वन्य जीव बिना वैध अनुमति के पालने वालों की खैर नहीं


बलरामपुर (तुलसीपुर )शासन के निर्देश के अनुपालन में प्रभागीय वनाधिकारी, सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग एम सेम्मारन ने जनपद बलरामपुर निवासियों को सूचित करते हुये जानकारी दी है कि उनके निवास व व्यवसायिक/प्रतिष्ठानों/कार्यालयों आदि में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अन्तर्गत अधिसूचित वन्य जीवों को अवैध रूप से रखा/पाला जाता है, दण्डनीय अपराध है। इसके लिए उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी। उनके पास बिना वैध अनुमति के कोई वन्य जीव रखा/पाला गया है तो वे स्वेच्छा से तत्काल उसकी सूचना वन विभाग को देते हुये विभाग को सौंप दें।

उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर विभागीय हेल्प लाइन संख्या-1800-11-9334(टोल फ्री) पर अवगत करायें। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के वन्य जीवों को पिंजडे़ अथवा किसी परिसर में कैद कर रखना अपराध है। वन्य जीवों का शिकार, फन्दे में फंसाना, दौड़ाना, जहर देना आदि अवैध है। इनका व्यापार अवैध है। वन्य जीवों के मांस का भक्षण या अन्य वन्य जीव से सम्बन्धित उत्पादों जैसे चमड़ा, सींग, पंख, बाल, नाखून, हड्डी आदि का उपभोग वर्जित है। वन्य जीवों जैसे भालू, बन्दर, लंगूर, सांप, तीतर, आदि को मनोरंजन हेतु प्रयोग में लाना गैर कानूनी है। वन्य जीवों को चारा देकर पालतू बनाना अपराध है। ऐसा कृत्य कोई भी व्यक्ति न करें।

वन्य जीवों को घायल अवस्था या अनाथ स्थिति में पाये जाने पर, अवैध शिकार, व्यापार वन विभाग के एवं पुलिस विभाग के निकटस्थ कार्यालय, को तत्काल सूचित करें। इसके अतिरिक्त विभागीय हेल्प लाइन संख्या-1800-11-9334(टोल फ्री) पर अवगत कराया।

*हज यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग एवं मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने के लिए चिकित्सीय दल की लगायी गयी ड्यूटी*


बलरामपुर - मुख्य चिकित्साधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई के सर्कुलर-7 के क्रम में बलरामपुर से हज 2023 की यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग एवं मेडिकल सर्टिफिकेट सरकारी एलोपैथिक चिकित्सक के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।

इस क्रम में चिकित्सीय दल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला 06 अप्रैल को नोडल अधिकारी डा0 चन्द्र प्रकाश मो0 नम्बर-8005293602, दल के सदस्य डॉ महताब आलम फिजीशियन, डॉ बृजेश यादव जनरल सर्जन, तुलसीपुर 07 अप्रैल को डा0 सुमन्त सिंह चैहान, 9125100071 दल के सदस्य डा0 महताब आलम, डा0 बृजेश यादव तथा 08 अप्रैल, 2023 को मेमोरियल जिला चिकित्सालय, बलरामपुर में डा0 अरुण कुमार श्रीवास्तव 9839064906 व दल के सदस्य डा0 महताब आलम, बृजेश यादव की ड्यूटी लगायी गयी है जो निर्धारित स्थान पर प्रातः 09ः00 बजे से 05ः00 बजे तक उपस्थित रहकर हज यात्रियों को फिटनेश प्रमाण पत्र जारी करेंगें।

*भाजपा के 44 वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, बलरामपुर में अटल बिहारी बाजपेई के सहयोगी रहें वरिष्ठ कार्यकताओं को किया गया सम्मा


बलरामपुर- भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुईं थी।पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपना 44 वां स्थापना दिवस धूम धाम से पूरे जिले में मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थापना दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि 'आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मना रहे हैं। हनुमान जी का जीवन आज भी हमने भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं। आज बजरंग बली का नाम चारों ओर गूंज रहा है। हनुमान जी के पास असीम शक्ति है लेकिन इन शक्तियों का इस्तेमाल वह तभी कर पाते हैं जब स्वंय पर से उनका संदेह समाप्त होता है। 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी। लेकिन आज भारत बजरंग बली की महाशक्ति की तरह अपने अंदर सुप्त शक्तियों का आभास कर चुका है।

उन्होंने कहा कि "जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तब हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आए. भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे. आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है."

इस मौके पर भाजपा जिला कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के सहयोगी रहें वरिष्ठ कार्यकताओं को अंगवस्त्र भेंट कर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह द्वार दुलीचंद जैन,केवल कृष्ण शर्मा,शिव प्रसाद द्विवेदी,बृज किशोर मिश्र,राधेश्याम साहू,राजेंद्र सिंह,बाबू लाल,राधे चौहान को सम्मानित किया गया।

*भाजपा पदाधिकारी नवगठित बूथ समितियों के सत्यापन ने जुटे*


बलरामपुर(तुलसीपुर )4 अप्रैल को तुलसीपुर विधानसभा के मंडल मथुरा में शक्तिकेंद्र कोडरी एवं भुसैलिया के बूथ संख्या 181 एवं 184 के बूथ समितियों का सत्यापन लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पांडे द्वारा किया गया।

बूथ सत्यापन के दौरान बूथ के सभी सदस्यों,पन्ना प्रमुखों से भेंट करके,उन्हें सरल एप डाउनलोड करवाया गया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह,जिला मंत्री अवधेश तिवारी, विधानसभा संयोजक शिव प्रसाद यादव,अंशुमान शुक्ला,मंडल अध्यक्ष बुद्धिसागर अवस्थी,सनी आर्य,अनूप यादव,विजय यादव,सुरेश कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।

श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार भगवतीगंज के तत्वाधान में भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई

 बलरामपुर। के भगवतीगंज नगर मे बालाजी परिवार के तत्वावधान में श्री मेंहदीपुर बालाजी का पांचवा महोत्सव कार्यक्रम के तहत भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई चन्द्र प्रकाश राइस मिल से प्रारम्भ होकर भगवतीगंज के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन:राइस मिल पहुंचकर शोभा यात्रा समाप्त हुई। यात्रा में 301 निशान लेकर महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर श्रद्धालुगण खूब थिरके।

 मुख्य अतिथि गेल्हापुर उदासीन संगत आश्रम महंत बृजानंद महाराज,व पंडित जय नारायण,विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री डॉक्टर एस पी यादव के पुत्र राकेश यादव जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद बलरामपुर के प्रभारी प्रमोद चौधरी,भाजपा नेता अजय सिंह पिंकू,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर,विजय गुप्ता संजय शर्मा,कृष्ण गोपाल गुप्ता आदि लोगों ने बालाजी महराज की विधिवत पूजन अर्चन के बाद महाआरती करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 शोभा यात्रा चन्द्रप्रकाश राइस मिल परिसर से प्रारम्भ होकर भगवतीगंज चौराहा श्री रामजानकी मंदिर ठाकुरद्वारा हमीरवासिया सदन,गौशाला रोड सुआंव पुल,भगवतीगंज चौराहा से होते हुए राइस मिल आकर समाप्त हुई बालाजी परिवार की ओर से राम-लक्ष्मण,सीता व हनुमान की भव्य झांकी सजाई गई थी श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पर राम दरबार की आरती उतारकर अपनी श्रद्धा प्रकट की।

 वहीं शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर जमकर झूमे एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाए,भगवती के नगर में कई जगह लोगों ने मीठा पानी कोल्ड ड्रिंक भक्त लोगों को वितरित किया,बालाजी परिवार के सोनू कसौंधन व अनूप गुप्ता कमलापुरी गोलू ने बताया कि श्री मेंहदीपुर बालाजी महराज का पाचवा महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है ।

रविवार को 301 निशान शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए मंगलवार को हवन पूजन के साथ पाठ समाप्त होगा देर शाम आयोजित जागरण कार्यक्रम में बाहर से कलाकार तरुण सागर दिल्ली कोई देखें या ना देखें बाबा देख रहा है,भजन गायक कुमार कौशिक गोरखपुर,भजन गायिका माही पोडवाल नानपारा,भजन गायक रमन गुप्ता बहराइच व कई भजन गायक बालाजी के भजनों पर व झांकी की प्रस्तुती देंगे।इसी के साथ ही विशाल भंडारे का प्रभु की इच्छा तक आयोजन किया गया है।

शोभा यात्रा कार्यक्रम में श्री बालाजी परिवार भगवतीगंज बलरामपुर के सदस्य प्रमोद गुप्ता,सुनील कुमार गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,पंकज गुप्ता,बद्री साहू,प्रशांत गुप्ता,राज कुमार गुप्ता,शिवम गुप्ता शान लक्की कमलापुरी,संतोष गुप्ता संजय मिश्रा,विनोद गुप्ता,रोहित गुप्ता,शशिकांत प्रधान,शांति भूषण प्रधान,प्रवीण गुप्ता,ज्ञान प्रकाश गुप्ता,राजू मौर्या,अजय अग्रवाल,लल्लन चौरसिया व प्रवीण सिंह बिल्लू,शिवाजी रघुनाथ अग्रवाल,संजय मोदी व सविता सिह,मीरा सिंह,गुड़िया गुप्ता,कंचन गुप्ता,ज्योतना शुक्ला पिंकी,कुसुम शुवला,अर्चना सिंह सरिता शुक्ला,मीना सोनकर, कोमल सिह,पूर्णिमा श्रीवास्तव सरिता सिंह प्रतिभा श्रीवास्तव निधि सिह,व श्री बालाजी परिवार के सदस्य गण व तमाम भक्त कई हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।

चूहों एवं छछूंदर से फसलों/घरेलू सामान को करें सुरक्षित किसान भाई: जिला कृषि रक्षा अधिकारी

बलरामपुर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रेषु गौतम ने बताया कि चूहों एवं छछूदर खेतों तथा घरों में प्रचुरता से पाये जाते है जहां चूहा आमतौर पर फसलों अनाजों व घरेलू सामान को क्षति पहुॅचाते है एवं दूसरी ओर लैप्टोस्पाइरोसिस व स्क्रब्टाइफस जैसी जानलेवा बीमारी भी फैलाते है।

स्क्रब्ब्टाइफस नामक बीमारी चूहे एवं छछुदर के ऊपर होने वाले पिस्सू से फैलती है। इस बीमारी में तेज बुखार, सर दर्द शरीर में दाग तथा पूरे शरीर पर खुजली होने लगती है और बुखार रहने से यह बीमारी खतरनाक साबित हो सकती है।

         

 लैप्टोस्पाइरोसिस नामक बीमारी एक जीवाणु जनित बीमारी है, यह जानवरों से फैलती है, इसको फैलाने वाले जानवरों में चूहों एवं छछूदर भी शामिम है। यह बीमारी चूहा एवं छछूंदर के पेशाब से फैलती है।

खरोंच वली त्वजा व श्लेशमा झिल्ली का दूषित पानी के सम्पर्क में आना संक्रमण का कारण वन जाती है।किसान भाई चूहों एवं छछूंदर की रोकथाम कर फसल/अनाज/घरेलू सामान को सुरक्षित रख सकते है एवं बीमारियों से भी बचाव कर सकते है। 

इसके रोकथाम के लिये ब्रोमोडाइल 0.005 प्रति0 से वने चारे 10 ग्राम से प्रत्येक जिदा बिल में रखने से चूहों एवं छछूंदर को मारा जा सकता है। एल्यूमिनियम फास्फाइड दवा को 6 से 4 ग्राम मात्रा प्रत्येक जिन्दा चूहा एवं छछूंदर बिल में रखने से उससे निकलने वाली फास्फीन गैस से चूहा एवं छछूंदर को मारा जा सकता है।

इसके अतिरिक्त जिंक फास्फेट 80 ग्राम मात्रा को 02 ग्राम सरसों के तेल में एवं 48 ग्राम चारा/गेहूॅ/चावल आदि में मिलाकर जिन्दा चूहा एवं छछूंदर को मारा जा सकता है। चूहेदानी का प्रयोग करके भी नियंत्रण घरों में किया जा सकता है।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में बलरामपुर चीनी मिल का एक और सराहनीय कदम,नौ दिवसीय सिलाई स्कूल का हुआ शुभारंभ

बलरामपुर | बलरामपुर चीनी मिल द्वारा बलरामपुर फाउण्डेशन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है। इसी क्रम में बलरामपुर फाउण्डेशन एवं ऊषा इण्टरनेशनल के सहयोग से चीनी मिल परिसर में 09 दिवसीय सिलाई स्कूल का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक - निष्काम गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीताली गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।

इस अवसर पर बोलते हुए निष्काम गुप्ता जी ने कहा कि बलरामपुर चीनी मिल एवं बलटामपुर फाउण्डेशन विभिन्न सामाजिक सरोकारों के लिये कार्य करते हैं जिसमें पर्यावरण संरक्षण, जल-संरक्षण, स्कूली शिक्षा, पेयजल की उपलब्धता, स्वास्थय, कृषकों को कम मूल्य पर कृषि यन्त्रों को उपलब्ध कराना जैसे कार्य सम्मिलित हैं । इसी क्रम में आज 20 महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये सिलाई स्कूल का शुभारम्भ किया गया है।

 जिससे महिलायें सिलाई-कढ़ाई में निपुण होकर अपने ग्राम में रहकर ही सिलाई स्कूल खोलें तथा अन्य महिलाओं को सिखाकर घर में रहकर ही जीविकोपार्जन करें व अपने परिवार की आर्थिक समृद्धि में सहायक बनें ।

यह सभी कार्य बलरामपुर चीनी मिल के प्रबंधक निदेशक - विवेक सरावगी जी एवं उनकी पुत्री अवन्तिका सरावगी जी की प्रेरणा व सहयोग से ही किये जाते हैं । उन्होंने सभी महिलाओं के परिजनों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने सिलाई स्कूल में प्रशिक्षण के लिये महिलाओं को आगे आने दिया । 

उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् यह सभी 20 महिलायें अपने ग्राम में बलरामपुर फाउण्डेशन के सहयोग से सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ करके अपने तथा आसपास के ग्राम की महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनायेंगी ।

सालों-साल तक यह प्रक्रिया चलती रहेगी और एक महिला जो बलरामपुर फाउण्डेशन से प्रशिक्षण प्राप्त करेगी वह आगामी वर्षों में सैकड़ों महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वाबलम्बी बनायेगी व अपने साथ-साथ उनके व उनके परिवारों की आय वृद्धि करके परिवार के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने में सहायक होगी ।

इस अवसर पर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक (विधि एवं कार्मिक)- राजीव अग्रवाल ने बताया कि सिलाई स्कूल के लिये महिलाओं का चयन कठिन प्रक्रिया के पश्चात् किया गया और अन्तिम चयन में श्रीमती रेशमी शुक्ला-सिरसिया, श्रीमती टीता-बालपुर, श्रीमती मिलाक्षी देवी- गोपालपुर, श्रीमती टोली शुक्ला-शंकरपुर, श्रीमती मैना देवी सोनपुर, श्रीमती गायत्री यादव जोरावरपुर, श्रीमती नीलेश वर्मा-धुसाह, श्रीमती नीटा देवी - ज्योनार, श्रीमती रूचि तिवारी- गनवरिया, श्रीमती श्यामकली सेखुईकला, श्रीमती अनारकली - विशुनपुर, श्रीमती गीता देवी कोयलटा, श्रीमती सोनी सिंह-गोन्दीपुर, श्रीमती गुड़िया मिश्रा-सीनार, श्रीमती संजू-खगईजोत, श्रीमती कमलेश कुमारी अजबनगर, श्रीमती पूनम - महादेव मिश्रा, श्रीमती अनीता देवी महजीदिया, श्रीमती टजीता- दुल्हापुर एवं श्रीमती पूजा देवी कलवारी को चुना गया।

सभी महिलायें 20 ग्रामों से संबंधित हैं । प्रशिक्षण की समाप्ति के पश्चात् स्कूल खोलने के लिये ऊषा सिलाई मशीन एवं अन्य सामान बलरामपुर फाउण्डेशन द्वारा महिलाओं को प्रदान किये जायेंगे ।

इस अवसर पर मीताली गुप्ता, मंजू बिष्ट, दीपशिखा पाण्डेय, निधि अग्रवाल, दीपिका ठाकुर एवं दीपाली अग्रवाल प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं के उत्साहवर्धन लिये उपस्थित रहीं । इसके अतिरिक्त चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक (गन्ना) - श्याम सिंह, प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी) - योगेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधान प्रबंधक (पॉवर व केमिकल) - एम.के. अग्रवाल, अपर-प्रधान प्रबंधक (वाणिज्य) - बी. एन. ठाकुट, अपर प्रधान प्रबंधक (उत्पादन ) - एस.डी. पाण्डेय, उप-प्रधान प्रबंधक (आई.टी.) - डी.एस. चौहान, उप-प्रधान प्रबंधक (क्यू.सी.) - उदयवीर सिंह, उप-प्रधान प्रबंधक (प्रोजेक्ट) - दिनेश त्यागी, सहायक प्रधान प्रबंधक (उत्पादन-सी.डी.)- ओ.पी.एस. यादव, सहायक प्रधान प्रबंधक (मित्स) - श्रीनिवास सिंह, मुख्य प्रबंधक (ई.एच.एस.) - संजीव मिश्रा, प्रबंधक (मानव संसाधन) - अंचल बिन्दल, श्रम कल्याण अधिकारी एस.पी. सिंह एवं सहायक कार्यालय अधीक्षक सचिन वर्मा तथा ऊषा इण्टरनेशन के समन्वयक विजय पाण्डेय, प्रशिक्षक मीटा त्रिपाठी, टेक्नीशियन- धमेन्द्र व श्री रजित एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।

छात्राओं ने संचारी रोगों से मुक्ति के लिए जागरूकता रैली निकली


तुलसीपुर -बलरामपुर । विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव रोकथाम एवं उपचार हेतु कस्तूरबा आर्य बालिका इंटर कॉलेज की समस्त छात्राओं को प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य द्वारा जानकारी दी गई। तथा सामूहिक शपथ दिलाया गया।

इसके बाद समस्त छात्राओं एवं प्रधानाचार्य श्रीमती सरोज सिंह, पुष्प लता मिश्रा, नंदनी श्रीवास्तव, सविता यादव, सरिता पाल, स्नेह लता श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार द्विवेदी, लता श्रीवास्तव, पूर्णिमा यादव, केशवानंद पाठक, ज्योति, रिंकू यादव, दिव्यांशी श्रीवास्तव तथा समस्त स्टाफ के साथ नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें बच्चे संचारी रोग से मुक्ति स्वछता वा जागरूकता के नारे लगाते रहे।