एवम अन्य शामिल थे।

सराईकेला: बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सड़क सुरक्षा की वर्कशॉप किया गया


सरायकेला : जिला के गम्हारिया स्थित निजी विद्यालय जेवियर स्कूल में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए सड़क सुरक्षा की वर्कशॉप आयोजित किया गया।

जिसमें वीडियो फुटेज के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां विद्यार्थियों शिक्षकों एवं अन्य विद्यालय के कर्मचारियों को उपलब्ध कराई गई जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक फादर दयानिधि ने बताया कि यह बच्चों के लिए सुखद अनुभव है।

प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी स्वयं बच्चों को जागरूक कर रहे हैं जिसमें कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने से बचने की बातें बताई जा रही है वही परिवहन विभाग से आए पदाधिकारी ने बताया हमारा उद्देश्य है कि हर वर्ग और उम्र के लोग यातायात के नियम अनुसार वाहन चलाएं ताकि सड़क दुर्घटना में बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य है बड़े भाई बहनों को इस चीज के प्रति सावधान करें घर के अंदर भी लोगों के बीच यातायात के प्रति जागरूकता बढ़ें।

सराईकेला: आजसू ने सामाजिक न्याय यात्रा में सरकार के विरुद्ध भरी हुंकार,कहा हेमंत है तो दिक्कत है

सरायकेला: जिला समाहरणालय में गुरुवार को आजसू के जिला अध्यक्ष सचिन महतो की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय यात्रा का आयोजन किया गया।

इस दौरान विभिन्न सात सूत्री मांगों को लेकर पार्टी द्वारा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने कहा वादाखिलाफी कर सत्ता में आई हेमन्त सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है।

राज्य की जनता जान चुकी है और 2024 में हेमन्त सरकार का जाना तय है। केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो ने कहा बेरोजगारी भत्ता,खतियान आधारित स्थानीय नीति,प्रतिवर्ष 5 लाख रोजगार समेत अन्य वादा कर सत्ता में आई हेमन्त सरकार से जनता त्रस्त है।

जिसको लेकर 23 अप्रैल को विधानसभा सचिवालय का घेराव किया जाएगा। मौके पर दुर्गा महतो,संजय जारीका,धर्मराज प्रधान,चुनका मार्डी,अंगूर महतो व दिनेश हांसदा समेत अन्य उपस्थित थे।

आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार सरायकेला - खरसावां जिले के चांडिल में निकाला जाएगा न्याय मार्च


सरायकेला: 13 अप्रैल, गुरुवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में सामाजिक न्याय मार्च निकाला जा रहा है। इसी के तहत कल सरायकेला - खरसावां जिले के चांडिल में न्याय मार्च निकाला जाएगा। 

चांडिल बाईपास रोड से अनुमंडल कार्यालय तक पैदल मार्च किया जाएगा। अनुमंडल कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, ततपश्चात अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

इस कार्यक्रम में जिले के तमाम आजसू पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी, जिले के सभी पदाधिकारी, प्रखंड एवं पंचायत के पदाधिकारी समेत आजसू के सभी अनुषंगी इकाइयों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल होंगे। चांडिल बाईपास रोड से सुबह 11 बजे न्याय मार्च निकालने का समय निर्धारित किया गया है।