छेड़खानी के अभियुक्त को कोर्ट ने सुनाई तीन साल कैद की सज़ा, लगाया 9 हजार का जुर्माना

औरंगाबाद : व्यवहार न्यायालय के अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी योगेश कुमार मिश्रा की अदालत ने मंगलवार को औरंगाबाद महिला थाना कांड संख्या 05/20 एवं जीआर 15/20 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए मामले के एकमात्र अभियुक्त नवादा के नारायणपुर निवासी दयानंद कुमार को महिला से छेड़छाड़ के मामले में सज़ा सुनाई।

सहायक अभियोजन पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि कोर्ट ने भादंवि की धारा 354 में तीन वर्ष की सजा सुनाई है। पांच हजार का जुर्माना लगाया है।

वहीं 354 ए में दो वर्ष की सजा और चार हजार का जुर्माना लगाया है। दोनों सजाएं साथ-साथ चलेगी।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि 18 जनवरी 2022 को

सूचिका ने अभियुक्त पर औरंगाबाद के अहरी मुहल्ले में छेड़खानी करने का आरोप लगाया था।

मामले में गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त 27 दिन जेल में रहा था।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

शिक्षा विभाग के डीपीओ (स्थापना) राज्यपाल के हाथों हुए सम्मानित, काराकट के सांसद प्रतिनिधि ने दी बधाई

औरंगाबाद :– जिले में प्रतियोगिता परीक्षाओं के उत्कृष्ट संचालन के लिए बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) ने आयोग के 75वें स्थापना दिवस पर यहां के शिक्षा विभाग जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) दयाशंकर सिंह को सम्मानित किया है।

इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने के बाद जदयू के वरीय नेता और काराकाट के सांसद महाबली सिंह के नबीनगर प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू ने डीपीओ श्री सिंह का मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में अभिनंदन किया। उन्हे ससम्मान माला पहनाकर, बुके, प्रतीक चिंह एवं अंग वस्त्र भेंटकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के हाथों इस प्रतिष्ठित सम्मान के मिलने की बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर काराकाट सांसद प्रतिनिधि ने श्री सिंह ने कहा कि यह सम्मान आपका सम्मान तो है ही। साथ ही यह सम्मान औरंगाबाद का भी है। आपको सम्मान मिलने से पूरा औरंगाबाद जिला गौरवान्वित हुआ है। जिलेवासियों को इस बात का गर्व है कि उन्हे शिक्षा विभाग के अधिकारी के रूप में एक बेहद अच्छे अधिकारी मिले है। इस सम्मान से जिले के सभी शिक्षकों और जिलेवासियों में हर्ष है। आपने औरंगाबाद में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) का पद्भार संभालने के बाद से यहां शिक्षा और शिक्षक हित में बहुत सारे अच्छे कार्य किए हैं। इन कार्यों के लिए यहां का शिक्षक समुदाय आपकी तारीफ किया करता है।

कहा कि आप लगातार सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों का भ्रमण कर स्कूलों में अच्छा शैक्षणिक माहौल बनाने सहित बहुत सारे अच्छे कार्य कर रहे हैं। इसके हम आपको शुभकामनाएं देते है और भविष्य में आपसे इससे भी बेहतर तथा बड़ी उपलब्धि की हमें उम्मीद है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

कोरोना और हिट वेव को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, सदर अस्पताल में किया गया मॉकड्रील

औरंगाबाद :– बिहार में एक बार फिर कोरोना का बढ़ता ग्राफ लोगो को डरा रहा है। हालांकि औरंगाबाद शहर में 4 दिन पहले कोविड संक्रमित एक मरीज मिला थी जो इलाज कराकर वापस घर लौट गई है। मगर बढ़ते कोरोना को देखते हुए औरंगाबाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में काम कर रहा है।  

सदर अस्पताल में कोरोना को लेकर मॉकड्रील किया जा रहा है। मॉकड्रील सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सुनील कुमार व मैनेजर हेमंत राजन के नेतृत्व में की जा रही है। इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू व नशा मुक्ति केन्द्र में बने कोरोना वार्ड का जायजा लिया गया। वहीं ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई बेड तक निर्वाध रूप से हो रही है या नहीं, इसकी भी जानकारी ली गई। 

बताते चलें कि कोरोना मरीजों के लिए नशा मुक्ति केन्द्र में 6 बेड रिजर्व रखा गया है। उक्त सभी बेड तक पाईपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई भी होती है। मॉकड्रील के दौरान ऑक्सीजन प्लांट के टेक्निशियन राहुल कुमार भी मौजूद रहे।

 

अस्पताल प्रबंधक ने लोगों से कोविड टीका लगवाने की अपील की जा है। वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में काम कर रहा है। सदर अस्पताल में कोरोना को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। कोरोना मरीजों के लिए 6 बेड रिजर्व रखा गया है। जहां पाईपालाइन के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई हो रही है। साथ ही 60 से 65 ऑक्सीजन सिलेंडर भी हैं। जो जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके साथ-साथ हर बेड के पास ऑक्सीजन कंसटेटर रखा गया है। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट है। एक की क्षमता 200 एमपीएल है। जबकि दूसरा का क्षमता 1000 एमपीएल है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद सदर अस्पताल में भगवान बनकर आया एक चिकित्सक, जानिए कौन हैं ये

औरंगाबाद :– मिलिए ओरंगाबाद के इस चिकित्सक से जो अपने काम से मरीजों के लिए खास होने के कारण ही सरकारी अस्पताल होने के बावजूद मरीज इनके ड्यूटी पर आने का एक हफ्ते तक इंतजार किया करते है। इंतेजार की घड़ियां जब बीत जाती है और चिकित्सक अस्पताल में आ जाते है तो मरीज उनसे अपना मर्ज दिखाने के लिए रात के 11 बजे तक लाइन में खड़े रहने से भी गुरेज नही करते। 

जी हां यह कोई नामचीन चिकित्सक नही है बल्कि डॉक्टर उदय प्रकाश है। जो औरंगबाद के सदर अस्पताल में मेडिकल अफसर है। सप्ताह में दो दिन रविवार और सोमवार को इनकी ड्यूटी लगती है।ये हड्डी एवं नस रोग के विशेषग्य चिकित्सक है और उनके मुकाबले का शहर में कोई निजी चिकित्सक भी नही है।

खास बात यह भी है कि ये इस शहर में प्राइवेट प्रैक्टिस भी नही करते लिहाजा हड्डी एवं नस संबंधी रोगों से पीड़ित मरीज इनकी पहली पसंद हो भी क्यों न क्योंकि डॉक्टर उदय प्रकाश ने मरीज को देख लिया और दवा लिख दी तो बीमारी रफ्फु चक्कर।मरीज यहां के इलाज से पूरी तरह से संतुष्ट भी है।अब सदर अस्पताल में इन दो दिनों में रेफर की संख्या घट गई है। 

सदर अस्पताल में उपलब्ध अल्प संसाधन के बावजूद भी डॉक्टर प्रकाश रोगियों को बेहतर सेवा दे रहे है।उनकी सेवा से न सिर्फ अस्पताल प्रबंधन खुश है।बल्कि रोगी भी काफी संतुष्ट है और भीड़ होने के बाद भी पंक्ति में घंटों खड़े होकर इलाज करा रहे है।

अस्पताल प्रबंधन भी इस बात को स्वीकार कर रहा है कि इनके आने से इस फैकल्टी में रोगियों का विश्वास सदर अस्पताल पर बढ़ा और भीड़ लगनी शुरू हो गई। 

डॉक्टर उदय प्रकाश का कहना है कि सरकार अगर एमआरआई मशीन औरंगाबाद सदर को मुहैया करा दे तो और भी इलाज करना सुलभ और सरल हो जाता। मरीजों को एमआरआई कराने जो पटना, बनारस और सासाराम जाना पड़ता है जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद इंटर कॉमर्स के स्टेट टॉपर्स समेत बेहतर परफॉर्मर्स का हरिओम कॉमर्स क्लासेस ने किया सम्मान

औरंगाबाद शहर के प्रतिष्ठित कॉमर्स कोचिंग क्लास "हरिओम कॉमर्स" ने रविवार को यहां सम्मान समारोह आयोजित कर बीएसइबी की इंटर कॉमर्स परीक्षा-2023 में राज्यभर में प्रथम स्थान लानेवाली कोचिंग की स्टूडेंट एवं बेहतर परफॉर्म करनेवाले अन्य छात्र-छात्राओं को लालकुमारी वाणिज्य प्रतिभा सम्मान-2023 से सम्मानित दिया।

सम्मान समारोह का उद्घाटन औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, इस्कॉन टेम्पल गया के जगदीश श्याम प्रभु, गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिंटी के निदेशक गोविंद नारायण सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनीता सिंह एवं अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत कोचिंग के निदेशकद्वय अनील कुमार सिंह एवं सुनील सिंह ने माला पहनाकर, शॉल, फ्रूट बुके एवं गीता देकर किया।

इस मौके पर स्वागत भाषण में आगत अतिथियों की अभ्यर्थना करते हुए संस्था के निदेशक ने कम समय में कोचिंग की शानदार उपलब्धियों की चर्चा की। कहा कि हमारे लिए बच्चों का परफॉर्मेंस सर्वोपरि है। बच्चें बेहतर करे, इसके लिए हम कोर्स की पढ़ाई पर समग्र रूप से फोकस करते है। इसी का परिणाम है कि हमारे कोचिंग के स्टूडेंट्स राज्य स्तर पर टॉप कर रहे है। कार्यक्रम में सांसद सुशील सिंह ने कहा उन्हे इस बात की बेहद खुशी है कि यहां के बच्चें राज्य स्तर पर टॉप कर रहे है।

बच्चें इससे भी बड़ा और शानदार प्रदर्शन करे और हर क्षेत्र में औरंगाबाद का नाम रोशन करे, इसकी मैं दिल से कामना करता हूं। स्टूडेंट्स की सफलता के लिए उनके शिक्षक बधाई के पात्र है और उनके ही मार्गदर्शन से बच्चों ने बेहतर किया है।

कार्यक्रम में सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने विचार रखते हुए बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वही औरंगाबाद की एएसपी सह एसडीपीओ स्वीटी सहरावत ने भी शब्दों से बच्चों की पीठ थपथपाई। कार्यक्रम में इंटर कॉमर्स स्टेट टॉपर-1 सौम्या शर्मा, स्टेट टॉपर-4

सोनम कुमारी, सम्मानजनक स्थान लानेवाली शैलजा सिन्हा, प्रीति कुमारी, एकता कुमारी, नेहा कुमारी, आशुतोष रंजन, गौरव कुमार, सौरभ कुमार एवं आर्यन आदि स्टूडेंट्स को आगत अतिथियों ने प्रतीक चिंह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हे उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

औरंगाबाद। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने 13थाना अध्यक्ष को किया तबादला

औरंगाबाद। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने 13 थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की है। पुलिस कार्यालय के मधनिषेध प्रभारी पु oअ oनी oअंजनी कुमार को दाउदनगर के थाना अध्यक्ष बनाया गया और ।

दाउदनगर में रहे थाना अध्यक्ष गुफरान अली को बदल कर रफीगंज के नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। वहीँ मुफस्सिल थाना में रहे क .अ .नी.रहे चद्रशेखर कुमार सिंह को पौथु थाना अध्यक्ष बनाया गया पौथु थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार 01 को थाना अध्यक्ष अनु. जाति/जनजाति बनाया गया रिसियप में रहे

थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार को माली थाना अध्यक्ष बनाया गया एवं माली थानाध्यक्ष पवन कुमार को दिबरा का थाना अध्यक्ष बनाया गया ।वही दिबरा थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार को जम्होर अध्यक्ष बनाया गया जम्होर थाना अध्यक्ष संजय कुमार को रिसियप थाना अध्यक्ष थाना बनाया गया वहीँ नगर थाना के क o अ o नी मनेश कुमार को कसमा का थानाध्यक्ष बनाया गया है। 

और नगर थाना में रहे, शिशुपाल को देवकुंड थाना अध्यक्ष बनाया गया है, दाउदनगर में रहे आनंद कुमार गुप्ता को उपहारा, कन्हैया कुमार को खुदवां वहीं उपहारा थानाध्यक्ष रहे मनोज कुमार तिवारी को टंडवा थाना अध्यक्ष बनाया है ।एसपी ने सभी को 24 घंटे में अपने पदस्थापन थाना में योगदान देने का निर्देश दिया है।

बड़ी खबर : मां ने तीन बच्चों को नदी में फेंका, खुद भी लगाई मौत की छलांग

डेस्क : इस वक्त की बड़ी खबर खगड़िया से आ रही है, जहां एक मां ने अपने ही तीन बच्चों को नदी में फेंक दिया, इसके बाद खुद भी नदी में छलांग लगा दी। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नदी में चारों को तलाश कर रही है। 

खगड़िया-बेगूसराय की सीमा पर हुई इस घटना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। बड़ी संख्या में लोग बुढ़ी गंडक नदी के किनारे पहुंचे हैं। यह पूरा मामला डंडारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर पुल का है। 

बताया जा रहा है कि महिला ने पहले मोबाइल को पुल पर रख दिया और फिर 4 बच्चों के साथ छलांग लगा दी। 

पुलिस स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम की मदद से तीनों बच्चों और मां को तलाश कर रही है।

धीरेन्द्र पांडेय की रिपोर्ट

औरंगाबाद: कुटुंबा प्रखंड प्रमुख से एलजेपी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने की मुलाकात, जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की

औरंगाबाद: कुटुंबा प्रखंड प्रमुख, धर्मेंद्र कुमार की हुई ऑपरेशन की खबर जैसे ही लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) कार्यकर्ताओं को मिली! वैसे ही लोजपा ( रामविलास ) के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर शुक्रवार को मुलाकात की, और समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें जल्द स्वस्थ होने के लिए माता रानी से भी प्रार्थना की।

इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के कार्यकर्ता व चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला मीडिया प्रभारी, रौशन कुमार सिंह, कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष, नंदलाल पासवान, सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार सिंह, सतीश मिश्रा, प्रखंड प्रभारी, डॉक्टर संतोष कुमार सिंह, प्रखंड सचिव, जितेंद्र कुमार सिंह इत्यादि ने मुलाकात किया।

ध्यातव्य हो कि कुटुंबा प्रखंड प्रमुख, धर्मेंद्र कुमार का गला में ऑपरेशन हुआ है जो वेल्लोर अस्पताल में कराया गया है।

औरंगाबाद: आइटीबीपी के जवान का पार्थिक शरीर गांव आते ही परिजनों में मचा कोहराम, नम आंखों से दी गई विदाई

औरंगाबाद: रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के लोदीपुर निवासी आइटीबीपी के जवान अशोक सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके बड़े भाई दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि 2001 से ही आईटीबीपीएफ में ड्यूटी कर रहे थे। 

इसी दौरान रांची में 6 अप्रैल को पीटी करने के दौरान अचानक गिर गए। इसके बाद जवानों द्वारा अस्पताल ले जाया गया और इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। वहीं इंस्पेक्टर राहुल कुमार सिंह ने बताया कि पीटी करने के लिए मैदान में गए हुए थे और अचानक गिर गए जिसको देख जवानों ने दौड़ कर उन्हें उठाया और हॉस्पिटल में एंबुलेंस के द्वारा ले जाया गया।

 इसके बाद डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। पार्थिव शरीर को 7 अप्रैल को रात्रि में गांव लाया गया। गांव आते ही परिजनों में चिख पुकार शुरू हो गई और गार्ड ऑफ ऑनर के सलामी के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। पुरा इलाका शहीद जवान अमर रहें, भारत माता की जय, वीर अशोक अमर रहें के नारों से गूंज उठा।

 इनके एक लड़का आकाश कुमार उम्र 16 साल मैट्रिक का फाइनल परीक्षा दिया है और एक लड़की अकांक्षा कुमारी जो 8वीं में पढ़ाई कर रही है। अपने परिवार के भरण पोषण करने वाले मात्र एक ही व्यक्ति थे। उनकी पत्नी को सम्मान पूर्वक तिरंगा झंडा सौंपा गया और विधि विधान पूर्वक दाह संस्कार किया गया। 

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह, भाजपा नेता भरत सिंह, सूर्यदेव सिंह, ललन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राम सेवक राम, रविंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, मुन्ना सिंह, सूबेदार सिंह, रामनरेश सिंह, विनय सिंह, संतोष सिंह, नीरज सिंह, बबलू सिंह, अनिल राम, उदित राम, रमेश सिंह, शैलेश सिंह, विजय सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, रामस्वरूप सिंह, अजय सिंह, सुरेश सिंह, बसंत सिंह, रविन्द्र सिंह, रिटायर्ड फौजी बिरेंद्र कुमार सिंह, छोटी सिंह, रंजीत सिंह, वार्ड सदस्य पप्पू कुमार, शाहबाज आलम, छोटू सिंह, मुकेश कुमार सिंह, संजय सिंह के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद रहे।

औरंगाबाद: जिले में हीटवेव की संभावना को देखते हुए सभी जिला स्तरीय वरीय प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा सभी प्रखंडों किया गया का भ्रमण

औरंगाबाद: जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल के निर्देशानुसार औरंगाबाद जिले में बढ़ते गर्मी के मद्देनजर हीटवेव की संभावना को देखते हुए सभी जिला स्तरीय वरीय प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा सभी प्रखंडों का भ्रमण किया गया।

 प्रखंडों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाईयों की उपलब्धता, भूगर्भ जलस्तर की स्थिति, नल जल योजना की क्रियाशीलता, चापाकल की मरम्मती एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया गया।

इसके अतिरिक्त इन सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की गई एवं आवश्यक दिशा निदेश दिए गए।