Katihar

Apr 10 2023, 18:01

सब्जी के खेप में टोकरी में छुपा कर लाया जा रहा था शराब,पुलिस ने 1716 बोतल विदेशी शराब बरामद कर, ड्राइवर और खलासी को किया गिरफ्तार

सब्जी के खेप में कार्टून और टोकरी में छुपा कर लाया जा रहा था शराब, कटिहार नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 1716 बोतल विदेशी शराब जो सब्जी लदे पिकअप भेंन के साथ ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया है,

 कटिहार एसडीपीओ ने बताया कि जांच में परवल,टमाटर, तरबूज और करेले के खेप में टोकरी और कार्टून में छुपाकर शराब लाने की गुप्त सूचना मिला था, इसी पर कटिहार नगर पुलिस ने इस रैकेट का खुलासा किया है।

Katihar

Apr 10 2023, 17:50

कटिहार में आग लगी से लगभग दो दर्जन घर जलकर राख

कटिहार में आग लगी से लगभग दो दर्जन घर जलकर राख, अमदाबाद थाना क्षेत्र के बाकरगंज में हुये इस घटना में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताया जा रहा है, 

स्थानीय लोग और दमकल के प्रयास से आग पर तो काबू पा लिया गया है

 मगर स्थानीय लोगों की शिकायत है इस इलाके में छोटा दमकल रखे जाने के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ा और इसलिए बड़ा नुकसान हुआ है, 

स्थानीय लोग इस इलाके में लोग बड़े दमकल उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं।

Katihar

Apr 09 2023, 17:40

कटिहार में अखिल भारतीय वंगी वैश्य महासभा सम्मेलन का किया गया आयोजित

कटिहार में अखिल भारतीय वंगी वैश्य महासभा का सम्मेलन आयोजित, शहर के नगर भवन में इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत किया, इस मंच के माध्यम से वंगी वैश्य समाज के लोगों ने अपने सामाजिक और राजनीतिक उत्थान के दिशा में और मजबूती से काम करने का है घोषणा किया, 

मंच के माध्यम से नेताओं ने कहा कि जो भी राजनीतिक दल इस समाज को प्राथमिकता देंगे वंगी वैश्य समाज उसी के साथ देंगे, इस आयोजन में कटिहार के साथ-साथ अन्य जिले से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।

Katihar

Apr 09 2023, 10:34

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किये जाने का विरोध जारी, कटिहार में कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन

डेस्क : कोर्ट से दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई है। मुद्दे पर कांग्रेस का देश भर में प्रदर्शन का दौर जारी है। 

इसी कड़ी में आज कटिहार के प्राणपुर प्रखंड में कांग्रेस के नेता है सुनील यादव के नेतृत्व में कांग्रेस से जोरदार ढंग से प्रदर्शन करते हुए लोगों के बीच राहुल गांधी के मुद्दे पर सरकार को घेरने का कोशिश किया है।  

कांग्रेस नेता सुनील यादव ने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगपति को बचाने के लिए देश को बर्बाद कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी की देश विरोधी नीति को लोग अभी से समझ चुके हैं और इसका परिणाम 2024 के चुनाव में भाजपा को देखने को मिलेगा।

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 08 2023, 17:27

कटिहार: भीम चौपाल कार्यक्रम आयोजित, मंत्री अशोक चौधरी रहे उपस्थित

कटिहार: मनिहारी अनुमंडल में भीम चौपाल कार्यक्रम आयोजित, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी विशेष रुप से इस कार्यक्रम में रहे उपस्थित।

 बताते चलें इस बार बिहार सरकार के तरफ से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने का फैसला लिया है।

इसी को लेकर जिला स्तर, प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित होना है, इसी कड़ी में कटिहार के मनिहारी अनुमंडल में भीम चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी समाज के लोगों से बाबा साहब के दिखाये गये मार्ग पर चलते हुए बेहतर बिहार निर्माण की अपील किया।

Katihar

Apr 08 2023, 16:01

कटिहार: गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, लगभग दो एकड़ से अधिक गेहूं के फसल जलकर राख

कटिहार: गेहूं के खेत में लगी भीषण आग ,लगभग दो एकड़ से अधिक गेहूं के फसल जलकर राख, हाईटेंशन तार के चपेट में आने से जल गया दो एकड़ से अधिक खेत में लगे गेहूं का फसल,मनिहारी थाना क्षेत्र के गोपालपुर हसबर मौजा के इस घटना के बारे में मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने बताया कि उन्हें भी घटना की जानकारी मिला है इस घटना में डोमन यादव और किशोर यादव के खेत में गेहूं जलने से लाखों का नुकसान हुआ है। 

उन्होंने स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाने की पुष्टि करते हुए प्रशासन से पीड़ित खेत मालिकों को मुआवजा देने की मांग किया है।

Katihar

Apr 08 2023, 09:49

एक लोडेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

एक लोडेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार,कुर्सेला थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कृष्णा कुमार और राजा कुमार को देर रात गिरफ्तार किया है, कुर्सेला थाना पुलिस ने रेलवे गुमटी के पास दोनों को गिरफ्तार किया है फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है,

 चर्चा यह है दोनों हथियार तस्कर है और देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस डिलीवरी करने के लिये आया था फिलहाल जांच जारी है।

Katihar

Apr 07 2023, 18:21

कटिहार में हनुमान जयंती शोभा यात्रा की दौरान दिखा एक खूबसूरत तस्वीर

कटिहार में हनुमान जयंती शोभा यात्रा की दौरान दिखा एक खूबसूरत तस्वीर, इन दिनों देश के कई हिस्सों के साथ साथ बिहार के कुछ जिलों में भी रामनवमी के जुलूस के बाद तनाव का माहौल है

इस बीच आज आध्यात्मिक चेतना मंच द्वारा पिछले 23 वर्षों से चले आ रहे हनुमान जयंती के बाद शहर में निकाले जाने वाले शोभायात्रा के दौरान जब मंगल बाजार बड़ी मस्जिद के सामने से शोभायात्रा गुजरने की समय हुआ तो

आध्यात्मिक मंच से जुड़े कार्यकर्ता खुद से मस्जिद के सामने मानव चेन बनाकर खड़े हो गये आपसी भाईचारा किस तस्वीर के बारे में कटिहार से सौहार्द को बनाए रखने के साथ साथ एक दूसरे धर्म के प्रति लोगों के इस समर्पण भाव ,भाईचारा और मोहब्बत का ये एक खूबसूरत मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।

Katihar

Apr 07 2023, 15:58

राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर गिट्टी प्लांट के समीप बस और पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर, पिकअप ड्राइवर की मौत

कटिहार : जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर गिट्टी प्लांट के समीप एक बस और पिकअप वैन के आमने सामने की टक्कर में पिकअप ड्राइवर रौशन कुमार की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई है। 

घटना के बाद बस चालक बस को वहीं बस को छोड़ कर फरार हो गया। बताया बताया जा रहा कि कुर्सेला राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना के बाद कई घंटों के लिए आवागमन बाधित हो गया था। 

फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर बाधित आवागमन को चालू करवाते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा दिया गया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 07 2023, 11:48

पूर्व विधायक नीरज यादव के आकस्मिक निधन पर युवा राजद की ओर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

कटिहार : युवा राजद ने अपने पूर्व विधायक के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। 

इस दौरान युवा राजद के नेता और कार्यकर्ताओं ने नीरज यादव के फोटो पर पुष्प अर्पित किया। साथ ही मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

बताते चलें बरारी के पूर्व विधायक नीरज यादव का तीन अप्रैल को अचानक दिल के दौरा पड़ने से निधन हो गया था। 

कोशी और सीमांचल में राजद के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले पूर्व विधायक के बेहद कम उम्र में निधन से राजद परिवार में शोक की लहर है।

कटिहार से श्याम