*राजद नेता व पूर्व विधायक नीरज यादव की हार्ट अटैक से मौत, परिवार और पार्टी में शोक की लहर*
कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां राजद नेता व पूर्व विधायक नीरज यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बरारी के पूर्व विधायक नीरज यादव की मौत की खबर के बाद उनके परिवार और समर्थकों में मातम व्याप्त है।
राजद के कद्दावर नेता के रूप में पूरे सीमांचल इलाके में नीरज यादव की पहचान रही है। उनके राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की साल 2006 से हुआ था। जब वह पंचायत चुनाव में अपने भाग्य आजमाये ते लेकिन इस चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। फिर से 2011 में उन्हें जिला परिषद चुनाव में जीत हासिल हुआ और वहीं से उनकी राजनीतिक कैरिय़र की शुरुआत हुई।
राजद के निष्ठावान कार्यकर्ता होने के कारण 2015 में उन्हें राजद ने बरारी विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया और नीरज यादव 14500 वोट से पहली बार जीत हासिल किया। हालांकि पिछले चुनाव में उनको पराजय का सामना करना पड़ा था। लेकिन लालू परिवार के नजदीक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ व्यक्तिगत संबंध होने के कारण उनकी राजनीतिक रसूख की चर्चा लोगों में आम थाय़
फिलहाल हार्ट अटैक से उनके निधन के बाद पोठिया स्थित उनके आवास में मातम छाया हुआ है, पूर्व विधायक नीरज यादव दो पुत्र और दो पुत्री के पिता भी हैं, उनकी पत्नी घरेलू महिला है।
कटिहार से श्याम
Apr 08 2023, 16:01