-भीमराव अम्बेडकर जयंती 14को बाल्मीकि बस्ती में मनाया जायेगा


तुलसीपुर -बलरामपुर ।14 अप्रेल को बाल्मीकी बस्ती तुलसीपुर में ड्यूहार बाबा के स्थान पर अनुसूचित मोर्चा द्वारा एक विचार गोष्ठी के रूप मे मनाया जायेगा।

साथ ही बाबा साहेब भीम राव अम्बेडर की जयन्ती भी मनाया जायेगा।उक्त जानकारी मनोज कुमार आर्य - जिला महा मन्त्री अनुसूचित . मोर्चा भारतीए जनता पार्टी बलराम पुर ने दी है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक सरय में सभी पदाधिकारी गण मडलअध्यक्ष मन्डल पदाधिकारी समय से पहुचे।

*आज शाम तक आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी, करीब एक से दो फीसदी सीटों पर फेरबदल की संभावना*


बलरामपुर - नगर निकाय चुनाव के लिए जारी आरक्षण की अंतिम अधिसूचना पर मिली आपत्तियों के निस्तारण को शनिवार को अंतिम रूप दे दिया गया है। अब सभी आपत्तियों का मिलान किया जा रहा है। इसके पूरा होने के बाद रविवार को शाम तक आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक अंतिम आरक्षण में करीब एक से दो फीसदी सीटों पर फेरबदल की संभावना हैं। इसमें अधिकांश वार्ड हैं। इसके अलावा दो से तीन नगर पंचायतों में अध्यक्षों के आरक्षण भी बदल सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक शनिवार को अवकाश होने के बाद भी नगर विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया गया था। इनके अलावा कई कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी बुलाकर आपत्तियों के निस्तारण का काम किया गया। विभाग का दफ्तर देर रात तक खुला रहा और उच्च अधिकारी भी बैठे रहे। सूत्रों का कहना है कि कुछ जिलों के नगर निकायों में सीटों के आरक्षण को लेकर मिली आपत्तियों के निस्तारण में पेंच फंसा था, जिसे अब निस्तारित कर लिया गया है। इसी प्रकार लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज जैसे कुछ नगर निगमों में मेयर की सीटों के आरक्षण पर मिली आपत्तियों का जवाब ढूंढने में भी अधिकारियों के पसीने छूट गए। सूत्रों का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री राजधानी से बाहर हैं और वह रविवार को गोरखपुर और महरागंज में कार्यक्रम के बाद राजधानी लौटेंगे। इसके बाद नगर विकास विभाग देर शाम तक आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर सकता है। इसके बाद चुनाव कराने का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग के भेजने की बात भी कही जा रही है।

सूत्रों का कहना है कि सभी 760 नगर निकायों में महापौर और अध्यक्षों के अलावा पार्षदों की सीटों के आरक्षण पर मिली आपत्तियों के निस्तारण के बाद यह साफ हो गया है कि एक से दो फीसदी सीटों पर आरक्षण में बदलाव संभव हैं। इनमें से अधिकांश सीट वार्ड स्तर पर पार्षदों की हैं। नगर निगम या बड़े नगर निकायों की सीटों पर आरक्षण का स्वरूप 30 मार्च को जारी आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना के मुताबिक ही रहने की संभावना है। अलबत्ता कुछ नगर पंचायतों के सीटों में बदलाव संभव है।

*बलरामपुर स्टेडियम में ओपन जिम एवं झूला का उद्घाटन, डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के प्रयास की हो रही प्रशंसा*


बलरामपुर- हरिका रविन्द्र नागेश्वर सेवा फाउंडेशन द्वारा बलरामपुर स्टेडियम में ओपन जिम एवं झूला का निर्माण करवाया गया हैं,जिसका उद्घाटन रविवार शाम देवीपाटन महंत मिथिलेश नाथ योगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू का यह प्रयास सराहनीय हैं। उनके द्वारा लगवाए गए उपकरणों से निश्चित ही बलरामपुर के लोगो को लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि यह सभी उपकरण लगने से निश्चित ही स्टेडियम में आने वाले सभी लोगो को लाभ मिल सकेगा।

कार्यक्रम में महंत मिथिलेश नाथ योगी,विधायक सदर पल्टूराम,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला,जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,जिलाधिकारी बलरामपुर डा.महेन्द्र कुमार,पुलिस अधीक्षक केशव कुमार,महंत बृजानंद,पूर्व भाजपा अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू,डीपी सिंह बैस,आद्या सिंह पिकी,ललिता तिवारी,गोमती प्रसाद त्रिपाठी बृजेन्द्र तिवारी,जे पी पांडे,शिवप्रसाद द्विवेदी,गोमती त्रिपाठी,कुलदीप सिंह संजय मिश्रा,सर्वेश सिंह कृष्ण गोपाल गुप्ता,सुभाष पाठक संजय शुक्ला,विजय गुप्ता,शिव कुमार द्विवेदी,झूमा सिंह जी,शुभेंद्र गौरव,शिवम मिश्रा,अंकित श्री अभिषेक सिंह, अमरनाथ शुक्ला,प्रवेश दूबे, धीरेंद्र सिंह,जिला क्रीड़ा अधिकारी बलरामपुर सहित सैकड़ों प्रतिष्ठित नगरवासी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

*निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए टिकट की मारामारी*


रिपोर्ट-जयसिंह

बलरामपुर- नगर निकाय चुनाव में टिकट के लिए मारामारी हो रही है। आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जहाँ भाजपा के टिकट लिए एक दर्जन से जादा लोगो ने मांग की है,वहीं सपा से तथा निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में दो दो हाथ करने के लिए तैयार है। जबकी पिछले दो चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है। इसको देखते हुए जहाँ निर्दलीय प्रत्याशी भी मुकाबले में है, वहीं भारतीय जनता पार्टी से एक दर्जन से जादा लोगों टिकट की लाइन में है। जबकि भाजपा की दौड़ में पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी (पुरोहित देवीपाटन) अरुण देव आर्य बब्लू विष्णु देव कसौधन दिलीप गुप्ता, बनारसी मोदनवाल, अनिल लाट, अजय सेठी, जीतेंद्र वर्मा, सुखदेव चौरसिया, बृजेंद्र आर्य, श्याम सुंदर, राहुल सोनी, कक्कू राम जी, आर्य तथा सपा से श्याम दीप मिश्रा, श्यामू व निर्दल प्रत्याशी के रूप में श्याम बिहारी अग्रहरी व इब्राहिम मंसूरी पूर्व की चेयरमैन कहकशां फिरोज भी हैं।

इस संबंध में ज़ब प्रत्याशियों से बात किया गया तो बीजेपी की टिकट की दावेदार मुन्नू तिवारी ने अपनी दावेदारी के बारे में कहा कि हमारा महिला सीट होने के नाते पहला हक बनता है। मैंने समाज से जुड़कर सेवा की है। करोना काल में भी लोगों के यहाँ खुद बनाक़र लोगों को मास्क फ्री में तथा खासतौर से महिलाओं को खुद जाकर मोहल्ले मोहल्ले बांटा है। मैं भाजपा की पदाधिकारी भी हूं और थाने में जाकर लोगों का समझौता कर घर बसाने का प्रयास करती रही। वही समाज के लिए तमाम कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने मेरे ऊपर विश्वास किया तो नगर की हर मूलभूत सुविधा से किसी भी नागरिक को वंचित नहीं होने देंगे। बिचौलियों का कोई काम नहीं होगा। सीधे लोगों को फायदा पहुंचाएंगे हम नगर का चौमुखी विकास करेंगे तथा शासन की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति लाभ पहुंचाएंगे।

वहीं पुरोहित पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर में हर काम निष्पक्ष होगा सभी वर्गों के लिए और बेहतर करने का प्रयास तुलसीपुर को बेहतर बनाऊंगा।

श्याम बिहारी अग्रहरी व्यापार मंडल नगर प्रभारी :- तुलसीपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर के सभी वार्डों में हर सप्ताह कैंप लगाकर लोगों की समस्या सुना जाएगा तथा वार्ड वासियों की राय ली जाएगी और उसी के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर नगर की कमियों को दूर किया जाएगा हर वार्ड में प्याऊ की व्यवस्था व सुलभ शौचालय तथा व्यवस्थित स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पूरे नगर के लिए सीवर की विशेष व्यवस्था की जाएगी हर वार्ड से मिलाकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो भी कमियां होंगी उन्हें तत्काल दूर किया जाएगा।

दिलीप गुप्तापू:- पूर्व नगर पंचायत चुनाव में उपविजेता रहे दिलीप ने कहा कि नगर पंचायत आपके द्वार वार्ड में चौपाल लगाकर किसी भी समस्या का निराकरण किया जाएगा।

श्याम दीप मिश्रा "श्यामू " सपा से पिछली बार भी लड़े चुनाव प्रत्याशी श्यामू ने कहा नगर में सौंदर्य करण के साथ-साथ विकास भी करेंगे पुरानी बाजार के साथ सौतेला पन हो रहा है उसे दूर किया जाएगा भ्रष्टाचार मुक्त नगर देंगे और 24 घंटा एक सेवक की तरह नगर के लोगों के लिए सेवा में देंगे!

जनजाति को आत्म निर्भर बनने के लिए उनको जागरुक करने के लिए एक सगोष्ठी का कार्यक्रम


बलरामपुर,तुलसीपुर । इमिलिया कोडर में भारतीयजनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा बलरामपुर द्वारा 8/4/2023 को प्रदेश संगठन निर्देश पर जनजाति को आत्म निर्भर बनने के लिए उनको जागरुक करनेके लिए एक सगोष्ठीका कार्यक्रम किया गया। 

इस कार्यक्रम के संयोजक अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवकुमार बाल्मीकि रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनीराम थारू मगल प्रसादथारू रामकृपालगुरू एँव जनजाति के लोग उपस्थित रहे।

*डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने बलरामपुर स्टेडियम को भेंट की ओपेन जिम और झूला, 9 अप्रैल को होगा उद्घाटन*


बलरामपुर- डॉ० धीरेंद्र प्रताप सिंह (धीरू) संस्थापक "हरिका रविंद्र नागेश्वर सेवा फाउंडेशन" द्वारा जनहित में बलरामपुर स्टेडियम बलरामपुर में "ओपन जिम एवम् झूला" की स्थापना कराई जा रही है। जो देवी पाटन मंदिर तुलसीपुर के महंत मिथलेश नाथ योगी के कर कमलों द्वारा 9 अप्रैल रविवार शाम 5 बजे जनता को समर्पित किया जाएगा।

कार्यक्रम में सदर विधायक पलटू राम,कैलाश नाथ शुक्ला,विधायक तुलसीपुर,प्रदीप सिंह जिलाअध्यक्ष भाजपा,डॉ०महेंद्र कुमार,जिलाधिकारी बलरामपुर,केशव कुमार,पुलिस अधीक्षक सहित जिला क्रीड़ा अधिकारी मौजूद रहेंगे। डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने नगरवासियों व सभी से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

*पुल टूटने से आवागमन में हो रही परेशानी*


बलरामपुर- रुस्तम नगर से जाने वाली सड़क पररुस्तम नगर के करीब पुल का होम पाइप क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहा नहीं इस रास्ते पर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। कई लोग पहले भी चोटिल हो चुके है।

लोगों का कहना है कि पुल टूटे हुए 6-7 माह बीत चुके है। पत्थर गिट्टी डाले 6 माह बीत चुका है, किन्तु बनने की कार्यवाही ना होने से लोगों के आवागमन में बाधा उतपन्न हो रही है। इसकी शिकायत होने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तत्काल इसे ठीक कराने की मांग की है।

गौरा चौराहा से विस्कोहर वा बेलहा जाने वाली सड़क पुरैना परसा मोड़ पर आये दिन दुर्घटनाये हो रही है बताया जा रहा है कि अंधा मोड़ होने से आये दिन दुर्घटनाये होती है तथा अक्सर मोड़ के बगल गड्डे में गिरकर अक्सर लोग घायल हो रहें है। लोगों का कहना है कि अधिकारी, नेता, सांसद, विधायक इसपर ध्यान नहीं दे रहे है।उन्होंने मांग की है की तुरन्त ध्यान दिया जाना आवश्यक है जिससे दुर्घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके।

दुनिया में सबसे बलवान है श्री हनुमान क्योंकि उनके हृदय में बसते हैं जय श्री राम जय हनुमान: भजन गायिका वर्तिका तिवारी


तुलसीपुर -बलरामपुर के उतरौला में श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर धाम का द्वितीय वर्ष विशाल भंडारा व विशाल जागरण स्थान रामलीला मैदान निकट भारती इंटर कॉलेज मोहल्ला आर्य नगर उतरौला में आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर के महंत मिथिलेश नाथ योगी,व अयोध्या के दशरथ गद्दी के महंत बृजमोहन दास महाराज जी, राजकुमार दास,रणविजय दास, विशिष्ट अतिथि उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा,अनूप गुप्ता पूर्व चेयरमैन,अमरनाथ गुप्ता पूर्व चेयरमैन,देवानंन्द गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर,धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु साईं ग्रुप,आदि लोगों को श्री बालाजी महाराज उतरौला के कमेटी द्वारा मंच पर सभी लोगों को शाल व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया ।

श्री बालाजी सरकार के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे कार्यक्रम में बालाजी महाराज को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया जागरण में बाहर से आए कलाकार गुणगान कर्ता गोंडा से वैभव सक्सैना, प्रयागराज से जूली सिंह,वर्तिका तिवारी लखनऊ,हरीश चंद्र बाँदा, ऋतुराज लखनऊ,व कई कलाकारों ने बालाजी सरकार के भजन प्रस्तुत किए संगीत मयी भजनों का श्रद्धांलु पूरी रात से लेकर सुबह तक महिला पुरुष बच्चो ने बालाजी के भजनों पर झूमे व आनंद लेते रहे जागरण में भव्य झाँकी मास्टर मिंटू एण्ड झाँकी ग्रुप कानपुर द्वारा नृत्य नाटिका के भजन पर श्रद्धांलुओ ने खूब जय कारे लगाए व बहुत ही अच्छी-अच्छी झांकियां राधा कृष्ण,शिव पार्वती व बजरंग बली व ऐसे कई सुंदर झांकियां प्रस्तुत की श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर धाम का द्वितीय वर्ष का पूजा व हवन पूजन का राजू जी दास महाराज द्वारा संपन्न किया गया।

कार्यक्रम में बालाजी सेवा समिति उतरौला अध्यक्ष संतोष सोनी श्रवण,वरिष्ट उपाध्यक्ष नरेन्द्र पटवा,महामंत्री मोनू गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज सोनी,मुख्य व्यवस्थापक संतोष सोनी,संरक्षक संतोष कसौधान,विजय श्रीवास्तव,अमित गुप्ता,गुड्डू गुप्ता,पंकज गुप्ता,मनोज सिह कसेरा,आर एस एस के विभाग प्रचारक अनिल,अमित गुप्ता रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति उत्तर प्रदेश,अनिल गुप्ता,शुभम गुप्ता व फणींद्र गुप्ता,डॉ आकाश गुप्ता चरन सिंह कसेरा,आशीष कसौधन,अभिषेक गुप्ता,आलोक गुप्ता,रोहित राज,दीपक गुप्ता रूपेश गुप्ता राम प्रकाश गुप्ता,व जिसमें श्री बालाजी सेवा समिति के सभी सदस्य गण के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग व सेवा दिया।

श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर धाम उतरौला के सभी सदस्य गण आदि कई हजारों की संख्या में बढ़-चढ़कर प्रसाद को ग्रहण किए।

सचेत मोबाइल एप डाउनलोड करिए , घर बैठे मिलेगी आपदा एवं मौसम संबन्धी जानकारी


बलरामपुर (तुलसीपुर )।

आपदा जोखिम न्यूनीकरण के राष्ट्रीय मंच ( NPDRR ) के तृतीय सम्मेलन , मार्च 2023 में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण , भारत सरकार द्वारा सचेत ( Sachet ) मोबाइल एप का विमोचन किया गया है । इस सचेत ( Sachet App ) मोबाईल एप के माध्यम से आप अपने स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा, भूकम्प की तीव्रता, प्रदूषण का स्तर वज्रपात का अर्लट तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में क्या करें , क्या न करें आदि के बारें में पता लगाया जा सकता है ।

यह जानकारी देते हुए जिला आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह ने बताया कि ये सचेत (Sachet) मोबाइल ऐप विभिन्न प्रकार की आपदाओं को न्यूनीकरण के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने समस्त जन - मानस से अपील की है कि सभी लोग अपने - अपने मोबाइल में ( Sachet ) मोबाइल ऐप को आपदाओं को न्यून करने उद्देश्य से डाउनलोड करें । सचेत ( Sachet ) मोबाइल ऐप cको आपदाओं संबंधी पूर्व चेतावनी/अलर्ट को प्राप्त करने के लिए Google Play store और Apple ऐप स्टोर से सीधे डाउनलोड कर सकते है ।

*जनपद की सकल घरेलू उत्पाद एवं प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने को बैठक डीएम की अध्यक्षता में संपन्न*


बलरामपुर -तुलसीपुर । जनपद की सकल घरेलू उत्पाद एवं प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने को बैठक डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में डीईएसटीओ ने बताया कि जनपद की सकल घरेलू उत्पाद तीन क्षेत्र प्राथमिक क्षेत्र, माध्यमिक क्षेत्र एवं तृतीयक क्षेत्र के आधार पर निर्धारित किया जाता है। जनपद की प्रति व्यक्ति आय 33 हजार 485 है।

जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को सकल घरेलू उत्पाद एवं प्रति व्यक्ति आय बढ़ाए जाने को कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी नीतियां एवं योजनाएं सकल घरेलू उत्पाद एवं प्रति व्यक्ति आय बढ़ाए जाने को ध्यान में रखकर चलाई जाती है।

सकल घरेलू उत्पाद एवं प्रति व्यक्ति आय बढ़ने से जनपद का विकास तीव्र गति से होगा। उन्होंने कहा की कृषि,मत्स्य, पशुपालन, हॉर्टिकल्चर क्षेत्र में अपार संभावना है, जिनके माध्यम से लोगों की आय बढ़ाई जा सकती है।

जिलाधिकारी द्वारा बैठक से नदारद खनन अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोके जाने का निर्देश दिया।