Katihar

Apr 07 2023, 11:48

पूर्व विधायक नीरज यादव के आकस्मिक निधन पर युवा राजद की ओर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

कटिहार : युवा राजद ने अपने पूर्व विधायक के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। 

इस दौरान युवा राजद के नेता और कार्यकर्ताओं ने नीरज यादव के फोटो पर पुष्प अर्पित किया। साथ ही मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

बताते चलें बरारी के पूर्व विधायक नीरज यादव का तीन अप्रैल को अचानक दिल के दौरा पड़ने से निधन हो गया था। 

कोशी और सीमांचल में राजद के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले पूर्व विधायक के बेहद कम उम्र में निधन से राजद परिवार में शोक की लहर है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 05 2023, 18:08

आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से एक बैग से बरामद हुआ लगभग 7 केजी के हाथी के दाँत

कटिहार रेल पुलिस की बड़ी उपलब्धि, 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन AC 2 के A-1 बोगी के शौचालय के सामने रखें एक बैग से बरामद हुआ छह टुकड़ों में रखा हुआ लगभग 7 केजी के हाथी के दाँत,

रेल पुलिस इसके अनुमानित मूल्य 60 लाख बता रही है, कटिहार रेल पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Katihar

Apr 04 2023, 09:36

*राजद नेता व पूर्व विधायक नीरज यादव की हार्ट अटैक से मौत, परिवार और पार्टी में शोक की लहर*

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां राजद नेता व पूर्व विधायक नीरज यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बरारी के पूर्व विधायक नीरज यादव की मौत की खबर के बाद उनके परिवार और समर्थकों में मातम व्याप्त है। 

राजद के कद्दावर नेता के रूप में पूरे सीमांचल इलाके में नीरज यादव की पहचान रही है। उनके राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की साल 2006 से हुआ था। जब वह पंचायत चुनाव में अपने भाग्य आजमाये ते लेकिन इस चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। फिर से 2011 में उन्हें जिला परिषद चुनाव में जीत हासिल हुआ और वहीं से उनकी राजनीतिक कैरिय़र की शुरुआत हुई। 

राजद के निष्ठावान कार्यकर्ता होने के कारण 2015 में उन्हें राजद ने बरारी विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया और नीरज यादव 14500 वोट से पहली बार जीत हासिल किया। हालांकि पिछले चुनाव में उनको पराजय का सामना करना पड़ा था। लेकिन लालू परिवार के नजदीक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ व्यक्तिगत संबंध होने के कारण उनकी राजनीतिक रसूख की चर्चा लोगों में आम थाय़ 

फिलहाल हार्ट अटैक से उनके निधन के बाद पोठिया स्थित उनके आवास में मातम छाया हुआ है, पूर्व विधायक नीरज यादव दो पुत्र और दो पुत्री के पिता भी हैं, उनकी पत्नी घरेलू महिला है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 03 2023, 10:34

पुआल के बीच छुपाकर लाया जा रहा था शराब, पुलिस ने खोज निकाला

कटिहार : प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू होने और इसके कारोबार या सेवन करते पकड़े जाने पर कड़े सजा के प्रावधान के बावजूद इसका कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले से शराब बरामदगी की खबर सामने आती रहती है। 

इसी बीच कटिहार की बलराम थाना पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। जिसे पुआल लदे पिकअप वैन में छुपाकर लाया जा रहा था। बरामद शराब तकरीबन 900 लीटर है।  

पुलिस के इस उपलब्धि के बारे में बारसोई अनुमंडल डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर शराब के इस बड़ा खेप को जप्त किया है। इस मामले में पिकअप वाहन के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है। 

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बंगाल के इस्लामपुर से शराब के इस खेप को लाया जा रहा था आगे इस पर विस्तृत जांच जारी है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 03 2023, 10:14

रजिस्टर्ड ब्रांड के नाम पर लोकल सरसों और राइस ऑयल का हो रहा था कारोबार, कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में तेल को किया जब्त

कटिहार : जिले की नगर थाना पुलिस ने रजिस्टर्ड ब्रांड के नाम से मिलता जुलता ब्रांड बनाकर सरसों तेल और राइस ब्रांड ऑइल सप्लाई करने का खुलासा किया है। वहीं पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में तेल को बरामद किया है। 

दरअसल रजिस्टर्ड कंपनी की ओर से जिले में उसके ब्रांड से मिलता-जुलता ब्रांड बनाकर सरसो और राइस ऑयल की बिक्री किये जाने की पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद नगर थाना पुलिस ने अनाथालय रोड स्थित एक गोदाम से 14 सौ टीना तेल जप्त किया है। 

कंपनी के प्रतिनिधि पवन जैन ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से उन लोगों को शिकायत मिल रही थी कि उन लोगों के कंपनी के नाम से मिलता जुलता नाम के सरसों तेल कटिहार के बाजार में खपाया जा रहा है। इस पर जब जांच किया गया है तो यह बातें सामने आया है।  

उन्होंने कहा कि वह लोग इसकी शिकायत नगर थाना में कर चुके हैं और अब आगे कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।  

बताते चलें जिस ब्रांड के लगभग 14 सौ टीना तेल जप्त किया गया है वह अब तक रजिस्टर्ड नहीं होने की बात प्रारंभिक जांच में सामने आया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 02 2023, 14:26

*आर्मी की गाड़ी से ठोकर लगने से बाइक सवार युवक हुआ घायल, आक्रोशित लोगों ने आर्मी की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त*

कटिहार : जिले में आर्मी ने एक बाइक मे ठोकर मार दी। इस घटना बाइक सवार युवक घायल हो गया। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने भारतीय सेना के गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों के तत्परता से आर्मी गाड़ी को बाहर निकाला गया।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर की इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आर्मी गाड़ी कटिहार के गेड़ाबाड़ी मार्ग हाजीपुर होते हुए जा रहा था। 

इसी दौरान गाड़ी से एक बाइक सवार को ठोकर लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी पर स्थानीय लोग आक्रोशित होकर आर्मी गाड़ी के शीशा तोड़कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस की तत्परता और स्थानीय लोगों के सहयोग से गाड़ी को जप्त कर मुफस्सिल थाना पहुंचा दिया गया है। 

जबकि घायल है इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में जारी है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 01 2023, 10:23

इमादपुर पंचायत के मुखिया मोअज्जम हुसैन पर जानलेवा हमला,अस्पताल में गंभीर हालत में चल रहा है इलाज

कटिहार में बारसोई प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष सह इमादपुर पंचायत के मुखिया मोअज्जम हुसैन पर जानलेवा हमला, बारसोई अनुमंडल अस्पताल में गंभीर हालत में चल रहा है।

 इस घटना के बारे में मुखिया मोअज्जम हुसैन ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर उप सरपंच और उनके चाचा ने एक पंचायती के दौरान पूर्व के विवाद को लेकर इमादपुर चौक पर उन पर हमला कर दिया,

जिससे मुखिया बुरी तरह घायल हो गया फिलहाल बारसोई अनुमंडल में उनका इलाज चल रहा है,मुखिया ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया है।

Katihar

Apr 01 2023, 10:19

कटिहार में बकरी चरने के विवाद को लेकर एक बच्चे की जमकर पिटाई,थाना तक पहुंचा मामला।

 हसनगंज थाना क्षेत्र के बलवा पंचायत बलवा घाट गांव के इस मामले में ओम कुमार के चाची रीना देवी का आरोप है 

कि उनके भतीजा को बकरी चराने के विवाद को लेकर जबरन पड़ोस के ही अर्जुन लोहा के रड से पिटाई कर दिया, जिससे उनका भतीजा ओम कुमार बुरी तरह घायल हो गया  

फिलहाल पीड़ित रीना देवी अपने भतीजे के लिए थाने में आवेदन देकर इंसाफ का गुहार लगाया है ।

Katihar

Mar 29 2023, 17:45

कटिहार में 234 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, दो गिरफ्तार

कटिहार में 234 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, पटना से अररिया ले जाने के क्रम में पोठिया थाना पुलिस ने 234 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो लोग गिरफ्तार किया है,

पोठिया थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित कफ सिरप के इस बड़ी खेप को पटना से अररिया ले जाने का पुलिस को गुप्त सूचना मिला था,इसी आधार पर एनएच 31 बखरी मोर के पास

छापेमारी कर अररिया के रहने वाले दो युवक के साथ 234 लीटर प्रतिबंधित कफ सीरप जप्त किया गया है,बताते चले शराब बंदी के बाद कफ सीरप को खास कर युवा बर्ग द्वारा बैकल्पिक नाश के तौर पर इस्तेमाल किये जाने की चर्चा है।

 

Katihar

Mar 29 2023, 09:41

*रामनवमी पर्व को लेकर डीएम-एसपी ने शांति समिति के साथ की बैठक, लोगों से शांतिपूर्वक माहौल में पर्व मनाने का किया आह्वान*

कटिहार : जिले में शांति और सौहार्द के साथ रामनवमी के आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। विकास भवन के सभागार में डीएम और एसपी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में जिला के तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवियों ने शिरकत किए। 

इस दौरान रामनवमी के आयोजन और खासकर जुलूस के सफल संचालन के लिए अपने विचार साझा किया। 

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से रामनवमी और जुलूस के अच्छे तरीके से संचालन के लिए तमाम व्यवस्था किया गया है। उम्मीद है सभी त्योहार की तरह कटिहार में रामनवमी भी शांति और सौहार्द के साथ संपन्न होगा।  

वहीं एसपी ने कहा कि सुरक्षा के विशेष प्रबंध के साथ-साथ अन्य जिला से भी स्पेशल फोर्स मंगवाया गया है। इसके अलावा पुलिस के क्विक रिस्पांस टीम भी किसी भी हालात के लिये तैयार है।

कटिहार से श्याम