कोडरमा: राधा गोविंद विश्वविद्यालय में लगा ब्लड डोनेशन कैंप
रामगढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़ के परिसर में ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन प्राइम हॉस्पिटल के तत्वाधान में किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं समाज के पुनरुत्थान में योगदान दिया ।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने कहा की हम सभी को स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम को समय-समय पर आयोजित करते रहना चाहिए जिससे हमारा समाज स्वस्थ्य और सुरक्षित रहे ।
मौके पर कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने कहा की आए दिन न जाने कितने ही लोग रक्त की कमी जैसी परेशानी से जूझते हैं । यह परेशानी दुर्घटना और प्रसव के दौरान अधिक देखने को मिलती है । राधा गोविंद विश्वविद्यालय का हमेशा से प्रयास रहा है की शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य पर भी बल दिया जाए, जिससे एक स्वस्थ एवं शिक्षित समाज का निर्माण हो सके ।
प्राइम हॉस्पिटल के कर्मियों द्वारा भी इस कदम की सराहना की गई एवं समाज को एक नई ऊँचाई तक ले जाने में भरपूर सहयोग देने की बात कही । इस अवसर पर राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि, विश्वविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अजय कुमार सहित आदि लोग मौजूद थे।
Apr 13 2023, 14:34