मगध में भी उठी कोर्ट मोर्निग करने की मांग, अधिकांश अधिवक्ताओ ने बैठक कर मीडिया के माध्यम से पटना हाईकोर्ट से की यह तीन मांग
औरंगाबाद : आज जिला विधिक संघ औरंगाबाद के दीवानी वादों के अधिकांश अधिवक्ताओ ने बैठक कर तीन मांगे हाईकोर्ट पटना से मीडिया के माध्यम से रखी। पहला बढ़ती हुई तापमान को देखते हुए दुष्प्रभाव से बचने हेतु कोर्ट पुनः अप्रैल से जून तक मोर्निग किया जाए। दूसरा परिवार न्यायालय के भेकेंट कोर्ट में शीघ्र प्रधान न्यायाधीश की नियुक्ति की जाए और आखिरी मांग यह कि सबजज कोर्ट के आधे से अधिक भेकेंट कोर्ट में शीघ्र सबजज की बहाली हो। ताकि लम्बे समय से लम्बित मामलों के निष्पादन में तेजी आए।
इसकी जानकारी देते हुए अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि शेरघाटी के पास से कर्क रेखा गुज़रती है जिसके कारण औरंगाबाद, दाउदनगर, गया, शेरघाटी में अत्यधिक गर्मी पड़ती है। लू से अधिवक्ताओ और मुवक्किलों, गवाहों का जीवन संकट में पड़ सकता है और विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।
बैठक की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता नागेश मिश्रा ने किया और संचालन वरीय अधिवक्ता रामानुज प्रसाद प्रभात ने किया। वहीं बैठक में वरीय अधिवक्ता संजय कुमार सिंह,ओम प्रकाश शर्मा,अभय कुमार सिंह, सिद्धार्थ,पारस शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह,रज्जी अहमद, धमेंद्र कुमार, सतीश कुमार स्नेही, रविन्द्र शर्मा,हरिनाथ उपाध्याय,नीरज श्रीवास्तव,सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Apr 13 2023, 18:53