सीडीओ को चौपाल में समूह की जानकारी ना देने पर ब्लॉक मिशन मैनेजर को लगाई फटकार
फर्रुखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत कुन्दनगनेशपुर एवं ग्राम पंचायत महरुपुर बीजल,विकास खण्ड कमालगंज में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल में आलोक आर्या-खण्ड विकास अधिकारी-कमालगंज, बाल विकास परियोजना अधिकारी, अनुज दुबे-पशु चिकित्सा अधिकारी, सुभाष चंद्र कठेरिया-सहायक विकास अधिकारी-पंचायत, ग्राम सचिव, पंचायत सहायक, लेखपाल, ग्राम प्रधान, कोटेदार, अन्य संबंधित कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत कुन्दनगनेशपुर में सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत के कर्मिकों का विवरण पढ़ कर सुनाया गया, इसके उपरांत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिए गए।
व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों के नाम पढ़ कर सुनाए गए, ग्राम वासियों द्वारा बताया गया 9 शौचालय बन रहे हैं 01 का पैसा अभी नही मिला है, एडीओ-पंचायत को 1 शेष शौचालय का भुगतान जल्द कराने के निर्देश दिए तथा शेष का कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए। ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के वित्तीय वर्ष 2022-23 में 12 लाभार्थी हैं जिन्हें प्रथम किस्त दी जा चुकी है तथा 2 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त भी प्राप्त हो गई है l
खण्ड विकास अधिकारी को जल्द आवास का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए l ग्रामवासियों को बताया कि आवास योजना में लाभार्थी को प्रथम किस्त में 40 हजार द्वितीय किस्त में 70 हजार, तृतीय किस्त में 10 हजार रुपये दिये जाते हैं इसके अतिरिक्त 90 दिवस मनरेगा श्रमांश के रूप में 20700 रुपये दिए जाते हैं तथा शौचालय न होने पर 12000 रुपये शौचालय के लिए उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन एवं निःशुल्क विधुत कनेक्शन दिया जाता है।
ग्राम में 7 स्वंय सहायता समूह चल रहे हैं, किसी भी महिला द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी नहीं दी जा सकी, ब्लॉक मिशन मैनेजर द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वाहन ठीक प्रकार से नहीं किया जा रहा है, भविष्य में इस प्रकार की स्थिति आने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई। ग्राम में 63 हैंडपंप हैं ग्रामवासियों द्वारा एक हैंडपंप खराब बताया गया, जिसे ठीक कराने के निर्देश राकेश-ग्राम सचिव को दिए गए।ग्राम के विद्यालयों में डीबीटी के तहत 1100 रुपये ड्रेस, जूता-मोजा, बस्ता के लिए हस्तांतरण किये गए हैं। ग्राम में कराये गए कार्यों को पढ़ कर सुनाया गया।
ग्रामवासियों कार्य कराये जाने की सहमति दी गई। ग्राम पंचायत महरुपुर बीजल में आयोजित ग्राम चौपाल में खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम में कार्यरत कार्मिकों का विवरण पढ़ कर सुनाया गया। ग्राम के विद्यालयों में 11 छात्रों के खाते में डीबीटी के अंतर्गत आधार सीडिंग न होने के कारण 1100 रुपये नही जा सके हैं, प्रधानाध्यापक को रुपये हस्तांतरण करवाने के निर्देश दिए। ग्राम में पुष्टाहार वितरण की जानकारी करने पर ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि पुष्टाहार का वितरण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में 2 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं इसमें एक केंद्र में 51 बच्चे तथा दूसरे केंद्र में 44 बच्चे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10 लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय का लाभ दिया गया है जिनमें से 6 लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में ₹6000 की धनराशि प्राप्त हो गई है तथा 4 लाभार्थियों को कोई धनराशि नहीं मिली है जिस के संबंध में ग्राम पंचायत सचिव अंजलि प्रजापति को निर्देशित किया गया कि तत्काल धनराशि दिलवाना सुनिश्चित कराएं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत में 12 स्वयं सहायता समूह संचालित हैं जिनमें 3 समूह पुराने हैं तथा 9 समूह जल्द बनाए गए हैं समूह की कुछ महिलाओं से वार्ता करने पर महिलाओं के समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी जा सके, जिसके लिए मौके पर उपस्थित ब्लॉक मिशन मैनेजर को निर्देशित किया गया कि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति पाए जाने पर आपके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 23 में ग्राम पंचायत में 25 लाभार्थियों को आवास का लाभ दिया जा रहा है। मौके पर उपस्थित गुड्डी पत्नी पूरनलाल द्वारा बताया गया कि जमीन ना होने के कारण उनके आवास का निर्माण प्रारंभ नहीं हो सका है मौके पर उपस्थित ग्राम लेखपाल धीरेंद्र को निर्देशित किया गया कि लाभार्थी का आवासीय पट्टा करा कर आवास का निर्माण प्रारंभ कराएं तथा खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त लाभार्थियों का जल्द से जल्द आवास पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। ग्राम सचिव एवं प्रधान सहायक को निर्देशित किया गया कि ग्राम में पुनः सर्वे कराकर राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन कराकर लाभार्थियों का ऑनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित कराएं। ग्राम पंचायत में मनरेगा, राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त के अंतर्गत कराए गए कार्यों को पढ़कर सुनाए गया जिसके संबंध में ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि कार्य कराए गए हैं।ग्रामवासी द्वारा ग्राम में स्थित तालाब की सफाई कराने का अनुरोध किया गया तो तालाब की सफाई कराने के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। ग्राम वासियों द्वारा यह भी बताया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन टंकी का कहर कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है जिसे जल्द से जल्द पूरा कराने का अनुरोध किया गया, घर को जल्द पूर्ण कराने के लिए अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया गया है। कुछ ग्रामवासियों द्वारा शिकायत की गई कि ग्राम में अपात्र लोगों के राशन कार्ड बने हुए हैं , पात्र लोगों को राशन नहीं मिल रहा है जिस के संबंध में सत्यापन कराने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है।
खंड विकास अधिकारी कमालगंज द्वारा समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में 10 दिवस बार पुनः बैठक का आयोजन कराया जाएगा उससे पूर्व दिए निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएं।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम वासियों को शौचालय का प्रयोग करने तक ग्राम की साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही यह भी बताया गया यह किस प्रकार साफ सफाई से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है तथा बीमारियों पर खर्च होने वाले रुपयों का प्रयोग बच्चों की अच्छी पढ़ाई व अन्य कार्यों पर किया जा सकता है, ग्रामवासियों को पानी को अनावश्यक रूप से बर्बाद ना करें ग्राम के तालाबों को साफ रखने के लिए भी प्रेरित किया गया lआयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड को बनवाने के लिए भी प्रेरित किया गया lग्रामवासियों को बताया गया कि आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का इलाज निःशुल्क करा सकते हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना में ग्राम पंचायतों में निर्माण कराए जाने वाली पानी टंकी से सभी को कनेक्शन कराने तथा अनावश्यक पानी का खर्च रोकने के लिए प्रेरित किया गयाl
![]()
Apr 07 2023, 18:24